1 किलोवाट में कितने यूनिट होते हैं-1 unit = watt in india | 1 unit kitna hota hai

1 किलोवाट में कितने यूनिट होते हैं

1 unit = watt-1 Unit me Kitne Watt Hote Hai

दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में एक बहुत ही कठिन तरह का सवाल का जवाब बिलकुल आसान सब्द में बताऊंगा जिससे आपको 1 unit = कितना होता इसका पता चलने वाला है 

1 unit kitna hota hai  या, 1 kilowatt me kitne unit  बताने के साथ में मैं आपको इसके बहुत ही आसान कुछ उदाहरण भी दूंगा जिससे आपको समझने में कोई परेशानी नहीं आएगी और एक बार में इस सवाल को मेरे तरह हल भी कर सकते है 

उम्मीद है की आप electricity और electricity device के बारे में जरूर जानते होंगे , बस इतना जान जाईये की एक यूनिट कितना होता है बिजली से ही सम्बन्ध रखता है । वैसे भी हमारे भारत में जो बिजली बिल वसूलने के लिए जो नियन अपनाया जाता है वो unit के हिसाब से ही electricity bill  तैयार किया जाता है

इसलिए आज हम इसी टॉपिक के बारे में बात करेंगे ताकि आप अपने घर का आनेवाला बिल की जानकारी का पता लगा सके और साथ में मैं आपको कुछ ज्यादा यूनिट खपत वाले उपकरण के बारे में भी बताऊंगा जिसको आप जानकार अपने unit में कटौती भी कर सकेंगे ।

1-किलोवाट-में-कितने-यूनिट-होते-हैं-1

1 किलोवाट में एक यूनिट होता है और 1000 वाट को एक किलो वाट या 1 unit ( 1 unit=1000 watt )कहा जाता है

साथ में हम जो घर में सारे electric device इस्तेमाल करते है वे सभी को वाट में ही गिना जाता है जिससे उसके द्वारा खपत होने वाली बिजली ऊर्जा या यूनिट का पता लगाया जा सके जिससे बिल के रूप में बदला जा सकें 

घर के सभी बिजली उपकरण की बिजली खपत लिस्ट ? बैटरी कितने वाट का होता है 

kilo watt me kitne watt hote hai ( 1 किलोवाट में कितने यूनिट होते हैं)

उम्मीद है आप यह जान गए होंगे की 1 unit = kw होता है लेकिन इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है और 1 unit = watt in india में इसका कैसे वैल्यू निकालकर हमारे घर का बिजली बिल तैयार करते है 

1-किलोवाट-में-कितने-यूनिट-होते-हैं-2

1 यूनिट बिजली की कीमत

पुरे भारत में वसूला जाने वाला बिजली बिल अलग – अलग राज्य में एक सामान नहीं रहता है क्योंकि इसके वजह बहुत लेकिन इसके दो मुख्या कारन है पहला  बिजली की उपलब्धता यानि की किसी राज्य में बिजली की आपूर्ति कहाँ सी की जा रही यदि वह राज्य में है तो सस्ता मिल सकता है और यदि बिजली को राज्य के बाहर से मंगाया जा रहा है तो इसमें आपको बिजली थोड़ी महंगी हो जाती है 

दूसरा वजह है बिजली का उत्पादन , अथार्त बिजली बेचने के लिए बहुत सारी संस्था अलग – अलग राज्य में बिजली पैदा करने और उसे बेचने का काम करती है

कैसे जाने एक यूनिट का बिजली कीमत 

इसे जानना बहुत ही आसान है लेकिन यह रेट आपके घर में लगा बिजली मीटर के ज्यादा kw होने के वजह से अलग भी हो सकता है यानी की आपका घर के बिजली कनेक्शन लेते समय आपसे यह जरूर पूछा गया होगा की आपके घर में कौन से इलेक्ट्रिक डिवाइस है या फिर घर का लोड क्या है


1-किलोवाट-में-कितने-यूनिट-होते-हैं-3यदि आपके घर का लोड 1kwh से कम  है तो उसके लिए अलग मीटर होगा  और यदि लोड 3kwh का है तो उसका मीटर अलग होगा जो आपके मीटर के ऊपर लिखा होता है । यदि आप बिजली बिल में गौर से देखेंगे तो उदाहरण के लिए 200 unit लिखा होगा उसको बिजली बिल से भगा देंगे तो एक यूनिट का वैल्यू मिल जायेगा ।

बिजली बिल के ज्यादा यूनिट या 1 किलोवाट कम करने के उपाय 

हमने यह जान लिया है की 1unit = watt और how many watts in one unit कितना होता है अब यह जानेंगे की आखिर electricity unit के ज्यादा आने से कैसे रोका जा सकता है जिससे हमारी पैसे का नुक्सान होने से बच जाए और बिजली का यूनिट खपत भी कम हो । तो इसका जवाब देने के लिए मैंने दो हिस्सों में इसके जवाब को बांटा है जिसे आप आगे पढ़ सकते है 

पहला चरण ( fridge , ac , iron , heater , geyser , hp motor  )

आपके घर में बहुत ज्यादा यूनिट खपत करने वाले कोई electronics device है जैसे फ्रिज , ऐसी , आयरन , गीजर , पानी वाला मोटर आदि है तो आपको इसमें ध्यान देने की जरुरत है क्योंकि यह बहुत ज्यादा वाट का इस्तेमाल करते है इसलिए ध्यान नहीं देंगे तो बिल में आपको हमेशा शिकायत ही रहेगी ।  

inverter , led tv , रूम हीटर , कंप्यूटर या लैपटॉप  कितने वाट का होता है

फ्रिज 5 घंटे में 1 यूनिट बिजली का उपयोग करता है यदि आप 15 घंटे चलाते है तो रोज 3 यूनिट बिजली बनेगा यदि आपके यह 8 रूपए एक यूनिट का  है तो रोज 24 रुपये सिर्फ फ्रिज के देने होंगे जो महीने में 720 रूपए  होता है लेकिन इसके उपाय भी बहुत सारे है –

one-unit-of-electricity-is-equal-to-how-many-watts

  • फ्रिज का door बार – बार न खोले ज्यादा जरुरत पड़ने पर ही door open करे क्योंकि इसके खोलने पर कंप्रेसर ऑन हो जाती है जो बहुत ज्यादा यूनिट का प्रयोग करती है
  • यदि फ्रिज पुराना है तो उसका बिजली लोड चेक कराये की एक घंटे में कितना kilo watt बिजली खपत करता है यदि ज्यादा कर रहा है तो फ्रिज बदल दे
  • यदि आप नए फ्रिज खरीदने की 5 star वाला ही फ्रिज ख़रीदे जो बिजली कम उपयोग करता है
  • मोबाइल चार्जर कितने वाट का होता है 

one unit of electricity is equal to how many watts

ऐसी ( air conditioner )  यदि अपने अपने घर में  पुरानी ऐसी इनस्टॉल कराया है तो उसे सबसे पहले बदले और उसके जगह पर inverter technology वाला ac का इस्तेमाल करे और साथ में 5 स्टार रेटिंग का हो तो और भी अच्छा है 

क्योंकि यह आपको बहुत कम यूनिट का इस्तेमाल करता है लेकिन 5 स्टार वाले ac थोड़े महंगे मिल सकते है परन्तु उसके एक सीजन इस्तेमाल करने के बाद उसमे लगे अधिक पैसे को वसूला जा सकता है । अब मैं आपको एक पुराने ac और नए 5 star air conditioner में यूनिट का कितना फर्क है उसको बताने वाला हूँ 

all-electric-device-watt-value

A ) पुराने ऐसी ( old air conditioner ) 

इस प्रकार  की ऐसी की टेक्नोलॉजी अब इस्तेमाल नहीं होती है क्योंकि इससे भी बढ़िय टेक्नोलॉजी और कम यूनिट खपत वाले एयर कंडीशनर आपको बाजार में सस्ते दाम में मिल जाते है । पुरानी ऐसी को जब हम चलाते है तो  बहुत ज्यादा यूनिट का खपत  कुछ मिनटों में कर देता है

चालू  होने के बाद उसके कंप्रेसर जो सबस ज्यादा किलोवाट का इस्तेमाल करते है वो लगातार चलते रहते है और जब हमारे द्वारा सेट किये गए ताप मान पर आते है  तो कंप्रेसर बंद हो जाता है और कुछ मिंटो में फिर से उतना ही यूनिट का इस्तेमाल चालू होने के लिए करता है और यह प्रक्रिया बार – बार चलती है 

पढ़े , 

जाने – 1 किलो वाट  या , 1 यूनिट का कितना रुपया होता है

led bulb , गीज़र कितने   वाट का होता है 

B ) 5 स्टार ऐसी ( inverter air conditioner ) 

यह ऐसी चालू करने पर बहुत कम बिजली का पयोग करती है और सेट किये हुए ताप में पहुंचने के बाद बंद भी नहीं होती जिससे अचानक से ज्यादा यूनिट लेने से बचा जा सकता है और 10 घण्टे में 1 से 3 unit ही बिजली प्रयोग करती है

अपना यूनिट बिल प्राप्त करे ??

how many watt in one unit

उम्मीद है आप अभी तक 1 unit= watt या 1 unit = how many watts का बिजली उपयोग में क्या महत्व है समझ रहे होंगे इसलिए सभी ज्यादा लोड लेने वाले डिवाइस को हिसाब से इस्तेमाल किया जाये या फिर उसे अपडेट किया जाए तो ज्यादा यूनिट आने से बचा जा सकता है

गीजर ( gyeser ) – इसका ज्यादा इस्तेमाल ठण्ड के दिनों में गरम पानी करने के लिए होता है जो बहुत ज्यादा किलो वाट या यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है । gyeser एक घंटे में 3000 वाट बिजली का खपत करता है

यदि आप इसे रोज 2 घंटा भी इस्तेमाल करते है  6 यूनिट बिजली का उपयोग कर लेता है यदि आपके शहर में 8 रूपए एक यूनिट का वसूला जाता है तब रोज इसके इस्तेमाल के 48 रूपए देने होंगे जो महीने का 1440 रूपए हो जाता है 

आयरन ( iron )-  आयरन कम से कम 1000 वाट का होता है यदि बढ़िया कंपनी का लेंगे तो 750 वाट तक आ जाता है । लेकिन iron का इस्तेमाल उस घर में ज्यादा होता है जहाँ लोगो की संख्या ज्यादा होती है वैसे इसका इस्तेमाल ज्यादा नहीं होता है फिर भी यूनिट खपत के मामले में यह बहुत खर्चीला डिवाइस है जो एक घंटे में एक यूनिट बिजली खपत करता है जो महीने के 30 यूनिट बन जाता है 

पानी का मोटरजब इसकी जरुरत होती है तब कम से कम एक घंटा रोज उपयोग जरूर किया जाता है जिसका unit एक घंटे में कम से कम 800 वाट है । यदि हम इसको एक महीने में हिसाब निकाले तो 24 यूनिट होता है और 8 रूपए के हिसाब से एक महीने में 192 रूपए होते है जो आपके बिजली बिल के रूप में जमा करने होंगे 

वासिंग मशीन , tufan पंखा  कितने वाट का होता है 

एक यूनिट में  कितने किलो वाट होते है 

अब हम अपने अंतिम और दूसरे टॉपिक के बारे में चर्चा करेंगे जिसमे कम यूनिट खपत करने वाले डिवाइस को चुना गया है जिसपे आप ज्यादा ध्यान भी नहीं देंगे तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है आपके बिजली यूनिट में थोड़ा सा इजाफा होगा

लेकिन यदि निचे वाले डिवाइस की संख्या ज्यादा है तब आपको ध्यान देने की जरुरत है । तो चलिए अभी तक 1 unit = और 1 unit = kwh के बारे में तो समझ गए अब दूसरे चरण की बात करते है ।

दूसरा चरण ( fan , light , mobile charger , tv ) 

पंखा आपके घर में पंखे की संख्या दो से अधिक है तो उसपर ध्यान देने की जरुरत पड़ सकती है क्योंकि एक fan एक घंटे में 80 वाट बिजली खपता करता है और आपके घर में 5 से 10 पंखे है तो समझ सकते है की एक दिन में यह भी एक यूनाइट का बिजली खपत कर सकता है इसलिए इसका इस्तेमाल समझदारी से करे ।

लाइट  ज्यादा बिजली नहीं इस्तेमाल करती है इसलिए इसका 1 unit का खपत होने में महीने भी लग सकते है । लाइट की संख्या यदि 10 है जो सभी नार्मल led लाइट ही इस्तेमाल करते है । उन दसो को यद् एक घंटा इस्तेमाल किया जाये तो 100 वाट का बिजली इस्तेमाल करता है ।

टीवी एक साधारण टीवी एक घंटे में 120 वाट तक की बिजली खपत करती है लेकिन इसपर ध्यान देने की जरुरत है क्योंकि हम अक्सर led tv  को खुला ही छोड़ देते है जबकि वह बिजली के मामले में थोड़ा खर्चीला है इसलिए कोशिस करे जब टीवी की जरुरत हो तभी उसको चालू करे और जरुरत नहीं होने पर उसे बंद रखें ।

मोबाइल चार्जर  ( 1 किलोवाट में कितने यूनिट होते हैं)

सबसे कम बिजली यूनिट का इस्तेमाल करने वाला डिवाइस है जो एक घंटे में 5 वाट ही बिजली का उपयोग करता है लेकिन जरुरत न होने पर इसके स्विच को बंद कर दे नहीं तो यह खराब भी बहुत जल्दी होता है और सबसे ज्यादा खराब होने का वजह भी यही है । क्योंकि अक्सर लोग चार्ज होने के बाद इसे बोर्ड लगा ही रहने देते है जिससे एक दिन यह गर्म होकर खराब हो जाता है ।

निष्कर्ष ( 1 किलोवाट में कितने यूनिट होते हैं)

आपको मेरा यह लेख watt unit या unit of watt और 1kw to unit कैसा लगा हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताये जिसे मैंने बहुत ही सिंपल तरीके से one unit is equal to कितना होता है इसके बारे में बता दिया है

और वो भी उदाहरण के साथ यदि आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो हमसे पूछ सकते है जिसका जवाब देने में देर नहीं किया जायेगा क्योंकि आपके मदद के लिए ही यह वेबसाइट का गठन किया गया है इसलिए इसपर आप ढेर सारी जानकारी अलग – अलग विषय पर प्राप्त कर सकते है धन्यवाद ।

8 thoughts on “1 किलोवाट में कितने यूनिट होते हैं-1 unit = watt in india | 1 unit kitna hota hai”

  1. मेरे यहां 3 पंखा,7 led बल्ब मतलब 45 वाट एक फाइव स्टार रेफ्रिजरेटर, एक वाशिंग मशीन फाइव स्टार जो कभी-कभी चलता है, एक एचडी टीवी जो रोज 5 से 6 घंटे चलता है। मेरे यहां इसका रोज 7 से 8 यूनिट बिजली उठता है.. क्या यह सही है..?

    Reply
    • aapne swaal adhura chhoda isme aapne yah nahi bataaya hain ki pnkha kitne ghnate chlta hain , led kitna ghnta aur saare detail bhejenge to unit ke baare me bataaya ja sakta hain lekin mere andaaj se 7 se 8 unit sahi hain dhnywaad

      Reply
    • Mere yahan ek pankha do LED 1 LED TV 1 exhaust fan itne upyog karta hun bijali Kitna hona chahie mahine ka bill

      Reply
      • yadi aap diye in sabhi electric item me ek ghnta istemaal karte hain to 270 watt bijli khapat hogi jo ki ek ghanta ka anumaan hain iske hisaab se aap apne mahine ka unit bill nikaal sakte hain jisme maine ( fan = 75 watt , tv = 100 exhoust fan = 75 watt , 2 led = 20 watt ) joda . aap apne hissab se istemaal ke anusaar ghata ya badha sakte hain thank you .

        Reply

Leave a comment