1 switch 1 socket connection diagram – एक स्विच एक सॉकेट कनेक्शन

1 switch 1 socket connection diagram

दोस्तों आज हम इस लेख में इलेक्ट्रिक वायरिंग के सबसे आसान और basic wiring  के बारे में बताने वाले है और यह connection किसी दूसरे कनेक्शन के  मुक़ाबले करना बेहद आसान है इसे कोई भी वयक्ति कर सकता है ।

यदि आप इसमें एक और कनेक्शन बढ़ाना चाहते है तो उसके बारे में भी बताऊंगा जैसे की मान लीजिये की अपने सिर्फ एक स्विच और one socket  का एक wiring board बना लिए परन्तु वह बोर्ड चालू अवस्था में है या नहीं है इसका पता नहीं चल सकेगा इसके लिए आपको इलेक्ट्रिक टेस्टर की जरुरत पड़ेगी जो हर किसी के पास नहीं होता है और अक्सर लोग इसे electronic board  में लगाने से भी डरते है ।

इसलिए मैं आपको इस आर्टिकल में दो बोर्ड के कनेक्शन के बारे में बताऊंगा पहला की आपके द्वारा सर्च किया गया बोर्ड यानी single switch and single socket का बोर्ड होगा और एक इंडिकेटर के साथ बोर्ड बनाना सिखाऊंगा जिसे चाहे तो आप उसे भी बना सकते है ।

1-switch-1-socket-connection-diagram-1

इससे जुड़े बहुत सारे लेख आपको यहाँ पर मिल जायेंगे चाहे तो उसे भी चेक कर सकते है फिहाल मैं इस लेख में इन्ही दो बोर्ड को बनाना सिखाऊंगा तो चलिए देर न करते हुए इन दोनों इलेक्ट्रिक बोर्ड का कनेक्शन करना सीखते है ।

3 switch 1 socket connection  1 swirch 2 pin socket connection  1 unit = rupya ?

one switch one socket wiring diagram

इसे बनाने के लिए हमे जो मुख्य electric tools  चाहिए उसे आप लोकल मार्किट से खरीद सकते है जो बिलकुल कम दाम में आसानी से उपलब्ध रहता है जिसकी सूचि निचे आपको मिल जाएगी

  • एक पीस स्विच 
  • एक  असेम्ब्लेड बोर्ड 
  • सॉकेट एक पीस 
  • वायर 

1-switch-1-socket-connection-diagram-2

जैसा  की हम जानते है की स्विच में दो कनेक्शन होते और और इसका कनेक्शन हमेशा सीरीज में किया जाता है और आप इमेज में देख सकते है मैंने भी स्विच को सीरीज में ही जोड़ा है इस तरह आप भी कर सकते है

एक तार को स्विच में सबसे निचे वाले पिन में अच्छी तरह से जोड़ ले और उस तार के दूसरे छोर को सॉकेट के दाए तरफ कनेक्ट करे जिस जगह में पीछे की तरफ R का साइन होगा उसी तरफ जोड़े

इसके बाद अब हमे न्यूट्रल यानि नेगेटिव को जोड़ना है इसलिए उसमे किसी दूसरे रंग का तार को जोड़े यदि कोई दूसरा रंग का वायर नहीं है तो उस वायर में टेप का इस्तेमाल करे ताकि पता चल सके की कौन सा तार फेज है और कौन सा तार न्यूट्रल है

सॉकेट के लेफ्ट साइड में तार जोड़ने के बाद उसका कनेक्शन हम सीधे घर के मेन लाइन के न्यूट्रल के साथ करेंगे । यदि आप एक छोटा बोर्ड बना रहे है तो उसे मेन बोर्ड के बाए तरफ ही इन्सर्ट कीजियेगा

स्विच के ऊपर वाले पिन में एक तार को जोड़े जो हमारा phase connection  होगा उसे भी main board  के दाए तरफ या घर के फेज में जोड़ देंगे । इस तरह से आपका एक नया एक स्विच और एक सॉकेट वाला बोर्ड बनकर रेडी है तो आप इसमें दो पिन का प्लग लगा दे या फिर सीधे मेन लाइन में जोड़ दे

eco mode inverter kya hai  घर का बिजली डिवाइस कितने वाट का होता है ?

1 switch 1 socket 1 indicator connection diagram

जैसा की मैंने पहले कहा है की ऊपर वाले बोर्ड में लाइट है की नहीं इसका पता नहीं चलेगा जब तक उसमे कोई टेस्टर लगाकर चेक नहीं किया जाता इसलिए इससे बेहतर यही होगा की आप बोर्ड में इंडिकेटर के रूप में एक और कनेक्शन करे जो आपको हमेशा यह बताता रहेगा की आपके द्वारा बनाया गया बोर्ड में लाइट है या नहीं है और इसका पता आपको हमेशा चलता रहेगा ।

अब आप सोच रहे होंगे की एक indicator को उस बोर्ड में डालना और उसका कनेक्शन करना बहुत कठिन है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है आप बिना कोई परेशानी के इसका कनेक्शन कर सकते है और इसका सबसे आसान तरीका क्या है मैं आपको अभी बतानेवाला हूँ यदि पसंद आये तो इस तरह से भी आप बोर्ड का कनेक्शन करके एक नया इंडिकेटर वाल बोर्ड भी बना सकते है ।

इस बोर्ड को बनाने के लिए हमे कुल पांच सामान की जरुरत पड़ेगी जो किसी भी इलेक्ट्रिक दूकान में आसानी से मिल जाएगी इसलिए आप इसे अपने नजदीकी इलेक्ट्रिक की दूकान से इन सामान की डिमांड कर सकते है जिसे निचे बताया गया है ।

  1. बॉक्स 
  2. स्विच 
  3. इंडिकेटर 
  4. तार 
  5. सॉकेट 

अब इसका कनेक्शन कैसे किया जाता है इसके बारे में सीखेंगे लेकिन एक बात का ध्यान रखें की इस कनेक्शन के लिए जो भी डायग्राम दिया गया है ठीक उसी तरह ही कनेक्शन करना है नहीं तो थोड़े सी गड़बड़ी से बोर्ड शार्ट भी हो सकता है इसलिए कनेक्शन करते वक़्त इस बात का ध्यान जरूर रखें ।

rccb और elccb में क्या अंतर ? inverter main line connection   electric board circuit diagram 

one switch one socket one indicator connection diagram

1-switch-1-socket-connection-diagram-3

सबसे पहले इंडिकेटर के ऊपर वाले पिन में दो कनेक्शन करेंगे जिसका पहला तार स्विच के ऊपर वाले  पिन से जोड़ेंगे और और दूसरा बोर्ड के मेन लाइन के फेज में जोड़ेंगे जिसको आप पूरा कम्पलीट होने के बाद जोड़िएगा अभी केवल उस तार को ऐसे ही बहार निकाल दे क्योंकि फेज में करंट होता है जिससे आपको झटका लग सकता है ।

अब इंडिकेटर के निचे वाले पिन में कोई दूसरे रंग का तार जोड़े या फिर उसमे पहचान करने के लिए किसी रंगीन टेप का इस्तेमाल करे । वहां भी दो कनेक्शन करेंगे जिसमे पहला सीधे सॉकेट के बाए तरफ जोड़ देंगे और दूसरा तार को बहार निकाल दे उसको अंत में सर्किट पूरा होने के बाद जोड़ सकते है । अब एक अंतिम कनेक्शन है जो स्विच के निचे वाले पिन से सॉकेट के दाए तरफ जोड़ना है ।

इस तरह से आपका सिंगल सॉकेट वाला वो भी इंडिकेटर के साथ एक नया बोर्ड बनक तैयार है चाहे तो आप इसे एक पोर्टेबल बोर्ड की तरह भी एक प्लग डालकर इस्तेमाल कर सकते है नहीं तो मेन बोर्ड में भी जोड़ सकते है सिर्फ इतना ध्यान देना है की फेज का तार फेज में और न्यूट्रल का तार न्यूट्रल में ही कनेक्ट हो ।

3 phase water level circuit  extension board banaye ek unit me kitna bill ? 

निष्कर्ष 

उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल one switch one socket wiring diagram बहुत पसंद आया होगा जिसमे मैंने बिलकुल सिंपल तरीके से इसका कनेक्शन करना के बारे में बताया है यदि अच्छा लगा तो आप अपनी राय हमे कमेंट के द्वारा बता सकते है यदि आपको वायरिंग करने में कोई परेशानी आ रही है तो भी उसे कैसे कम्पलीट करे इसके बारे में पूछ सकते है जिसका समाधान तुरंत निकाल जायेगा धन्यवाद ।

Leave a comment