upi ka full form in hindi-bhim full form-bhim upi kya hai
आज हम एक सबसे ज्यादा चलने वाला टॉपिक full form of bhim upi के बारे में जानने वाले है और इतना ही नहीं इस आर्टिकल में मैं आपको और भी इससे सम्बंधित दूसरी जानकारी जैसे यूपीआई क्या है , upi के लाभ , upi ka upyog , इससे जुडी कुछ सवाल आदि के बारे में बताने वाला हूँ ।
इसलिए यदि आप upi kaise kaam karta hai के बारे में जानना चाहते है तो इसकी सारी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएगी तो उम्मीद करता हूँ की आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के साथ इसे शेयर भी जरूर करेंगे ।
what is tha full form of bhim upi –bhim का फुल फॉर्म क्या है
- bhim full form in enlish – bharat interface for money
- bhim full form of in hindi – भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी
upi full form in hindi – यूपीआई फुल फॉर्म इन हिंदी
upi ka full form यदि आप जानना चाहते है तो मैं आपको बता दू की इसका पूरा नाम unified payment interface होता है । यह एक रियल टाइम भुगतान प्रोसेस या Immediate Payment Service system है जिसको भारत में npci ने लांच किया था ।
- उपयोग
upi के द्वारा आप मोबाइल रिचार्ज , रेल टिकट , टैक्सी रेंट , मूवीज टिकट , dth रीचार्ज , आदि अन्य बहुत सारे सुविधा का लुफ्त उठा सकते है और साथ में किसी दूसरे के अकॉउंट में मनी ट्रांसफर भी मिनटों के अंदर कर सकते है । लेकिन इसके सारे सुविधा का मजा तभी ले पाएंगे जब आप इसमें अपना एक अकॉउंट बनाएंगे इसमें अकॉउंट बनाना भी बेहद आसान है और अकॉउंट ओपन के लिए जो आवस्यकता होगी वो निचे है –
bhim app में अकॉउंट ओपन कैसे करे ( how to use bhim step by step )(upi ka full form in hindi)
(bhim app me acount bnane ka tarika ) playstore में ऑनलाइन पेमेंट से सम्बंधित बहुत सारे apps है लेकिन यहाँ पर मैं आपको एक बात बता दू की जब तक आप bheem upi में अपना नया अकॉउंट नहीं बनाते है तब तक आप किसी दूसरे upi से जुडी apps का इस्तेमाल नहीं कर सकते है क्योंकि playstore में मौजूद सारे अप्लीकेशन थर्ड पार्टी की तरह काम करती है यानी की कस्टमर को upi से जुडी जानकारी साँझा करने के लिए पहले भीम इंटरफ़ेस से परमिशन लेना पड़ता है । तो चलिए अब यह जानते है की bheem app पर virtual id कैसे बनाये या फिर भीम एप का प्रयोग कसी तरह करे
- अपने मोबाइल के द्वारा प्लेस्टोर में जाए और वहां से bhim app सर्च करके उसे इनस्टॉल करे
- इन्टॉल होने के बाद एप को खोले इंग्लिश या हिंदी का चुनाव करे
- इसके बाद access to sms और managing phone calls का परमिसन मांगेगा जिसको आप allow कर दे । ( मोबाइल में उसी सिम को डाले जिस सिम के नंबर अपने बैंक अकॉउंट में दिया है )
- अब एक otp के द्वारा आपका मोबाइल नंबर को bheem app के साथ जोड़ा जायेगा और उस otp को डालकर सबमिट करे
- इसक बाद 6 नंबर का कोई भी पासवर्ड बना ले जो केवल नंबर के क्रम में होंगे
- अब आपको अपने बैंक का चुनाव करना होगा जिसका लिस्ट आपको दिख जायेगा वहां जाकर अपना बैंक चुन ले
- बैंक चुनने के बाद आपको अपने बैंक से जुडी कुछ इनफार्मेशन लिखने होंगे जैसे अकॉउंट नंबर , ifsc कोड , नाम आदि इसे भी भर ले
- अब आपका नया भीम यूपीआई आईडी बनकर तैयार है और इससे आप money से जुड़े जैसे scan , transfer , request money , receive आदि जैसी महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं ।
bhim upi के लाभ और विशेस्ता – feature and benefits
जब भारत में नोटबंदी का दौर था तब इस एप को लांच किया गया था ताकि ऑनलाइन के माध्यम से कोई भी ट्रांसक्शन किया जा सके और इसके आने के बाद लोगो को भी बहुत फायदा हुआ क्योंकि छोटे ट्रांसक्शन करने के लिए उन्हें बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं क्योंकि उनका काम bhim के द्वारा आसान हो चूका था इसलिए इसके इसके इस्तेमाल करने के जो मुख्या लाभ है वो निचे दिए गए है ।
- बैंक से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने में
पहले हमे अपने बैंक से जुडी बैलेंस को जानने के लिए atm या बैंक जाना होता था लेकिन इसके मदद से आप ट्रांसक्शन से जुडी सभी जानकारी जैसे क्रेडिट अमाउंट , डेबिट , स्टेटमेंट , आदि जान सकते है और यह saving और current acount दोनों में काम करता है ।
- request and send money की सुविधा
इसके मदद से आप मनी को आसानी से किसी भी अकॉउंट में भेज सकते है या फिर उसे एक रिक्वेस्ट की मदद से मंगा भी सकते हैं और यह फंक्शन इसका बहुत कमाल का है क्योंकि रेकुएस्ट वाले प्रोसेस में हमे किसी भी तरह का कोई इनपुट नहीं डालना पड़ता हैं मेरा कहने का मतलब यह है की यदि हमे किसी को money भेजने है तो आप उसी से उतने अमाउंट का रेक़ुएस्ट मंगा सकते है और उसका रेकुएस्ट आते ही केवल पासवर्ड डालकर उसे पेमेंट कर दे इसमें आपको उसके आईडी डालने से बच जाते है । यही वो जगह होता है जहाँ जरा सा गड़बड़ी से किसी दूसरे के खाते में पैसा जा सकता है ।
-
पैसे भेजने के दूसरे मेथड
कई बार ऐसा होता है की upi id के द्वारा भी पैसे नहीं जा पते है तो ऐसे स्थिति में आप इसके दूसरे फंक्शन ( बैंक अकॉउंट नंबर , QR कोड , scan आदि )का इस्तेमाल कर पैसे को अपने मनचाहे अकॉउंट में भेज सकते है और नहीं तो mmid या ifsc का सुविधा के द्वारा भी money को ट्रांसफर कर सकते हैं
- स्कैन एंड पे सिस्टम
पहले हम किसी को पैसा ट्रांसफर करने के लिए बैंक में फॉर्म फील करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है जिसे आप money tranfer करना चाहते है उसे अपने मोबाइल के स्कैन फंक्शन से स्कैन कीजिये और पेमेंट कर दीजिये इसमें अकॉउंट से जुडी कोई शिकायत होने की गुंजाइस ही नहीं होती ( किसी दूसरे कहते में पैसा का जाना )और यह भले हो सकता है की कोई ट्रांसक्शन कभ कभार फेल होता हो
- भासा का चयन
यही एक ऐसा भारतीय पेमेंट एप है जो भारत के सभी भाषा का उपयोग कर सकता है यानी की आप जिस भी भाषा में सहज महसूस करते है उस भाषा को चुन कर उसे सेट कर दे और यह एप आपको आपके मन पसंद भाषा में चलने लगेगा ।
- सेफ्टी ट्रांसक्शन
क्योंकि हम जानते है की यह सिस्टम भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है इसलिए इसमें कोई भी गड़बड़ी होने की गुंजाइस नहीं होती है और इसका ट्रांसक्शन डायरेक्ट होता है इसके बिच में कोई थर्ड पार्टी नहीं होती है इसलिए यह सेफ हैं ।
- कस्टमर सर्विस 24×7 ऑवर
इसकी सुविधा 7 दिन 24 घंटे चलते रहती है इसलिए आप कभी भी पासी को भेज या मंगा सकते है इसमें आपको कोई इंतजार करने की कोई जरुरत नहीं है
disdvantages of bhim upi app – भीम एप के कुछ हानि (upi ka full form in hindi)
किसी भी चीज जैसे कोई सॉफ्टवेयर हो या कोई एल्क्ट्रॉनिक्स सामान सबमे कुछ फायदे होते है तो उसके नुक्सान भी शामिल होते है इसलिए मैं इसके कुछ उन पॉइंट को आपके सामने रखूँगा जो इसको इस्तेमाल करते वक़्त आपको परेशानी में दाल सकते है इसलिए बेहतर यही होगा की आप पहले से उसके बारे में जान ले ताकि इस्तेमाल करते समय आपसे कोई गड़बड़ी न होने पाए ।
- सभी मोबाइल में मिनिमाइज की सुविधा होती है लेकिन आप जब इस एप को खोलने के मिनिमाइज करेंगे तो आपको फिर से पासवर्ड डालने होंगे
- इसमें पैसे भेजने की एक सिमा तय की गयी है जो पहले एक लाख थी जिसे घटा कर 40000 हज़ार कर दिया गया है ।
- दूसरे एप की तरह इसमें किसी तरह का कोई कॅश बैक नहीं दिया जाता है जैसे की दूसरे एप जैसे airtel money app , google pay , amazon pay आदि में हर महीने कई तरह के ऑफर आते रहते है इसलिए यदि आप कैशबैक के शौकीन है तो इस अप्प का इस्तेमाल नहीं करे ।
- यह एप किसी प्रकार का कोई ट्रांसक्शन चार्ज नहीं लेता है हो सकता है फ्यूचर में चार्ज अप्लाई करे
- अपने जिस मोबाइल से इस एप को रजिस्टर्ड किया उससे *99# डायल करके बिना इंटरनेट के अपने खाते का बैलेंस जान सकते है ।
- इसमें आप upi आईडी द्वारा एक बार 20000 रूपए ही भेज सकते हैं जो की डेली बेसिस पर है ।
- यह एप निशुल्क और फ्री सेवा मुहैया करता है ।
upi apps की पूरी लिस्ट (upi ka full form in hindi)
- paytm
- airtel money
- amazon upi
- mi-pay
- google pay
- whatsup pay
- mobikiwik
- cred
- samsung pay
- phonepe
bhim upi apps related question and answer – सवाल और जवाब (upi ka full form in hindi)
Q- क्या google pay और bhim app एक ही है ?
A- इन दोनों एप का काम तो एक है किन्तु कुछ फंक्शन ऐसे भी है जो दोनों में एक सामान नहीं है वहीँ दूसरी तरफ BHIM में फंक्शन सिमित रहता हैं ।
Q- BHIM APP RBI से एप्रूव्ड है ?
A- हाँ यह एप्रूव्ड है इसे RBI और IBA द्वारा पेमेंट एंड सेटेलमेंट एक्ट 2007 के दौरान बनाया गया है ।
Q- क्या BHIM APP सुरक्षित है ?
A- यह अपने कार्य प्रणाली में THREE FACTOR AUTHENTICATION का इस्तेमाल करता हैं और साथ में यूजर भी एक सिक्योरिटी पिन गेनेराते करता है जिसे वह कभी भी चेंज कर सकता है । इसलिए हम यह कह सकते है की यह सुरक्षित एप है ।
Q- BHIM APP के द्वारा एक महीने में कितने बार लेन- देन किया जा सकता है ?
A- इसके द्वारा अनगिनत बार आप लेन – देन कर सकते है ।
Q- BHIM UPI में वॉलेट की सुविधा है की नहीं ?
A- नहीं इसमें कोई वॉलेट की सुविधा नहीं है और ट्रांसक्शन के वक़्त यह सीधे आपके बैंक अकॉउंट से जुड़ा हुआ होता है ।
Q- एक महीने में ट्रांसक्शन के BHIM APP कितना चार्ज काटता है ?
A- यह एक फ्री सेवा है जिसे सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है इसलिए इस्तेमाल करने के दौरान यह किसी भी तरह का कोई चार्ज आपसे नहीं लेता हैं
Q- भीम एप कोई कॅश बैक देता है की नहीं
A- यह कोई ऑफर या कॅश बैक नहीं देता है यदि देता भी है तो बहुत कम
Q- बिना इंटरनेट के BHIM UPI द्वारा बैंक बैलेंस जानने का तारिका क्या है ?
A- *99# से आप बैंक बैलेंस पता कर सकते है ।
BHIM APP HISTORY – इतिहास
BHIM ( BHARAT INTERFACE FOR MONEY ) एक भारतीय मोबाइल भुगतान एप है UPI ID पर काम करनेवाला NPCI द्वारा विकसित किया गया है सब पहले इसको B . R . आंबेडकर के नाम से साल 2016 को 30 दिसंबर के दिन लांच किया गया था इसका मुख्य काम सीधे बैंक के जरिये इंटरनेट द्वारा भुगतान का आदान – प्रदान करना था अतः कैशलेस को प्रोत्साहन देने के साथ उस समय भारत नोटेबंदी के दौर से गुजर रहा था इसलिए सरकार ने इस परेशानी को दूर करने के लिए और बैंक के भीड़ को कम करने के लिए इस एप को लांच करना जरुरी समझा ।
आज के समय में यह एप्लीकेशन उन सभी भारतीय बैंक से जुड़ा हुआ है जो UPI का इस्तेमाल करते हैं । तुरंत मनी ट्रांसफर सेवा के तर्ज पर बनाया गया यह एप दो उपयोगकर्ता के बिच किसी भी लेन – देन में धन को ट्रांफर करने के अनुमति देता है और इसका उपयोग सभी तरह के मोबाइल के द्वारा किया जा सकता है सिवाय फीचर फ़ोन को छोड़कर ।
NPCI FULL FORM IN HINDI
- NPCI का फुल फॉर्म – नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ( भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम )
- FULL FORM OF NPCI – NATIONAL PAYMENT CORPORATION OF INDIA
NATIONAL PAYMENT CORPORATION OF INDIA ( NPCI)का काम
इसका मुख्या काम बैंक के जरिये आम जनता तक पासी की लेन देन को आसान बनाना और कैशलेस यानि डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया को बढ़ावा देना मेन मकसद है । इनके द्वारा लायी गयी डिजिटल सुविधा एक क्रांतिकारी बदलाव है और यही वजह है की आज के समय में इसका इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग कर रहे हैं । RUPAY CARD , BHEEM UPI , IMPS, ABPS, AEPS, NFS, BHARAT Bill Payment System, NETC आदि ये सभी NPCI के अंदर में ही आते है यानी की इनपर कण्ट्रोल NPCI ही करता है ।
RUPAY CARD KYA HAI – रूपए कार्ड क्या है
NPCI द्वारा लाया गया RUPAY CARD एक भुगतान सेवा है जिसे बैंक , बिजनेसमैन , भारतीय कस्टमर , इकोसिस्टम आदि की अव्सय्कत को पूर्ण करने हेतु इसे डिज़ाइन किया गया है । रूपए कार्ड भारतीय बैंक द्वारा जारी किया जाता है जो DEBIT ATM CARD या CREDIT ATM CARD रूप प्राप्त किया जा सकता हैं ।
सायद आपको जानकारी के लिए बता दू की जब RUPAY CARD चलन में नहीं थे तब डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के रूप में MASTER CARD या VISA CARD जैसी कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता था और इसी समस्या को दूर करने के लिए RUPAY CARD को भारत में लांच किया गया और साथ में विदेशी कार्ड को इस्तेमाल करते समय टैक्स भी देने पड़ते थे जो आज के समय में रूपए कार्ड के मुक़ाबले बहुत ज्यादा है ।
IMPS FULL FORM IN HINDI
फुल फॉर्म ऑफ़ IMPS – IMMIDIATE PAYMENT SERVICE होता है जिसका हिंदी में तत्काल भुगतान सेवा कहते हैं जिसे NPCI ने लांच किया था इसके माध्यम से किसी भी बैंक में तुरंत पैसा ट्रांफर कर सकते हैं , लेकिन भेजने से पहले इसमें आपको कुछ जानकारी सब्मिट करना होता है जिसमे बैंक अकॉउंट नंबर और फस्क कोड शामिल है ।
ABPS KYA HAI
ABPS का पूरा नाम ADHAAR PAYMENT BRIDGE SYSTEM है जिसको हिंदी में आधार आधारित भुगतान पद्धति कहते है । जिसका उपयोग DBT यानि DIRECT BENEFITS सिस्टम में उपयोग किया जाता है ।इसका उपयोग सरकार द्वारा GAS SUBSIDY , PENSION , और अन्य सरकारी कामो में सीधे आधार के जरिये पैसे को ट्रांसफर किया जाता है । ABPS का प्रयोग केवल सर्कार द्वारा किया जाता है और आम जनता केवल इससे होने वाले लाभ को प्राप्त कर सकते हैं ।
AEPS और NETC क्या होता हैं (upi ka full form in hindi)
- NETC का पूरा नाम
NETC को NATIONAL ELECTRONIC TOLL COLLECTION के नाम से जाना जाता हैं । जिसे NPCI द्वारा हाल ही में टोल प्लाजा से टैक्स वसूलने के लिए बनाया गया है । जो FASTTAG के द्वारा रफ़ीद के माध्यम से भुगतान को वसूला जाता है और इस प्रक्रिया में आपको टोल प्लाजा में कोई नंबर लगाने की जरुरत नहीं पड़ती हैं ।
- AEPS का मतलब
AEPS का पूरा नाम Aadhaar enabled Payment System है । इसके मदद से आप किसी भी जगह से केवल आधार और अंगूठे की मदद से पासी को निकाल सकते हैं इसके लिए आपको एटीएम की कोई जरुरत नहीं होती हैं यह आपके बांके से सीधे जुड़ा होता है जैसे आप आधार कार्ड और अंगूठे का प्रूव देते है वैसे ही आपके अकॉउंट से पैसा कट जाता हैं ।
निष्कर्ष (upi ka full form in hindi)
आपको मेरा यह आर्टिकल BHIM FULL FORM IN BANKING या full form of upi कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इस आर्टिकल में मैंने UPI से जुडी ज्यादा से ज्यादा इनफार्मेशन बताने की कोशिस की हैं एवं इसके बाद भी आपके कोई सवाल है तो हमे कमेंट करे उसका जवाब तुरंत देने की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।