tullu pump ka connection
आज इस लेख मैं आपको टुल्लू पंप से जुडी सारी जानकारी बताने वाला हूँ लेकिन यह ध्यान रखें की ये सभी जानकारियां सिंगल फेज मोटर के लिए है और इसी के बारे में पूरी डिटेल में बताऊंगा ।
वाटर पंप या tulu pump एक प्रकार से मोटर का का ही रूप होता है जो मुख्य रूप से पानी को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के काम करता है । मोटर वाली tullu पंप को खराब होने पर कैसे बनाया जाता है , 2 एचपी मोटर , सौर ऊर्जा मोटर पंप , का मार्किट में क्या दाम है उनके ख़ास काम क्या है आदि के बारे में बताऊंगा ।
सबसे पहले हम इस आर्टिकल में पानी वाली मोटर के बारे में जानेंगे यानी कूलर में लगने वाले पानी मोटर के प्राइस और इसके कनेक्शन को करना सीखेंगे फिर इसके बाद 3hp , 2hp solar pump , और दो एचपी टुल्लू पंप के बारे में जानेंगे ।
यदि आप मोटर की कोइलिंग करना चाहते है तो आपसे निवेदन है की इस काम को थोड़ा सावधानी पूर्वक करे नहीं तो थोड़ी सी गड़बड़ी आपके सारे म्हणत और पूंजी को डूबा सकती है ।
गरमियों के दिनों में हम अक्सर ठंडा हवा पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते है और उसके अंदर दो मोटर इनस्टॉल किया हुआ होता है जिसमे एक बड़ा मोटर होता है जो हमे हवा देता है और एक छोटा मोटर इंस्टाल किया हुआ होता है जिसे हम टुल्लू पंप के नाम से जानते है और इसे का कनेक्शन कैसे किया जाता इसको सीखेंगे ।
कूलर टुल्लू पंप कनेक्शन – tullu pump connection
आप बड़े आसानी से इसका कनेक्शन खुद से कर सकते है यह कनेक्शन बड़ा आसान है इसे कोई भी कर सकता है यदि आपके कूलर का पानी वाली मोटर खराब हो गयी है और इसे आप बदलना चाहते है तो किसी मिस्त्री से बनाने के बजाये खुद से बदले और यह आपके पास के मार्किट में आसानी से मिल भी जाता है जिसका दाम 150 से 200 के आस – पास हो सकता है ।
इसको जब आप मार्किट से खरीद कर या इंटरनेट से आपके पास पहुंचे । जब आप इसे खोलेंगे तब इसमें आपको दो तार दिखेंगे जो लाल और काले रंग के हो सकते है इसे कूलर को खोलने के बाद उसमे लगे खरान टुल्लू पंप के वायर को इसमें रंग के अनुसार जोड़ ले और इसको उसी के जगह में फिक्स कर दे और वाटर पाइप को भी इसमें जोड़ ले , अब आपका कूलर ठंडा हवा देना सुरु कर देगा ।
टुल्लू पंप मोटर प्राइस
इस टुल्लू पंप को मिनी मोटर भी कहते है अब हम इसका सबसे सस्ता दाम क्या हो सकता है इसके बारे में बात करते है इसे आप यदि ऑनलाइन से खरीदना चाहते है तो इसे आप ऐमज़ॉन से खरीद सकते है जहाँ आपको टुल्लू पंप मोटर price मात्र 135 रूपए में एक नया तुलु पंप मिल जायेगा जिसे आप मंगा कर अपने कूलर में इंस्टाल कर सकते है । यह बिजली ऊर्जा भी कम खपत करता है जो 18 से 20 वाट तक हो सकता है ।
इसका खरीदने का लिंक https://www.amazon.in/Greatkart-Submersible-Fountain-Aquarium-Decoration/dp/B07MDN5K2J/ref=sr_1_3?dchild=1&keywords=tullu+pump+cooler&qid=1622292537&sr=8-3 है इस लिंक की मादा से भी आप इस छोटे टुल्लू पंप मोटर को खरीद सकते है । यह ac 220 से 240 वोल्ट आसानी से चल सकता है और 3 से 4 मीटर उचाई तक भरपूर पानी फेक सकता है ।
0.5 hp mini tulu pump full winding data in hindi
अब हम पानी वाले मोटर की वाइंडिंग के बारे में सीखेंगे जो की आमतौर पर सभी के घरों में इस्तेमाल होता है जिसकी रेटिंग 0.37 kw पावर कोन्सुम्प्शन है और यह मोटर 2800 आरपीएम पर एक मिनट में मोटर घुमावदार होता है । पानी वाले मोटर को आखिर कैसे एक आसान तरीके से कोइलिंग किय जाए इसके बारे में बताया गया है ।
- core length=1″6 soot
- inner diameter=1″6 soot
- outer diameter= 3″6 soot
- volt= 220
- phase = 1
running pitch 1-6.,, 1-8,,,1-12
- running turns
- 1-6=80
- 1-8=80
- 1-10=80
- 1-12=80
starting pitch 1-10 1-12
turns 130/260
starting swg = 30 copper wire
इस वाइंडिंग में कुल 8 तार दाल जायेगा जिसमे 4 तार ऊपर की तरफ इनस्टॉल किये जायेंगे और इसके कनेक्शन दूसरे मोटर की तरह सधारण ही रहेंगे आप चाहे तो इसमें चार तार भी बहार निकाल सकते है जिसमे दो तार रनिंग वाइंडिंग का होगा और दो तार स्टार्टिंग का होगा । इसके वाइंडिंग करते समय सात नंबर का वाइंडिंग पेपर इस्तेमाल करे ।
इस मोटर का वाइंडिंग करते समय ग्रीन सहित का इस्तेमाल न ही करे तो बेहतर होगा क्योंकि उसमे नमी होता है जिसमे कोइल भींग कर शार्ट हो सकता है इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें ।
मोटर उपयोग कैसे करे
- ज्यादा देर तक कभी भी मोटर को नहीं चलना चाहिए क्योंकि उसके अंदर लगे कोइल गर्म होकर जल सकते है इसलिए आपको यहॉ इसका इस्तेमाल ज्यादा करना होता है तो बिच – बिच में थड़ी देर रोक कर चलाये
- यदि वोलटेज ज्यादा है तो इसे ऑन नहीं करे क्योंकि इसके कोइल शार्ट हो सकते है ।
- आस – पास के पानी से बचा कर रखे
- समय – समय पर इसके कपैसिटर को बदलते रहे ।
2 एचपी मोटर की कीमत – 2hp motor price(tullu pump ka connection)
अब मैं आपको कुछ चुनिंदा मोटर के प्राइस बारे में बताऊंगा जिसे जानना आपके लिए बहुत जरुरी साबित हो सकता है इसलिए इसमें मैंने सोलर मोटर के बारे में भी जानकारी शेयर की है जिसे आप निचे पढ़ सकते है ।
सोनी – डी एक्स 2 एच पि 1440 rpm ताम्बा सिंगल फेज इलेक्ट्रिक मोटर
यह मोटर आप इंटरनेट पर अमेज़न साइट के माध्यम से इसे मंगा सकते है यह मोटर कई तरह के अच्छे फंक्शन से काफी ज्यादा मशहूर है और इसको बनाने वाली कंपनी का नाम sonee-dx है जो इस क्षेत्र में बहुत सारे मोटर से जुडी इक्विपमेंट बनाती है और यह 2hp का मोटर इन्ही में से एक है । यह सिंगल फेज पर चलने वाला यानी आप इसे घर के बिजली में भी बड़े आराम से चला सकते है ।
यह विधुत मोटर का rpm यानी revolution per minute और हिंदी में एक मिनट में यह 1440 बार घूम सकते है जो इसे सक्तिसाली बनता है और साथ में पानी के फाॅर्स को भी कई गुना बढ़ा देता है । यह ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ आनेवाला मोटर है जो इसे जलने से बचा देता है ।
इसके अंदर सौ प्रतिसत ताम्बा का उपयोग किया गया है इसमें कोई मिलावट नहीं है और इसके अंदर सील बॉल बेअरिंग का उपयोग किया गया है जो इसे लम्बे अवधि प्रदान करता है । साथ में इसमें b-class इंसुलेटेड का उपयोग किया गया है जो इसे काफी हद तक नॉइज़ लेस्स बनता है इसलिए यह डायनेमिक रूप से एक संतुलित मोटर है ।
इस प्रोडक्ट का वजन 26 किलो है और आकार 40.64 x 27.94 x 33.02 cm; है । यदि इसके रंग और प्राइस की बात करे तो यह हरे रंग में आता है और 7000-8000 रूपए में आसानी से इंटरनेट में मिल जाता है ।
सोलर वाटर पंप -सोलर पंप price
आने वाले समय में सोलर वाटर पंप का डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने वाला है क्योंकि यह एक तरह से किसान से जुड़ा उपकरण है और हमारे भारत में आधी से भी ज्यादा जनसंख्या खेती पर निर्भर है इसलिए इसके डिमांड को नजर में रखकर बहुत सारी बड़ी कम्पनिया सोलर वाटर पंप बनाने में लग गयी है
इसके दो प्रमुख कारण हो सकते है पहला की डीजल के उपयोग में कमी जिससे उससे सस्ती लागत में सौर ऊर्जा मिल जाएगी और दूसरा वातावरण में पोलुशन के बढ़ने से रोकना । इसलिए केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसान को सब्सिडी भी प्रदान कर रही है क्योंकि इस पुरे उपकरण को खरीदना किसान के बस की बात नहीं है क्योंकि यह बहुत महंगे आते है इसलिए सरकार भी कुसुम योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को इनस्टॉल करने के बाद सब्सिडी प्रदान करती है
भारत को दुनिया भर में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए सबसे उपयुक्त स्थान माना जाता है क्योंकि यहाँ पर धुप की मात्रा और देशो की तुलना में ज्यादा समय और तेज रहती है इसलिए किसान अपने खेतो की सिंचाई सोलर मोटर के द्वारा कर सकता है । अभी के समय में नया होने के वजह से इसके दाम काफी ज्यादा है लेकिन आने वाले समय में इसके डिमांड जितनी ज्यादा बढ़ेगी इसका प्राइस भी घटता चला जायेगा
यदि हम इसके दाम की बात करे तो इसको खरीदने के लिए आपको पूरा सिस्टम लेना पड़ता है जिसका एक एचपी का दाम 1.5 लाख रूपए तक हो सकते है इसके अंदर आपको सोलर पैनल , मोटर , पंप , कंट्रोलर और इंस्टालेशन आदि सभी आ जाते है । 3 एचपी सोलर पंप price या 3 एचपी सोलर पंप की कीमत 2.50 लाख रूपए है और वही 2 एचपी मोटर की कीमत 1.80 लाख रूपए तक हो सकते है
सरकार द्वारा सब्सिडी योजना (tullu pump ka connection)
जैसा की मैंने अभी बताया है की किसानो के लिए यह योजना थोड़ी महंगी है इसलिए उनकी मदद करने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी डी जाती है जिसका लाभ आप भी उठा सकते है । किसानो को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ सोलर मोटर पर सब्सिडी पाने के लिए कुसुम योजना में रजिस्ट्रशन कराना पड़ता है ।
इसके बाद सभी रजिस्ट्रशन को दफ्तर में छटा जाता है ऐसा नहीं है की जितने लोग भी इसके आवेदन दिए है उन सभी को इस योजना का लाभ मिले बल्कि इसके जो योग्य होंगे उसको ही इसका कनेक्शन दिया जाता है । जैसे मान लीजिये की 1000 सब्सिडी में 10000 लोगों ने आवेदन दिए है तो उसमे लाटरी के द्वारा 1000 लोगो को चुना जाता है तभी उनको इस योजना का लाभ मिलता है ।
सोलर पंप योजना के लाभ (tullu pump ka connection)
इस सौर वाटर पंप में गर्मी और ठण्ड का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्योंकि यह सब धुप पर निर्भर है धुप जितनी ज्यादा तेज होगी मोटर पानी उतना ही ज्यादा देगा यदि कभी बदल छाये रहे तो उस स्थिति में यह कम पानी देगा इसके ठीक तरीके से आम करने के लिए साफ़ आस्मां का होना बहुत जरुरी है । सोलर महंगा है यह जानकार यदि आप लेने से पीछे हैट रहे है तो इसमें आपका नुक्सान है और कैसे है इसके बारे में बताता हूँ ।
मान लीजिये की आपने डीजल की मदद से खेत की सिंचाई की और एक से दो साल में डीजल में लगने वाले पैसे को यदि आप जोड़े तो उसका दाम और सोलर पंप का दाम एक ही होगा और दो साल के बाद इस सोलर पंप में लगने वाले सारे पैसे वापस आ जायेंगे फिर उसके बाद इसका मजा फ्री में ले सकते है ।
सोलर पंप के हानि
कोई भी वस्तु के लाभ होने के साथ कुछ कमी भी होती है और इसके साथ भी जिसके बारे में जानना बहुत जरुरी है जिसके बारे में निचे बताया गया है ।
- यह केवल धुप में ही काम करती है रात में इसका उपयोग नहीं कर सकते है
- इसके सोलर पैनल को हर समय ख्याल रखना होता है और समय – समय पर साफ़ भी करना पड़ता है
- इसे दिन भर में सिर्फ 6 से 8 घण्टे ही उपयोग कर सकते है
- इसको यदि बिना सब्सिडी के खरीदेंगे तो मोटर में 5 साल और सोलर पैनल में 25 साल की वारंटी मिल जाती है जिसमे फिजिकल डैमेज शामिल नहीं है और आप इसे सब्सिडी के द्वारा खरीदेंगे तब मोटर में डेढ़ साल और सोलर पैनल में 15 साल की वरती मिलती है ।
- इसके मोटर को बिजली पर भी चला सकते है लेकिन आनेवाले समय में आपको यह सुविधा हो सकता है नहीं मिले क्योंकि dc मोटर को इंस्टाल किया जा सकता है जो बिजली से डायरेक्ट नहीं चलती है ।
निष्कर्ष (tullu pump ka connection)
आपको मेरा यह आर्टिकल उम्मीद है की पसंद आया होगा जिसमे मैंने मोटर और सोलर मोटर के बारे में बताया है और साथ में इसके प्राइस को भी शामिल किया है यदि आप इसी तरह के और कोई दूसरे टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो हमे कमेंट में उसके बारे में बताये और कोसिस की जाएगी की जल्दी उसे एक नए आर्टिकल के जरिये प्रकाशित की जाए धन्यवाद ।