table fan kitne watt ka hota hai
आज इस आर्टिकल में मैं आपको टेबल फैन के बारे में बताने वाला हूँ जिसमे मैं यह कितने वाट का होता है के बारे में तो बताऊंगा लेकिन साथ में यह कितने तरह के होता है , जाम होने पैर कैसे ठीक करे , और सबसे कम दाम में टेबल फैन कितना तक हो सकता है आदि इन सभी की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी ।
इसके बारे में मैं आपको थोड़ा परिचय देना चाहता हूँ की टेबल पंखा हम गर्मियों में इस्तेमाल करते है जिससे हमारे शरीर को ठंडक का अनुभव होता है लेकिन इसे चलाने के लिए हमे बिजली की जरुरत होती है और वह जितना बिजली एक घंटा में खपत करती है इसी सवाल का जवाब मैं आपको देनेवाला हूँ ।
एक सधारण table fan एक घण्टे में 50 से 70 वाट का होता है लेकिन जब हम इसके साइज को बड़ा करते है तब यह यह ज्यादा बिजली का उपयोग करने सुरु कर देता है और साथ में इसे दोनों तरह के बिजली यानी ac और dc के लिए भी बनाया जाता जिसमे इसकी वाट की रेटिंग अलग होती है जिसे जानना भी आपके लिए जरुरी हो जाता है ।
क्योंकि आने वाले समय में अब dc motor यानि dc पंखे का चलन बढ़ रहा है यह आपको नए होने के वजह से अभी के समय में थोड़े महंगे मिल सकते है लेकिन यह आम टेबल फैन के मुक़ाबले 70 % वाट बचाने में सक्षम है , मरे कहने के मतलब यह है की यह मात्र 15 से 20 वाट के होते है ।
Table of Contents


stand fan kitne watt ka hota hai
अब हम बात करते है की यह आखिर कितने तरह के होते है , तो इसका जवाब है की यह बहुते तरह के होते है लेकिन मैं मैं आज आपको वही table पंखे के बारे में बताऊंगा जिसका उपयोग सबसे ज्यादा होता है और कम सेकम वाट का उपयोग भी करता है ।
table fan types
- dc table fan
- table fan
- stand fan
DC TABLE FAN – डीसी टेबल फैन
डीसी पंखा को हम डायरेक्ट ac में जोड़कर नहीं चला सकते है क्योंकि यह एक तरह से 12 वोल्ट की बैटरी से पर चलने वाला डिवाइस है लेकिन इसकी खूबी यह है की यह बहुत ही कम वाट का उपयोग करके हवा उतना ही देता है जितना की एक 50 वाट वाला टेबल पंखा देता है । एक डीसी पंखा यदि 15 वाट का है और उसे आप 10 घंटे चलते है तब आपका जो बिजली का खरक करने का रेश्यो है वो निचे दिय गया है
dc table fan wattage(table fan kitne watt ka hota hai)
15 x 1 घंटा = 15 वाट x 10 घंटा = 150 वाट , मतलब यह हुआ की 10 घंटे चलाने पर आपका बिजली खपत मात्र 150 वाट ही होंगे और जैसा की हम जानते है की एक यूनिट में 1000 वाट का वैल्यू होता है और 1 यूनिट के लिए 5 से 9 रूपए तक चार्ज लिया जाते है जिसका मतलब यह हुआ की डीसी फैन एक घंटे में 50 से 90 पैसे का ही बिजली उपयोग करता है ।
TABLE FAN – टेबल फैन
मान लीजिये की आपके कोई टेबल फैन है जो 50 वाट का बिजली खपत एक घंटे में करता है लेकिन आपको यह मौलम नहीं है की आखिर कितने देर चलाने के बाद इसका कितना बिजली बिल आ सकता है और यह जानना भी बहुत जरुरी है आज के समय में क्योंकि बिजली का दाम हर आनेवाले साल / महीने में बढ़ते चले जा रहे है लेकिन हम अपने उपयोग को थोड़ा मैनेज करके खुद से बिजली बिल कम कर सकते है
table fan wattage
50 वाट टेबल फैन x 1 घंटा = 50 वाट x 10 घंटा ( एक दिन में चलता है ) = 500 वाट , अथार्त यह table fan , 10 घंटे चलने के बाद 500 वाट बिजली खपत करता है यदि आपके यहाँ बिजली का एक यूनिट का दाम 8 रूपए है तब यह 10 घंटे में 4 रूपए का बिल बना देता है
STAND FAN – स्टैंड फैन (table fan kitne watt ka hota hai)
स्टैंड फैन की हवा भी साधारण पंखे से कई गुना ज्यादा होती है इसलिए इसके बारे में भी जानना बहुत जरुरी है क्योंकि यह पंखा ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा देखने को मिल जाता है इसलिए आखिर फर्राटा फैन कितने वाट का होता है इसके बारे में बात करते है
इसके साइज भी कई तरह के होते है जो 60 से 100 वाट की बिजली खपत करते है लेकिन यदि आप बढिये ब्रांड का कोई फर्राटा पंखा लेते है तब आपको प्राइस थोड़े महंगे जरुए मिलेंगे लेकिन वह सभी 30 से 50 वाट तक ही बिजली का उपयोग करता है
60 वाट x एक घंटा = 60 वाट x 10 घंटा चलने पर वैल्यू = 600 वाट बिजली खपत , यानी 15 घण्टे में यह एक यूनिट बिजली इस्तेमाल करता है
टेबल फैन प्राइस-टेबल पंखा रेट
अब मैं आपको table fan ka pankha के प्राइस के बारे में बताऊंगा और आपको थोड़े देर में यह भी पता लग जायेगा की कौन सा टेबल पंखा सही है और कौन सा नहीं लेना चाहिए । दोस्तों अभी आपके शामे दो table fan की पूरी डिटेल बताने वाला हूँ जिससे आपको समझने में थोड़ी आसानी हो ।
Croma CRF0018 40-वॉट टेबल फैन-(table fan kitne watt ka hota hai) |
यह 40 वाट का टेबल फैन है जिसे आप अमेज़न से खरीद सकते है । यह एक घंटे में 40 वाट की ऊर्जा की खपत करता है और 2 साल की वारंटी के साथ आता है यह एक मिनट में 1200 बार घूम सकता है जिसको हम rpm के नाम से जानते है । इसको चलाने के लिए ac करेंट की जरुरत होती है जो 200 से 240 वाल्ट रहन चाहिए । इसकी प्राइस 2200 रूपए है ।
इसके साथ ही इसमें कंट्रोल बातों भी दिए गए है जिससे आप तीन अलग – अलग स्पीड में इस पंखे को चला सकते है यहाँ पर मैं एक ध्यान देनेवाली बात बता दू की यदि जरुरी नहीं होने पर पंखे को फुल स्पीड में नहीं चलाये क्योंकि इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है ।
यदि आप इसे 22 घण्टे चलाते है तो यह पंखा एक यूनिट की बिजली खपत करता है , कहने का मतलब यह है की यदि एक यूनिट का प्राइस 7 रूपए है तो 22 घंटा चलने के बाद यह 7 रूपए का बिजली खपत करता है ।
BAJAJ MIDIEA BT-07 400MM 400 mm 3 Blade Table Fan
यह बजाज का पंखा है जो 1900 रूपए के प्राइस में उपलब्ध है । इस पंखे का rpm 1300 है और इसमें स्पीड को कंट्रोल करने के लिए 4 बॉटम दिए गए है । यह पंखा एक घण्टे में 55 वाट की बिजली खपत करता है । इसकी गरंटी 2 साल की होती है और साथ में यह ac करेंट में चलने वाला पंखा है । ज्यादा भार न होने के वजह से इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है ।
अब बात करते है इसके बिजली की खपत की तो यह हम जानते है की एक घंटे में 55 वाट की बिजली खपत करता है आप इसे 10 घंटे चलाते है तो 550 वाट की बिजली खपत करेगा यानी की यदि आपके यहाँ 1 यूनिट की रेट 7 रूपए है तो यह पंखा 20 घंटे चलने के बाद 7 रूपए बिजली इस्तेमाल कर लेता है ।
अब आपको यह मालूम चल गया होगा की दोनों की सेम प्राइस में लगभग 3 घंटे का अंतर है । यदि 40 वाट का पंखा कुछ रूपए ज्यादा में मिल रहा है तो उसी को लेने में भलाई है क्योंकि रोज 3 घंटे यदि आप बचाते है तो 6 महीने में 400घण्टे आपके बच जाते है जिसका मूल्य लगभग 30 रूपए तक हो सकता है ।
sabse kam bijli khane wala fan
जिन इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट में मोटर को यूज किया जाता है उन सभी में अक्सर यह पाया जाता हैं की उनकी बिजली उपयोग करने की क्षमता सबसे अधिक होती हैं इनमे से फेन भी उसी का हिस्सा होता हैं अक्सर गर्मी के दिन में हम जितने भी साधारण इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को यूज करते है उनमे सबसे अधिक बिजली का उपयोग पंखा करता हैं.
इसलिए यदि इन्हें आज के टेक्नोलॉजीज के हिसाब से फेन को यूज किया जाये तो काफी हद तक हम अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं तो काह्लिये अब उन कुछ चुनिन्दा kam bijli khane wala fan के बारे मे जान लेते हैं
Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan with 3 Blade-(table fan kitne watt ka hota hai)


यह पंखा 6 वोल्ट , 4500 mah बैटरी के साथ आता हैं जिसकी क्षमता फुल चार्ज करने पर लो रखने पर ७ घंटे , मध्यम रखने पर ५ घंटे एवं हाई रखने पर ३ घंटे तक बिना बिजली के उपयोग किया जा सकता हैं इस फेन के अंदर bldc मोटर को यूज किया गया हैं इसलिए यह कम बिजली खपत टेबल फेन हैं .
यह ac लाइन में चलने के दौरान १५५० आरपीएम की स्पीड हासिल कर लेता हैं और जब इसे बैटरी के साथ चलाया जाता है तब १४०० आरपीएम की स्पीड से काम करता हैं . इसके बिजली य्प्युग की बात करे तो यह पंखा एह घंटे में ७ वाट बिजली का उपयोग करता हैं यानी की इसे यदि 10 घंटे यूज किया जाये तो मात्र ७० वाट बिजली यु करेगा जो किसी साधरण पंखे जितना हैं .
इसके अलावा इस पंखे में और भी कई एडवांस फीचर दिए गए हैं जैसे – usb चार्जिंग सुविधा , 4 pc bright led light , ३ स्पीड कंट्रोल , dc mode , Swing, Automatic Shut-Off आदि साथ ही इस पंखे के उपर एक साल की वारंटी भी मिल जाती हैं .
Impex BREEZE-D3 Rechargeable Table Fan with Dual Selection LED Light,3 Fan Speed Control, Solar Input Socket & 3 Blade Table Fan


यह पंखा हाई टेक्नोलॉजीज से बना Brushless DC Motor फेन है जो स्मूथली काम करने में सक्षम हैं साथ ही बहुत कम नॉइज़ पैदा करता हैं . यह यूज करने में बेहद आसान है इसलिए जरुरत पड़ने पर फुल चार्ज करने के बाद कहीं भी बड़े आसानी से ले जाया जा सकता हैं और ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं .
इसके अंदर दिए गए इंडिकेटर light से पता चल जाता हैं की फेन कब चरिंग मोड में रहती है और कब बैटरी का इस्तेमाल करती हैं और इसके लिए लाल एवं हरे रंग की led दी गयी हैं .
इस table fan को आसानी से ac और dc दोनों में बड़े आसानी से यूज किया जा सकता हैं यदि इसके बैटरी बैकअप की बात करे तो ५.५ घंटे का हैं . साथ ही यह पंखा ओवर चार्ज प्रोटेक्शन के साथ है जिससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है और deep discharge protection की सुविधा भी दी जाती हैं .
इसके अलाव इ table fan में bright नाईट led लैंप के फीचर भी दिए गए हैं और इसमें सोलर चरिंग पॉइंट की सुविधा दी गयी हैं जिससे स्लर के द्वारा भी चार्ज किया जा सकता हैं .इसमें १४०० आरपीएम की स्पीड के साथ तेज हवा का नाद लिया जा सकता हैं और इसके तिन स्पीड कंट्रोल भी दिया जाते है जिसके मदद से अपने जरुरत अनुसार हवा के स्पीड को कम या जाएदा किया जा सकता हैं .
table fan jam problem-table fan kitne watt ka hota hai
यह समस्या तभी आता है जब पंखे को चले हुए साल भर से ज्यादा हो जाता है वैसे स्थिति में पंखे के अंदर इस्तेमाल किया गया ग्रीस या फिर मोबील सुख जाता है जिसके वजह से रोटर में एक मोती परत जम जाती है और इसे घूमने नहीं देती है जिससे हमारा पंखा जाम हो जाता है या पहले के मुक़ाबले बहुत ही कम स्पीड के साथ चलता है ।
यह एक तरह से मामूली सा दिक्कत है इसे चाहे तो आप घर पर ही ठीक कर सकते है नहीं तो इलेक्ट्रिक मिस्त्री के द्वारा ठीक करा सकते है लेकिन याद रखिये यह इसको खोलकर केवल सर्विसिंग कर देने पर ठीक हो जायेगा इसलिए इसे बनाने के लिए ज्यादा पैसे ना दे क्योंकि इसको बनाने में लगने वाले सामान में बुश , आयल , नट्स आदि हो सकते है जो मार्किट में सस्ते दाम में मिल जाते है ।


यदि आप इसे बनाना छाते है तो खुद से भी खोलकर बना सकते है इसके लिए एक स्क्रूव ड्राइवर , ग्रीस , किरासन तेल , सूती कपडा आदि की जरुरत होगी । सबसे पहले आपको पेचकस की मदद से इसे बक्के साइड से खोलना होगा , खोलते समय जरा सावधानी बरतें ।
पिछले वाला ढांचा अच्छी तरह से हटा ले फिर उसके अंदर से रोटर को निकले और इसी के ओदनो तरफ आप पाएंगे की एक मोती लेयर जम गयी है इसे किरासन तेल से साफ़ कर ले और साथ में दोनों बुश को भी साफ़ करे । साफ होने के बाद ग्रीस की नयी परत उसपर लगाए और जिस तरह से खोला था उसी तरह इसे फिट कर दे । अब आपका पंखा चलने लगेगा ।
Faqs-table fan kitne watt ka hota hai
sealing fan kitne watt ka hota hai
सीलिंग फेन ७५ वाट के होते हैं लेकिन यदि bldc मोटर वाले फेन की बात जाये तो वह 20 वाट के होते है
fan kitne volt ka hota hai
फेन volt के मामले में दो तरह के होते हैं पहला जो 220 volt को यूज करते हैं और दूसरा १२ volt से चलते हैं .
fan kitne prakar ke hote hain
फेन ढेर सरे प्रकार के होते हैं जिनमे बेसिक की बात की जाये तो १२ volt , 220 volt मुख्य है लेकिन इसके अलावा
1 – table fan
2 – ceiling fan
3 – wall fan
4 – exhaust fan
5 – farrata fan
fan kitna voltage leta hai
fan 220 volt leta hain lekin bldc fan 12 volt leta hain
निष्कर्ष (table fan kitne watt ka hota hai)
उम्मीद है की मेरा या लेख table fan how many watts कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये और कोई सवाल आपके मन में है तो उसे भी हमे कमेंट में पूछ सकते है जिसका जवाब पाने के लिए आपको ज्यादा देर इंतजार नहीं करना होगा धन्यवाद ।