singapore ki rajdhani kaha hai
यह सवाल का जवाब बहुत आसान है जिसे आप केवल एक बार पढ़ने के बाद हमेशा के लिए याद रख सकते है इसके सवाल में ही उत्तर छिपा हुआ है जिसे मैं आपको बतानेवाला हूँ की singapore ki rajdhani kya haiऔर साथ में सिंगापुर से जुडी कुछ दिलचस्प और जरुरी जानकारी आपके साथ शेयर करूँगा जिसे उम्मीद है की आपको भी काफी पसंद आएगी ।
सिंगापुर की राजधानी का नाम “सिंगापुर “है और यह विश्व का सबसे महत्वपूर्ण देश में गिना जाता है । singapore एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
यदि आप विदेशो में घूमने के शौकीन है तो एक बार सिंगापुर को घूमने के नजर से जरूर चुनिए क्योंकि भारत से ज्यादा दूर ना होते हुए भी आपको विदेष के रूप में किसी आमिर देश के मुक़ाबले यह पीछे नहीं है ।
सिंगापुर एशिया के साउथ में मलेसिआ और इंडोनेशिया के बिच में स्थित है वैसे इस देश को सिंह का सहर कहा जाता है और इसी के नाम पर इसका नाम भी सिंगापुर पड़ा । यहाँ पर सबसे ज्यादा चाइनीस और इंग्लिश भासा का उपयोग किया जाता है । यहाँ बहुत सारे ऐसे स्थल है जो घूमने और मनोरंजन के लिए बनाये गए है जो आधुनिक तकनीक से लैस है ।
विश्व के प्रमुख बंदरगाह में सिंगापुर का नाम भी सबसे पहले आता है और साथ में यह वयापारिक केंद्र की दिस्टि से भी सबसे आगे है । सिंगापुर में विजिट करने के उपरांत यदि आप वहां भारत का कल्चर देखना चाहते है तो , वहां एक ऐसा सहर है जो भारत की खान – पान से लेकर वेश भूसा तक की सारी चीजे आसानी से मिल जाती है ।
सिंगापुर दर्शनीय स्थल (singapore ki rajdhani kaha hai)
- चौदहवी सदी के दौरान सुमात्रा द्वीप का राजकुमार जब शिकार करने के लिए सिंगापुर पहुंचा वहां पर जंगली सेरों को देखकर उस द्वीप का नाम सिंगपुरा रख दिया अथार्त सिहों का द्वीप ।
- एक सिंगापुर डॉलर में 55 भारतीय रूपए होते हैं
- सिंगापुर में घूमने के लिए प्रमुख स्थल –
तीन संघ्रालय
जुरोंग बर्ड पार्क
जुलाजिकल गार्डन
रेप्टाइल पार्क
साइंस सेण्टर
सेंटोसा द्वीप
पार्लियामेंट हाउस
हिन्दू , बौद्ध और चीनी मंदिर
जापानी बाग़
- यहाँ पर मौजूद जंगल , पहाड़ , झील आदि को आसानी से घूम सकते है और साथ में हरे – हरे पेड़ पौधों और फूलों के बिच से जब ट्रैन गुजरती है तो यह नजारा देखते ही बनता है ।
- सिंगापुर में रंग – बिरंगे पंछी , पेड़ – पौधे और नेचर की सुंदरता का लुफ्त भी उठा सकते है यहाँ पर सूर्य अस्त का नजारा भी मन को ताजा कर देता है
- सैलानियों का सबसे पसंदीदा स्थल में से एक चिड़ियाघर सभी को पसंद है जिसका नजारा आप सिंगापुर में भी ले सकते है जहाँ अनेक तरह के जिव – जंतु लोगो के मनोरंजन कराने के लिए रखे गए है ।
- यहाँ पर आप क्रूज – ट्रिप का भी मजा ले सकते है अथार्त पानी जहाज के द्वारा इस द्वीप के सभी आकर्षित जगह को देख सकते है और साथ में यहाँ का म्यूजिकल फाउंटेन का दृस्य बहुत ही सूंदर होता है ।
- साल 1965 में यह मलेशीआ से अलग होकर नया सिंगापुर राष्ट्र का निर्माण हुआ था ।
- सिंगापुर के सिक्के में उसके पुराने नाम सिंगापुर आज भी अंकित किये हुए मिल जायेंगे ।
- अगर आप सिंगापुर में कुछ खरीदना चाहते है तो आपको वह वस्तु किफायती दाम में मिलेगी ।
सिंगापुर का इतिहास- history
इसका इतिहास 1819 से सुरु होता है जब एक अंग्रेज जिसका नाम सर थॉमस स्टैमफोर्ड रैफल्स था उन्होंने द्वीप पर एक ब्रिटिश बंदरगाह की स्थापना की थी । जब द्वितीय विश्व युद्ध हो रहा था तब जापान ने सिंगापुर को अपने अधीन कर लिया था और उन्होंने तीन साल 1942 से 1945 तक इस द्वीप को अपने पास ही रखा था लेकिन जैसे ही युद्ध समाप्त हुआ ब्रिटिश सरकार ने सिंगपोरे को फिर से अपने कब्जे में ले लिया ।
साल 1963 को फेडरेशन ऑफ़ मलाया और सिंगापुर को आपस में मिलकर एक नए नाम मलेशीआ देश को बनाया गया था लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चल सकी क्योंकि सामाजिक अशांति और सिंगापुर की सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी तथा मलेशिया की एलायंस पार्टी के बीच बहुत ज्यादा विवाद होने के कारण सिंगापुर को 9 अगस्त सन 1965 को मलेशीआ से अलग कर दिया गया ।
निष्कर्ष (singapore ki rajdhani kaha hai)
दोस्तों उम्मीद है की आपको मेरा यह आर्टिकल सिंगापुर कौन से देश में है या, singapore ki rajdhani पसंद आया होगा जिसमे मैंने सिंगापुर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोसिस की है यदि आपको अभी भी इससे कोई जुडी जानकारी नहीं प्राप्त हुई तो हमे कमेंट करे हम उसका जवाब जल्द देने की कोशिस करेंगे धन्यवाद ।