शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं-share bazar me paisa kaise lagaye
यदि आप शेयर मार्किट में नए है और शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला हैं । आज मैं आपको इस आर्टिकल की मदद से स्टॉक के सिलेक्शन से लेकर , स्टॉक को कैसे खरीदे , कब बेचे , कितना पैसा लगाना हैं आदि के बारे में मैं आपको आज बताने वाला हूँ
अक्सर शेयर मार्किट में ऐसा होता है की किसी दूसरे के बातों में आकर लोग शेयर मार्किट में अकॉउंट ओपन करा लेते है परन्तु उन्हें शेयर मार्किट में पैसे कैसे लगाना है यह पता नहीं होता है और इसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए मैं आज आपको स्टॉक में पैसे कितना लगाए इसके बारे में पूरी डिटेल जानकारी दूंगा
आपको कुछ भी बताने से पहले यह बता दू की , सबसे पहले किस टाइप के ट्रेडिंग के लिए आप पैसा लगाना चाहते है इसका चुनाव पहले कर ले जिसकी सूचि निचे है –
intraday – |
यदि आप इंट्राडे में पैसा लगाना चाहते है तो इसका चुनाव कर सकते हैं लेकिन मैं आपको यही राय दूंगा की आप अपनी सुरुवात इंट्राडे में पैसे लगाकर नहीं करे क्योंकि इस क्षेत्र में बहुत एक्सपीरियंस की जरुरत होती है और आप नए है तो इसमें पैसा लगाने के कोई सवाल ही नहीं आता है
swing trade – |
इसमें आप पैसा लगा सकते हैं क्योंकि यह एक छोटी अवधि का ट्रेड होता है जिसमे आपको सिखने के साथ प्रॉफिट भी होते रहेंगे और मैं आज इसी के बारे में बतानेवाला हूँ क्योंकि यह नए और पुराने लोगो के लिए सेफ ट्रेड माना जाता है
long trade – |
यदि आप पैसा एक साल के लिए लगाना चाहते है तो इसे चुन सकते हैं
share market me paisa kaise lagaye
सूची
मैं किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने के लिए zerodha trading plateform का प्रयोग करता हूँ इसलिए आप भी जो कोई भी प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हो इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता
क्योंकि इसमें मिलने वाली टेक्नकल चार्ट की सुविधा करीब – करीब सभी में मुहैया कराये जाते हैं और आज हम इसका ही इस्तेमाल करके एक स्विंग ट्रेड लेने की कोसिस करेंगे ।
स्टॉक का सिलेक्शन- (stock market mein paisa kaise lagaen)
1 ) कोई भी शेयर खरीदने से पहले हमे एक बढ़िया स्टॉक को चुनना होगा तभी हम उसमे पैसा लगा सकते है इसलिए स्टॉक का सिलेक्शन करने के लिए हमेशा nse साइट पर मौजूद nifty50 , nifty bank , pharma stock , it stock आदि का चयन करे
2 ) यदि स्टॉक का प्राइस 500 से 3000 के अंदर है तो उसे खरीदने के लिए चुन सकते हैं और साथ में उसका वॉल्यूम भी ज्यादा होना चाहिए । 500 के निचे वाले स्टॉक के चक्केर में ना पड़े तो अच्छा होगा
3 ) स्टॉक को लेने के बाद बार बार ट्रैक नहीं करे उसे कुछ समय के लिए परफॉर्म करने के लिए छोड़ दे
4 ) अपना प्रॉफिट का प्रतिसत पहले से सेट कर ले फिर बाद में ज्यादा लालच के लिए अपने सेट किये हुए प्रॉफिट से आगे नहीं जाने दे
5 ) कम से कम 3 से 5 % का प्रॉफिट किसी भी स्विंग ट्रेडिंग के लिए काफी है
6 ) नए है तो थोड़े – थोड़े पैसे से सुरुवात करे ना की ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में कोई बड़ा अमाउंट एक बार में इन्वेस्ट कर दे
7 ) किसी भी स्टॉक को चुनने से पहले एनालिसिस करने का कोशिस जरूर करे क्योंकि यह काम करने से आपका पैसे लगाने के प्रति आधा डर समाप्त हो जाता हैं
अभी पढ़े |
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं(शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं)
अब एक स्विंग ट्रेडिंग के लिए मैंने जो स्टॉक चुना है वो icici bank का स्टॉक है और मैं इसी पर एक ट्रेड लेकर आपको दिखाना चाहता हूँ जिससे आपको समझने में आसानी हो
इसके लिए टेक्निकल चार्ट पर जो इंडिकेटर लगाऊंगा उसकी लिस्ट आपको निचे मिलेगी और एक बात आप चाहे तो इस इंडिकेटर को अपने टेक्निकल चार्ट पर लगा सकते हैं और मैं इस स्टॉक में 10,000 रूपए इन्वेस्ट करने वाला हूँ
आप भी अपने जरुरत के हिसाब से पैसा लगा सकते है लेकिन सुरुवात आप जतना कम पैसा से करेंगे आपके लिए उतना अच्छा रहेगा ।
indicator- ( share market mein paisa kaise lagaen ) |
- moving average- 50 days
- rsi – लाइन सेट 50
- time- 1 days
टेक्निकल चार्ट में सबसे पहले हम मूविंग एवरेज को सेट करेंगे और इसके सेटिंग में जाकर 50 दिन को चुनेंगे क्योंकि 50 दिन वाला मूविंग एवरेज हमे यह बताने की कोसिस करता है की उस स्टॉक का ट्रेंड आखिर किस तरफ चल रहा हैं ।
rsi को चुनते हुए उसके सेटिंग में जायेंगे और उसके ओवर बौह्ट एवं ओवर सोल्ड की लाइन को 50 पर सेट करेंगे जो हमे यह कन्फर्म कराएगा की आखिर में ट्रेंड अब किस तरफ जायेगा और यही दो चीज हमे पता चल जाये तो स्टॉक को खरीदने का समय हम निकाल सकते हैं ।
अब अंतिम में जो की हम स्विंग ट्रेड में स्टॉक को खरीदना चाहते है इसलिए टाइम जितना बड़ा होगा हमारे लिए उतना अच्छा रहेगा और इससे हमे फालसे सिग्नल भी कम मिलेंगे जिससे हमारा स्टॉक को खरीदने के प्रति विस्वास अच्छा बना रहता हैं ।
शेयर बाजार से करोड़पति कैसे बने | कैंडल की पहचान कैसे करे | स्टॉक कितना रिस्की है कैसे पता करे |
स्टॉक मार्किट में पैसा लगाने का तरीका – stock market me paisa lagane ka tarika
buy- (share market me paise kaise lagaye) |
जैसा की मैंने पहले बताया है की मेरे पास 10000 रूपए है और मैं इस पैसे से icici bank का शेयर खरीदना चाहता हूँ और एनालिसिस के दौरान वह स्टॉक मेरे buy पोजीशन में आ चूका हैं जिसका प्राइस 380 रूपए है और मैंने उस स्टॉक में 10000 रूपए लगाकर कुल 26 स्टॉक को खरीद लिया हैं ।
जब 50 दिन का मूविंग एवरेज के ऊपर कोई ग्रीन कैंडल क्लोजिंग देता है तब हम स्टॉक को खरीदने के लिए रेडी होंगे , लेकिन अगले दिन उस ग्रीन कैंडल का हाई टूट जाए तो तो हमारे काम और आसान हो जाता है क्योंकि उस स्टॉक में प्रॉफिट कमाने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं ।
हमे अभी एक कन्फोर्मशन का पता लगाना है जो rsi की 50 वाली लाइन और उस स्टॉक का क्लोजिंग ठीक इस लाइन के ऊपर होना चाहिए तभी हम स्टॉक को खरीदेंगे
stop loss |
किसी भी शेयर को खरीदने के बाद उसमे स्टॉप लोस्स लगाना बहुत जरुरी होता है इसलिए इस ट्रेड में स्टॉप लोस्स जिस कैंडल में हमने ट्रेड लिया है उसके पिछले वाले कैंडल के लौ के निचे स्टॉप लोस्स सेट करेंगे नहीं तो 50 दिन की मूविंग एवरेज की लाइन के ठीक निचे वाली प्राइस हमारा स्टॉप लोस्स होगा ।
bollinger band and intraday strategy | super trend and rsi strategy | atr कैसे लगाए |
sell(शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं)
शेयर को बेचने के लिए मैंने सिर्फ 3% ही प्रॉफिट कमाने के बारे में सोचा है और जैसे ही यह स्टॉक 392 रूपए का पास आएगा वैसे ही मैं सारे 26 स्टॉक को बेच दूंगा
अब बात करते है की कितना प्रॉफिट हुआ मुझे , 3% के हिसाब से एक स्टॉक पर मुझे 12 रूपए का मुनाफा हुआ और इसे 26 से गुना करने पर 312 रूपए आ रहा है
इसका मतलब यह हुआ की 10000 रूपए इन्वेस्ट करने के तीन दिन बाद मुझे 312 रूपए का प्रॉफिट हुआ जिसमे यदि टैक्स को घटाया जाए तो 290 रुपए का सुध मुनाफा मुझे हो गया
इस तरह से आप अपने बजट के हिसाब से छोटी सी रकम अपने चुने हुए स्टॉक में इन्वेस्ट करे और कुछ दिन का वेट करे जैसे ही वह स्टॉक आपको 3 से 5 प्रतिसत में दिखे वैसे ही शेयर को बेच दे और मुनाफा कमाए
और इस तरह के ढेरो अवसर आपको मिलते रहेंगे हो सके तो बढ़िया स्टॉक का एक लिस्ट बना ले और रोजाना उसे अनलयइसिस करते रहे इससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा
intraday से पैसे कैसे कमाए | swing trading से पैसे कैसे कमाए | typse of trading |
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2021- 2022-(शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं)
अब बारी यही उन तमाम शेयर के बारे में जानने के लिए जो 2020 और 2021 के अंदर सबसे ज्यादा रिटर्न दिया हैं जिसके वजह से इन सभी शेयर में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर मालामाल हो चुके हैं इसलिए आपको भी इन सभी शेयर के बारे में जरूर जानना चाहिए
JSW ENERGY |
जेएसडब्ल्यू एनर्जी एक बिजली कंपनी है जो बिजली व्यापार , बिजली उत्पादन, पारेषण, खनन और उपकरण निर्माण क्षेत्रों में लगी हुई है। 31 मार्च, 2012 के वित्तीय वर्ष के दौरान, कंपनी ने 2,600 मेगावाट (मेगावाट) की उत्पादन क्षमता हासिल की, और 13,594 मिलियन यूनिट की बिजली का उत्पादन किया था
लेकिन हमे इसके शेयर के भाव के बारे में जानना हैं जो की जनवरी 2021 में इसके एक सहरे की वैल्यू 70 रूपए थी जो आज के समय में बढ़कर 400 रूपए तक बढ़ चुकी हैं । तो दोस्तों इस शेयर में जिनका भी पैसा लगा होगा वे आज पैसेवाले बन चुके होंगे
इस शेयर का 2020 में roe 9.44 था , जो 2021 में घटकर 5.48 पर आ चूका हैं इसके साथ ही eps 6.7 था जो 2021 में 5.48 हो गया और यदि सालाना नेट प्रॉफिट की बात करे तो 2020 में 1053 करोड़ था और इस साल अभी साल खत्म नहीं हुआ है फिर भी 805 करोड़ प्रॉफिट के साथ बना हुआ हैं
ADANI TOTAL GAS
अदानी गैस परिवहन क्षेत्र को औद्योगिक, वाणिज्यिक, घरेलू और संपीड़ित प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए शहरी गैस वितरण नेटवर्क विकसित करने के व्यवसाय में है।यदि इसके शेयर के भाव के बारे में जानने का प्रयाश करे तो
2021 के जनवरी महीने में इसक एक शेयर 380 रूपए पर ट्रेड कर रहा था जो आज के समय में उसका वैल्यू 1450 रूपए तक हो चूका हैं इसलिए इसने इस साल 282% तक का रिटर्न अपने निवेशक को दे चूका हैं
पढ़े ,
intraday और delivery trading में अंतर
इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने
Deepak Fertilizers– (शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाया जाता है)
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड उर्वरकों का निर्माता है। इसके प्रमुख उत्पादों/सेवाओं में नाइट्रोफॉस्फेट (उर्वरक), कॉम्प्लेक्स (उर्वरक) और टैन शामिल हैं एवं यह आनेवाले समय भी बढ़िया परफॉर्म करेगी ।
इस शेयर ने 2020 के अंतर्गत कोई ज्यादा रिटर्न नहीं दिया लेकिन कोरोना महामारी के बाद यानी की 2021 के सुरुवात में इसके एक शेयर की वैल्यू 160 रूपए थी जो आज के समय में जब साल ख़त्म होने वाला हैं तो इसका एक शेयर का प्राइस 420 जा चूका हैं ।
Deepak nitrite–शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं |
दीपक नाइट्राइट कार्बनिक, अकार्बनिक, ठीक और विशेष रसायनों का एक अग्रणी निर्माता है। कंपनी की उत्पाद श्रृंखला में रसायनों का एक स्पेक्ट्रम शामिल है जो रंगों, एग्रोकेमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, रबड़, विशेषता और ठीक रसायनों सहित उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करता है।
जो नए इन्वेस्टर होतें हैं वो ज्यादा प्राइस वाले शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करने से डरते हैं जिसको दीपक नाइट्राट ने ज्यादा प्राइस होने के बावजूद भी एक तगड़ा मुनाफा देकर आश्चर्य किया हैं इसलिए नए निवेशक को यदि यह पता लग जाए की कोई हाई प्राइस वाले शेयर का फंडामेंटल , eps , net profit आदि बढ़िया है तो इन्वेस्ट करबे से नहीं डरना चाहिए ।
इस शेयर का प्राइस 2021 के जनवरी में मात्र 980 रूपए था और अभी 0ctober में यह 3000 का हाई भी लगा चूका हैं इसलिए यह अपने निवेशक को अभी तक 292% तक का मुनाफा दे चूका हैं और रोज नए हाई भी बना रहा हैं ।
Adani transmission– (share market mein paisa kaise lagate hain)
अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड इंजीनियरिंग, निर्माण प्रबंधन / संचालन और रखरखाव व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी के व्यवसायों में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) और यूटिलिटीज शामिल हैं।
कब कौन सा शेयर चल जाए यह कोई बता नहीं सकता हैं लेकिन यदि अच्छी तरह से एनालिसिस किया जाए और आनेवाले समय को भापकर यह अंदाजा लगाया जाए की आखिर कौन सा शेयर फ्यूचर में बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं तो उस शेयर से आपको मालामाल होने से कोई नहीं रोक सकता ।
इसलिए अडानी ग्रुप के सारे शेयर रोज नए हाई पर चलते जा रहे हैं जिसकी सूचि में यह दूसरा शेयर हैं जो 2021 के सुरुवात में 430 रूपए पर कारोबार कर रहा था जो आज के समय यानी की अक्टूबर 21 को 2000 को छू कर थोड़ा करेक्शन दिया हैं ।
उम्मीद हैं आपको मेरा यह छोटा सा जानकारी पसंद आया होगा और ऊपर मैंने जो share market mein paisa kaise lagaen के बारे में बताया हैं इसलिए यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो उस चार्ट को जरूर इस्तेमाल करे ।
निष्कर्ष (शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं)
उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल share bazaar me paise kaise lagaye या शेयर बाजार में पैसे कैसे लगाए या stock market me paisa kaise lagaye या share market me paisa lagane ka tarika आपको पसंद आया होगा जिसमे मैंने बड़े आसानी से पैसा इन्वेस्ट करने के उन सभी तरीके के बारे में बताया है जो एक नए निवेशक के लिए जरुरी होता हैं यदि आपके कोई प्रश्न है तो हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है धन्यवाद ।
Mujhe 5000 stock market me lgane h kaise lgaye
sabse pahle intraday ko bhul jaaye aur swing trading kare aur stock ko nifty 50 se chune . swing trading ke liye technical chart site par tag section me mil jayega wahab se chek kar sakte hain