rip meaning in hindi-रिप मीनिंग इन हिंदी
यदि आप सोशल मीडिया जैसे की इंस्टाग्राम , फेसबुक , व्हाट्सप आदि का प्रयोग करते हैं तो कभी – कभी RIP सब्द का भी प्रयोग होते हुए जरूर देखा होगा जो आज कल सबसे ज्यादा चलन में है यदि अपने गौर नहीं किया तो अगले बार से इस सब्द पर ध्यान जरूर दीजियेगा और इस वर्ड का इस्तेमाल कब होता है वो भी मैं आज आपको बतानेवाला हूँ ।
जिससे आपको भी यह मालूम हो जाए की आखिर इस सब्द का उपयोग कब किया जाता हैं लेकिन RIP एक इंग्लिश वर्ड भी है जिसक हिंदी में मतलब चिर देना होता है और इस सब्द का उपयोग हम तब करते है जबी मान लीजिये कोई ठण्ड का मौसम हो और लकड़ी को जलने के लिए काटना हो तो हम कहते हैं थोड़ा लकड़ी चिर देना अथार्त लकड़ी को टुकड़े में विभाजित कर देना ।
अन्य फुल फॉर्म ,
लेकिन आज हम इंग्लिश वाले वर्ड के बारे में पता नहीं करना है बल्कि rip full form के बारे में जानना है जिसे हमे यह पता लग जाए की आखिर इसका प्रयोग कहा पर किया जा सकता हैं और इसका उपयोग क्यों महत्वपूर्ण हैं और अक्सर लोग कभी – कभी इस वर्ड को देखका थोड़ा असमंजस में पड़ जाते है की यह क्या मैंने देख लिए या यह वर्ड जरूर डरावना होगा जिससे लोग इस्तेमाल करते हैं । मैं भी जब इस वर्ड के बारे में पढ़ा तो थोड़ा मन में सनका हुआ की आखिर यह कैसा वर्ड है लेकिन इंटरनेट में सर्च करने के बाद मुझे इसके बारे में पुरे अच्छे से मालूम हो गया ।
rip full form meaning in hindi
R.I.P का पहले फुल फॉर्म जान लेते है इसका पूरा नाम rest in peace होता है यानी की
- R = REST
- I = IN
- P = PEACE
तो आप अभी तक इसका इंग्लिश वर्ड समझ गए होंगे और आपको थोड़ा बहुत भी इंग्लिश आता है तो इसका मतलब भी जरूर जान गए होंगे की इसका मतलब हिंदी में क्या हो सकता हैं यदि आप इंग्लिश में थोड़ा कमजोर है तो घबराये नहीं मैं आपको इसका हिंदी में कन्वर्ट करके भी इसका मायने समझाऊंगा जिससे आपके सवाल के जवाब मिल जाए ।
आज कल सोशल मीडिया हो या फिर कोई दूसरा स्थान हो लोग अक्सर जो वर्ड आज के समय में इस्तेमाल करते है यदि वो जितना छोटा हो उनके लिए टाइप करने और समय बचाने में काफी मदद करता है जिससे वो समय बचा कर कोई दूसरे काम को निपटा सकते हैं इसलिए लोग रेस्ट इन पीस को शार्ट फॉर्म rip में लिखना ज्यादा पसंद करते हैं ।
अथार्त – rip means in english rest in peace
वैसे पहले भी हम कुछ वर्ड्स है जो व्हाट्सप पे इस्तेमाल करते थे जिसे good morning के लिए gm , good night के लिए gn , brother के लिए bro सब्द का इस्तेमाल करते आये है और आज भी व्हाट्सप या किसी दूसरे सोशल मीडिया में आज भी इस्तेमाल होता है तो चलिए अब देर ना करते हुए इसके हिंदी मतलब को जानते है ।
रिप मीनिंग इन हिंदी डेथ(rip meaning in hindi)
सोशल मीडिया में जो बड़े लोग या कोई बड़ा आर्टिस्ट होता है चाहे वो दुनिया में कहीं का भी रहने वाला हो और उनके चाहनेवाले भी सोशल मीडिया में बहुत मिल जायेंगे जो उन सभी फेमस लोगो को पसंद करते हैं लेकिन मान लीजिये किसी घटना के द्वारा या फिर किसी बिमारी के कारण उन लोगों की मित्यु हो जाती हैं तब वे लोग उनको सरधनाजलि देने के लिए इस वर्ड का प्रयोग करते हैं जिसका अर्थ भगवान् उनके ( मरने वाला वयक्ति ) आत्मा को शांति दे होता हैं ।
और उनके डेड होते ही सोशल मीडिया अकॉउंट में इस वर्ड यानी की rip की एक बाढ़ सी आ जाती है जिसका मतलब हम नहीं जानते हैं लेकिन मैंने आपको आज इसके मतलब को बड़े अच्छे ढंग से बताने की कोसिस की है जिससे आपको हमेशा के लिए पता चल गया होगा । इसलिए दोस्तों आपको मैं एक महत्वपूर्ण और ध्यान देनेवाली बात बताना चाहता हूँ की इस R.I.P वर्ड एक बहुत ही सवेदनशील सब्द है
और इसको आपक जहाँ भी इस्तेमाल करे तो पहले थोड़ा सोच समझ ले तभी इस वर्ड का प्रयोग करे नहीं तो कहीं गलती सभी अपने इसका इस्तेमाल किसी जीवित वयक्ति के लिए कर दिया तो उसके भावना को ढका लग सकता है वह बेकार में आपके द्वारा भेजे वर्ड से परेशान हो जायेगा तो इस बात का ध्यान जरूर करे और आपको यह भी मालूम होगा की कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के असमय मित्यु से सोशल मीडिया में इस सब्द का एक बढ़ आ गया था लोग r.i.p लिखकर अपना सोक प्रतीत कर रहे थे ।
R.I.P सब्द का इस्तेमाल का चलन
अब सवाल यह है की आखिर में इस सब्द का प्रयोग कब से हो रहा हैं और दुनिया में किसने इस सब्द का इस्तेमाल पहली बार किया था तो इसका जवाब भी हमने खोज करके रखा जिसे आपको बताना चाहते हैं ताकि आपको भी इस बारे में मालूम चल सकें ।
यह सब्द सदियों से ईसाई धर्म के द्वारा प्रयोग किया जाता रहा हैं चूँकि यह इंग्लिश वर्ड है और ईसाई धर्म के लोग इंग्लिश सब्द का ही इस्तेमाल करते है एवं ईसाई धर्म जब कोई वयक्ति का मित्यु हो जाता है तब उनके कब्र पर पर rest in peace वर्ड को लिख दिया जाता है और इस सब्द का इस्तेमाल यही सुरु होता हैं ।
चूँकि हम लोग ऐसे बहुत सारे वर्ड है जिससे अनजान थे लेकिन ऐसा नहीं है की सोशल मीडिया के आने के बाद इन सभी सब्द को शार्ट करके इस्तेमाल किया गया बल्कि सोशल मीडिया के आने के पहले भी इस तरह के शार्ट वर्ड का प्रयोग होता रहा है बस आप इतना जान लीजिये ऐसे और भी बहुत सारे वर्ड है जो आनेवाले समय में आपको पता चलनेवाले हैं और इन सभी सब्द को फेमस कराने में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ है ।
निष्कर्ष (rip meaning in hindi)
आपको मैंने इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से रिप मीनिंग के बारे में समझाया हैं और उम्मीद करता हु की आप इसके बारे में जान भी गए होंगे लेकिन इस वर्ड को इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा सोच ले तभी किसी के लिए प्रयोग करे तो बेहतर होगा और कोई सवाल है तो हमे कमेंट करे धन्यवाद ।