rch full form in hindi
दोस्तों इस आर्टिकल में आपको rch full form के बारे में बताने वाला हूँ जो की एक हेल्थ विभाग से ताल्लुक रखता है और ख़ास कर बच्चो के लिए what is rch का इस्तेमाल किया जाता है ।
आज मैं आपको rch का फुल फॉर्म क्या है बताने के साथ इससे जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी शेयर करने वाला हूँ जिसको जानना हो सकता है आपके भविस्य और आपके बच्चे के भविस्य के लिए बाहर जरुरी हो ।
- rch full form in english – reproductive child health
- rch full form hindi – प्रजनन बाल स्वास्थ्य
इस प्रक्रिया द्वारा भारत में कहीं भी रहने वाली गर्भवती महिला एवं बच्चा होने के बाद , उसको ढाई साल तक मिलने वाला टिका केवल एक ही id से मिलेगा ।
इससे पहले स्वस्थ विभाग mcts के द्वारा गर्भवती महिला का और बच्चो का दी जाने वाली टीकाकरण से जुडी सारी सुविधा के लिए उन्हें नाम और जन्म का प्रमाण देना पड़ता था ।
लेकिन अब सरकार की तरफ से चालू की गयी यह नयी सुविधा में महिले को बच्चा होने से पहले 12 अंक का एक नंबर प्रदान किया जाता है और इस संख्या का उपयोग कर गर्भवती महिला कही भी बच्चे को टिका दिलवा सकती हैं ।
इससे पहले बच्चे के टीकाकरण में 12 रजिस्टर बननए जाते थे और इसी समस्या से निजात पाने के लिए rch का गठन किया गया है ।
आरसीएच का फुल फॉर्म क्या है (rch full form in hindi)
इस सुविधा के तहत एक ही रजिस्टर में परिवार नियोजन से जुडी चीज , कॉपर टी, आईिपल्स वितरण और वितरण से जुडी वस्तु टीकाकरण , आदि को रखा जायेगा । पहले एक महिला से हुए दो बच्चे कप अलग – अलग दाखिला लेना पड़ता था
लेकिन अब दोनों बच्चो के लिए एक ही id प्रदान की जाएगी । और इसके देख रेख के लिए nm को एक मोबाइल दी जाएगी जो जच्चा – बच्चा को मिलने वाली सारी सुविधा का देख रेख एवं उससे जुडी सारी जानकारी को अपलोड करना होगा ।
अपलोड होने के वजह से गर्भवती महिला अपने id से मोबाइल के द्वारा अपनी सारी डिटेल को देख सकेगी । महिला को बचा होने से पहले तीन नेटल की जाँच होती है और इस जाँच की जानकारी भी rch के द्वारा अपलोड किया जाता है । इसके मादा से उस महिला को यह पता चलता रहेगा की कब – कब उसे कौन से ठीके लेने होंगे ।
निष्कर्ष (rch full form in hindi)
दोस्तों आपको मेरा यह लेख full form of rch कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये और भी बहुत सारे शार्ट वर्ड का फुल फॉर्म जानने के लिए हमारे कटेगोरिस सेक्शन के full form में जरूर विसिस्ट करे धन्यवाद ।