pg ka full form- पीजी का फुल फॉर्म
क्या आप जानते है की pg full form या full form of pg , pg full form , pg full form in hindi आदि इन सभी का मायने एक ही है और इसी का फुल फॉर्म मैं आज आपको बताने वाला हूँ।
pg फुल फॉर्म बताने से पहले मैं आपको एक जानकारी दे दू की यह शार्ट वर्ड एजुकेशन से जुड़ा हुआ है और एक बहुत बड़ी डिग्री है जिसको पाने के लिए सभी का सपना होता हैं ।
full form pg को बताने के साथ मैं आपको इससे सम्बंधित वे सारी जानकारी शेयर करूँगा जिसके बारे में सायद आप अभी तक नहीं जानते होंगे और इस आर्टिकल में कुछ टिप्स भी दूंगा जो आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है ।
जैसा की मैंने पहले बताया की यह शार्ट वर्ड एजुकेशन से सम्बन्ध रखते है और आप भी अपने पढ़ते समय 10 या 12 क्लास के दौरान इस वर्ड के बारे में जरूर सुना होगा और यह भी हो सकता है की इस वर्ड का पूरा विस्तृत जाकारी के लिए यहाँ आये हो और जानना चाहते है की आखिर pg का क्या मतलब होता है ।
भारत में यह डिग्री करने के लिए आपका 12 क्लास पास होना बहुत जरुरी है तभी आप इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और साथ ही इसे हम हिंदी संतक के बाम से भी जानते हैं ।
- pg ki full form in english – post graduate
- pg फुल फॉर्म इन हिंदी – पोस्ट ग्रेजुएट
p = post
g = graduate
Table of Contents
what is pg in hindi – पीजी क्या है (pg ka full form)
यह एक प्रकार से मास्टर डिग्री की सूचि में आता है जिसको करने के लिए आपको ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है याकि की सनातक का कोर्स कम्पलीट होने के बाद ही इस डिग्री को पा सकते हैं । post graduate ( pg ) का कोर्स भारत में 2 साल का होता हैं ।
pg के अंतर्गत आने वाले और भी कई तरह के कोर्स होते ज्न्हे मास्टर कोर्स के नाम से जाना जाता है जैसे की M.A ( master of arts ) , M.S.C ( master of science ) , M.COM ( master of commerce ) आदि ये सभी डिग्री कोर्स की लिस्ट में ही आते हैं ।
भारत में pg कोर्स कराने के लिए बहुत सारे टॉप लेवल के कॉलेजेस तथा संस्थान है जो इस तरह के कोर्स कराते हैं । इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष और इसमें कुल चार सेमेस्टर होते है ।
types of pg – pg के प्रकार
यह मुख्या रूप से चार तरह का होता हैं और इन सभी कोर्स को विस्वविद्यालय में पढ़ाये जाते है और साथ में इसमें कुछ ऐसे भी सब्जेक्ट है जिन्हे वयवसायिक माहौल में सिखाया जाता है ।
1 ) taught course
यह पढाई हमारे ग्रेजुएट की तरह ही होता है जिसमे हमे सिर्फ एक ही सब्जेक्ट के बारे में बताया जाता है और इसमें आप जो भी सीखेंगे उसका मूल्यांकन भी होता है । placement , अनुसंधान परियोजना , शोध प्रबंधन आदि इसके मुख्या विषय है ।
2 ) coversion course
conversion को हम क्रैश सब्जेक्ट के नाम से भी जानते हैं । यह एक प्रकार से गहन अध्यन वाला पढ़ाई है जिसमे आपको एक ऐसे विषय के बारे में पुरे विस्तार से बताया जाता है जिसके बारे में थोड़ा बहु आप पहले भी पढ़ चुके है । इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट को एक निश्चित वयवसाय के लिए रेडी कर लिए जाता है ।
3 ) research degree
यह डिग्री एक प्रकार से डॉक्टरेट डिग्री के लिए जाना जाता है जिसमे dphils , phd मुख्या है ।
4 ) वयवसायिक योग्यता
यह सब्जेक्ट किसी विसेस उधोग से जुड़े हुए होते है जिसको प्रशक्षित करा के उसके बारे में पूरी जानकारी देने के साथ उस उधोग से जुड़े आगे भविस्य में बढ़िया परफॉर्म कैसे करे इसके बारे में बताया जाता है ।
pg डिग्री के मुख्या विषय कौन से है (pg ka full form)
pg डिग्री को कई विषय में किया जा सकता है अथार्त बाहर से ऐसे विषय है जिसमे pg डिग्री हासिल की जा सकती हैं । लेकिन यह स्टूडेंट पर निर्भर करता है की उसने किस विषय से अंडर ग्रेजुएट की पढाई की है । मान लीजिये की कोई स्टूडेंट ने under graduate डिग्री को आर्ट्स से हासिल किया किए है तो उसे पग डिग्री भी आर्ट्स से जुड़े किसी सब्जेक्ट से करना होता है ।
इसी तरह कोई स्टूडेंट ने अपना अंडर ग्रेजुएट की पढाई यदि साइंस या कॉमर्स से किये हुआ होता है तो उसे pg करने के लिए साइंस या कॉमर्स के किसी सब्जेक्ट को चुनना पड़ता है । pg करने के लिए मुख्या डिग्री निचे दी गयी है ।
- हिंदी
- इंग्लिश
- मैथ
- साइंस
- हिस्ट्री
- फिजिक्स
- इकॉनमी
- योगा
- जियोग्राफी
- जूलॉजी
ऊपर दिए हुए सारे सब्जेक्ट में पढाई करने के लिए स्टूडेंट को जो समय सिमा तय की गयी है वो 2 साल की है । इसलिए आपको जिस विषय में रूचि है उसे आप पहले अंडर ग्रेजुएट में पूरा करे और उसके बाद pg में मनपसंद का सब्जेक्ट चुनकर पढाई कर सकते है ।
प्रमुख पीजी कोर्स – top pg course (pg ka full form)
अभी तक भारत में जो पग के कोर्स कराये जाते है उसकी सारी लिस्ट निचे दी गयी है जिसे आप चाहे तो पढ़ा सकते हैं ।
- communication
- master of library science
- master of labour management
- administration
- business administration
- tourism administration
- human resources management
- health science
- commerce
- fine arts
- arts
- master of law


pg डिग्री कहाँ से करे
पीजी की डिग्री आप मान्यता प्राप्त की भी कॉलेज से कर सकते है लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है की ये सभी कॉलेज हमारे क्षेत्र में नहीं मिलती और जिनको मिलती है उनके लिए तो बढ़िया है । यदि आप यह कोर्स किसी यूनिवर्सिटी द्वारा करना चाहते है तो , उसमे नियुक्ति के लिए होने वाले परीक्षा में पास होना पड़ेगा तभी आपको एडमिशन मिलेगा ।
कुछ में तो परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी लिए जाते है जिसे आपको निकलना होता है और यदि आप किसी दूसरे मान्यता प्राप्त कॉलेज से यह कोर्स करना चाहते है तो वो भी अच्छे विकल्प है । उसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको किसी तरह का कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाता है और आपका इस तरह समय भी बर्बाद होने से बचेगा ।
top ten pg college -10 मुख्या pg कॉलेज
भारत में वैसे तो बहुत सारे pg medical college है जिसमे से मैंने कुछ सबसे अच्छे कॉलेज को छाँटकर आपके सामने प्रस्तुत किया जिसकी सूचि निचे दी गयी है ।
- madras medical college – chennai
- bj medical government college – pune
- dayanand medical college and hospital – ludhiyana
- grant medical college – mumbai
- At’johns medical college – bangluru
- king george’s medical college – lucknow
- kasturba medical college – manglore
- institute of medical science – uttar pardesh
- armed force medical college – pune
- christian medical college – vallore


pg course complete होने के बाद नौकरी के अवसर
post graduate करने के बाद आप सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी , दोनों में ही अपना किस्मत आजमा सकते है या फिर आपका मन , जॉब जहा चाहे वहां जाकर ले सकते हैं । फिर भी कुछ ऐसे क्षेत्र है है जिसका जिक्र मैंने निचे किया है और वह क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है ।
- security
- banking
- police
- education
इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐसे एरिया हैं जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से चुन सकते है और उसमे जॉब पा सकते हैं ।
FAQs
पीजी का हिंदी में क्या कहते हैं?
पोस्ट ग्रेजुएट
पीजी की पढ़ाई क्या होती है?
यह एक प्रकार से मास्टर डिग्री की सूचि में आता है जिसको करने के लिए आपको ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है याकि की सनातक का कोर्स कम्पलीट होने के बाद ही इस डिग्री को पा सकते हैं । post graduate ( pg ) का कोर्स भारत में 2 साल का होता हैं ।
पीजी करने से क्या फायदा होता है?
पीजी करने के बाद आप सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी , दोनों में ही अपना किस्मत आजमा सकते है
निष्कर्ष (pg ka full form)
दोस्तों आपको मेरा यह pg in hindi आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताये जिसमे मैंने pg यानि पोस्ट ग्रेजुएट से जुडी सारी जानकारी इस आर्टिकल में साँझा की है और मैं आशा करता हूँ की आप भी इसको पढ़ने के बाद बढ़िया फील कर रहे होंगे । इस तरह के लेख मैं लता रहता हूँ और किसी दसरे तरह के आर्टिकल भी यहां आप पढ़ सकते है धन्यवाद ।