pc ka full form- PC का पूरा नाम क्या है?- pc full form in hindi
पीसी का इस्तेमाल आज के समय में हर घर में हो रहा है लेकिन क्या आप जानते है की pc full form क्या होता है । यदि आपको नहीं पता की इसका पूरा नाम क्या है तो मैं आज आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ
हमे यह तो मालूम है की यह वर्ड एक प्रकार से कंप्यूटर के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन और आज कल इसका इतना चलन हो गया है की इसको लोग कभ – कभी कंप्यूटर न बोलकर pc से ही अपना काम चला लेते हैं
इस आर्टिकल में full form of pc बताने के साथ इससे जुडी कुछ दूसरी तरह की जानकारी भी शेयर करूँगा जिसको जानना हो सकता है की आपके लिए बेहद जरुरी हो ।
- pc ka full form kya hota hai
pc का फुल फॉर्म या पूरा नाम personal computer ( पर्सनल कंप्यूटर ) होता हैं । यदि हम इलक्ट्रोनिक आइटम की बात करे तो मोबाइल के बाद कंप्यूटर ही दूसरा ऐसा आइटम है जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और इसके जरिये आप बहुत से बड़े – बड़े कामो को चुटकियो में कर सकते है ,बस आपको जिस इसे में काम करना है उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए
और मैं आपको यह भी बता दू की जो काम pc के मदद से आसानी से कर सकते हैं वो काम कितने भी महंगे मोबाइल खरीद ले , उस काम को आप मोबाइल में नहीं कर सकते । मैं आपको एक राय दूंगा , यदि आप कोई महंगा मोबाइल खरीदने वाले हैं और कंप्यूटर नहीं है तो उसके जगह पर एक कंप्यूटर और कोई सस्ता मोबाइल खरीदे
पीसी का मतलब क्या होता है – pc meaning in hindi (pc ka full form)
पक एक छोटे अकार का इलेक्ट्रॉनिक आइटम है जिसे हम कंप्यूटर के नाम से भी जानते है जिसका प्राइस काफी कम होता है हाँ ये बात सच है की यदि आप इसके दूसरे रूप यानी laptop को प्राइस जानना चाहते है तो यह कंप्यूटर से डेढ़ गुना महंगा हो सकता है । पहले जब कंप्यूटर का अविष्कार हुआ तो इसे केवल सुरक्षा की नजर से इस्तेमाल होता था ।
पहले के समय में pc को आम लोगो के लिए नहीं बनाया गया था बल्कि इसको ज्यादातर आर्मी के लोग या कोई रिसर्च विभाग जैसे नासा , इशरो आदि जैसी संस्था इस्तेमाल करती थी और यह साइज में इतना बड़ा होता था की 100 स्क्वायर फिट के एक रूम को आसानी से ढक सकता था । लेकिन जैसे ही समय बीतता गया वैसे ही इसमें में बदलाव आते गए और 1980 के बाद आम जनता के इस्तेमाल के लिए इसे कई कंपनियों के द्वारा बेचा जाने लगा ।
पीसी के द्वारा लोग अपने निजी कार्य जैसे बिज़नेस सम्बंधित कोई भी काम , ऑनलाइन पढाई , मनोरंजन , गेम आदि का उपयोग करने के लिए करते है । 1981 में पहलीबाउ ibm ने लोगो के लिए अपना पहला पीसी लांच किया था जिसका नाम IBM PC रखा गया था । उस समय इसका इतना इस्तेमाल किया गया की लोग ibm को ही pc समझने लगे थे लेकिन समय के साथ बदलाव होने के कारण घर में इस्तेमाल होनेवाले कंप्यूटर को pc कहा जाने लगा ।
एक कम्पलीट पीसी के लिए कुछ और भी दूसरे कम्पोनेनेट की जरुरत पड़ती है तभी हम एक बढ़िया पीसी का निर्माण कर सकते है जिस डिवाइस की हमे जरुरत पड़ती है उसमे से मॉनिटर , कीबोर्ड , माउस , सीपयु , आदि की जरुरत पड़ती हैं ।
|
पीसी का उपयोग कैसे करे – use of pc
यदि आप pc यानि पर्सनल कंप्यूटर का खरीदने का कोई प्लान बना रहे है तो मैं आप से एक छोटी सी बात बताना चाहता हु की जब कोई बहुत ही जरुरी काम हो तभी पीसी खरीदने का फैसला ले नहीं तो मैंने ऐसे बहुत सारे लोग को देखा है जो पीसी खरीदने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक होते है परन्तु खरीदने के बाद कुछ दिन तो उसे बहुत इस्तेमाल करते है । जैसे ही कुछ दिन गुजरता है तो उनका मन बदलने लगता है ।
धीरे – धीरे वो पीसी का इस्तेमाल करना कम कर देते है और एक दिन ऐस भी आता है जब वो इसका इस्तेमाल भी करना छोड़ देते है इसलिए यदि आपको पढाई के लिए , किसी प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए , या फिर यूट्यूब पर वीडियो उपलोड करने के लिए पीसी खरीदने के बारे में सोच रहें ही तो यह फैसला आपके लिए सही साबित हो सकता है ।
यदि आपको इस क्षेत्र में जरा सा भी जानकारी है तो पीसी के कुछ पार्ट्स को खरीदकर खुद घर पर ही एक नया पीसी को बना सकते हैं इसमें खर्च होने वाले पैसा भी किसी नए pc के मुक़ाबले कम होगी और बड़े आसानी के साथ आप एक नया पीसी बना सकते है इसमें आपको एक चीज पर ध्यान देना होगा की जो भी इसके पुर्जे आप मार्किट से खरीदें उसका वारंटी है की नहीं यह जरूर चेक कर ले ताकि कुछ भी प्रॉब्लम आने पर उसे बदला जा सके ।
pc assembled kaise kare
इसे बनाना बेहद आसान है यदि आपने इसे एक बार असेंबल्ड कर लिया तो मैं यकीन के साथ कह सकता हूँ आपको बार – बार बनाने का मन करेगा और ज्यादा कातिब नहीं होने के वजह से यह जल्दी समझ में भी आ जाता है ।
इसमें लगनेवाले pc पार्ट्स लिस्ट –
- मदर बोर्ड
- रैम
- प्रोसेसर
- हार्ड डिस्क
- विंडोज सॉफ्टवेयर
- cpu कैबिनेट
- मॉनिटर
pc को बनाने के लिए कुल 7 इलेक्ट्रिक डिवाइस की जरुरत पड़ेगी और इसमें सबसे मुख्य पार्ट्स मदर बोर्ड और प्रोसेसर है जो की किसी भी पीसी का स्पीड को बढ़ा या घटा सकता है और इसका चुनाव बहु ही सोच समझ के किया जाता है इसलिए इसके चुनने से पहले आप अपनी जरुरत को जरूर चेक करे यानी की मेरा कहने का मतलब यह है की यदि आप pc में कोई हल्का – फुल्का काम करते है तो कम पावर के मदर बोर्ड और प्रोसेसर को चुने नहीं तो कोई गेम , एडिटिंग या डिजाइनिंग के लिए पीसी बनाना चाहते है तो ज्यादा पावर वाला पसंद करे ।
मान लीजिये मुझे केवल डॉक्यूमेंट पढ़ने के लिए कोई पीसी बनाना है तो मैं कम पावर वाले मदर बोर्ड को खरीदूंगा क्योंकि उससे मेरा काम हो जायेगा और साथ में मुझे ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे और मैं जो भी आपने पीसी बनाने के लिए पार्ट्स इस्तेमाल कर रहा हूँ वो सारे मैं आपको बताऊंगा जिससे आप भी पाने सुविधा अनुसार एक अच्छा pc बना सकते हैं ।
पीसी को घर पर कैसे बनाये
- mother board(pc ka full form)
जैसे की नाम से ही पता चलता ही की इसका काम क्या हो सकता है हाँ दोस्तों यह एक प्रकार से विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक पार्ट्स जैसे ic , transistor , resistance , capacitor , mosfet , power supply आदि से सुसज्जित बहुत बड़ा प्लेट होता है जिसमे हम सारे pc पार्ट्स को जोड़ते है और इन सभी को जोड़ने के लिए इसमें पहले से ही जगह दिए हुए रहते है बस हमे केवल कनेक्शन करना होता है ।
मैंने 4000 रूपए में एक मदर बोर्ड पसंद किया है जो मेरे काम के लिए परफेक्ट है और वह amd कंपनी का मदर बोर्ड हैं और इसमें मैंने कुछ निसान भी लगा है जिससे आपको भी यह समझ आ जाये की आखिर में हार्ड डिस्क , रैम , प्रोसेसर को कहाँ इनस्टॉल करना है इमेज के दवारा आप भी इसे आसानी से उसके जगह पर इनस्टॉल कर सकते हैं ।
- RAM
जैसा की हम जनते है की RAM का पूरा नाम READ ACCESS MEMORY होता है और यह पीसी में चल रहे किसी भी प्रक्रिया को केवल रीड करने का काम करता है इसलिए मुझे केवल डॉक्यूमेंट का काम करना है इसलिए माइन 4 GB RAM का चुनाव किया है जिसका प्राइस 2000 रूपए है ।
- PROCESSOR(pc ka full form)
मैंने इंटेल का एक प्रोसेसर पसंद किया हैं जिसका प्राइस 3000 रूपए है और आपको इससे चुनाव करने से पहले मदर बोर्ड से प्रोसेसर का मैचिंग जरूर कराय इसके लिए आप दुकानदार से भी पूछ सकते है की आखिर जो अपने मदर बोर्ड पसंद किया उसके हिसाब से कौन सा प्रोसेसर बेस्ट हो सकता है
-
HARD DISK
अभी मार्किट में हार्ड डिस्क तीन तरह के मिल जायेंगे यदि आपका काम केवल डॉक्यूमेंट पर्पज के लिए है तो मैं यही राय दूंगा की कम से कम स्पेस वाले हार्ड डिस्क का उपयोग करे नहीं तो आपको लगता है की मुझे पीसी में वीडियो जैसे साम्रगी भी रखने है टी आप ज्यादा स्पेस वाले हार्ड डिस्क चुन सकते है मुझे केवल डॉक्यूमेंट सेव करने भर ही स्पेस चाहिए इसलिए मैं 500 GB हार्ड डिस्क को चुनुँगा जो PATA HDD होगा ।
यह मार्किट में तीन तरह के हार्ड डिस्क मौजूद है और तीनो के प्राइस में बहुत बड़ा अंतर है इसलिए आप अपने बजट को देख ले तभी कोई HDD खरीदें क्योंकि उन सभी का काम एक ही है केवल डाटा को स्टोर करना अंतर सिर्फ स्पीड का होता हैं ।
- SATA HARD DISK
- PATA HARD DISK
- HYBRID HARD DISK
इसलिए मैंने सत्ता हार्ड डिस्क पसंद किया है जो प्राइस में भी सस्ता है और मेरा काम ज्यादा नहीं है इसलिए यह मेरे लिए परफेक्ट है इसका दाम 1600 रूपए हैं ।
- MONITER
मुझे मॉनिटर ज्यादा बड़ा नहीं चाहिए और साथ में मुझे कोई वीडियो एडिटिंग भी नहीं करनी है इसलिए मैं एक सिंपल मॉनिटर पसंद करूँगा जिसका प्राइस 3500 रूपए हैं ।
- CPU CABINET
इसके बारे में मैं आपको एक बात बता दू की यह अनेक अलग – अलग डिज़ाइन में और सस्ता से महंगा प्राइस में बाजार में बिकता है लेकिन इसका काम केवल एक ही हैं मदर बोर्ड के लिए पावर देना और कैबिनेट के अंदर ही SMPS इनस्टॉल रहता है जिसका पूरा नाम SWITCH MODE POWER SUPPLY है । इसलिए मुझे कोई ज्यादा डिज़ाइन वाला कैबिनेट नहीं चाहिए इसलिए 1000 रूपए का कैबिनेट को चुना हैं ।
कुल खर्च = 4000+2000+1600+1000+3000+3500 = 15100 रूपए
PC KA CONNECTION KAISE KARE – पीसी का कनेक्शन कैसे करे (pc ka full form)
आपको मदर बोर्ड के इमेज में मैंने पहले ही सभी चीजों को कहाँ पर जोड़ना है इसके बारे में बता दिया है और उसके हिसाब से आप सभी को कनेक्ट कर ले और कंपनी के द्वारा एक मैन्युअल भी दिया जाता है जिसे देखकर भी आप बड़े आराम से सभी को आपस में कनेक्शन कर सकते हैं जैसे में हार्ड डिस्क को एक जैक के द्वारा मदर बोर्ड से लेकर हार्ड डिस्क तक जोड़ दे , इसके बाद RAM को उसके स्लॉट में फिट करे और अंत में प्रोसेसर को उसके स्लॉट में डालते हुए सेट करे और उसके फैन को उसके जैक में फिट कर दे ।
इस तरह आपका PC का CONNECTION पूरा हो जायेगा अभी हमे इसमें POWER SUPPLY का कनेक्शन करना है जिसका वायर आपको काबिलनेट में दिख जायेगा और उस केवल के गुच्छे को मदर बोर्ड के पावर हब के पास फिट कर दे इसे भी इमेज में बताया जा चूका हैं । अब आप इंटरनेट के माध्यम से मदद लेकर इसमें WIN-7 का सॉफ्टवेयर चढ़ा ले इस तरह आपका एक नया पीसी बनकर तैयार हो जायेगा ।
मैंने आपको सिर्फ एक पीसी बनाने का तरीका बताया है की कैसे आप मैन्युअल तरीके से एक नया पीसी बना सकते हैं और यह इतना कठिन काम भी नहीं है यदि आपको कहीं ज्यादा परेसानी भी आएगी तो मदर बोर्ड और प्रोसेसर को चुनने और उसके मैच कराने में आएगी और दूसरी परेशानी सॉफ्टवेयर को डालते वक़्त आ सकती है इसलिए बेहतर यही होगा की इसके बारे में थोड़ा इंटरनेट पर जरूर पढ़े ले तभी कोई फैसला ले ।
PC के दूसरे फुल फॉर्म क्या है ?
PERSONAL CONVENIENT- पर्सनल कनविनिएंट
PROFIT CUMULATIVE- प्रॉफिट क्युमुलेटिव PHONE CHAT- फ़ोन चाट PERSONAL CHAT – पर्सनल चाट POOR CONNECTION – पुअर कनेक्शन POWER CUT – पावर कट PORTABLE COMPUTER – पोर्टेबल कंप्यूटर PHONE CALL – फ़ोन कॉल PAGE COUNT – पेज काउंट POWER COATING – पावर कोटिंग PEN CAP- पेन कैप POWER CYCLE – पावर साइकिल PARTY CANDIDATE- पार्टी कैंडिडेट PERSONAL CHOICE- पर्सनल चॉइस |
PROGRAM CHART – प्रोग्राम चार्ट
PICTURE CLARITY- पिक्चर क्लैरिटी PROFESSIONAL CAMERA- प्रोफेशनल कैमरा PLAYING CARDS – प्लेइंग कार्ड्स PLASTIC CARDS – प्लास्टिक कार्ड्स PAPER CUP – पेपर कप POLLETICAL CORRUPTION – पोलेटिकल करप्शन PERFECT CATCH – परफेक्ट कैच PROTECTED CELL- प्रोटेक्टेड सेल PROCESS CONTROLLER- प्रोसेस कंट्रोलर PERSONAL CONVERSATION – पर्सनल कन्वर्सेशन PROCESS CONTROLLER – प्रोसेस कंट्रोलर PAID CASH – पेड कॅश PETTY CASH – पेट्टी कॅश |
निष्कर्ष (pc ka full form)
उम्मीद है कि मेरा यह आर्टिकल WHAT IS PC FORM IN HINDI या FULL FORM PC IN COMPUTER आपको पसंद आया होगा जिसमे मैंने पीसी से सम्बंधित हर तरह का जानकारी आपके सामने लाने की कोसिस की है यदि इससे जुडी कोई सवाल आपके मन में है जिसे आप जानना चाहते है तो मुझे कमेंट करे और मेरी कोसिस यही रहेगी की जल्दी सेजल्दी आपके सवालों का जवाब दिया जाए धन्यवाद ।