हाउ आर यू का मतलब हिंदी
दोस्तों क्या आप how are you in hindi का मतलब जानना चाहते है या फिर हाउ आर यू का मतलब नहीं पता तो मैं आपको आज इस आर्टिकल में इसका मतलब और साथ में इसे कहाँ इसका इस्तेमाल किया जाता है उसे भी बताने वाला हूँ तो आप भी ध्यान पूर्वक इस जान ले ताकि यह आपको एक बार पढ़ने के बाद डरा ऐसे सवालों के उलझन में ना फसना पड़े तो चलिए अब इसका how are you ka hindi मतलब जानने की कोसिस करते हैं ।
- how
- are
- you
का मतलब होता है ?
- हाउ – कैसे
- आर – हो
- यू – आप
यानी की इसका उत्तर है – कैसे हो आप ?
अब उम्मीद है की आपको इस सवाल (how are you means in hindi)का जवाब मिल गया होगा जिसका मतलब एक दुबारा जान ले की इस्क्को आप जब भी हिंदी में कन्वर्ट करेंगे तो कैसे हो आप ?या फिर आप कैसे हो ?भी कह सकते हैं ।
यदि मान लीजिये की इसका आगे यदि आप किसी का नाम लगाना चाहते है तो इसका वर्ड कैसे बनेगा और कैसे इसको दुबारा से हिंदी में कन्वर्ट करेंगे वो भी मैं आपको बहुत ही आसान शब्दों में समझाने वाला हूँ तो हमारे साथ बने रहे ताकि इसका भी जवाब आपको मिल सके ।
हाउ आर यू का मतलब क्या होता है – how are you meaning in hindi
मान लीजिये मैंने एक नाम को चुना जो google है और मैंने इंग्लिश में पूछा की गूगल हाउ आर यू ( google how are you ) तो देखा दोस्तों मैंने कितना आसानी से किसी नाम का प्रयोग बहुत ही बेहतर ढंग से किया है और आप भी ऐसा कर सकते है बस आपको how के आगे जिस भी नाम का उपयोग करना चाहते है उसका प्रयोग कर सकते हैं ।
अब इसका हम हिंदी में कन्वर्ट करने की कोसिस करेंगे तो इस जो उच्चारण बनेगा वो कुछ इस तरह से होगा ।
- how
- are
- you
इसका हिंदी का सब्द निचे दिया गया है
- गूगल – गूगल ( चूँकि यह एक नाम है इसलिए इसे हम जायों का तयों ही रहने देंगे )
- हाउ – कैसे
- आर – हो
- यू – आप
अब इस वर्ड को पूरा कम्पलीट करेंगे जो इस प्रकार हैं गूगल कैसे हो आप ? इसका सही उत्तर यही है यदि आप इसे समझने के लिए कुछ इस तरह भी पढ़ सकते हैं गूगल आप कैसे हो ?
kahan iska upyog karte hai – कहाँ इसका उपयोग करते है
अब मैं आपको एक छोटा सा स्टोरी इस सवाल से सम्बन्धित सुनना चाहता हूँ की एक दिन मैं रस्ते मैं जा रहा था और जिस रस्ते में चल रहा था उसके थोड़े दूर पर रेलवे स्टेशन पड़ता है और रस्ते में चलते वक़्त मुझे एक लड़का दिखा जो उस स्टेशन की तरफ से ही आ रहा था लेकिन थोड़ा दूर होने के कारण मुझे अच्छी तरह नहीं दिख रहा था लेकिन जैसे ही वो मेरे करीब आने लगा तो मुझे थोड़ा और भी साफ़ दिखने लगा और कुछ ही डोर से मैं उसे पहचान गया की वो मेरा स्कूल का पुराण दोस्त हैं जो गोवा में एक बढ़िया कंपनी में काम करता है और सायद छुट्टी में आया है ।
नजदीक आते ही उसने भी मुझे देख लिया और हम दोनों ने एक दूसरे को पहचान गए तभी मैंने उससे एक सवाल कर दिया how are you तो उसने कहा मैं ठीक हूँ ( i am fine ) . तो दोस्तों मैं इस तरह से कितने अच्छी तरह से इस वर्ड का इस्तेमाल किया अपने अभी पढ़ कर समझ ही लिया होगा आप भी मेरे तरह इस वर्ड को अपने दोस्तों के साथ बोलकर प्रैक्टिस कर सकते हैं जैसे मैंने किया था ।
निष्कर्ष (हाउ आर यू का मतलब हिंदी- ( हाउ आर यू का मतलब हिंदी )
दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल how are you hindi और हाउ आर यू मतलब या how are u meaning in hindi कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये और इसका उत्तर भी समझ गए होंगे जो की बहुत ही सिंपल था इसे कोई भी एक बार में पढ़कर समझ सकता हैं ।