goat full form in hindi- गोट का फुल फॉर्म
आज कल हर जगह शार्ट कीवर्ड का चलन हो गया है सोशल मीडिया में तो शार्ट कीवर्ड का इतना ज्यादा चलन है की कितने सारे वर्ड हमे मालूम ही नहीं होते है जैसे RIPको rest on peace बोलते है , HBDको happy bithday आदि।
इसी कड़ी को पूरा करते हुए मैं आपको आज एक नए वर्ड यानी की goat full form के बारे में बताने वाला हूँ वैसे तो इसका हिंदी अर्थ बकरी होता है लेकिन अभी इसे किसी और जगह भी इस्तेमाल किया जा रहा है ।
मैं इस आर्टिकल में बकरी के बारे में कुछ भी बताने वाला नहीं हूँ बल्कि full form of goat के बारे में बताऊंगा जिसका प्रयोग अक्सर celebrities या बहुत ही फेमस लोगो के लिए किया जाता है ।
जैसे क्रिकेट के लिए सचिन , कोहली फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ,music के लिए a . r . रेहमान आदि इन्ही सबमे आप आसानी से इस वर्ड का प्रयोग कर सकते हैं इसके अलावा दुनिया में और भी बहुत सारे लोग है जिसमे यह वर्ड फिट बैठता है ।
- goat full form in english – greatest of all time
- goat full form hindi – अभी तक सर्व्श्रेस्थ
उम्मीद है की आप अभी तक इसका फुल फॉर्म जान गए होंगे अब मैं आपको इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाला हूँ जिसको जानना आपके लिए भी जरुरी हैं ।
गोट सब्द का उपयोग केवल टैलेंट लोगो के लिए ही नहीं होता है ये उस तरह के लोग होते है जो काफी लम्बे समय से अपने टैलेंट के बल पर लोगो के दिलो में बेस हुए हैं और ये वे लोग नहीं है जो कुछ दिन फेमस हुए और बाद में उनका कोई वैल्यू ही नहीं बचा ।
goat मीनिंग की सुरुवात (goat full form in hindi)
पुरे दुनिये में आज के समय में इस सब्द का उपयोग किया जा रहा है लेकिन क्या आपको पता है की इस सब्द का उपयोग सबसे पहले किसने किया और क्यों किया था यदि आपको नहीं पता तो मैं आपको बताता हूँ ।
साल 1964 के दौरान बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में मुहम्मद अली ने सोनि लीस्टोन को हरा दिया था और उसे हारने के बाद उन्होंने ट्रॉफी भी जीता और अपने आप को goat करके सम्बोधित किया तभी से यह वर्ड का इस्तेमाल होना सुरु हो चूका था ।
यदि हम आज के समय की बात करे तो इसका इस्तेमाल हर क्षेत्र में किया जा रहा है और यही कारण है की फुटबॉल का महान खिलाडी lionel messi को भी goat से सम्बोधित किया जाता है ।
निष्कर्ष (goat full form in hindi)
उम्मीद है की आप अभी तक what is full form of goat के बारे में जान गए होंगे और इसका इस्तेमाल से लेकर इतिहास तक के बारे में मैंने बड़े विस्तार से इस आर्टिकल में बता दिया है । इसी तरह की हेल्पफुल जानकारी के लिए आप मेरे दूसरे तरह के आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं एवं कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करे हम उसे सॉल्व करने की पूरी कोसिस करेंगे धन्यवाद ।