eco means in hindi- इको मीन्स इन हिंदी

eco means in hindi

आज मैं आपको eco का मतलब बताने वाला हूँ  और इसका मतलब बताने के साथ इसके बारे में पूरी जानकारी भी दूंगा जिसको जानना हो सकता है आपके लिए बहुत जरुरी हो ।

इससे जुडी कुछ और सब्द के मीनिंग के बारे में भी चर्चा करने वाला हूँ  आप चाहे तो उसको भी पढ़ सकते है हो सकता है उस वर्ड का उपयोग कभी आने वाले समय में आपके लिए जरुरी हो ।

eco meaning in hindi – पर्यावरण होता है ।

पर्यावरण वर्ड का निर्माण हिंदी के दो अक्षर से मिलकर बना है । परी  एवं आवरण से मिलकर बना है जिसके अंतर्गत परी का मतलब होता है हमारे आस पास के क्षेत्र और आवरण का मतलब होता है चारों तरफ से घिरा हुआ  ।  यह एक ऐसा सब्द है जो हमारे जीवन से सीधे जुड़ा है जैविक करक , रासायनिक , भौतिक आदि सभी इकाइयों पर असर डालते हुए सभी जीवो एवं आबादी वाले क्षेत्र को प्रभावित करके उनके जीवन और जीविका को तय करता है ।

साल 5 जून 1973 को सबसे पहले अमेरिका द्वारा घोसित पुरे विश्व भर में राजनितिक और सामाजिक क्षेत्र में जाग्रति लाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है  और इसके ठीक पिछले साल यानी 1972 में 5 जून से 16 जून तक एक महासभा का आयोजन किया गया था ।

पर्यावरण से जुडी जैविक संघटक में  सूक्ष्म जिव से लेकर दुनिया में पाए जानेवाले सभी जिव जंतु , पेड़ – पौधे , कीड़े – मकौड़े आदि उनसे जुडी सभी जैविक क्रियाये – प्रक्रिया भी शामिल है ।

eco मीन्स इन हिंदी (eco means in hindi)

यदि हम पर्यावरण में अजैविक संघटक क्रिया की बात करे तो उसमे निर्जीव तत्व और उनसे जुडी प्रतिक्रिया आती है जैसे – पानी , हवा , चट्टान , जलवायु इत्यादि तत्व शामिल है ।

यदि हम सिंपल भासा में बात करे तो पर्यावरण  हमारे जीवन को प्रभावित करने वाले सभी जैविक , अजैविक तत्वों , तथ्यों , अनेक प्रक्रियाओं एवं घटनाओ से मिलकर बनी इकाई है । यह हमारे चारों ओर फैली हुई है और हमारे जीवन की परतेक घटना इसी पर निर्भर करती हैं । लोगो द्वारा की जानेवाली छोटी से बड़ी क्रियाएं तक सभी पर्यावरण को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है तथा इस प्रकार जिव और पर्यावरण के बिच एक घनिष्ठ सम्बन्ध होता है जो एक प्रकार से इंटरडेपेंडेंट होता है ।

मनुष्य के नजरिये से पर्यवरण को दो भागों में बांटा जा सकता है जिसमे पहला प्राकृतिक पर्यावरण और दूसरा मानव निर्मित पर्यावरण है । यह दोनों भाग मानव द्वारा हस्तक्षेप में  किया गया किसी क्षेत्र में अधिकता हुए न्यूनतम पर निर्भर है ।

मनुष्य द्वारा पैदा की  गयी पर्यावरणीय समस्याए जैसे पर्दूषण , जलवायु परिवर्तन आदि को समय रहते ठीक नहीं किया गया तो हमारे जीवन में कभी भी खतरा बन सकती हैं । अब यह इतना खतरनाक बन गया है की इसमें पर्यावरण प्रबंधन और पर्यावरण सरंक्षण की भूमिका बहुत जरुरी हो चुकी है । इससे भी ज्यादा जरुरत है आम जनता को इसके प्रति जागरूक करने की ताकि हम अपने पर्यावरण को फिर से एक बार सुरक्षित कर सके ।

निष्कर्ष (eco means in hindi)

दोस्तों आपको मेरा यह लेख पर्यावरण पर निबंध  कैसा लगा हमे कनेट करके जरूर बताएं जिसमे मैंने eco means का मतलब बताने के साथ उसके बारे में पूरा विस्तृत जानकारी साँझा की है यदि आपके कोई सवाल है तो हमे कमेंट में बताये जिसको तुरंत सॉल्व करने की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।

Leave a comment