duniya ka sabse mehnga mobile phone – दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल
क्या आप यह जानने के लिए मेरे साइट पर आये है की , दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है तो बेफिक्र रहिये मैं आज आपको इससे जुडी वो सभ जानकारी बताऊंगा जिसे आमतौर पर नहीं बताया जाता है
सबसे महंगा फोन कौन सा है के बारे में बताने के साथ मैं आपको इससे जुडी और भी दूसरी जानकारी दूंगा जैसी की , दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल किसके पास है , और दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल गेम कौन सा है आदि
तो इन सभी के बारे में पढ़ने और जानने के लिए इस आर्टिकल में बने रहिये क्योंकि हो सकता है यह महत्वपूर्ण टॉपिक जो की एक मनोरंजन और जीके के नजर से काफी आपके लिए काफी अहम् शाबित हो सकता है
विश्व का सबसे सस्ता मोबाइल |
साल 1990 के बाद mobile ki duniya में मोबाइल खरीदने के सौक बढ़ना सुरु हुआ था फिर आज के समय में यह क्रेज इतना बढ़ गया है की हर 6 महीने या साल भर के बाद 10 में 7 आदमी का मन उस मोबाइल से भर जाता है और वो कोई दूसरा फ़ोन खरीदने के बारे में सोचना सुरु कर देता है
आपके जानकारी के लिए बता दू की दुनिया में एप्पल का सबसे महंगा मोबाइल बनाने वाली कंपनी है और मॉडल में आईफोन सबसे महंगा है इसके बाद samsung , oneplus , lg आदि कम्पनिया आती है लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी फ़ोन है जिनकी कीमत करोड़ रुपये से भी ऊपर है
किन्तु एक बात सच है की यह सभी करोड़ रूपए वाले मोबाइल को बनाने के लिए अलग से कंपनी को इनफार्मेशन देने होता है । mobile duniya में साल में अरबो की संख्या में मोबाइल बिकते और खराब होते है
world ka sabse mehnga mobile – विश्व का सबसे महंगा फोन
- फेल्कॉन सुपरनोवा IPHONE6 – ( world ka sabse mehnga phone)
- प्राइस – 370 करोड़ रूपए
- लांच – 2014
- कंपनी – apple
दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन एप्पल कंपनी का फेल्कॉन सुपरनोवा IPHONE6 है जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है और भारतीय रूपए में 370 करोड़ रूपए । इसके बनावट में फ्रेम वाले स्थान पर 24 कैरट सोना का इस्तेमाल क्या गया है और इसके पीछे एक बड़ी अकार का हिरा से सजाया गया है ।
साथ में इस मोबाइल को चारो तरफ से प्लेटिनियम की चादर से लपेटा गया है और इसमें यूजर की जानकारी को सुरक्षित बनाना और हैकर की नजर से बचाने के लिए एक ख़ास टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जिसे हम हैक रोक थाम टेक्निक के नाम से जानते है ।
आपको जानकर आश्चर्य होगा की यह मोबाइल एशिया में और वो भी हमारे भारत में मुकेश अम्बानी की पत्नी इस मोबाइल का प्रयोग करती है । इसके फीचर बिलकुल साधारण रखे गए है जो की नार्मल मोबाइल से मैच करते है लेकिन इसमें लगे हुए सोने और हिरे इस मोबाइल को दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ते है ।
- स्टुअर्ट हूजेस iphone 4s elite gold (duniya ka sabse mehnga mobile phone )
- प्राइस – 70 करोड़ रुपये
- साल – 2011
- कंपनी – apple
इस फ़ोन का बजेल हाथों से बनाया है जिसमे करीब 100 कैरट सोने का प्रयोग किया गया है और 500 से भी अधिक हिरे का इस्तेमाल इसे सजाने के लिए किया गया है । इसका एप्पल लोगो 24 कैरट सोने से बना है और इस जगह पर 53 हिरे भी जड़े गए है । इसके होम बटन में लगा हुआ हिरा 53 कैरट का है जो इसे सूंदर बनाने के लिए काफी है ।
oppo mobile कहाँ का है | wireless चार्जर बनाना सीखें |
-
स्टुअर्ट ह्यूजेस iphone 4 dimond rose – ( sabse mehnga mobile)
- प्राइस – 60 करोड़
- साल – 2010
- कंपनी – apple
अब बात करते है सबसे महंगे मोबाइल जो की तीसरे नंबर पर है और यह भी एप्पल कंपनी का है । इसक दाम 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर है और महंगे धातु से लपेटे हुए और आकर्षण डिज़ाइन , रंग के वजह से यह मोबाइल अपने आप में एक अविश्वसनीय फ़ोन है ।
सौ प्रतिसत 24 कैरट सोने से बना यह मोबाइल , इसके बाहर डिज़ाइन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए 500 हिरे का इस्तेमाल किया गया है जो 100 कैरट तक आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए है । इसके apple लोगो के पास 53 हिरे से सजाया गया है ।
जबकि इसके स्टार्ट बटन में 7.4 कैरट का गुलाबी रंगा एक सिंगल हिरा सेट किया गया है । यह फ़ोन ग्रेनाइट की परत से ढका गया है और इस तरह से इसका वजन भी काफी भारी हो जाता है ।
- gold striker iphone 3gs supreme – (duniya ka sabse mehnga mobile price)
- प्राइस – 24 करोड़
- कंपनी – एप्पल
- साल – 2009
यह दुनिय का चौथा सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन है । जिसकी कीमत 3.2 मिलियन डॉलर है और यह फ़ोन 271 ग्राम , 22 कैरट सोने से बनाया गया है । इसके फ्रंट बेजेल में 136 हिरे है और रियर लोगो में 53 हिरे जड़े गए है एवं साथ में फ्रंट मेन बटन में 7 कैरट का हिरा लगाया गया है ।
- iphone 3g king button– (duniya ka sabse mehnga mobile)
- प्राइस – 18 करोड़
- कंपनी – एप्पल
- साल – 2009
यह दुनिया का 5 वां सबसे महंगा फ़ोन है जिसका दाम 2.5 मिलियन डॉलर है । इसके फ्रेम को 168 हिरे से सजाया गया है और इसमें 18 कैरट सोने का पसर्योग किया गया इसका होम बटन 6.6 कैरट हिरे से बना है ।
अपना सिम नंबर पता करे | samsung कंपनी कहा है |
samsung ka sabse mehnga mobile – सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल
यदि हम एप्पल के अलावा किसी दूसरे कंपनी के सबसे महंगे फ़ोन की बात करे तो दूसरे नंबर में सैमसंग कंपनी का नाम आता है जिसने 2021 में अभी तक सबसे महंगा फ़ोन लांच किया है ।
जिसका सम्बन्ध s21 मॉडल सीरीज से है और इसी के अंतर्गत इसने s21 ultra मोबाइल फ़ोन लांच किया है जिसका दाम करीब 1 लाख रूपए है जो एप्पल के सबसे महंगे फ़ोन से भी कई गुना कम है ।
इस कंपनय के लोगो का कहना है की इस मोबाइल में 750 ग्राम गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है और गोल्ड वर्जन वाला मोबाइल सिर्फ एक ही होगा जिसका मॉडल नंबर s21 अल्ट्रा रखा गया है ।
- specification
यह मोबाइल क्वैड कैमरा यानी चार कमरे के साथ आते है जिसमे की अब तक की सबसे ज्यादा 108 मेगा पिक्सेल कैमरे के पैयोग किया गया है । यह एड्रोइड 11 के बेस पर वर्क करता है और इसका ui – samsung one ui 3.1 वर्जन है । यह अमोलेड डिस्प्ले के साथ ड्यूल नैनो सिम को सपोर्ट करता है ।
यह मोबाइल 5g होने के साथ 256 जब इंटरनल मेमोरी के साथ आता है जो 1 तब एक्सटर्नल मैमोरी को सपोर्ट करने में सक्षम है । इसका स्क्रीन साइज 6.8 इंच और बैटरी 5000 mah इंटरनल है ।
s21 अल्ट्रा में 2.9GHz Exynos 2100 octa core processor इंस्टाल किया गया है जो आपके किसी भी काम को स्मूथ , स्पीड , लग फ्री बना सकता है । और इसका राम 12 gb है जो इसे धसू मोबाइल बनता है ।
यह इसका नार्मल वर्जन है जिसका दाम एक लाख रखा गया है इसी के गोल्ड वर्जन भी है जो काफी महंगे है जिसमे 750 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है ।
मोबाइल को चुनने का तरीका |
इंडिया का सबसे महंगा मोबाइल – india ka sabse mehnga mobile
अब बात करते है की भारत में बिकने वाले सभी कंपनियों के मोबाइल में सबसे महंगे फ़ोन किसी – किस कंपनी के है । जिसके अंतर्गत एप्पल के iphone , सैमसंग , और मोटोरोला मुख्य हो सकते है ।
- apple iphone 12 pro max ( 512gb ) pacific blue
- प्राइस – 1,72,000
- कंपनी – apple
- साल – 2021
साल 2021 में लांच होने वाला apple का मोबाइल इंडिया में सबसे महंगा बिकने वाले मोबाइल की सूचि में सबसे ऊपर पायदान पर है । यह फ़ोन 4 अलग – अलग तरह के कलर में मौजूद है जिसमे सफ़ेद , काला , ब्लू , गोल्डन आदि मुख्या है और साथ में यह 128gb , 256gb , 512gb मेमोरी के साथ भी आते है जिनका दाम अलग – अलग है ।
specification
इसके डिस्प्ले की बात करे तो 6.1 इंच डिप्लॉय के साथ आने वाला यह मोबाइल oled super xdr retina display से लैस है । इसका डिस्प्ले पुरे बॉडी का 86.89 % हिस्सा कवर करता है । इसका रेसोलुशन 2532 x 1170 pixel है और यह कपैसिटिव , मुलती टच स्क्रीन है ।
iphone में इस्तेमाल होने वाला अब तक का सबसे नया चिप इस मॉडल में इस्टॉल किया है जिसका नाम A14 Bionic chip है । और यह मोबाइल का कैमरा 12MP TrueDepth front कैमरा with Night mode, 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग के साथ आता है । यह मोबाइल ip168 वाटर रेजिस्टेंस को भी झेलने में सक्षम है ।
यह मोबाइल फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और सीके अंदर हेक्सा कोर , ड्यूल कोर , फ़िरेस्टोरम प्लस क्वैड कोर प्रोसेसर इनस्टॉल किया गया है जो 64 बिट पर काम करते है ।
नोकिआ किस देश की है | मोटोरोला किस देश की है |
Samsung Galaxy Z Fold2 5G Mystic Bronze, 12GB RAM, 256GB Storage
सैमसंग द्वारा लांच किया गया दुनिया का सबसे पहला फोल्डेबल फ़ोन है जिसे 2021 में लांच किया गया । या मोबाइल मार्किट में दो रंग में मौजूद जिसमे पहला मिस्टिक ब्लैक और दूसरा मिस्टिक ब्लू है और ये दोनों ही कलर बहुत आकर्षक है ।
- samsung glaxy z fold2 5g
- प्राइस – 1,50,000
- कंपनी – सैमसंग
- साल – 2021
specification
इसके डिस्प्ले की बात करे तो तो इसकी साइज 7.6 इंच है और साथ में यह amoled का डिस्प्ले है । इस मोबाइल की खासियत यह है की इसके अंदर दो तरह के स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है चाहे आप ऐसा कह सकते है की यह किताब की तरह है जिसे खोलते ही एक बड़ा 7.6 इंच का डिस्प्ले दिख जाता है और फोल्ड करने पर आगे की तरफ भी एक डिस्प्ले मौजूद है ।
वायरलेस चार्जिंग के साथ आनेवाला 5g मोबाइल है जो 12 gb ram के साथ मार्किट में मौजूद है जिससे आप इस्तेमाल करते समय या कोई हार्ड वर्क करते समय किसी भी तरह का लॉगिंग महसूस नहीं करेंगे । इस फ़ोन का वजन 282 ग्राम है और साइज 15.9 x 0.7 x 12.8 cm है ।
बैटरी 4500 mah की है जो सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और वायरलेस से भी जल्दी चार्ज कर सकते है । dual nano sim मौजूद होने के साथ इसकी डाटा स्टोर करने की क्षमता 128 gb है ।
यह एंड्राइड 10 को सपोर्ट करता है 1.8GHz+2.4GHz+3.09GHz Qualcomm | SM8250-2-AB octa core प्रोसेसर दी गयी है जो काफी पॉवरफुल है । इसका कैमरा कुछ इस तरह है Triple camera setup – Wide: 12MP (F1.8) + Tele: 12MP (F2.4) 2x optical zoom + UW: 12MP (F2.2) with front camera cover display (HID): 10MP (F2.2) + main display (HID): 10MP (F2.2)
रेडमी मोबाइल कहाँ की है | realme phone कहाँ की है |
Motorola Razr (Gold, 128 GB) (6 GB RAM)(duniya ka sabse mehnga mobile phone )
ऊपर बताये गए दोनों मोबाइल 5g को सपोर्ट करते है लेकिन मोटोरोला का यह मोबाइल काफी कॉस्टली होने के बाद भी 5g को सपोर्ट नहीं करता है और वैसे भी अब समय 5g मोबाइल चलाने का आ रहा है इसलिए इतना पैसा इन्वेस्ट करने के बाद 5g फीचर नहीं मिलना धोखे से कम नहीं है ।
- motorola razr
- प्राइस – 1,15000
- कंपनी – मोटोरोला
- साल – 2020
specification
यह मोबाइल सैमसंग की तरह बुक जैसा फोल्ड किया जानेवाला मोबाइल नहीं बल्कि इसे ऊपर से निचे की तरफ फोल्ड किया जाता है और यह अपने पुराने moto razr का कॉपी वर्जन हैंडसेट है । इसका स्क्रीन oled है जिसका साइज 6.2 इंच है और रेसोलुशन 2400 x 1080 है ।
इस मोबाइल की ram 6gb और इंटरनल मेमोरी 128 gb है । इसमें 2510 mah का बैटरी दिया गया जो की आज के समय के हिसाब से बहुत कम है क्योंकि आज के समय में लोग मोबाइल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है इसलिए कोई मोबाइल यदि दिन भर भी नहीं चले तो उसे खरीदने का कोई मतलब नहीं है ।
इस मोबाइल का वजन 205 ग्राम है और इसका साइज 20.4 x 15 x 11.1 cm है । इसकी प्रोसेसर का नंबर sdm710 है यानी की स्नैपड्रगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है । और कैमरा 16MP Rear Camera | 5MP Front Camera, है । इसके साथ ही यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो की 18 वाट के साथ आता है ।
दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल किसके पास है (duniya ka sabse mehnga mobile phone )
इंडिया के अंदर ही एक आमिर सख्सियत के नाम से जाना जाने वाला जो jio का मालिक है यानी अब आप समझ गए होंगे की मैं किसके बारे में बात कर रहा हूँ , की हाँ अम्बानी परिवार के पास दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन है । यह मोबाइल खुद मुकेश अम्बानी नहीं बल्कि उनकी पत्नी दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल इस्तेमाल करती है जो हिरे और सोने से सुसज्जित apple का iphone मोबाइल है ।
नीता अम्बानी जो मोबाइल का इस्तेमाल करती है वो वो दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल में से एक है । जिस मोबाइल का वो इस्तेमाल करती है वो एप्पल का फाल्कन सुपरनोवा आईफोन6 पिंक डायमंड है । इसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है यदि इसे भारतीय रूपए में बदला जाए तो 315 करोड़ रूपए के आस पास होगा ।
इस फ़ोन की सबसे बड़ी खूबी यह है की इसे 24 कैरट सोना और गुलाबी सोना से मिलाकर बनाया गया है और साथ में इसके पीछे एक बड़े साइज का हिरा भी सेट किया गया है और इसके साइड वॉर फ्रेम में छोटे – छोटे हिरे से सजाया गया है
ताकि यह मोबाइल हमेशा चमकदार दीखता रहे । इस फ़ोन में एक सबसे बड़ी ख़ास बात यह है की इसको कोई भी हैक नहीं कर सकता है लेकिन इसके फंक्शन साधारण मोबाइल की तरह सिंपल ही रखे गए है ।
निष्कर्ष (duniya ka sabse mehnga mobile phone )
आशा करता हु की आपको मेरा यह लेख duniya ki sabse mehngi mobile खूब पसंद आया होगा जिसमे मैंने बहुत ही आसान भासा में आपको बहुत सारी जानकारी मुहैया कराइ है यदि पसंद आये तो हमे कमेंट जरूर करे धन्यवाद ।