cng ka full form-सीएनजी का पूरा नाम-cng ka pura naam

cng ka full form- सी एन जी का फुल फॉर्म 

सीएनजी क्या है – cng ka full form  अथवा , cng meaning in hindi के बारे में जानना चाहते है तो मैं आपको आज इस आर्टिकल के मदद से इसका पूरा नाम बताने के साथ cng का उपयोग कहाँ होता है यह किस तरह बनाया जाता है आदि सबके बारे में बताना बताऊंगा ।

सीएनजी का fullform क्या है 

  • full form cng in english – compressed natural gas 
  • full form cng in hindi – संपीडित प्रकिर्तिक गैस 

what is cng gas full form in hindi 

cng गैस को इंग्लिश में compressed natural gas ( कंप्रेस्ड नेचुरल गैस ) और हिंदी में  संपीडित प्रकिर्तिक गैस के नाम से जाना जाता है। यह एक प्रकार से ईंधन गैस है जो पेट्रोल , डिसल , किरासन आदि का ऑप्शनल है या फिर इसके जगह पर cng का इस्तेमाल किया जाता है । आज के समय में cng gas को एक आइडियल गैस के रूप में माना जाता है।

इसका कारण यह है की यह पेट्रोल या डिसल के मुक़ाबले हवा में किसी भी तरह का कोई co2 , co , nox , और पोलुशन नहीं फैलाती या फिर बहुत ही कम मात्रा में फैलाती हैं । आज के समय में इसके सबसे बड़े फायदे को देखते हुए सरकार भी जहाँ पर पोलुशन की मात्रा ज्यादा है या फिर पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की संख्या ज्यादा है वहां पर पर्दूषण को कम करने के लिए cng pump की स्थापना कर रही है ताकि वहां के बढ़ते पर्दूषण को रोका जा सके ।

हमने इसके cng का फुल फॉर्म क्या है , यह तो जान लिया है लेकिन अभी इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जान लेते है जिससे हमे इसके बारे में जानने के बाद कोई कमी ना रह जाए ।

cng gas kaise banta hai – सी एन जी गैस कैसे बनता है (cng ka full form)

सीएनजी को किस तरह बनाकर तैयार किया जाता है यदि हम इसके बारे में बात करे तो यह रिएक्टिव हाइड्रोकार्बन ( 70 प्रतिसत ) और नाइट्रोजन ऑक्साइड ( 85 प्रतिसत ) का मिश्रण होता है । इसके ही वजह से यह रंगहीन , गंधहीन , विषरहित के रूप में होता है । वहीँ दूसरी तरह के गैस में सीसा के कण , सल्फर जैसे विषैले पदार्थ पाए जाते है जो हमारे लिए और वयमंडल के लिए बहुत घातक साबित होते है

इस प्रकार के प्रकितिक गैस को एक जगह जमा करने के लिए आयल डिपॉजिट्स  , लैंडफिल्स और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स का प्रयोग किया जाता है तभी इस cng गैस को जिसका नाम मीथेन ch4 है इसे इकठ्ठा करके कंप्रेस्ड किया जाता है और इसे किसी सिलेंडर के अंदर भरा जाता है जिसका दबाव 20-25mpa( 3000-3600 psi ) तक रखा जाता है । मुख्या रूप से मीथेन गैस तीन अवयव मीथेन , प्रोपेन , एथेन से मिलकर बनता है और इसमें सबसे प्रमुख गैस मीथेन ही होता है

cng-ki-full-form-1

हवा से यह गैस 40 प्रतिसत तक हलकी होती हैं खुली हवा में इस गैस का जब रिसाव होता है तो यह हवा से ऊपर की तरफ चली जाती है और साथ में यह गैस non-toxic की केटेगरी में आता है अथार्त इसका मतलब यह है हवा में इसके रिसाव से किसी को कोई नुक्सान नहीं होता है

  • cng और natural gas का अविष्कार (cng ki full form)

william hart ने सबसे पहले  natural gas की खोज की थी और अमेरिका में सबसे पहले यानी 1626 में इस गैस को इस्तेमाल करना सुरु किया गया था । फिर इसके बाद cng gas का अविष्कार साल 1800 में अमेरिका में हुआ था और उस समय भी उनका यही मकसद था की कम से कम पर्दूषण वाले रसोई गैस का इस्तेमाल किया जाए

advantages of cng gas in hindi- फायदा 

  • यह हवा में बाहर कम मात्रा में पर्दूषण फैलता है क्योंकि इस गैस में 95 % तक मीथेन की उपस्थिति होती है और हम जानते है की मीथेन का दहन सौ प्रतिसत तक होता है
  • अधिकत्तर यह पाया गया है की पेट्रोल और डिसल में कहीं – कहीं पर मिलावट की जाती है जिससे वाहन के मालिक को फ्यूचर में बहुत बड़ा नुकसान उठाना पद सकता है लेकिन cng गैस में आप किसी तरह का कोई भी मिलावट नहीं कर सकते है
  • अन्य गैस ( पेट्रोल , डिसल )पर चलने वाले वाहन का खरच काफी महंगा होता है जबकि cng गैस बहुत ही सस्ते दाम में उपलब्ध है
  • cng gas station में cng से चलने वाले वाले वाहन में ही आप इस गैस को भरा सकते हैं
  • इसका उपयोग काफी सरल , सस्ता और सुरक्षित माना जाता है
  • ज्यादा इस्तेमाल करने के बाद भी यह कम मेंटेनन्स पर भी चल जाता है जबकि इसकी तुलना में पेट्रोल वाली वाहन ज्यादा ख़राब होती है ।
  • यदि हम सुरक्षा के नजर से देखें तो cng की ज्वलन शील टेम्प्रेचर 540 डिग्री सेंटीग्रेड है वही दूसरी तरह पेट्रोल की ज्वलन शील टेम्प्रेचर 240 डिग्री के आस – पास होती है इसलिए हम यह कह सकते ही की गर्मी के दिन में पेट्रोल वाले वाहन में आग लगने के खतरा ज्यादा होता है

disadvantages of cng gas in hindi – नुक्सान 

  • cng gas को वाहन में इनस्टॉल करना थोड़ा कठिन है ,क्योंकि इनकी साइज बड़ा होता है इसलिए इसे वाहन की डिक्की में इनस्टॉल कराया जाता है
  • चूँकि हमने ऊपर पढ़ लिया है की यह एक गंधहीन गैस है इसलिए कोई लीकेज होने पर हमे पता नहीं चलता है
  • यह अभी नए होने के वजह से महंगे है पर्सनल वाहन का कन्वर्ट किट का दाम 30 से 40 हज़ार है

lpg और cng में अंतर – difference between lpg and cng 

अभी भी बहुत से लोग ऐसे है जो lpg और cng गैस को एक ही समझते है जबकि इन दोनों में जमीन – आसमान का फर्क है और वही अंतर हम आपको आज बतानेवाले हैं जिसे पढ़ने के बाद आप खुद समझने पर मजबूर हो जायेंगे आखिर हम अपने इस्तेमाल के लिए किस गैस का चुनाव करे इसलिए मैंने कुछ पॉइंट को चुना जो इसके अंतर के बारे में बताने के लिए काफी है

difference-between-lpg-and-cng

  • cng  हवा से हल्की होती है इसलिए इसके सिलेंडर से लीकेज होने के स्थिति में यह हवा के ऊपर चला जाता है निचे जमीन पर नहीं गिरता वहीँ दूसरी तरफ lpg हवा से भारी होती है इसलिए यह लीकेज होने पर सीधे जमीन पर गिर जाती है और काफी वक़्त के बाद ही हवा में मिलती है इसलिए यदि इतने देर में यदि कोई ज्वलन शील वस्तु उसके संपर्क में आ जाता है तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है ।
  • सीएनजी  का घनत्व बहुत कम होता है कहने का मतलब यह है की एक सामान अकार के सिलेंडर में cng के मुक़ाबले तीन गुना ज्यादा lpg  भरा जा सकता है
  • cng में 9mj प्रति लीटर एनर्जी होती है जबकि lpg में 25mj पार्टी लीटर एनर्जी रहती है ।
  • सीएनजी  का प्रयोग केवल वाहन और ईंधन के रूप में किया जाता है जबकि lpg के उपयोग वाहन के साथ अन्य बहुत सारे घरेलु काम में किया जाता है
  • cng हमेशा गैस की अवस्था में ही रहता है लेकिन lpg को जहाँ ज्यादा दबाव देंगे वह तुरंत लिक्विड में बदल जायेगा ।

सीएनजी इंजन  के प्रमुख पार्ट्स 

  • इंजन मैनेजमेंट यूनिट 
  • ऑक्सीजन सेंसर 
  • एयर फ़िल्टर 
  • मैप सेंसर 
  • थोरटले वाल्व 
  • इंजेक्टर 
  • फ्यूल प्रेशर सेंसर 
  • fuel  रॉयल 
  • फ्यूल टेम्प्रेचर सेंसर 
  • रेडूसर
  • गैस फ़िल्टर 
  • cng टैंक 

cng gas ki vshesta aur gun – सीएनजी गैस की विशेस्ता और गुण

सीएनजी  गैस में में एक सबसे बड़ी विशेस्ता यह है की यह परदूसण कम करता है और सायद इसलिए इसे पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है और भारत में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है तो इसके जो मुख्य गुण है वो निचे दिए गए है जिसे आप पढ़कर समझ सकते हैं

cng-ki-full-form-2

  • यह गैस गंधहीन होता है हवा में रहने के बावजूद भी इसका पता नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि इसके पास खुद का कोई गंध नहीं है ।
  • non-toxic होने के वजह से इससे डरने की कोई जरुरत नहीं है क्योनी यह हवा में मौजूद होने पर भी मनुस्य या जिव – जंतु को कोई नुक्सान नहीं पहुँचता है ।
  • यह गैस रंगहीन होने के वजह से इसे हम देख नहीं सकते हैं ।
  • यह गैस महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि एक प्रकार से यह non- corrosive श्रेणी का होता है इसलिए इस जिस भी कैलेंडर में रखा जाता है उसमे जंग नहीं लगती है ।
  • cng एक हाई ज्वलनशील गैस है इसलिए इसमें आग आसानी से पकड़ लेता है ।
  • इसक ऑक्टेन  नंबर 127 होता है जो की एक तरह से बढ़िया माना जाता है इसलिए इसका उपयोग किया जाता है जबकि पेट्रोल का ऑक्टेन नंबर 95 होता है जो इससे कम है ।

निष्कर्ष (cng ka full form)

आपको मेरा यह आर्टिकल cng full form या full form of cng कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं यदि कोई सवाल अभी भी आपके मन में है तो हमे जरूर बताये जिसे जल्द से जल्द सॉल्व करने की कोसिस की जाएगी और उम्मीद करता हु की यह आर्टिकल cng kya hota hai आपके बहुत साड़ी जानकारी देने में सक्षम है धन्यवाद । 

Leave a comment