केनरा बैंक नेट बैंकिंग-canara bank ki net banking kaise kare
दोस्तों मैं आज आपको कैनरा बैंक में net banking कैसे किया जाता है उसका बारे में बताने वाला हूँ , आप किस तरह से कैनरा बैंक में एक नया नेटबैंकिंग अकॉउंट बनाएंगे , उसके क्या प्रोसेस है , इससे जुडी कुछ सवाल , आदि के बारे चर्चा करूँगा ।
हमे अक्सर बैंक समन्धित रोज कुछ ना कुछ छोटे – मोटे काम करने पड़ते है उन्ही समस्या में जैसे
- बैंक बैलेंस
- बैंक स्टेटमेंट
- डेबिट कार्ड ब्लॉक
- मनी ट्रांसफर
जिसके लिए हमे बैंक जाने की जरुरत पड़ती है लेकिन आज मैं आपको जो प्रोसेस बताने जा रहा हूँ उससे आपको बैंक जाने की समस्या से छुटकारा दिला सकता है बहुत बड़े रियर प्रॉब्लम में ही बैंक जाना पड़ेगा छोटे प्रॉब्लम तो केनरा बैंक नेट बैंकिंग लॉगइन करके ही सुलझा सकते है ।
एक बात मैं आपको दुबारा बता दू की यदि आप कैनरा बैंक उपभोक्ता है या कैनरा बैंक में आपका खता है तभी इस आर्टिकल को पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में केवल केनरा बैंक नेट बैंकिंग login कैसे करे इसी के बारे में बताया गया हैं । इसलिए इस बात के ध्यान जरूर रखें । नेटबैंकिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसलिए लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है घर बैठे ही बैंक से जुडी ज्यादा से ज्यादा काम को निपटा सकते है इसके लिए आपको केवल एक स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट की जरुरु पड़ेगी और आज के समय में ये दोनों हर जगह आसानी से उपलब्ध मिल जायेंगे ।
canara net banking kya hai ?
नेट बैंकिंग , कैनरा बैंक द्वारा दी जाने वाली एक ऑनलाइन सेवा है जिससे घर बैठे कैनरा कस्टमर अपने बैंक से जुडी सारे तरह के काम को कर सकते हैं जिसमे मनी ट्रांसफर , बैंक बैलेंस , डेबिट कार्ड , आदि से जुडी कोई काम ।
केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे – canara bank net banking registration kaise kare
हालाँकि खाता खुलवाने के साथ यह सुविधा आपको नहीं दी जाती है इसके लिए आपको एक बहुत ही छोटा सा फॉर्म फील अप करना होता है जो की एक पेज के हो सकता है जिसमे आपको नाम , पता , अड्रेस , जीमेल , मोबाइल नंबर आदि सभी भरने होते हैं और 24 घंटे के अंदर आपका नेटबैंकिंग की सुविधा सुरु हो जाती है जिसका कन्फोर्मशन मैसेज या जीमेल के जरिये मिल जाता है । इसे आप दो तरीके से चालू करा सकते है जिसमे –
- ऑनलाइन रजिस्टर द्वारा
- बैंक शाखा में जाकर
मैं इस आर्टिकल में इन दोनों तरह के प्रक्रिया के बारे में आपको बताऊंगा जिससे आपको भी समझने और इसकी प्रक्रिया क्या है , इसके बारे में पता चल सकें ।
canara bank online activate kaise kare – केनरा बैंक इंटरनेट से नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
इंटरनेट के माध्यम से केनरा बैंक का नेटबैंकिंग कैसे चालू होगा इसके बारे में बताने के लिए , इसको कुल 5 चरण बिभाजित किया और इन सभी चरण को पढ़ने के बाद बड़े आसानी से आप भी canara netbanking registration ka tarika जान जायेंगे ।
पहला चरण
- सबसे पहले इसकी वेबसाइट www.canarabank.com पर जाना होगा या फिर गूगल में canara netbankig भी सर्च कर सकते हैं ।
- वेबसाइट में आने के बाद ऊपर की तरफ कार्नर में एक लॉगिन का आइकॉन दिखेगा उसपर क्लीक करे ।
- लॉगिन करने के बाद एक नया बॉक्स ओपन होगा जिसमे दूसरे नंबर पर netbanking retail – desktop site लिखा हुआ मिलेगा उसपर क्लीक करे
- क्लीक करने के बाद निचे की तरफ new registraion का ऑप्शन मिलेगा उस पैर जेक क्लीक करे और वैसे भी हमे लॉगिन ना करके नया रजिस्ट्रेशन करना है ।
- इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा जिसमे शर्त और कंडीशन लिखी हुई मिलेगी उसे या तो पढ़े नहीं तो i agree पर क्लीक करे ।
दूसरा चरण ( केनरा बैंक नेट बैंकिंग )
- अब आपको एक फॉर्म से जुड़ा नया विंडो खुलता हुआ मिलेगा जिसमे आपको बैंक से जुडी सारी जानकारी भरनी होगी जिसकी ऑप्शन निचे आपको दिख जाएगी ।
- सेविंग अकॉउंट नंबर – इसमें आपको अपनी बैंक की खाता संख्या डालनी होती हैं
- debit / atm नंबर – इस प्रक्रिया में आपको डेबिट कार्ड का संख्या भरना होता है ।
- रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर – अपने जो बैंक में मोबाइल मोबाइल नंबर दिया है उसे भरे
- customer id / credit transaction / debit transaction – यह तीन विकल्प आपको एक ही जगह दिखने को मिलते है जिसमे से आपको केवल एक का चुनाव करना होता है । सबसे बेहतर यही है की आप customer id को चुने और customer id को जानने के लिए आप पास बुक पहले पन्ने पर जाए वह आपको कस्टमर id संख्या मिल जाएगी , दूसरा क्रेडिट ट्रांसक्शन है जिसमे आपके खाते में अंतिम बार कितना पिसा जुड़ा है उसकी डिटेल डालनी होती है और तीसरे में डेबिट ट्रांसक्शन आता है जिसमे आखिरी बार आपके खाते से कितना रूपया कटा है उसको भरना होता है , यदि याद हो तो कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं ।
- इन सभी डिटेल को फील करने के बाद transfer and enquiry के चेक बॉक्स में क्लीक करके i agree बॉटम पर क्लीक करे ।
तीसरा चरण
- फॉर्म भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जायेगा जिसे आपको उस फॉर्म में भरना होगा । otp डालने के बाद आपको re-enter बॉटम में क्लीक कर देना हैं ।
- अब आपको final form के निचे दिए गए सबमिट बॉटम में क्लीक कर देना है ।
- क्लीक करते ही आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे You Have Successfully Registers For Canara Bank Net Banking लिखा होगा और यह ग्रीन कलर में होगा , इसमें आपको ok पर क्लीक करना है ।
- ओके करने के बाद में आपका netbanking की सुविधा एक्टिवटे हो जाएगी ।
- अब अगला चरण सिक्योरिटी की नजर से बहुत महत्वपूर्ण इसलिए इसे ध्यानपिरवक समझने की कोशिस करे ।
चौथा चरण
- अब आपको दुबारा इसके वेबसाइट www.canarabank.com में जान होगा ।
- इसके बाद उसके लॉगिन सेक्शन में जाए फिर आपको दुबारा से Net Banking Retail -Desktop site का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करे ।
- यहाँ पर आपको एक छोटा सा लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा जिसमे आपको अपने हिसाब नया user id और password जेनेरेट करना होता हैं , इन दोनों को भरने के बाद कॅप्टचा फील करे और वेरिफाई कर ले ।
- अब अपना भाषा का चुनाव करे और sign-up पर क्लीक कर दे ।
पांचवा चरण
- इसके बाद generate transaction को चुने
- इसके बाद इससे जुडी जुडी सारी जानकारी को भरना होगा जिसमे atm card नंबर , पिन संख्या , atm एक्सपाइरी डेट एसडी को बहकर कर सब्मिट करे ।
- अब आपके मोबाइल में एक otp प्राप्त होगा उसे भी डालकर ओके कर दे ।
- अब अंत में आपको निचे दिए गए सबमिट बॉटम पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके मोबाइल एक मैसेज Your Request Complete Successfully मिलेगा जिसका मतलब यह है की आपका netbanking एक्टिवेट हो चूका है ।
canara bank me offline netbanking chalu karwaane ka tarika – केनरा बैंक में ऑफलाइन नेटबैंकिंग कैसे खुलवाए
यदि आपको इंटरनेट का प्रोसेस कठिन लगा या करने में असुविधा हो रही है तो आप बैंक जाकर भी अपना internetbanking चालू करवा सकते हैं । इसके जो प्रोसेस है वो निचे दिया गए हैं –
- सबसे पहले अपने केनरा बैंक शाखा में जाए ।
- वहां जाकर बैंक कर्मचारी से इंटरनेट बैंक का फॉर्म मांगे
- उस फॉर्म को लेने के के बाद उसमे अपने बैंक की सारी डिटेल भर ले और मैं आपको बता दू की यह फॉर्म भरना बहुत ही आसान हैं ।
- फॉर्म को फील – अप करने के बाद उसे अच्छी तरह से जाँच कर ले और उसे जमा कर दे , एक दिन के अंदर आपका नेट बैंकिग सुरु हो जायेगा
- अब आपको ऊपर बातये गए प्रोसेस को फॉलो करना है जिसमे आपको केवल user -id और पासवर्ड बनाना होता है ।
केनरा नेट बैंकिंग के फायदे – benefits
आज के समय में इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप बहुत सारे सुविधा का लाभ उठा सकते है जिसमे मोबाइल रिचार्ज , ऑनलाइन शॉपिंग , मनी ट्रांसफर , atm कार्ड आदि से जुडी बहुत सारी सुविधा उपलब्ध है और इन्ही में से कुछ प्रमुख फायदे चुन कर मैंने निचे बताये जिसे आप पढ़कर समझ सकते हैं ।
- बिना बैंक गए आप किसी दूसरे के खाते में पैसा भेज सकते हैं ।
- bhim app जैसी बड़ी प्लेटफॉर्म में अपना रजिस्टर्ड करा सकते हैं ।
- ऑनलाइन ट्रैन टिकट या मूवी टिकट बुक करा सकते हैं ।
- इसके द्वारा किसी भी बिल ( इलेक्ट्रिसिटी बिल , पानी बिल , ) आदि भर सकते हैं ।
- इसके मदद से चेक बुक , नया एटीएम भी आर्डर कर सकते हैं ।
- dth recharge , mobile recharge आदि भी कर सकते है
- बैंक बैलेंस का भी पता कर सकते हैं
candi app या canara mobile banking ka registration kaise kare – केनरा मोबाइल बैंकिंग
केनरा बैंक अपने कस्टमर के लिए मोबाइल एप की भी सुविधा देती हैं जिससे हमे बार – बार अपने ब्राउज़र को ओपन करने से और लॉगिन करने से छुटकारा मिल जाता है इसलिए आप चाहे तो इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इस एप में रजिस्टर्ड करने के बारे में निचे बताया गया हैं ।
- सबसे पहले इस एप को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल के द्वारा गूगल प्लेस्टोर में जाना होगा और वहां से सर्च बार में candi app टाइप करके उसे इनस्टॉल कर ले ।
- अब इसे ओपन करे और बैंक में दिए हुए नुबेर को सेलेक्ट करते हुए next करे
- इसके बाद आपको एक otp प्राप्त होगा उसे भर दे
- अब आपको एक लॉगिन पासवर्ड बनाना होगा ताकि कोई दूसरा वयक्ति न खोल सके ।
- फिर दुबारा आपको एक otp मिलेगा जिसे भरकर cofirm आइकॉन पर क्लीक करे ।
- क्लीक करने के बाद आपको सक्सेफुल्ल का मैसेज शो होगा और यहीं पर आपको set now का बॉटम शो होगा उसपर क्लीक करे
- इसके बाद आपको एक नए विंडो में debit card की सारी डिटेल भरनी होगी और भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक करे
- इस तरह से आपका mobile banking registration process समाप्त हो चूका है और अपने candi apps को दुबारा चालू करके उसमे लॉगिन करे और आपका मोबाइल बैंकिंग काम करना स्टार्ट कर देगा ।
- इस एप्प की सेटिंग में जाकर finger sensor को ऑन कर दे इससे आपको बार – बार पासवर्ड डालने से छुटकारा मिल जायेगा ।
- कैंडी apps की मदद से आप बहुत सारे काम कर सकते हैं जिससे आपको नेटबैंकिंग को भी लॉगिन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी ।
canara netbanking के यूज के दौरान ध्यान देने वाली बातें
सभी बैंक की तरह यह बैंक भी हमे नेटबैंकिंग की सुविधा प्रदान करता हैं लेकिन आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारे गलत इस्तेमाल करने वाले लोग भी मौजूद ही जिससे आपके अकॉउंट पर भीअसर पद सकता हैं और इन्ही मुख्या बातों को मैंने निचे बताया जिसे आप जानकार सतर्क हो सकते हैं ।
- नेटबैंकिंग का पासवर्ड कुछ समय के अंतराल पर बदलते रहे इसे ज्यादा पुराना न होने दे
- नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कभी भी पब्लिक प्लेस में नहीं करे
- अपने मोबाइल ब्राउज़र पर इसके पासवर्ड को आटोमेटिक प्रक्रिया द्वारा सेव ना करे
- अगर आपको इसको इस्तेमाल करते समय अचानक सी कोई परेशानी आने लगे तो तुरंत बैंक साखा में संपर्क जरूर करे
- नेटबैंकिंग का पासवर्ड किसी को शेयर नहीं करे
कैनरा बैंक से जुडी कुछ सवाल – FAQ
- Q- क्या इंटरनेट बैंकिंग पसववर्ड को याद रखना जरुरी है
- A- हाँ याद रखना जरुरी है क्योंकि नेटबैंकिंग पेज से बहार आते ही आपके पासवर्ड को सुरक्षा कारणों के लिए हटा दिया जाता हैं यदि आप पासवर्ड भूल गए है तो FORGOT PASSWORD में क्लीक करके नया पासवर्ड बना सकते हैं ।
- Q- क्या NRI CUSTOMER नेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं
- A- केनरा बैंक भारत के हर हिस्से में NRI NETBANKING की सुविधा पायदान करती हैं ।
- Q- नेट बैंकिंग की मदद से लेन- देन की सूचि कैसे प्राप्त करे
- A- इसे पाने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करना होगा फिर वहां से TRANSACTION HISTORY में जाना होगा और वहां से जितने भी महीने का विवरण देखना है उसे चुने फिर आपके पास उतने महीने की लिस्ट दिखाई देने लगेगें चाहे तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
CANARA BANK FAQS
Q- क्या एक USER ID से दो CANARA BANK का खाता इस्तेमाल किया जा सकता हैं
A- हाँ अलग – अलग जगह पर खोले गए केनरा बैंक अकॉउंट को एक USER ID में प्रयोग किया जा सकता हैं लेकिन इसमें खोले गए सभी अकॉउंट का मोबाइल नंबर सेम होना जरुरी है तभी यह संभव हो सकता है ।
Q- केनरा बैंक नेट बैंकिंग शुल्क कितना लेता है
A- नहीं कोई अतिरिक्त शुल्क केनरा बैंक द्वारा नहीं लिया जाता हैं ।
Q- CANARA BANK में फण्ड ट्रांसफर करते समय लभरती को कैसे जोड़ा जाए
A- यदि आप किसी वयक्ति को पैसा एक से अधिक बार ट्रांसफर करते है तो उसके डिटेल को बार – बार डालने से बचने के लिए उस लाभार्थी को अपने लिस्ट में जोड़ सकते हैं और इसे जोड़ने के लिए अपने पेमेंट सेक्शन में जाए और वहां से “लाभार्थी रख – रखाव ” ऑप्शन का चयन करे और फिर स्थान्तरण को सेलेक्ट कर दे । इसके बाद कोई सभी टेम्पलेट सेट करे और लाभार्थी के बारे में कुछ विवरण डाले और सेव कर ले ।
Q- मेरा नेट बैंकिंग क्यों बंद है
A- यदि आपका नेटबैंकिंग बंद है तो इसका सबसे बड़ा कारण है ज्यादा छेड़ – छाड़ करना जो बैंक को इस गतिविधि के बारे में पता चल जाता जो सुरक्षा कारण से रिस्की होती हैं इसलिए अच्छा यही होगा की आप अपने बैंक साखा में जाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ।
निष्कर्ष
उम्मीद है की मेरा यह आर्टिकल केनरा बैंक नेट बैंकिंग login खूब पसंद आया होगा जिसमे मैंने इसके रजिस्ट्रेशन से लेकर इसके लॉगिन और इस्तेमाल करने तक की जानकारी साँझा की यदि अच्छा लगा तो हमे कमेंट करे धन्यवाद ।