bharat ka sabse bada rajya kaun sa hai
आज हम भारत के सबसे बड़े राज्य कौन है इसके बारे में बतानेवाला हूँ जिससे की आपको भी इंडिया के बारे में यह जानकारी पता चल सकें लेकिन इसके शायद मेरे ख्याल से दो जवाब है जिसे मैं आपको बताने वाला हूँ पहला आबादी के हिसाब से और दूसरा क्षेत्रफल के हिसाब से , हम इस सवाल का उत्तर देने की कोशिस करेंगे ।
यदि हम जनसँख्या के नजरिये से बात करे तो इसमें उत्तर प्रदेश का नाम सबसे पहले आता हैं और क्षेत्रफल की तुलना में भारत का राजस्थान का नाम सबसे आगे हैं । अब हम इन्ही दोनों प्रदेश के बारे में यह जानने की चेस्टा करेंगे की आखिर वो कौन से वजह है जो इनको भारत में आबादी और क्षेत्रफल की नजर से सबसे पहला स्थान हासिल है ।
लेकिन हमीं दोनों राज्य की आपस में तुलना करे तो जहाँ उत्तर प्रदेश घनी आबादी के साथ बहुत सारे कल कारखाने से सुसज्जित है वही दूसरी तरफ राजस्थान में कम आबादी होने के साथ यहाँ पर उत्तर प्रदेश के मुक़ाबले न के बराबर कल – कारखाने स्थापित किया गया है । उत्तर प्रदेश में कई बड़े फैक्ट्री स्थापित होने के कारण यह नौकरी पेशा लोगो का सबसे बढ़िया स्थान माना जाता है
जिसमे नॉएडा सहर कल – कारखाने के मामले में पूरी दुनिया भर में मशहूर है । लेकिन राजस्थान में मरुस्थल क्षेत्र ज्यादा है और इन्ही के कारण यहाँ की आबादी कम है जबकि इनका क्षेत्र बहुत बड़ा है ।
rajasthan history in hindi- राजस्थान का इतिहास
पुरातत्वा बिभाग के द्वारा जारी की गयी एक लेख में कहा गया है की राजस्थान का इतिहास पूर्व पाषाण काल से सुरु होता है और आज से 30 लाख साल पहले मनुष्य ने राजस्थान में बनास नदी या अरावली नदी के उस पार के नदियों के किनारे में निवास करते थे । आदिम मानुस पहले के समय में अपने भोजन की तलाश में अपने औज़ार के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान जाया करते थे
जिसमे उनके कुछ नमूने बैराठ , भानगढ़ , और रीढ़ के क्षेत्र से मिले हैं जिससे पता चलता है की इस राज्य का इतिहास कितना पुराना हैं ।बहुत पहले के समय में राजस्थान के उत्तर – पश्चिम के तरफ उस तरह का बहुत बड़ा मरुस्थल नहीं था जैसा की आज के समय में है इस क्षेत्र से होकर सरस्वती और दृष्द्वती जैसे विशाल नदिया बहा करती थी
यही वजह है की यहाँ पर हड्डपा , ग्रे – वेयर और रंगमहल जैसी विश्वा प्रशिद्ध संस्कृति फली – फूली थी । राजस्थान के कालीबंगा में की गयी खुदाई से पता चला है यहाँ की सभ्यता 5000 वर्ष पुरानी है जो उस समय भी एक विकसित नगर हुआ करती थी और यह सभ्यता राजस्थान के दक्षिण में सैकड़ों किलोमीटर तक फैली हुई थी ।
एक प्रमाण यह मिलता है की चौथी सदी के ईसापूर्व में यह क्षेत्र कई तरह के छोटे गणराज्य में विभाजित हुआ करता था इनमे से दो मुख्य गणराज्य जिनका नाम मालवा और शिवि है यह दोनों काफी शक्तिशाली थे और यही कारण है की सिकंदर को अपने प्रान्त में घुसने तक का मौका नहीं दिया और बाध्य होकर सिकंदर को अंत में पंजाब से सिंध की तरफ जाना पड़ा था ।
भारत की आज़ादी के बाद राजस्थान का एकीकरण
राजस्थान , भारत के एक बहुत महत्वपूर्ण राज्य हैं और 1949 में भारत का एक ऐसा प्रान्त बना जिसमे राजपुटान की ताकतें शामिल हुई । भरतपुर के जाट शासक ने भी अपनी पूरी रियासत का विलय भारत में किया था इसलिए राजस्थान का अर्थ “राजाओं का स्थान” माना जाता है क्योंकि हीर,गुर्जर, राजपूत, मौर्य, जाट आदि ने बहुत पहले से यहाँ पर राज करते आये थे ।
राजस्थान एकीकरण से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- भारत में विलीन होने में राजस्थान को कुल 3441 दिन लगे थे
- 1947 में भारतीय सवतंत्रता अद्धिनियम के तहत 8 वी धारा में देशी रियासत को आत्मनिर्णय लेने की अनुमति दी गयी थी
- 5 जुलाई 1947 को रियासत सचिवियालय की स्थापना की गयी
- इसके अध्यक्ष वि पि मेनन और सरदार भाई पटेल थे
- अध्यक्ष द्वारा रियासत को स्वतंत्र रहने के लिए रखी गयी शर्त –
- आबादी 10 लाख से ऊपर होने चाहिए
- वार्षिक आमदनी 1 करोड़ से ऊपर होनी चाहिए
- इस शर्त को पूरा करने के लिए राजस्थान में कुल 4 रियासत थी जयपुर , जोधपुर , बीकानेर और उदयपुर ।
बिर्टिश शासन का सबसे ज्यादा विरोध राजस्थान के आदिवासी ने लिए था जिनमे भील जाती प्रमुख थी । मराठा और भील जाती ने ब्रिटिश शासन का सबसे ज्यादा विरोध किया जो राजस्थान के ही निवासी थे । इन सभी को नियंत्रण में करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने भील , मराठा और राजपूत के प्रमुख के साथ मिलकर एक बैठक की जिसमे यह तय किया की बिना किसी परेशानी और रोक के ये अपनी खेती कर सकेंगे ।
rajasthan map in hindi
bhu naksha rajasthan hindi के इन सभी परान्तो को भारत में विलीन करने के लिए कुल सात चरण का इस्तेमाल किया गया था और ऊपर rajasthan map में इन सभी प्रान्त को देख सकते है जिसका पहला चरण 18 मार्च 1948 को सुरु किया गया था जिसमे अलवर, भरतपुर, धौलपुर, व करौली को भारत में विलीन किया गया ।
इसके बाद दूसरे चरण की सुरुवात की गयी जो 25 मार्च 1948 को सुरु हुई थी । इस चरण में कोटा, बूंदी, झालावाड, टौंक, डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ, किशनगढ और शाहपुरा का भारत में विलय हुआ जिसमे कोटा सबसे बड़ी रियासत थी ।अब तीसरे चरण को सुरु किया गया जिसमे उदयपुर को इंडिया में शामिल किया गया जिसकी तारीख 18 अप्रैल 1948 थी ।
चौथे चरण की सुरुवात 30 मार्च 1949 को सुरु की गयी जिसमे जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर नामक चार रियासत जो की देशी थी और इन्हे तत्काल भारत में मिला लिया गया फिर इसके बाद अलवर, भतरपुर, धौलपुर व करौली भारत के ही अधीन थी इसलिये केवल औपचारिकता के सिद्धांत से इन्हे भारत में विलीन किया गया था ।
अब आखिर में बचे सिरोही रियासत को पंचवे और छठे चरण के द्वारा भारत में विलीन किया गया था और सातवे चरण में कुछ लोगो की ज़मीने इधर – उधर हो गयी थी जिनके लिए आंदोलन होने लगे थे जिनको बाद में फिर सुधारा गया । फिर इसके बाद मध्य प्रदेश में पहले से शामिल सुनील थापा क्षेत्र को राजस्थान में मिलाया गया और सिरनौज को मध्यप्रदेश को दे दिया गया । तो इस तरह हमने अभी तक history of rajasthan in hindi को जान चुके हैं ।
राजस्थान में घूमने की जगह-rajasthan tour package 10 days- (bharat ka sabse bada rajya kaun sa hai)
Tourist Places In Rajasthan In Hindi : दोस्तों अब हम राजस्थान के उन जगहों के बारे में बात करेंगे जो घूमने लायक है । यह कुल 342,239 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला जो भारत के कुल क्षेत्र का 10.4% हिस्सा है । राजस्थान एक बहुत बड़ा राज्य है जिसका ज्यादातर हिस्सा मरस्थल ने घेर रखा है । यह एक पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है जिसे दुनिया भर के लोग यहाँ घूमने आते रहते है ।
इसलिए आज हम उन पांच प्रमुख जगह के बारे में जानेंगे जो घूमने के लायक हो सकते है :-
jaipur pink city of rajasthan in hindi – पिंक सिटी जयपुर
जयपुर राजस्थान की राजधानी है और भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है । जयपुर अनेको पुराने इमारत , महल ,शाही किले , पुराने आकर्षक होटल आदि के लिए जाना जाता है तथा दुनिया भर से लोग यहाँ की कई बड़े पुराने किले , महल आदि को देखने के लिए आते है । और आपको मैं बता दू की जयपुर शहर लम्बे समय से भारत का सबसे प्रमुख आकर्षण शहर रहा है ।
यदि आप किसी वजह से जयपुर घूमने का प्लान बनाते है टी यह जगह आपके लिए एक यादगार साबित हो सकती है और साल 2008 हुए एक सर्वे में “कॉनडे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स चॉइस सर्वे “ जयपुर को पुरे एशिया में यात्रा के दौरान सबसे सूंदर स्थल में 7 वा स्थान मिला था । यदि आप राजस्थान में घूमने के लिए कोई योजना बना रहें है तो आपको जयपुर में भी जरूर दौरा करना चाहिए ।
जयपुर में घूमने वाले प्रमुख स्थल
- हवा महल
- अम्बर फोर्ट
- जयगढ़ फोर्ट
- जंतर – मंतर
- जल महल
- नाहर गढ़ फोर्ट
- सिटी प्लेस
- राम बाग़ प्लेस
jaisalmer in hindi – जैसलमेर
राजस्थान में स्थित जैसलमेर एक प्रमुख पर्यटन स्थल में गिना जाता है जिसे देखने के लिए लोग दुनिया के कोने – कोने से आते है आपको जानकारी के लये बता दू की यह थार रेगिस्तान में सुनहरे टीले के वजह से इसे “सुनहरा शहर”भी कहा जाता है । मानव निर्मित द्वारा जैसलमेर अपनी कई मंदिरो , पत्थर के महल , झीले आदि से सजा हुआ शहर है । यदि आप राजस्थान में घूमने का मन बनाया है तो जैसलमेर जरूर घूमे यहाँ पर आप डेजर्ट और जीप सफारी का भी मजा ले सकते हैं ।
जैसलमेर में घूमने वाले प्रमुख स्थान
- जैसलमेर का किला
- जैन मंदिर
- गड़ीसर झील
- सैम सैन डुंस
- पटवों की हवेली
- नथमल की हवेली
- अमर सागर झील
- डेजर्ट नेशनल पार्क
- ताजिया टावर
- बदल महल
- लक्समीनाथ मंदिर
- लोंगेवाला वॉर मेमोरियल
jodhpur in hindi – जोधपुर
जोधपुर राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और साथ में यह शहर सबसे ज्यादा आबादी वाला भी है एवं राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है । इस शहर की स्थापना 1459 में राव जोधा सिंह जो की राठौर राजपूत शासक थे उन्होंने ही जोधपुर को स्थापित किया था । जोधपुर के पुराणी राजधानी मंडोर के पतन के बाद ही जोधपुर को मारवाड़ की नयी राजधानी के रूप में स्थापना किया गया था ।
यहाँ पर साल भर एक उज्जवल धुप होने के वजह से इसे सनसिटी के नाम से भी जाना जाता है । यह प्रमुख पर्यटन स्थल होने के साथ एक रणनीतिक शहर के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यहाँ से मात्र 250 किलोमीटर के दुरी पर इंडिया और पकिस्तान का बॉर्डर मौजूद है ।
जोधपुर के घूमने के लिए मुख्य जगह
- मेहरान गढ़ किला
- उम्मेद भवन प्लेस
- खाजेदला किला
- महामंदिर
- चामुंडा माता मंदिर
- ओम बनना मंदिर
- मंडोर गार्डन
- मोती महल
- बालसमंद झील
rajasthan ka pramukh prayatan sthal bikaner in hindi – बीकानेर ( bharat ka sabse bada rajya kaun sa hai)
बीकानेर राजस्थान के घूमने वाले जगह में से एक है ,साल 1488 में राव बिका ने बीकानेर शहर की स्थापना की थी जो वो उस समय खुद एक राठौर राजपूत शासक थे । बीकानेर को अतीत में एक योद्धा का स्थल मन जाता रहा है लेकिन आज के समय में यह सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में गिना जाता है । यह शहर अपने स्वादिस्ट मिठाई और स्नैक्स के लिए पुरे दिनिया भर में मशहूर है ।
यदि आपका इस राज्य में आने का कोई प्लान है तो बीकानेर घूमने जरूर आइये यहाँ का स्वादिस्ट मिठाई और दूसरे सूंदर पकवान का मजा लेने के साथ साल में अनेको मेले का भी आयोजन किया जाता है जिसको भी आप जरूर घूमे और इस मेले में उपस्थित होने के लिए लोग दूर – दूर स आते है ।
बीकानेर प्रमुख पर्यटन स्थल
- जूनागढ़ किला
- लालगढ़ प्लेस
- नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल
- श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर
- गंगा सिंह संघ्रालय
- गजनेर झील
- करनी माता मंदिर
- जैन मंदिर
rajasthan ki sabse sunder jagah udaipur in hindi – उदयपुर
खूबसूरत महल और झीलों के लिए जाने जानेवाला उदयपुर राजस्थान का मुख्या पर्यटन स्थल है यह शहर कभी मेवाड़ के सिसोदिया राजपूतों का राजधानी हुआ करता था । साल 1553 में उदयपुर की स्थापना , सिसोदिया राजपूत शासक महराणा उदय सिंह द्वितीय द्वारा किया गया था । उस समय यहाँ बहुत सारे महल हुआ करते थे जिसे आज के समय में होटल में रूपांतरित कर दिया गया है ।
उदय पुर पर्यटन स्थल
- सिटी प्लेस
- पिछोला झील
- जग मंदिर
- ताज लेक प्लेस
- बागोर की हवेली
- जगदीश टेम्पल
- सास – बहु मंदिर
- सज्जनगढ़ प्लेस
rajasthan gk pdf in hindi(bharat ka sabse bada rajya kaun sa hai)
Q- मुग़लों की अधीनता किस मरवाण राठौर शक ने स्वीकार नहीं की थी
A- रवचन्द्रसेन
Q- बिजोलिया किसान आंदोलन में सबसे अधिक संख्या किस जाती की थी
A- धाकड़ जाती
Q- राज्य की 2013 -14 की बजट योजना अब तक की सबसे बड़ी है लेकिन इसका अकार क्या है
A- 40, 500 करोड़ रूपए
Q- राजस्थान की पहली बाघ परियोजना का नाम क्या है
A- रणथभौर
Q- चरबैत जो राजस्थान की सबसे प्रचलित गायन सैली है वह कहाँ की है
A- टोंक
Q- राजस्थान में वह लोकदेवता जिन्होंने मुहम्मद गजनवी से युद्ध किया था
A- गोगाजी
Q- अजमेर मेवाड़ के राजस्थान में कब विलय हुआ था
A- 1956
Q- 1662 में राजसमंद झील का निर्माण , मेवाड़ किस राणा द्वारा कराया गया था
A- महाराणा राजसिंह
Q- जयसमंद झील किस जिले में उपस्थित है
A- उदयपुर
Q- राजस्थान में त्यौहार का आगमन किस त्यौहार के साथ सुरु होता है
A- श्रवण तीज
Q- राजस्थान के कौन से जिले में सोलर बिजली योजना का आरमभ किया गया
A- नागौर जिले के खींवसर में रिलायंस ग्रुप के द्वारा
Q- राणा सांग ने बाबर को किस युद्ध में हराया था
A- बयाना का युद्ध
Q- किस प्राचीन सभ्यता को ताम्रवती के नाम से जाना जाता है
A- आहड़ ( उदयपुर )
Q- 1964 में राजस्थान में वनस्पति घी का कारखाना कहा खोला गया
A- भीलवाड़ा
Q- उदयपुर के उत्तर – पश्चिम में स्थित कुम्भलगढ़ और गोगुन्दा के बिच उपस्थित पठार क्षेत्र का नाम क्या है
A- भारत पठार
Q- गणेश्वर सभ्यता का सम्बन्ध किस नदी से है
A- कांतली नदी
राजस्थान GK इन हिंदी -rajasthan gk in hindi
Q- सर टॉमस रो ने मुग़लों को अपना परिचय किस स्थान पर दिया था
A- मैगजीन दुर्ग ( अजमेर )
Q- राजस्थान में ईस्टइंडीआ कंपनी के साथ संधि करने वाली अंतिम रियासत कौन है
A- सिरोही
Q- उत्तर भारत का पहला DAP कारखाना राजस्थान में कहा पर है
A- कपासन ( चितौड़गढ़ )
Q- सीसाराम , कानपुर , झामरकोतरा आदि स्थल किस खनिज के लिए जान जाते है
A- रॉक फॉस्फेट
Q- प्रोजेक्ट सरस्वती किसे सम्बंधित है
A- ONGC द्वारा जैसलमेर में मीठे भूमिगत जल के सोर्सेज खोजने के लिए कुओं से
Q- धींगा गणगौर प्रसिद्ध है
A- उदयपुर
Q- राजस्थान की पहली चीनी मिल कब स्थापित की गयी
A- 1932
Q- जेम्स एंड ज्वेलारी के लिए विसेस आर्थिक क्षेत्र के लिए स्थापना कहाँ की गयी
A- सीतापुर में जो जयपुर में स्थित है
Q- राजस्थान की कौन सी झील ड्यूक ऑफ़ क्नॉट से सम्बन्ध रखती है
A- फतेहसागर झील
Q- कुम्भलगढ़ दुर्ग का निर्माण , महाराणा कुम्भा ने किस शिल्पी के निर्देश में पूर्ण कराया था
A- शिल्पी मंडन
Q- राजस्थान में सबसे अधिक वर्षा किस पर्वत के निकटवर्ती क्षेत्र में करीब 150 सेंटीमीटर तक होती है
A- आबू पर्वत
Q- किस राजपूत मनसबदार को अकबर ने फरजंद की उपाधि दी थी
A- मानसिंह
Q- आज़ादी से पहले इस राज्य के केवल एक हवाई अड्डा कहाँ था
A- जोधपुर
Q- राजस्थान में हल्दी का सबसे ज्यादा उत्पादन कहा पर होता है
A- झाड़ोल जो उदयपुर में स्थित है
Q- राजस्थान का वह जिला जो दूसरे राज्य की सीमा को सबसे ज्यादा स्पर्श करती है
A- झालावाड़
Q- अरावली की तीसरी सबसे ऊँची चोटी किस जिले में है
A- सिरोही
Q- हल्दी घाटी युद्ध को की विद्वान ने खमनौर का युद्ध कहा है
A- अम्बल फजल
uttar pradesh history in hindi(bharat ka sabse bada rajya kaun sa hai)
उत्तर प्रदेश भारत के उत्तर में स्थित एक राज्य है जिसकी आबादी भारत के अन्य राज्य से सबसे ज्यादा है और इसकी जनसँख्या 20 करोड़ है । मैं आपको एक जानकारी दे दू की शाहजहां द्वारा बनाया गे ताज महल इस राज्य के अंदर आता है । बिर्टिश शासन काल में इस राज्य को यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था जिसे 1950 में बदलकर उत्तर प्रदेश रख दिया गया ।
उत्तर प्रदेश का इतिहास लगभग 4000 वर्ष पुराना बताया जाता है जब आर्यो ने अपना पहला कदन यहाँ पर रखा था । सिंधु नदी और सतलज के मैदानी भाग से लेकर गंगा और यमुना के मैदानी भाग तक के क्षेत्र में पूर्ण रूप से आर्य के ही कब्जे में था । आर्यों के नाम पर ही भारत देश का नाम पड़ा क्योंकि इनके राजा का नाम भारत था ।
समय के साथ – साथ आर्य भारत के दूसरे जगह में भी फैलते चले गए । विश्व का सबसे प्राचीन शहर इसी राज्य में आता है जिसका नाम वाराणसी है । वाराणसी शहर में मौजूद सारनाथ भगवान बुद्ध के पहले प्रवचन का याद दिलाता है जो उतार प्रदेश में मौजूद है । उत्तर – प्रदेश हिन्दू धर्म का स्थल माना जाता है और इसके कई सारे उदहारण है ।
- विष्णु के रूप भगवान् राम का जन्म अयोध्या में हुआ
- श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ जो UP में आता है
- रामायण के रचियता बाल्मीकि , तुलसीदास , महर्षि भारद्वाज इन सभी का उत्तर प्रदेश से ताल्लुक है
- कासी में उपस्थित विस्वनाथ मंदिर , हिन्दू संतान धर्म से विसेस महत्वा रखता है
- भगवान राम का 14 वर्ष के बनवास में प्रयागराज , चित्रकूट , श्रृंगवेरपुर आदि सभी सहर उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आते है ।
uttar pradesh map in hindi
यह राज्य 2, 40, 928 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और यह भारत के उत्तरी भाग में स्थित है । यह अपनी सिमा अंतर्राष्ट्रीय देश से साँझा करता है जिसका नाम नेपाल है और हिमालय पर्वत इस राज्य के उत्तर में स्थित है । उत्तर प्रदेश के भूगोलिक परस्थिति को देखते हुए इसे 3 भाग में बनता जा सकता है ।
- पहला उत्तर हिमालय एरिया है यह क्षेत्र एक प्रकार से बीहड़ और विविध है जिसका टोपो ग्राफी 300 मीटर से 5000 मीटर की उचाई तक पहुंचते ही भिन्न होने लगती है ।
- दूसरा भाग बिच में स्थित गंगा के किनारे के क्षेत्र है जो मैदानी है और साथ में यह बहुत ही उपजाऊ जलोढ़ मिटटी वाला एरिया है । यहाँ पर कई तरह के झील और नदिया भी मौजूद है ।
- तीसरा दक्षिण में विध्व पर्वत और पठार है । इस क्षेत्र में कई तरह के सख्त चट्टानें मौजूद है और यहाँ पानी सिमित है ।
यह राज्य , दूसरे राज्य के साथ जो सिमा साँझा करता है वह इस प्रकार है
- हिमाचल प्रदेश
- झारखण्ड
- हरियाणा
- मध्य प्रदेश
- उत्तराखंड
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली
- राजस्थान
- बिहार
उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदिया में यमुना, गंगा, घाघरा और सरयू है जिनका महत्व कृषि के साथ तो है ही और इन नदियों का धार्मिक महत्व भी जुड़ा है । यहाँ तीन मौसम को महसूस किया जा सकता हैं जिसमे अक्टूबर से फरवरी तक ठण्ड , मार्च से जुलाई तक गर्म और अगस्त से सितम्बर तक बरसात के मौसम शामिल है । इसके पूर्व से सबसे ज्यादा बारिश होती जिससे हर साल आनेवाले बाढ़ का खतरा बना रहता है । गर्मियों का तापमान 45 डिग्री तक और ठण्ड का तापमान 4 डिग्री चला जाता है ।
उत्तर प्रदेश -uttar pradesh gk in hindi
Q- उत्तर प्रदेश में अकबर की रानी जोधाबाई का महल कहाँ है
A- फतेहपुर सिकरी
Q- UP में चौखंडी स्तूप कहा पर है
A- सारनाथ
Q- उत्तरप्रदेश के प्रमुख वन्य जीव कौन से है
A- बाघ , हाथी , गेंडा , बारहसिंघा , हिरन , नीलगाय
Q- उत्तर प्रदेश में खनवा प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था
A- 1527
Q- चंदवार का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ
A- 1194
Q- UP में विछादन कितना है
A-14679 वर्ग किमी
Q- ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस सहर में स्थित है
A- आगरा
Q- वनो के अंतर्गत यूपी का क्षेत्रफल कितना है
A- 14679 वर्ग किमी
Q- उप का तापमान कितना है
A- जनवरी महीना – 12 डिग्री से 17 डिग्री
Q- उत्तर परदेस की जलवायु कैसी है
A- उष्ण कटिबंध
Q- राज्य सभा भांग करने का अधिकार उत्तर प्रदेश में किसे है
A- राजयपाल
Q- उत्तर प्रदेश में बिधान मंडल का प्रथम गठन कब हुआ था
A- 1937
Q- उत्तर प्रदेश के किस जिले में बैगा जनजाति निवास करती है
A- सोनभद्र
Q- उत्तर प्रदेश में कितनी सीटे है
A-31
Q- उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सुरक्षित कितनी सीटे हैं ।
A- 17
Q- यूपी में कर्मा नित्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है
A- खरवार
Q- उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटे की संख्या क्या है
A- 80
Q- उत्तर प्रदेश में थारू जाती किस क्षेत्र में निवास करती है
A- तराई क्षेत्र
Q- उत्तर प्रदेश का राज्य विभाजन किस समय हुआ
A- 9 नवम्बर 2000
Q- उत्तर प्रदेश क पुराण नाम के है
A- सयुंक्त प्रान्त