बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये-bajaj card kaise banwaye
दोस्तों आज मैं आपको बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के बारे में पूरी जानकार देनेवाला हूँ जिसमे bjajaj finance emi card क्या है , बजाज emi कार्ड का इस्तेमाल , और इससे जुड़े कुछ सवाल जवाब भी आपके साथ शेयर करूँगा ।
इसके बारे में जानकारी देने से पहले आपको एक बात बता दूँ की यह एक ऑनलाइन शॉपिंग क्या जाने वाला emi shopping card है
जिससे आप क्रेडिट कार्ड की तरह ही किसी भी सामान को ऑनलाइन के द्वारा जैसे अमेज़न , फ्लिपकार्ट आदि से खरीद सकते है जिसमे आपको अपने जेब से एक भी पैसे देने की जरुरत नहीं पड़ती हैं ।
ऑनलाइन वेबसइट में कोई परब के दौरान लगने वाले वाले सेल्ल में आप बिना कोई ब्याज दिए भी अपने मन पसंद वस्तु को खरीद सकते हैं जिसमे आपको महीने के किस्त के रूप में ही पैसे लिए जायेंगे वो बिना ब्याज के के तो चलिए bajaj finanace में अकॉउंट ओपन कैसे कराये इसके बारे जानते हैं ।
Table of Contents
आवेदन के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट (बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये)
bajaj finserv emi card बनाने से पहले हमे कुछ डॉक्यूमेंट सब्मिट करने होते हैं तभी हम इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- सिग्नेचर
- बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट
- कैंसिल चेक
bajaj finserv emi card ka kaam karne ka tarika- बजाज फिनसर्व emi कार्ड का काम करने का तरीका
मान लीजिये की आपने बजाज फाइनेंस कार्ड द्वारा कोई प्रोडक्ट को 6 महीने की किस्त पर 12000 रूपए में ख़रीदा जिसका emi 2000 रूपए महीना होता है यानी की आपके जेब से सीधे 12000 रूपए कटने के बजाए आपको सिर्फ 2000 रूपए ही हर महीने देने होंगे वो भी बिना ब्याज के , इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यही हैं
बजाज फाइनेंस रजिस्ट्रेशन –(बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये-बजाज फाइनेंस कार्ड)
यदि आप बजाज emai कार्ड को प्राप्त करना चाहते है तो कंपनी के सुविधा के हिसाब से इसे तीन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं और उसमे आपको जो अच्छ लगे उसे चुन सकते हैं जिसकी लिस्ट मैंने निचे दी हैं
- sms द्वारा
- ऑफलाइन या शॉप में जाकर
- ऑनलाइन द्वारा
1) एसएमएस द्वारा बजाज emi card कैसे अप्लाई करे
इसका आवेदन आप कई तरह से कर सकते हैं जिसमे sms के द्वारा अप्लाई करने के लिए आपको उन्ही मोबाइल नंबर के द्वारा sms सेंड करना होगा जिससे आपका बैंक अकॉउंट और आधार लिंक है ।
उस मोबाइल नंबर से EMICARD टाइप करके 56070 पर सेंड करना होगा जिसके 2 दिन के अंदर आपके पास एक फ़ोन कॉल आएगा जिसमे आपसे पूरी जानकारी का विवरण लिया जायेगा । यदि आप इसके योग्य हुए तो आपका काउंट खोल दिया जायेगा और दो हफ्ते के अंदर आपके अड्रेस पर bajaj emi card भेज दिया जायेगा
2) offline या किसी दूकान के द्वारा बजाज ईएमआई कार्ड बनाने का तरीका
भारत में बजाज फिनसर्व स्टोर 200 सहर और 45000 ब्रांच उपलब्ध है इसलिए आप इसके नजदीकी स्टोर में जाकर भी अपना नया खाता खुलवा सकते हैं । आवेदन के समय अपने सारे डॉक्यूमेंट के फोटोकॉपी और ओरिजिनल भी साथ लेकर जाए ।
यदि आपको यह मालूम करना है की आपके क्षेत्र में बजाज फिनसर्व का ब्रांचा कहाँ है तो इसके लिए आप गूगल में सर्च bajaj finserv emi store near me लिखकर भी सर्च कर सकते है जिससे आपको सबसे नजदीकी स्टोर का पता चल जायेगा ।
3) online bajaj finserv में अकॉउंट ओपन कैसे करे
इंटरनेट के माध्यम से भी अपना बजाज emi कार्ड बना सकते हैं जिसके लिए आपको www.bajajfinserv.in वेबसाइट ओपन करना होगा इसमें अपना नाम और नंबर फइलल करे फिर एक otp आएगा उसे डालकर सबमिट कर दे ।
types of bajaj emi finserv card in hindi- प्रकार (बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये)
यह कार्ड मुख्या रूप से दो तरह के होते हैं और इन दोनों कार्ड में कुछ ज्यादा अंतर भी नहीं होता है
- bajaj gold emi card
- bajaj titanium emi card
यदि हम इन दोनों में अंतर की बात करे तो gold emi crad बनवाने के लिए आपको अपने जेब से 450 रूपए के आस पास देने होंगे वही दूसरी तरफ titanium card को बनवाने के लिए 850 रूपए लगभा देने होते है और हुआ यह कह सकते है की टाइटेनियम , गोल्ड के मुक़ाबले थोड़ा महंगा हैं ।
बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए आवेदन करने की समय सिमा
- इस कार्ड को 21 से 70 वर्ष के लोग आसानी से अप्लाई कर सकते है ।
- इसके लिए आपको बढ़िया क्रेडिट स्कोर का होना जरुरी है क्योंकि इससे जल्दी अकॉउंट एक्टिवेट हो जाते है
- प्राइवेट जॉब वाले लोग जिनकी आय 20 से 30 हज़ार है उनक बजाज एमी कार्ड आसानी से मिल जाते हैं ।
- स्टूडेंट के लिए यह कार्ड मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं लेकिन कुछ अतिरिक्त चार्ज देकर ऑफलाइन की मदद से अपना कहत खुलवा सकते हैं
- इसके लिए नियमित आय बहुत जरुरी है ।
bajaj finserv emi card ka use – उपयोग
अक्सर यह सवाल सबसे ज्यादा पूछे जाते है की बजाज emi कार्ड का इस्तेमाल कहाँ करे ? इसके लिए मैं आपको बता दू की यह आप केवल शॉपिंग के लिए इसे उपयोग कर सकते है जिसमे मॉल ,इलेक्ट्रॉनिक , फर्नीचर , फैशन , आदि
जिसे आइटम इस क्राड़ के जरिये खरीद सकते है । कंपनी के मुताबिक ऐसे ही भारत में 45000 हजार ऐसे शॉपिंग स्टोर है जिसमे आप इस क्राड़ का प्रयोग कर सकते हैं । इसके अलावा आप ऑनलाइन स्टोर जैसे अमेज़न , पेटीएम , फ्लिपकार्ट आदि में भी कोई समान की खरीदारी कर सकते हैं।
bajaj finserv emi card loan in hindi
इस emi card के द्वारा बजाज कंपनी एक लोन की स्किम भी चलाती हैं जिसमे 45,0000 से लेकर 3,00,000 तक की लोन मुहैया कराती है । और आपको जितनी लोन की जरुरत हैं उतनी रकम का आवेदन दे सकते है लेकिन कंपनी अपने हिसाब से काम करती और यह तय करती है की आपको कितना का लोन दिया जाए । इसके कुछ मुख्या बिंदु इस तरह हैं –
- आपकी महीने की आय कितनी है
- ऑनलाइन credit score क्या है
- आपका लोन चुकाने के क्षमता क्या है
- आपका अकॉउंट कितना पुराना है ।
बजाज ईएमआई कार्ड का लोन चुकाने का समय
यह आपके द्वारा चुने गए ऑप्शन पर निर्भर करता है यानी की इस कार्ड की सुविधा लेते वक़्त आपको एक ऑप्शन दिया जाता जिसमे 3 , 6 ,9 ,12 , 18 ,24 महीने को चुनना होता है और इसके भी कुछ नियम है जो निचे दिए गए हैं
- यदि पसे शॉपिंग में किसी तरह का ब्याज लिया जाता है तो जितना कम समय का चुनाव करेंगे आपसे उतना ही कम interest लिया जाता है और यह लोन स्किम में सेम प्रोसेस है और जितना ज्यादा समय बढ़ाएंगे आपका ब्याज भी बढ़ता चला जायेगा ।
- लोन के रूप में आपसे 10 से 15 परसेंट ब्याज बसूला जा सकता है
- बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन स्टोर है जहाँ पहले 3 से 6 महीने तक कोई ब्याज नहीं लगता हैं यानि की कोई सामान अपने ख़रीदा और उसकी emi पेमेंट की तिथि 3 से 6 के अंदर किया है तो हो सकता है की पसे कोई ब्याज नहीं लिया जाये लेकिन जैसे ही उसमे 9 से 18 महीने को चुनते है तो हो सकता है की आपसे कुछ ब्याज के रूप में चार्ज देना पड़े
bajaj emi card ka payment kaise kare- bajaj emi card भुगतान
आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की बिना ब्याज के कंपनी को फायदा कैसे होता है तो मैं आपको बता दू की आपका द्वारा शॉपिंग के दौरान बजाज कंपनी आपके प्रोडक्ट की फुल पेमेंट उस विक्रेता को कर देती जिसमे उस विक्रेता द्वारा कुछ डिस्काउंट प्रोवाइड कराये जाते है और वही बजाज का मुनाफा होता हैं ।
इसके मुख्या रूप से आप तीन तरह से पेमेंट कर सकते है जिसके बारे में निचे बताया गया है –
- automatic payment
- online manual payment
- ofline line payment
1- automatic payment
जब हम इसमें पहली बार रजिस्ट्रेशन कराते ही तब बजाज कंपनी एक फॉर्म भारती है जिसका नाम nach है यह फॉर्म को फइलल करते समय आधार , बैंक खता , और बजाज emi प्रोफाइल को लिंक करा दिया जाता जिससे हर महीने आपके खाते से उतने रकन काट लिए जाते है जितना की अपने हर महीने का बिलिंग करा रखा है
2 – online manual payment (बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये)
कोई तकनिकी खराब की वजह से या फिर आप चाहते है की पेमेंट डेट आने से पहले ही अपना emi को जमा कर दे , आप bajaj emi के लॉगिन सेक्शन में जाकर लॉगिन करे और अगले पेमेंट को चुनकर पेमेंट कर दे
3 – offline payment
यह ज्यादा तर वाहन के लिए ज्यादा प्रयोग किया जाता है , फिर यदि आपके बजाज emi में कोई खराबी चल रही है तो आप अपने पैसे को मैन्युअल तरिके से काउंटर पर जाकर जमा करने के बाद पाने emi का पेमेंट भर सकते है
bajaj emi finserv card का उपयोग नहीं करने पर
इस कार्ड को एक्टिवेट कराने के बाद यदि इसे साल भर के बाद इस्तेमाल करेंगे तो 99 रूपए और 18% gst देने होंगे जो की 170 रूपए होता हो और इसलिए इससे बचने के लिए साल में कम से कम एक शप्पिंग जरूर करे
बजाज फाइनेंस कार्ड कस्टमर केयर नंबर
यदि आपको बजाज की सुविधा लेते समय किइस भी प्रकार की कोई परेशानी है जैसे की शॉपिंग के दौरान ट्रांसक्शन फ़ैल होना , महीने में emi का न काटना , डॉक्यूमेंट प्रॉब्लम आदि तो आप निचे दिए गए अपने सुविधा अनुसार किसी भी ऑप्टिन को चुन सकते है ।
टेलीफोन नंबर – 020 30405060
फैक्स नंबर – 020 30405020
ईमेल आईडी – [email protected]
बजाज फाइनेंस कार्ड के फायदे और नुक्सान – advantage / disadvantage
लाभ / advantage
- इससे आप अपना पैसा बचा सकते है , मान लीजिये की आपको एक मोबाइल खरीदना है और आपके पास उतने पैसे नहीं है या पूरा पैसा होते हुए भी आप सोच रहे है की emi ऑप्शन को चुनकर बाकी बचे पैसे को कहीं दूसरे काम में लगाया जाय तो आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं ।
- बिना ब्याज के हर महीने एक फिक्स पेमेंट के तहत किसी भीवस्तु को खरीद सकते हैं ।
- सही समय पर पेमेंट करने से आपका online credit score इंक्रीस करता है ।
- इस कार्ड की मदद से आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह के एक ही कार्ड में शॉपिंग कर सकते हैं ।
- इसके रजिस्ट्रेशन में ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं पड़ती हैं ।
- आप इसके लिए अप्लिकबल है की नहीं इसका पता तुरंत किसी शॉप में जाकर पता कर सकते हैं और यदि नहीं है तो उसका कारण क्या है इसको भी मालूम कर सकते है ।
- इस कार्ड को बनाते वक़्त कोई फोरक्लोज़र पेमेंट नहीं लगता हैं ।
- सब कुछ सही चलने पर आपके शॉपिंग लिमिट अमाउंट बढ़ते चले जाते हैं ।
हानि – disadvantage(बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये)
- यही कंपनी बोलती तो है की कोई चार्ज नहीं लेती है पर इसके रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 के आस – पास हो सकते है
- अपने इसके द्वारा जिस भी प्रोडक्ट को खरीद रखा है तो हर महीने में 2 तारीख को इस कंपनी के द्वारा आपके अकॉउंट से पैसे काट लिए जाते हैं इसलिए कोसिस करे की महीने के अंत तक आपके अकॉउंट में प्रायप्त बैलेंस हो यदि नहीं होगा तो यह आप पर फाइन करेंगे जो 400 से 500 रूपए तक हो सकता है चाहे आप कोई महंगा सामान खरीदें या फिर कोई सस्ता सम्मान सभी के लिए एक जैसे चार्ज हैं
- लेट फाइन देने के साथ आपके credit score भी तेजी के साथ डाउन हो जाता हैं , तो फ्यूचर में कभी दूसरे तरह के लोन लेने में प्रॉब्लम हो सकती है
- कभी – कभी ऑफलाइन या किसी दूसरे ऑनलाइन साइट में शॉपिंग के दौरान आपसे 200 रूपए तक प्रोसेसिंग फ़ीस लिया जाता है
- लेट फाइन के दौरान यह शॉपिंग को भी कुछ महीने के लिए बैन कर देता हैं और साथ में लिमिट को भी डिक्रीज कर देता है
- यह सभी तरह के शॉपिंग में अपनी सुविधा नहीं देता है और ज्यादातर यह इलेक्ट्रॉनिक्स सामान में शॉपिंग करने का सुविधा देता हैं
- कम से कम 3000 रूपए के ऊपर ही किसी प्रोडक्ट को इसके emi में खरीद सकते है और 1000 या 2000 तक के प्राइस वाले सामान में इसकी सुविधा नहीं दी जाती है
- महंगे इलेक्ट्रिक सामान खरीदने के लिए यह सब बढ़िया प्लेटफार्म हैं जैसे की led tv , ac , mobile , fridge , आदि का शॉपिंग ऑनलाइन बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के कर सकते है लेकिन ऑफलाइन में कई तरह के टैक्स से गुजरना पड़ता हैं जिससे आपके सामान का दाम महंगा हो जाता हैं
Bajaj Finance Card Hindi FAQS(बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये)
Q- क्या बजाज फिनसर्व EMI कार्ड की मदद से कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं
A- हाँ आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कोई सा भी इलक्ट्रोनिक सामान खरीद सकते है लेकिन समय – समय पर यह कंपनी अपडेट होते रहती है इसलिए कभी – कभी आपको किसी भी इलेक्ट्रिक आइटम्स इसकी सुविधा नहीं दी जताई हैं ।
Q- बजाज EMI कार्ड से ATM के द्वारा कॅश निकाल जा सकता हैं
A- नहीं यह केवल शॉपिंग के लिए बनाया गया है यह क्रेडिट सर्द की तरह काम नहीं करता है इसलिए इससे कॅश नहीं निकाला जा सकता हैं ।
Q- इसकी ब्याज दर क्या हैं
A- इसमें किसी तरह का कोई ब्याज नहीं लिया जाता है लेकिन कभी – कभी यह देखा जाता है की यह किसी – किसी प्रोडक्ट में ब्याज की डिमांड करती हैं
Q- बजाज EMI CARD को तुरंत चालू करने के लिए CKYC और OKYC के द्वारा क्या सत्यपित किया जाता हैं ?
A- OKYC सत्यापन – इसमें आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे आधार नंबर के द्वारा प्राप्त कॅप्टचा , OTP , शेयर कोड की मदद से सत्यापित किया जाता है ।
CKYC सत्यापन – इसके सतयापन में PAN नंबर , मोबाइल नंबर , और डेट ऑफ़ बिरथ की जरुरत पड़ती है तभी सत्यिप्त हो पाता हैं ।
Q- BAJAJ FISERVE CARD कैसे बनवा सकते है ?
A- इस एमी कार्ड को बनाने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन या फिर किसी दूकान में कोई प्रोडक्ट को खरीदने के दौराम बना सकते हैं ।
Q- मैं अपनी बजाज EMI कार्ड की लिमिटे कैसे बढ़ा सकता हूँ ?
A- सही समय पर EMI भुगताम करके क्योंकि बजाज कंपनी द्वारा हर तीन महीने में रिव्यु किया जाता है और इस के दौरान आपका परफॉरमेंस अच्छ रहा तो आपकी लिमिट बढ़ जाएगी
BAJAJ FINSERV EMI CARD KE MOBILE APPLICTION / APPS
यदि आपने इस कार्ड को एक्टिवटे कर लिया है और लैपटॉप या कंप्यूटर ना होने के वजह इसका इस्तेमाल मोबाइल में करना चाहते है तो BAJAJ FINSERV इसकी भी सुविधा प्रदान करती है जिससे आप आपने सारे ट्रांसक्शन की जानकारी जान सकते हैं और यह किन्ही दो तरह के APPS का इस्तेमाल करती जिसका जानकारी निचे दी गयी हैं ।
- BAJAJ FINSERV WALLET( MOBIKIWIK )
- BAJAJ FINSERV INSTANT LOAN CREDIT CARD APPROVAL
( MOBIKIWIK )BAJAJ FINSERV WALLET
यह मुख्य रूप से मोबिकविक से जुड़ा हुआ है और इसमें आप केवल EMI के ट्रांसक्शन और लिमिट देख सकते है इसमें आपको पूरी जानकारी नहीं मिलती है ।
BAJAJ FINSERV INSTANT LOAN CREDIT CARD APPROVAL
यह बजाज का बनाया गया खुद का APP है जिसमे आप आपने EMI से सम्बंधित साड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे की किसी EMI का कितना पेमेंट हुआ , उसकी पेमेंट का आखिरी डेट क्या हैं , EMI की संख्या आदि बहुत से जानकारी इस एप में देखने को मिलती है ।
निष्कर्ष (बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये)
आपको मेरा यह आर्टिकल बजाज फाइनेंस कार्ड क्या है या बजाज फाइनेंस का कार्ड कैसे बनता है , उम्मीद करता हु खूब पसंद आया होगा इसके लिए आप आपने सुझाव हमे कमेंट में लिखकर दे सकता है ।