aaj kitni tarikh hai-आज कितनी तारीख है

aaj kitni tarikh hai-आज कितनी तारीख है

दोस्तों यदि आप जानना चाहते है की आज कितनी तारीख है तो मैं आपको आज की तारीख बताने के साथ – साथ , आज के इतिहास से भी आपको रूबरू कराने वाला हूँ जिससे आपको भी पता चल सके की आज ही के दिन पिछले कुछ सौ सालों में क्या – क्या हुआ था यदि आप इस खबर को जानने में थोड़ा भी रूचि रखते है तो मेरे द्वारा दी गयी छोटी सी जानकारी को जरूर पढियेगा ।

आज14मई  ,2021 है और दिन friday   है ।

aaj 12 may , 2021 hai aur din friday hai .

aaj ka itihaas – आज का इतिहास 

बढ़िया  घटनाओं में कहें तो भारतीय सिनेमा  के सबसे अच्छे  निर्माता, निर्देशक और लेखक सत्यजीत रे का जन्म 2 मई को ही हुआ था और खराब  घटनाओं की बात करें तो महान चित्रकार लिआनार्दो द विंची आज ही के दिन इस दुनिया से अलविदा कह गए थे।साल के रोज की तरह  की तरह 2 मई के नाम पर भी इतिहास की कई अच्छी और खराब  घटनाएं दर्ज हैं।  देश और दुनिया के इतिहास में 2 मई के दिन  दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का  का लिस्ट  इस प्रकार है:-

aaj-kitni-tarikh-hai-आज-कितनी-तारीख-है-1

1519: महान चित्रकार लिओनार्दो दा विंची ने आज ही के दिन अंतिम साँस ली थी ।

1922: भारत के पेशेवर बिलियर्ड्स खिलाड़ी विल्सन जोन्स का जन्म आज ही हुआ ।

1924: नीदरलैंड ने सोवियत संघ को मान्यता देने से इनकार कर दिया था ।

1929: इंडिया के  राजनीतिज्ञ एवं साहित्यकार विष्णु कांत शास्त्री का जन्म आज ही हुआ था ।

1945: आज के दिन ही इटली में मौजूद जर्मन सैनिकों ने आत्मसमर्पण ।

जाने आज क्या – क्या हुआ था (aaj kitni tarikh hai-आज कितनी तारीख है)

1921: पद्म विभूषण, भारत रत्न, और ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजे गए  फ़िल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक सत्यजित रे का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था ।

aaj-kitni-tarikh-hai-आज-कितनी-तारीख-है-2

 

1949: महात्मा गांधी की हत्या के मामले की आज के दिन से सुनवाई शुरू हुई थी ।

1950: फ्रांस ने कोलकाता में  स्थित अपने उपनिवेश चंद्रनगर को भारत सरकार को सौंपा था ।

1952: दुनिया के पहले जेट विमान आज के दिन डी हैविलैंड ने लंदन से जोहानिसबर्ग के बीच पहली उड़ान भरी।

1985: प्रसिद्ध पत्रकार और साहित्यकार बनारसीदास चतुर्वेदी का निधन आज के दिन हुआ था ।

1933: जर्मनी में हिटलर ने आज के दिन मजदूर संघों पर प्रतिबंध लगाया था ।

aaj-kitni-tarikh-hai-आज-कितनी-तारीख-है-3

1986: आज के दिन अमेरिका की 30 वर्षीया एन. बैन्क्राफ़ उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाली प्रथम महिला बनीं।

1997: ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता टोनी ब्लेयर ने आज ही के दिन 2 मई 1997 को प्रधानमंत्री का पद संभाला और साथ में साल 1812 के बाद वह देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने।

1999: मिरया मोस्कोसो पनामा की प्रथम महिला राष्ट्रपति नियुक्त की गयी थी ।

2003: india  ने पाकिस्तान के साथ आज के दिन राजनयिक संबंधों को फिर जोड़ने का ऐलान कियाjo की दूसरी तरफ यह रिस्ता  दिसंबर 2001 में संसद पर आतंकी हमले के बाद तोड़ दिया गया था जो आज के दिन से फिर से जोड़ दिया गया था ।

निष्कर्ष (aaj kitni tarikh hai-आज कितनी तारीख है)

मैं इस तरह के हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए लता रहता हूँ यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो हमे जरूर कमेंट के जरिये जरूर बताएं जिससे हमे और भी इस तरह के आर्टिकल लाने में मदद मिलेगी धन्यवाद ।

Leave a comment