3 phase water level controller circuit diagram
दोस्तों मैं आज मैं आपको थ्री फेज वाटर लेवल कंट्रोलर सर्किट डायग्राम के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ जिसमे मैं आपको और भी दूसरी जानकारी बताऊंगा जिसमे कौन से कंट्रोलर सस्ते दाम में सबसे अच्छे है और उन सभी का कनेक्शन कैसे करे ।
जैसा की हम जानते है की यह वाटर लेवल को कंट्रोल करता ही जिससे हमारी अतिरिक्त पानी बर्बाद होने से या फिर कोई ऐसे जगह पर टैंक रखा हुआ होता है जहाँ आस के सामान को नुक्सान हो सकता है इसलिए हम water level controller का प्रयोग करते है ।
जैसा की आमतौर पर यह लोग समझते है की इसका कनेक्शन बहुत कठिन होता है लेकिन थोड़ा सा भी इसपर ध्यान दे तो इसका कनेक्शन आप खुद से भी कर सकते है लेकिन ध्यान रहे यह 3 phase water pump motor connection है यानी की 415 वोल्ट पर कार्य करने वाला वाटर लेवल कंट्रोलर सर्किट है ।
इस लेख में आप जानेंगे किन्ही दो तरीके के वाटर लेवल कंट्रोलर के बारे में जानेंगे जिसमे पहला एक सिंपल फंक्शन वाला water level controller जिसका प्राइस भी बहुत कम है लेकिन जो दूसरा वाला कंट्रोलर है वो 6 सेंसर के साथ आता है और साथ में इसमें dry run protection की भी फंक्शन इसके अंदर दी गयी है । इस कंट्रोलर का दाम महंगा है लेकिन दोनों में ही आपको एक साल की वारंटी देखने को मिल जाती है ।
1 unit ka kitna rupya ? | सस्ता एक्सटेंसन बोर्ड बनाये | 3 switch 1 सॉकेट circuit |
सिंपल थ्री फेज आटोमेटिक वाटर लेवल कंट्रोलर
यह mivan technologies का वाटर लेवल कंट्रोलर जिसका प्राइस 1000 रूपए है चाहे तो आप इसे भी ले सकते है यदि आपको एक सिंपल वाटर कंट्रोलर की जरुरत है या सस्ते दाम की तलाश में है । यदि आप इसे amzon से खरीदेंगे तो आपको यह फ्री में डिलीवरी की सुविधा भी देता है
watt ? | board wiring |
connection- कनेक्शन
इस कंट्रोलर में कुल 9 कनेक्शन है और एक स्विच भी दी गयी है जिसके दाए तरफ किनारे में दो वायर बहार की तरफ निकला गया है जिसका पहला कनेक्शन हम समरसेबल के स्टार्टर बॉक्स के p3 पिन में जोड़ेंगे और दूसरे वायर को p4 में कनेक्ट कर देंगे
अब उन सात कनेक्शन को पूरा करेंगे जिसके पहले l1 को 415 वाल्ट के वायर के रेड कलर वाले तार में जोड़ेंगे इसके बाद l2 को हम वही पर y तार में यानि की पीला तार में जोड़ देंगे । अब n साइन वाले कनेक्शन को समरसेबल के मैं स्विच में जोड़ देंगे और वहां से पहले से जुड़े हुए वायर को निकाल देंगे जो स्विच से लेकर p1 तक जा रहा है और इसको आप इमेज में भी देख सकते है
चौथा कनेक्शन v साइन वाले पॉइंट को वहां जोड़ेंगे जहाँ से अभी – अभी हमलोगो ने एक वायर को निकाल दिया था जिसका नाम आपको मैं बता दू p1 है । अब हमारे पास तीन कनेक्शन बचेंगे जिसको हमे टैंक के अंदर पहचान कर डालना होगा यदि सही से नहीं डाला गया तो यह उल्टा वर्क करने लगेगा
पांचवा तार g का जिसको हमे टंकी के सबसे निचे की तरफ डालना है इस लेवल तक पहुंचने पर यह काम करने लगेगा । फिर ol वाले सेंसर को टंकी के बिच में रखना है और ठीक यह भी उसी तरह काम करेगा अंत में oh को सबसे ऊपर लेवल पर रखेंगे
function water level controller – वाटर लेवल कंट्रोलर कैसे काम करता है
इसके कनेक्शन करने के बाद जब हम इसके पावर को ऑन करेंगे तब हमे सबसे पहले इसके बॉक्स में दिए इंडिकेटर को चेक करना है की उसमे दिया गया है रेड लाइट ऑन हुआ की नहीं यदि जल रहा है तो हमारे द्वारा किया कनेक्शन कामयाब है यदि नहीं जल रहा है तो उसको दुबारा फिर से चेक करे कहीं कनेक्शन में कोई गड़बड़ी हुई होगी
जब पानी टंकी के बिच वाले हिस्से में पहुँचती है तब वहां पर लगा सेंसर ol एक्टिव हो जाता है और वहां से एक सिग्नल वाटर कंट्रोलर को भेजता है जिससे कंट्रोलर को पता चल जाता है इस स्थिति को दर्शाने के लिए वह , उसके इनस्टॉल किया गया ग्रीन led को ऑन कर देता है यदि आपको आधे टंकी पानी की जरुरत है तब आप समर सबल को बंद कर सकते है
यदि आप चाहते है की टंकी फुल हो जाए तो इसे बिन छुवे चलते रहने दे और थोड़े देर के बाद जब टैंक का पानी सबसे ऊपर लेवल में पहुँचता है तब वहां पर लगा तीसरा सेंसर एक्टिव हो जाता है और वहां से एक सिग्नल को कंट्रोलर में भेजता है जिससे उसमे लगी सबसे ऊपरी हिस्से में हरे रंग की लाइट ऑन हो जाती है जिससे हमे यह मालूम चल जाता है की पानी की टंकी अब फुल हो गयी है
क्योंकि यह प्रक्रिया पूरी तरह से आटोमेटिक है इसलिए यह पाने आप ही बंद हो जाता है । इसलिए हमे g वाले सेंसर को सबसे निचे फिर इसके बाद ol सेंसर को बिच में और अंत में oh को सबसे ऊपर की तरफ रखना है तभी यह वाटर लेवल कंट्रोलर बढ़िया से काम करेगा । इसमें जो स्विच दिया गया है उसके द्वारा बिपास भी कर सकते है
inverter connection main switch | bijli board connection | 200ah battery backup time |
three phase fully automatic water level controller with six sensor – 6 सेंसर वाला वाटर लेवल कंट्रोलर
इसके प्राइस की बात करे तो यह 1800 के दाम में आसानी से ऑनलाइन में मिल जाएगा । यह भी मिवान कंपनी द्वारा बनाया गया उच्च गुणवत्ता का वाटर लेवल कंट्रोलर है जिसके फायदे भी अनेक है लेकिन यह यह कॉस्टली है । कई माईने में यह बेहतर भी है क्योंकि यह डबल टंकी को कंट्रोल करने के साथ आपके समरसेबल को dry run protection से भी बचाता है और हम यह जानते है की समर्सीबल बहुत महंगे आते है यदि कुछ अधिक दाम में इसे चुना जाए तो कोई हानि नहीं है
conection- ( 3 phase water level controller circuit diagram)
इसके कनेक्शन सारे सेम है है जिसके बारे में ऊपर बताया जा चूका है लेकिन इसमें आप एक ग्राउंड टंकी का कनेक्शन भी कर सकते है जिसको करने के लिए सबसे पहले 3 नंबर पिन यानी g सेंसर को टंकी के निचे भाग में रखेंगे , फिर 4 नंबर पिन ul sensor को टंकी के बिच में और uh सेंसर को टंकी के सबसे ऊपर वाले हिस्से में रख देंगे
function – कार्य
three phase starter के लिए सूटेबल है । यह आटोमेटिक होने के वजह से मोटर या समरसेबल को बंद या चालू कर सकता है जब भरी टंकी का पानी कम होने लगता है और निचे ग्राउंड तक आता है तब यह कंट्रोलर मोटर को ऑन कर देता है जिससे खाली टंकी के पानी को फिर से फुल क्या जा सके
यह कोई सा भी hp वाले मोटर के लिए सूटेबल है क्योंकि इसके ऊपर मोटर के लोड का कोई असर नहीं होता है और साथ में यह मोटर को dry running से भी बचने में सक्षम है । इसमें वे सारे indication दिए गए है जिसका आमतौर पर जरुरत है और उससे पानी के level का भी पता कर सकते है
टुलु पम्प कनेक्शन | मोबाइल बैटरी पावर बैंक |
water level circuit diagram FAQS
Q- क्या इनमे 3 वाटर सेंसर है
A- है इसमें तीन वाटर सेंसर दिए गए है
Q- मेरा कंट्रोलर खराब है जो MIVAAN का है इसे कैसे रिपेयर कराये
A- कोई भी कैसे आप प्रतिस्थापन अनुरोध के लिए सीधे [email protected] पर मेल कर सकते हैं या फिर इस नंबर पर Contact Person: Maulik Mehta, Mobile:+91 96016 83414 कॉल करे ।
Q- क्या मैं पानी की टंकी भर जाने पर मोटर को चालू करने के लिए सेंसर का उपयोग कर सकता हूँ और जब टैंक में पानी हो तो मोटर को बंद कर सकता हूँ।
A- नहीं यह संभव नहीं है
Q- क्या 5000 लीटर के टैंक के लिए इसे पयोग किया जा सकता है
A- हाँ उपयुक्त है लेकिन स्टार्टर पर निर्भर है। यह उपकरण इलेक्ट्रॉनिक स्टार्टर के लिए समर्थित नहीं है। यह केवल पुश बटन डॉल स्टार्टर के लिए उपयोग होता है।
Q- क्या 80 डिग्री सेंटीग्रेड ताप मान में इसका उपयोग किया जा सकता है
A- वैसे तो यह काम करेगा लेकिन इसके सेंसर PVC से बने है जो इतने ज्यादा तापमान के लिए उपयुक्त नहीं है ।
Q- मैं इसे फ्लोट स्विच के लिए उपयोग कर सकता हूं
A- नहीं, यह पूरी तरह से अलग प्रकार का उपकरण है, यह 3 सेंसर के माध्यम से काम कर रहा है। 1 आम 2, सेंसर पर 3 बंद सेंसर।
निष्कर्ष ( 3 phase water level controller circuit diagram)
दोस्तों आपको मेरा या लेख 3 phase motor connection कैसा लगा हमे कमेंट में लिखकर जरूर बताये और यदि कोई सवाल है तो उसको भी हमे पूछ सकते है जिसे कोसिस की जाएगी की तुरंत जवाब दिया जाये धन्यवाद ।