सबसे सस्ते शेयर प्राइस-sabse sasta share price-सस्ते शेयर-सबसे सस्ता शेयर

सबसे सस्ते शेयर प्राइस

 इस आर्टिकल में 10 ऐसी शेयरों के बारे में बताऊंगा जिसमे  4 शेयर 100 रूपए के है , 2 स्टॉक 50 के और 4 शेयर 10 रूपए के निचे प्राइस के जिसपर आपको जरूर अपने तरीके एनालिसिस करने के बाद ही इसे खरीदने का फैसला लेना चाहिए और यह बात में आपको आपके बेहतर के लिए बता रहा हूँ

मैं केवल एक सही रास्ता  बता सकता हूँ लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप कोई फैसला जल्दी बाजी में ले और वैसे भी मैंने काफी सर्च करने के बाद इन 10 सबसे सस्ते शेयर पर आपके लिए एक लेख लिखने के सोचा जो आपके सामने पेश है

वैसे मुझे इस तरह का आर्टिकल लिखना का सौक नहीं है लेकिन यदि आप सस्ते शेयर में अपना पैसा लगाना चाहते है तो किन्ही दो बात का ध्यान जरूर रखे पहला की सस्ते स्टॉक में जो पैसा आप इन्वेस्ट करेंगे उसको जुए में हारा हुआ पैसा समझ लीजिये अथार्त उसे लगाकर भूल जाए

एक सबसे बड़ा  फायदा यह है की 2 से 5000 रूपए में आपको शेयर में ढेर सारे क्वांटिटी मिल जायेंगे और किसी सस्ते शेयर के लिए 5000 रूपए बहुत होते है । इसलिए मैं आपके लिए 10 शेयर की लिस्ट अब बताने वाला हूँ

सबसे-सस्ते-शेयर-प्राइस-1

लेकिन उसमे इन्वेस्ट करना आपके ऊपर है इसलिए मैं फाॅर्स नहीं करता की आप मेरे बातये हुए शेयर में पैसा लगाए दूसरा बात यह है की किसी भी सस्ते दाम के शेयर में पैसे लगाने से पहले अपने सारे पैसे उसी में इन्वेस्ट मत करे बल्कि उसी प्राइस में कुछ और शेयर का चयन करे तब जाके अपने पसी उन सभी में लगाकर कुछ सालों के लिए छोड़ दे

sabse sasta share kis company ka hai – सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है 

welspun india 

यह भारत की बहुत बड़ी टेक्सटाइल कंपनी है और तेरी टॉवल बनाने के मामले में एशिया भर में दूसरे पायदान पर काबिज है । यह अपने प्रोडक्ट का ज्यादातर हिस्सा अलग – अलग देशो में भेजती है

वेलस्पन इंडिया ने इसी साल पहले महीने में एक्सपोर्ट के मामले में यूएस को टेरी टॉवल और बेडसेट में 19 और 47 प्रतिसत का इजाफा किया है । इसका प्राइस अभी 90 रूपए है

अब यदि इसके लॉन्ग टर्म की ग्रोथ देखें तो इसके भाव बढ़ने के बहुत अच्छे संकेत है इसलिए इसमें पैसा इन्वेस्ट कर कुछ सालों के बाद बढ़िय इनकम कमाया जा सकता है । सरकार की तरफ pli स्किम के तहत भी इस कंपनी को बहुत फायदा हो रहा है इसके साथ ही कंपनी का कर्ज भी कम होता जा रहा जो की एक अच्छी बात है

intraday-strategy

अभी डाउनलोड करे 

 

jamnaa auto industries 

जमना ऑटो इंडस्ट्रीज यह एक तरह से ऑटोमोटिव सस्पेंसन बनाने वाली कम्पनी ही जिसके अन्तर्गत पैराबोलिक , टैपर्ड लिफ़ स्प्रिंग , एक्सल , एवं एयर सस्पेंसन का निर्माण करती है

यह कमर्शियल विहकल सेक्शन में ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर है जिसका शार्ट नाम oem होता है और इसी कारण oem का डिमांड बढ़ने से इस कमपनी को फायदा भी हो रहा है । यह अभी 88 रूपए में ट्रेड कर रहा है  

candlstick-book

candstick pattern pdf download

डोमेस्टिक oem सेगमेंट में मार्किट का कुल 68 परसेंट हिस्सा है और कंपनी का क्लाइंट बेस बहुत मजबूत है । इसलिए कई ब्रोकरेज होसेसे का मानना है की fy21-23 के तहत का इस कंपनी का रेवेनुए और ebitda 48 परसेंटऔर 57 परसेंट cagr के बढ़ने के अनुमान लगाए गए है । इस लिहाज से कोई अच्छी और लॉन्ग टर्म की शेयर ढूंढ रहे है तो यह शेयर आपके लिए बेस्ट  है

NCC (सबसे सस्ते शेयर प्राइस)

ब्रोकरेज हाउस के तरफ से ncc में लम्बे समय के लिए निवेश की सलाह दी जा रही है और इसके पीछे भी कई पॉजिटिव कारण भी है जिसके तर्क पर इसको खरीदने के सलाह दी जा रही है और वो सबसे बड़ी वजह क्या हो सकती है इसके बारे में भी बात कर लेते है ।

सबसे-सस्ते-शेयर-प्राइस-3

नक्स भारत की सबसे बड़ी डाइवेरिस्फाइड कंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसका फूटहोल्ड कंस्ट्रक्शन सेक्टर के हर क्षेत्र में मौजूद है ।

पिछले साल के दिसंबर महीने में इसका रिजल्ट कुछ ख़ास नहीं रहा जिसके रेवेन्यू में सालाना 9.4 प्रतिसत की गिरावट दर्ज की गयी लेकिन ebitda में मार्जिन सालाना के बेसिस पर 67bps सुधारकर 12.5 प्रतिसत रहा । इसके आर्डर बुक बहुत मजबूत है जो करीब 39,182 करोड़ रूपए के आस पास है और साथ में कुछ नए आर्डर भी जोड़े गए है ।

दूसरे तरह के कई आर्डर पाइपलाइन में है इसलिए इसके आधार पर इस कंपनी के आने वाले कुछ महीने या साल में बहुत बढ़िया गरौती देखने को मिल सकती है । ncc के शेयर अभी 83 रूपए में ट्रेड कर रहे है ।

 arvind limted 

अरबिंद लिमटेड गुजरात की एक जानी मानी सब बड़ी टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और इस कॉम्पनी में शर्ट , नेट्स , डेनिम  , और बटमवेत फेब्रिक्स का निर्माण करती है और इसे ब्रोकरेज हाउस से एक लम्बी अवधि के निवेश की सलाह दी जा रही है ।

पिछले साल लोखड़ौन खुलने के बाद इसमें एक तेजी देखि गयी । दिसम्बर महीने में इसका डेनिम बिज़नेस में 82 से 89 परसेंट का रिकोवेरय देखा गया था जो इसके फ्यूचर में पैसा बनाने के अच्छे संकेत देते है और इसका , मार्जिन 12.5 परसेंट हो चूका है । यह 77 रूपए के प्राइस में ट्रेड कर रह है ।

SASTE-SHARE-2022

पढ़े , 

share trading कितने तरह के होते है

इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने 

शेयर खरीदने का सबसे आसान तरीका 

सबसे सस्ता शेयर 2021- 2022 (सबसे सस्ते शेयर प्राइस)

अब मैं आपको जो भी शेयर बताऊंगा वो 50 रूपए के अंदर के है और वो सभी कभी भी ऊपर जाने के लिए ताकत रखते है और साथ में सभी 52 वीक लौ  के अंदर ट्रेड कर रहे है , यदि उनमे से किसी ने भी 52 वीक के लेवल को तोडा तो वे एक नया हाई बनाने की तरफ बढ़ जायेंगे तो चलिए अब उन शेयर की बात करते है ।

hbl power  system 

यह एक बैटरी बनानेवाली कम्पनी है जिसका मार्किट कैपिटल 1100 करोड़ रूपए का है जो की बहुत कम है लेकिन आने वाले समय में इसमें तेजी की संभावना बन सकती है ।

hbl पॉवर सिस्टम एक स्माल कैप की श्रेणी में आनेवाला शेयर है इस बात का ध्यान जरूर रखें इसका कॅश फ्लो 4 साल के अंदर 4 करोड़ से बढ़कर 143 करोड़ रुपया हो गया और 2020 में 111 करोड़ का कॅश फ्लो फ्री रखा है जो इसमें इन्वेस्ट करने का पोसिटिव संकेत देता है

दुनिये के सबसे बड़े इन्वेस्टर वारेन बुफेट भी आज के समय में पावर सेक्टर यानी बैटरी में इन्वेस्ट कर रहे है इसलिए इस नजर से भी यह एक बुलिश सिग्नल है । इस कंपनी में पिछले एक महीने के अंदर काफी बार उछाल देखा गया है

सस्ता-शेयर-PORTFOLIO

जिसका वजह है की जो टॉप लेवल के इन्वेस्टर है वो इसमें इन्वेस्ट कररने के रूचि दिखा रहे है और साथ में इसका फंडामेंटल स्कोर भी 100 में से 74 का दिखाई पड़ता है ।

स्माल कैप होने के बावजूद इसका फंडामेंटल स्कोर 75 का होना एक मजबूत संकेत देता है वैसे 50 के ऊपर वाले सभी स्टॉक मजबूत श्रेणी में आते है।

पढ़े 

candle को कैसे समझे 

zerodha में खता ओपन करे मात्र 300 रूपए में 

swing trading कैसे करे 

शेयर मार्किट जॉब्स 

geojit financial service ltd 

यह एक फाइनेंसियल कंपनी है जिसका मार्किट कैपिटल 1207 करोड़ का है और शेयर का प्राइस वैल्यू मात्र 50 रूपए है और आने वाले कुछ महीने में इसका दाम दुगना हो सकता है ।

इस कंपनी का 5 साल पुराना पी इ रेश्यो 22 का था और अभी का 11 रूपए के आस पास है जो की काफी सस्ता है इसलिए हम यह कह सकते है की यह लगभग 50 प्रतिसत सस्ता भाव में आपको मिल जाता है ।

सस्ता-शेयर-VS-RETURN

जब भी इसमें डिमांड आता है तो यह कोई छोटा प्रॉफिट देने के बजाए आपको इसके अभी के प्राइस से करीब दुगना यानी आने वाले वाले समय में 150 के प्राइस को भी छूने की क़ाबलियत रखता है और साथ में मैं आपको बता दू की यह 3% का डिविडेंड भी देता है जो की एक बहुत अच्छा बोनस शेयरों माना जाता है ।

यह कंपनी लगातार अच्छा पेरफरोमान्स कर रही है और यह डेब्ट फ्री लिस्ट में भी आता है यानी इसके ऊपर कर्जा का कोई बोझ नहीं है । हर तीन महीने के अंतराल पर यह कमपनी अछर प्रॉफिट कमा रही है और साथ में इन्वेस्टर को भी डिविडेंड दे रही है ।

इस कंपनी के सेल डाटा गजब के है पिछले एक साल पहले की बात करे तो मार्च 2020 में 82 करोड़ , फिर जून में 91 करोड़ और सितम्बर 2020 में यह 109 करोड़ का सेल डाटा पर था ।

इस वजह से आप चाहे तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते है जिसका प्राइस मैंने आपको बता दिया जो 50 रूपए पर है लेकिन इसमें भी आप अपने पैसे का 2 से 3 % ही इन्वेस्ट करे ।

SASTA-PENNY-SHARE

penny stock in hindi – पैनी स्टॉक इन हिंदी 

अब मैं आपको उन 4 मुख्य penny share के बारे में बताने वाला हूँ जिसमे आप यदि केवल 500 रूपए भी इन्वेस्ट कर दे तो आपके ढेर सारे क्वांटिटी मिल जायेंगे और इसका नाम बताने से पहले मैं आपको multibagger शेयरों क्या है यानि penny stoks क्या होता है इसके बारे में थोड़ा बताने वाला हूँ

पेनी शेयर ऐसे शेयर होते है जिनका मार्किट कैपिटल 100 करोड़ का भी नहीं होता है और वह अभी अभी मार्किट में नयी ही होती है जो आगे बढ़ने और निवेशक का ध्यान अपने तरफ खींचने के लिए हमेशा प्रयाश करती है

क्योंकि इन्हे अपनी कंपनी को ग्रो कराने के लिए पपुंजी की आवस्यकता होती है । इसके एक शेयर के प्राइस की बात करे तो उसका दाम 20 रूपए से निचे तक रहता है और किसी – किसी का तो 1 रूपए भी है

SASTA-PENNY-SHARE-1

इसके फायदे को जाना लेकिन इसके नुक्सान बहुत है इसलिए वे किस्मत वाले है जिन्होंने ऐसे शेयर में एनालिसिस बहुत बढ़िया ढंग से किया हो

नहीं तो यह नुक्सान कराने में माहिर है इसलिए आप इसमें इन्वेस्ट कम ही करे तो अच्छा है इसका प्राइस कम होने के वजह से प्राइस कभी भी 10 से 1 रूपए तक आ सकता है जबकि अच्छे शेयर में यह नहीं होता है उसके भी भाव गिरते है लेकिन वे तुरंत मेकअप भी कर लेते है

अब उम्मीद है आप penny stocks meaning के बारे में जान गए होंगे और यह पूरी तरह से रिस्क से भरा होता है लेकिन काफी कम दाम होने के वजह से नए निवेशक का ध्यान अपनी तरफ खींचता है , कम से कम 5 साल के टारगेट के साथ अपनी पूंजी का 1% ही निवेश करे

SASTA-multibagger-share

swing trading kya hain शेयर मार्किट के नियम क्या है 

multibagger share – मल्टीबैग्गेर शेयर (सबसे सस्ते शेयर प्राइस)

अब मैं कुछ multibagger share list के बारे में बताना चाहता हूँ जिसमे इन्वेस्ट करने के रिस्क आपके ऊपर है मैं सिर्फ आपको एक राय मश्वरा ही दे सकता हूँ और उसकी सूचि निचे दी गयी है । सबसे कम कीमत के शेयर के बारे में बात करे तो उसके बारे में कुल 4 शेयर के बारे में बताऊंगा और उनकी लिस्ट निचे है ।

 

gtl infrastructure limted 

यह कंपनी नेटवर्क से जुडी कामो के लिए जानी जाती है और यह जो सुविधा दूसरे किसी कंपनी को देती है उसमे jio , airtel , bsnl , और vi मुख्य है । एक महत्वपूर्ण बात बता दू की भारत में जो 5g का ट्रेल चल रहा उसमे भी इसका महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है ।इस कंपनी का मार्किट कैपिटल 937 करोड़ रूपए का है ।

इसका प्राइस मात्र  .75 पैसे है और अभी हाल ही में इसने 1.35 पैसे का एक हाई बनाया था । आप चाहे तो इसमें कुछ सालो  के लिए इन्वेस्ट कर सकते है यदि आप इसमें केवल 500 का इन्वेस्ट करते है .75 के हिसाब से 666 शेयर आपको आसानी से मिल जायेंगे जो की एक बहुत बड़ी क्वांटिटी है । 

gv film ltd (सबसे सस्ते शेयर प्राइस)

यह मीडिया सेक्टर से जुड़ा हुआ कम्पनी है जिसके नाम से ही आपको पता लग गया होगा और मैं आपको एक महत्वपूर्ण बात बता दू की ipl की मुमबई की टीम की सारी एडवर्टाइस्मेंट की शूटिंग की जिम्मा यही कम्पनी उठाती है ।

इसका अभी का प्राइस .36 पैसे है और इसका लास्ट हाई प्राइस .56 पैसे था यदि आप इस शेयर में मात्र 100 रूपए इन्वेस्ट करते है तो आपको कुल 366 शेयर आसानी से मिल जायेंगे और कुछ सालों में यह बढ़िया परफॉर्म किया तो  ज्यादा लाभ होगा । 

kam-kimat-wale-share

शेयर मार्किट सुरु कैसे करे किस कंपनी का शेयर चुने 

कम कीमत वाले शेयर – kam kimat wale share इसमें बताये गए सभी शेयर कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर की सूचि है जिसको जानकर उसमे भी आप इन्वेस्ट कर सकते है लेकिन कम क्वांटिटी की buy कीजियेगा।

भारत में होने वाले टेक्सटाइल के बिज़नेस में करीब 5% की हिस्से दारी इसी कंपनी की है यह कंपनी का कैपिटल 7.7 करोड़ का का है जो की बहुत कम है इसका शेयर प्राइस .59 पैसे है

यदि आप इसमें 200 रूपए इन्वेस्ट करते है तो 338 शेयर के मालिक बन सकते है लेकिन आपको खरीदने के बाद कुछ सालों के लिए रखना होगा तभी आप प्रॉफिट कमा सकते है ।इसका लास्ट हाई प्राइस .78 पैसे था 

यह दवा बनाने वाली कंपनी है जिसका मार्किट कैपिटल 14.4 करोड़ रूपए का है और इसका एक सहरे का दाम .22 पैसे है लेकिन इसके साथ एक परेशानी है की यह अब फार्मा छोड़ फाइनेंस सेक्टर की तरफ जाने वाली ऐसे ही खबर पता चला है ,

फिर  भी आप इसमें कोई छोटी रकम इन्वेस्ट कर दे तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है । यदि आप इसमें 100 रूपए लगाते है तो आपको कुल 455 शेयर मिल जायेंगे और वैसे भी 100 रूपए कोई बड़ी रकम नहीं होती है 

हिट किट ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड बाजार में सब्जियों और फलों की खुदरा बिक्री में लगी हुई है और खुदरा व्यापार खंड में काम करती है। कंपनी मुख्य रूप से अपनी कृषि-व्यवसाय मूल्य श्रृंखला पर केंद्रित है

इस शेयर का मौजूदा प्राइस 0.89 पैसा है जिसमे आप आसानी से मात्र 100 रूपए लगाकर कुछ सालों के लिए छोड़ सकते हैं जिसमे पिछले साल 211% का रिटर्न दिया था । सुरुवात में इसका प्राइस 15 रूपए था एवं डेब्ट फ्री कंपनी है

minaxi textiles ltd(sabse saste share)

इस शेयर का फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं इसलिए आनेवाले समय के इसके बढ़िया रिटर्न के उम्मीद लगा सकते हैं । यह कंपनी टेक्सटाइल से जुडी बिज़नेस में शामिल हैं । इस शेयर का मौजूदा प्राइस 1.25 पैसे है और पिछले एक साल में इसने 110% का रिटर्न भी दे चूका हैं ।

इस शेयर का मार्किट कैपिटल मात्र 6 करोड़ है जी की कम हैं परन्तु पहले से ग्रोथ में हैं । इस स्टॉक का बुक वैल्यू 2.78 पैसे हैं जो की इसके एक शेयर के प्राइस से भी अधिक हैं । इस स्टॉक का रिज़र्व सुरुवात में 1 करोड़ से कम था लेकिन आज इसका वैल्यू 10 करोड़ हो चूका हैं ।

यह एक तरह से फाइनांस से जुडी कंपनी है जो  शेयरों की बिक्री, (सबसे सस्ते शेयर प्राइस)लीजिंग और रियल एस्टेट के कारोबार में लगा हुआ है। इस शेयर का प्राइस पहले 100 रूपए हुआ करता था जो आज के समय में मात्र 1 . 30 पैसे में मिल रहा हैं ।

इस कंपनी का मार्किट कैपिटल 21 करोड़ हैं और इसका फेस वैल्यू 10 रूपए हैं जो की बहुत ज्यादा ज्यादा हैं । इस कंपनी में आप बड़ी आसानी से अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है क्योंकि यह डेब्ट फ्री हैं  और प्रमोटर होल्डिंग 45 % हैं जो की अच्छा हैं ।

निष्कर्ष (सबसे सस्ते शेयर प्राइस)

दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा शेयर मार्किट हिन्दी या सबसे सस्ता शेयर कौन सा है हमे कमेंट में जरूर बताये और इस लेख में मैंने आपको सब कम प्राइस के शेयर से लेकर 100 रूपए के अंदर तक कुछ चुने हुए शेयर के बारे में बताया है यदि कोई सवाल हो तो हमसे पूछ उसपर तुरंत जवाब देने की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।

14 thoughts on “सबसे सस्ते शेयर प्राइस-sabse sasta share price-सस्ते शेयर-सबसे सस्ता शेयर”

    • sasta share me apka goal km se km 5 saal ka hona jaruri hain nischit rahen yadi 5 saal me achha munaafa kamaana chahte hai to sabhi share hold jarur kare thanku .

      Reply

Leave a comment