शेयर बाजार में करियर- share bazaar me job

शेयर बाजार में करियर-how to learn share market in hindi

दोस्तों हर इंसान में एक खूबी जरूर होती है जिसमे उसका परफॉरमेंस बहुत अच्छा रहता है और इसी टॉपिक को कवर करने के लिए मैं यह स्पेशल आर्टिकल आपके लिए लेकर आया हूँ

यदि आप शेयर मार्किट में रूचि ज्यादा रखते है , और इस क्षेत्र में नए होने के साथ और आपको लगता है की यह क्षेत्र मेरे लिए सबसे बेस्ट है तो आपको शेयर मार्किट में अपना करियर बनाने के बारे में जरूर सोचना चाहिए ।

इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाला हूँ जिसमे इसमें करियर बनाने से कितना फयदा है , इसके कोर्स क्या है , कितना खर्च आता है , और फ्री कोर्स कैसे करे

जरुरी  नहीं है की आप इसमें करियर ही बनाये इसे आप एक साइड इनकम के रूप में भी चुन सकते है और आपको मेरे उदाहरण के साथ कई लोग ऐसे है जो काम किसी दुरी फील्ड में करते है और शेयर मार्किट में एक्सपीरियंस और नॉलेज होने के कारण  इन्वेस्टमेंट का 10 से 25 परसेंट आसानी से कमा लेते है

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने सारी जिंदगी शेयर मार्किट में बिता दिए और आज वे लोग शेयर मार्किट से बहुत सारे पैसे भी कमा चुके और कुछ लोग आपको न्यूज़ चैनल में एडवाइस देते हुए मिल जायेंगे

इसलिए आपके पास इस क्षेत्र में आने के बाद दो रास्ते मिलते एक की एक साइड से पैसे इन्वेस्ट करे या फिर फुल टाइम इन्वेस्टर बन जाए हाँ यह बात सच है की फुल टाइम इन्वेस्टर बनने के लिए आपको एक हाई लेवल के कोर्स करने होंगे और इन्वेस्ट के लिए बहुत सारी पूंजी भी जुटाने होंगे

शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करे इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने  swing trading कैसे करे 

share bazaar me carrier-शेयर बाजार कोर्स

वैसे सभी जानते है की शेयर बाजार में करियर बनाना इतना आसान नहीं है जैसा इसके बारे में दूसरे लोग कहा करते है इसमें एक बार इन्वेस्टमेंट करने के बाद पता चलता है की आपने अभीतक शेयर मार्किट के बारे में क्या सीखा है हर दिन आपको यहाँ कुछ न कुछ नया सिखने को मिलता रहता है और इसी को सीखते हुए आप एक अच्छा इन्वेस्टर बन सकते है ।

यदि मैं अपनी बात करू तो मैंने भी सुरुवाती दिनों में बहुत सारे पैसे इस मार्किट में लुटा दिए करीब एक साल तक मुझे लोस्स होता रहा लेकिन मैंने सीखना कभी नहीं छोड़ा

क्योंकि मुझे वे सारे सारे लोस्स किये हुए पैसे वापस पाने थे और अगले ही साल मैंने अपने सारे पासी रिकवर कर लिए औरर आज के समय में मैं बहुत सावधानी के साथ किसी शेयर में पैसा लगत हूँ और यह मेरा पार्ट टाइम जॉब है ।

शेयर बाजार में आप बहुत तरह से अपना करियर बना सकते है जरुरी नहीं है की केवल शेयर में पैसा लगाकर ही आप करियर बनाये इसमें भी बहुत सारे कोर्स आते है जिसकी सूचि निचे है ।

  • इकोनॉमिस्ट ( economist )
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट  ( financial analyst ) 
  • इन्वेस्ट एनालिस्ट ( invest analyst )
  • कैपिटल मार्किट एनालिस्ट ( capital market analyst )
  • फ्यूचर प्लानर  ( future planner )
  • सिक्योरिटी एनालिस्ट ( security analyst )
  • इक्विटी एनालिस्ट ( equity analyst )

इसके अलावा भी एक और कोर्स है जिसे आप कर सकते है और वह शेयर मार्किट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसका नाम stock broker है । यदि आपको शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करना पसंद नहीं है लेकिन इस क्षेत्र में आपका इंटरस्ट बहुत ज्यादा है है तो आप ऊपर दिए गए सारे कोर्स में कोई भी अपने पसंद का कोर्स चुन सकते है ।

ट्रेडिंग के प्रकार  शेयर मार्किट में पैसा कैसे लगाए  कौन सी कंपनी का शेयर चुने 

शेयर मार्किट में करियर- (शेयर बाजार में करियर)

शेयर में पैसे इन्वेस्ट करने या फिर अपना करियर बनने से पहले आपको इस क्षेत्र में बढ़िया जानकारी होना बेहद जरुरी है तभी आप एक अच्छ निवेशक या सलाहकार बन सकते है और इसके लिए बाजार में बहुत सारी किताबें उपलब्ध है जिसे आप पढ़कर भी अपनी जानकारी को बढ़ा सकते है किताबो की पूरी लिस्ट निचे दी गयी है ।

share market book in hindi

  • मार्क टायर द्वारा प्रस्तुत किया गया किताब – कैसे बने एक सफल पेशेवर ट्रेडर ( भाषा – हिंदी )
  • विनिंग इन्वेस्टमेंट हब्बिट्स – वारेन वूफे / जार्ज सोरोस 
  • हाउ तो मेक मनी इन शेयर मार्किट – विलियम ओनली 
  • कैसे स्टॉक मार्किट में निवेश करे 
  • गाइड तो इंडियन स्टॉक मार्किट 

आप शेयर मार्किट को किसी भी तरीके से स्टडी कर सकते है जिसमे पेपर वॉर्क , यूट्यूब , टिवसन , कोर्स आदि मुख्य है लेकिन मैं आपको यहाँ एक बात कहना चाहूंगा

यदि आप एक पार्ट टाइम की तरह शेयर मार्किट में आना चाहते है तो बेहतर यही होगा की पेपर वर्क और यूट्यूब का सहारा ले जिससे आपके कोर्स के पैसे बच जायेंगे और उस पैसे को सिखने के बाद इन्वेस्ट भी कर सकते है ।

आपकी इच्छा  फुल टाइम इन्वेस्टर बनाने की है या फिर कोई अच्छी पोजीशन पर पहुंचना चाहते है तो फिर शेयर मार्किट को डीप में जाकर स्टडी करना होगा

इसके लिए आपको कोर्स करने बहुत जरुरी है तभी आप अपने मंजिल तक पहुंच सकेंगे और मई भी यही राय दूंगा की कोई बढ़िय सा इंस्टुटें में दाखिला लेकर शेयर मार्किट के कोर्स को पूरा करे ।

  • nse सर्टीफिकेशन इन फाइनेंसियल मार्किट 
  • bse सर्टिफिकेशन ऑन सिक्योरिटी मार्केट्स 
  • bse सर्टिफिकेशन ऑन करेंसी फ्यूचर 
  • चार्टेड फाइनेंसियल एनालिस्ट इक्विटी रिसर्च 
शेयर मार्किट सुरु कहाँ से करे  loss recover कैसे करे  gtt-oredr कैसे करे 

share market training in hindi- शेयर मार्किट ट्रेनिंग इन हिंदी 

अब मैं आपको कुछ जरुरी बात बताने वाला हूँ जिसे जानने के बाद आप फ्री में शेयर मार्किट का कोर्स कर सकते है यदि आप इसमें फुल टाइम इन्वेस्ट करना चाहते है या फिर पार्ट टाइम इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे दोनों में ही यह सुझाव बहुत फायदा पंहुचा सकता है ।

अक्सर लोग शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से डरते है क्योंकि वो इस क्षेत्र को ज्यादा रिस्क वाला समझते है लेकिन ऐसा नहीं है यदि ऐसा होता तो कोई भी इन्वेस्ट नहीं करता

और दिन बा दिन शेयर मार्किट में लोगो की संख्या घटती चली जाती और अंत में कोई नहीं बचता इन्वेस्ट करने के लिए लेकिन ऐसा नहीं है हार आने वाले वर्ष में इन्वेस्टर की तादाद बढ़ते ही जा रही है ।

लोग ज्यादा रिस्क लेना पसंद नहीं करते है इसलिए वे अपने पैसे को बैंक में फिक्स्ड करा देते है जो की उन्हें सालाना उस पैसे से 5 से 7 % तक का व्याज आसानी से मिल जाता है

लेकिन आप शेयर मार्किट के अच्छे जानकार है तो 7% का मुनाफा मात्र 7 दिन के अंदर निकाल सकते है और इससे यह पता भी चलता है की शेयर मार्किट में कमाने का कोई लिमिट नहीं है बस जरुरत है तो एक अच्छी रणनीति , धैर्य और अनलयइसिस करने की ।

आप शेयर मार्किट में बहोत  तरीके से इन्वेस्ट कर सकते है जिसमे इंट्राडे , डे ट्रेडिंग , ऑप्शन ट्रेडिंग , फ्यूचर ट्रेडिंग , स्विंग ट्रेडिंग , लॉन्ग पोजीशन , आदि मुख्य है । इन सभी में सबसे सेफ्टी ट्रेडिंग स्विंग ट्रेडिंग माना जाता है

और इंट्राडे सबसे रिस्की समझा जाता है यदि आप सुरुवात करना चाहते है तो मैं  आपको यही राय दूंगा की स्विंग ट्रेडिंग से अपना पहला ट्रेड ले ।

कैंडल कैसे पहचान करे  strong share selection स्टॉक मार्किट से करोड़पति कैसे बने 

5 महत्वपूर्ण शेयर बाजार कोर्स -शेयर मार्किट अप्प्स    ( learn share market in hindi)

वो कौन सी 5 कोर्स है जिसके माध्यम से share market training in hindiसे जुडी सारी जानकारी या कहे की शेयर मार्किट की abcd को सीखा जा सकता है और आज के समय में हर शिक्षित नागरिक को इसकी थोड़ी सी भी जानकारी जरूर होनी चाहिए जिससे थोड़ी सी अतिरिक्त इनकम निकाल सके।

1  )  स्टॉक पाठशाला अप्प्स ( apps)sher bazar kya hai

यह  मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप शेयर मार्किट से जुड़े वो सभी जानकारी प्रपात कर सकते है वो भी बिना कोई पैसा खर्च किये और इस अप्प्स का उद्देश्य ही है की भारत के जितने भी लोग है उन सभी को इस एप्लीकेशन के जरिये शेयर मार्किट के बारे में शिक्षित किया जाए ।

यह apps मुमबई की एक कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है और इसमें बाजार में अच्छी जानकारी रखने वाले एक टीम का गठन किया है जिनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है वे इस apps के माध्यम से अपने अनुभव का लोगों में पहुंचाते है

  • फ्री कोर्स 

यहाँ पर आप अपने अभाव के हिसाब से कोई सा भी कोर्स पा सकते है जिसे जानने में हो सकता है आपको हजारों रूपए खर्च करने पड़े इसलिए यह सभी के लिए एक फ्री कोर्स मुहैया करता है और साथ में यह क्विज सेसन भी प्रदान करता है ।

  • लेख

इस app में हजारों की संख्या में ऐसे लेख भी मौजूद है जिसे पढ़कर आप एक अच्छी खासी जानकारी को प्राप्त कर सकते है इसमें आपको हर लेवल की लेख मिल जाएगी

  • ऑडियो और वीडियो 

इसमें आपको शेयर मार्किट से जुडी तमाम ऑडियो और वीडियो क्लिप्स मिल जाएगी जिसे देखकर आप भी ठीक वैसे ही अपने पासी इन्वेस्ट कर सकते है

bollinger band strategy for intraday 5 सिंपल मूविंग एवरेज स्ट्रेटेजी  supertrend and rsi strategy 

2 ) udemy क्या है sher marketing in hindi

यह एक ग्लोबल पलटफोर्म है जहाँ पर स्टूडेंट और टीचर दोनों मौजूद रहते है । इस प्लेटफार्म में कोई भी वयक्ति अपने अनुभव के हिसाब से किसी भी किसी भी क्षेत्र में अपनी पुस्तक को लिखकर यहां परकासित कर बेच सकता है जिसके अच्छे दाम भी मिल सकते है । इसकी कुछ महत्वपूर्ण बाते निचे बताई गयी है –

a  ) इस वेबसाइट में करीब 1.5 लाख सब्जेक्ट या पाठ्यकर्म उपलब्ध जो 15 प्रमुख क्षेत्र से जुड़े हुए है  और यहाँ 60 से भी ज्यादा भाषा के इस्तेमाल किया जाता है ।

b ) यहाँ पर स्टॉक मार्किट से भी जुडी पाठ्यक्रम मौजूद है जिसको दो भागों में विभाजित किया गया पहला कुछ फ्री लेसन के रूप में है और दूसरा वो जिसे पढ़ने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे ।

c ) यहाँ पर आप सिखने के लिए ही नहीं बल्कि shere marketing online के माध्यम से सिखने इच्छुक लोगो को सीखा कर भी पैसा कमा सकते है ।

इसके वेबसाइट होने के साथ मोबाइल apps भी मौजूद है जिसको आप प्लेस्टोरे से इंस्टाल कर सकते है और यह android एवं iphone दौड़ने को सपोर्ट कर सकता है । साथ में जो भी अपने पाठ्यक्रम का चुनाव किया चाहे उसके लिए पैसे देने पड़े हो यह फ्री कोर्स हो उन सभी को डाउनलोड भी कर सकते है ।

10 day मूविंग एवरेज स्ट्रेटेजी विथ रेंको चार्ट  शेयर खरीदने का तरीका  इंट्राडे में पैसा कैसे कमाए 

3 ) E-learn marketsher marketing kya hai

यह एक फाइनेंसियल ट्रेडिंग पलटफोर्म है जो ढेर सारे शेयर मार्किट से जुडी कोर्स प्रदान करता है और वेबसाइट में सैकड़ों की संख्या में कोर्स उपलब्ध है । इसके प्रमुख पाठ्यक्रम की सूचि निचे दी गयी है –

  • nse अकेडमी द्वारा प्रमाणित विषय
  • mcx कोर्स 
  • ncdx प्रमाणित कोर्स 
  • icici डायरेक्ट सेंटर फॉर फाइनेंसियल लर्निंग सब्जेक्ट 

ऊपर दिए गए सभी प्रकार के कोर्स को चुनने के लिए आपको कुछ पैसे भी दने होंगे जो 15000 रूपए से लेकर 25000 रूपए तक हो सकता है इसके साथ ही यह बहुत सारी भाषा में कोर्स कराने में सक्षम है ।

4 ) nifm sear market in hindi

इसमें आपको बढ़िया कोर्स प्रदान करते है क्योंकि यह संस्था सिखाने के लिए खुद का पाठ्यक्रम निर्धारित करता है और समय – समय पर एग्जाम भी लिए जाते है इसके द्वारा दिए जाने वाले कुछ कोर्स की जानकारी निचे दी गयी है ।

  • डिप्लोमा इन गवर्नमेंट अकॉउंटिंग एंड इंटरनल ऑडिट 
  • फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट  
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट – finance
  • प्रोफेस्सनल ट्रेनिंग कोर्स 

यह सभी कोर्स को करने के लिए थोड़ा समय देना बहुत जरुरी है और इसमें पासी भी बहुत ज्यादा खर्च हो सकते है क्योंकि यह सभी महंगे कोर्स होते है यह सभी कोर्स एक टुटोरिअल है और थ्योरी पर आधारित होता है

असली ज्ञान तो आपको शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करने के बाद मिलना सुरु होता है लेकिन एक बात है शेयर मार्किट में आनेवाली परेशानी को पहले से भांपने के लिए यह सभी कोर्स करना बेहद जरुरी है ।

शेयर का स्टॉप लोस्स कहा लगाए  रेंको चार्ट क्या है  rsi क्या है 

5 ) IISMAsear bazar hindi

IISMA का फुल फॉर्म अर्थ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्टॉक मार्किट एनालिसिस होता है एवं यह चंडीगढ़ में स्थित है जिसका मुख्य उद्देश्य है नागरिको को फाइनेंस से जुडी शिक्षा प्रदान करना ।

इस संस्था में कोई भी स्टूडेंट केवल थ्योरी ही नहीं बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्राप्त कर सकता है यही इसकी सबसे ख़ास बात है क्योंकि किसी भी ज्ञान को तब पूरा माना जाता है जब उसको खुद से प्रैक्टिकल किया जाए और इसी सिद्धांत पर यह संस्था काम करता है ।

यहां पर सबसे कम अवधि के कोर्स भी कराये जाते है जो 30 दिन के है और यहाँ जो सिखाने के लिए पैसे लिए जाते है वो 15000 से लेकर 30000 तक हो सकते हो सकते है । यहाँ फंडामेंटल मॉडल एनालिसिस का सर्टफिकेटे nse द्वारा दिया जाता है और एक्साम भी कराये जाते है ।

इसके कोर्स के मुख्य उद्देश्य है निवेशक को ट्रेडिंग के दौरान ज्यादा से प्रॉफिट और लोस्स कम हो और इसके तीन प्रमुख मुडेल है जिसकी सूचि निचे है –

  • पेथोन प्रोग्राम 
  • प्रोजेक्ट वर्क 
  • मशीन लर्न 
renko-macd strategy supertrend – intraday strategy day trading macd के द्वारा 

निष्कर्ष (शेयर बाजार में करियर)

दोस्तों आपको मेरा यह लेख share market study in hindi कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताये और समझने में कोई परेशानी आयी हो तभी हमे कमेंट में पूछ सकते है  और वैसे भी मैंने इस लेख में वो सारी जानकारी शेयर की है जिससे आप अपना कोई करियर शेयर मार्किट में चुन कर या तो उसकी कोई पेमेंट कोर्स भी कर सकते है  या फ्री कोर्स भी चुन सकते है धन्यवाद ।

Leave a comment