शेयर बाजार के नियम
बहुत पहले से यह बात कही जा रही है की सही शिक्षा और सही रास्ता पर चलने के लिए आप चाहे किसी भी क्षेत्र या सब्जेक्ट में रूचि रखते हो आपको उन विषय के बारे में जानने से पहले उसके जो नियम है उसका पता पहले होना चाहिए तभी आप कामयाबी पा सकेंगे ।
इसी टॉपिक को पूरा करने के लिए और शेयर मार्किट में इसके क्या नियम और कानून है उसको जानने के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट को पढ़ेंगे और उसे शेयर मार्किट में अप्लाई करेंगे यकीं मानिये दोस्तों निचे बताये गए सभी नियम को शेयर मार्किट में लागू करेंगे तो आगे आनेवाले दिनों आपको फायदा जरूर होगा ।
पिछले कुछ सालो से भारत में इंटरनेट का चलन काफी बढ़ गया है जिससे लोग भी शेयर मार्किट से परिचित हो रहे है और इस क्षेत्र में अपार संभावना को देखते हुए वे भी इस तरफ रुख करने के लिए उतावले है लेकिन सही मार्ग दर्शन ना मिलने के वजह से या फिर इसके कोर्स बहुत महंगे होने से वे इस क्षेत्र में आने से वंचित रह जाते है ।
लेकिन इन सारे मुसीबत को दूर करने और एक अच्छी जानकारी को पाने के लिए आप मेरे वेबसाइट पर भी आ सकते है जहां मैंने अनेको टेक्निकल चार्ट , बेसिक जानकारी , प्लेटफॉर्म कौन सा चुने आदि के बारे में लिख चूका हूँ जिसे आप categories में जाकर पढ़ सकते है ।
अब मैं इस टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए 15 महत्वपूर्ण गोल्डन रूल आपके सामने पेश्ह कर रहा हूँ हो सकते है की अभी तक आप भी निचे बताये गए 15 बातों से अनजान हो , इसलिए अपनी जानकारी को बढ़ने के लिए इस जरूर पढ़े ।
intraday और delivery trading में अंतर | intraday के लिए स्टॉक का चुनाव |
basic knowledge of share market in hindi pdf ( शेयर बाजार के नियम )
प्लेटफॉर्म
चाहे आप जितना भी शेयर से जुडी जानकारी हासिल कर ले परन्तु जब तक आप एक बढ़िया ब्रोकर हाउस या प्लेटफार्म का चुनाव नहीं करंगे तब तक आप एक सफल इन्वेस्टर नहीं बना सकते है क्योंकि ब्रोकर हाउस ही एक ऐसा विकल्प है जहाँ आप अपने पैसे को किसी भी शेयर में इन्वेस्ट कर सकते है ।
पहले के समय में लोग एक्सचेंज ऑफिस में जाकर स्टॉक को ख़रीदा करते थे और सेल्ल करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है , आप घर बैठे आराम से किसी भी शेयर मार्किट प्लेटफॉर्म में अपना अकॉउंट खुलवा सकते है
और यह एक दिन के अंदर खुल भी जाता है बस केवल इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है जिसमे आधार कार्ड , पैन कार्ड , फोटो , सिग्नेचर आदि की जरुरत पड़ सकती है ।
यदि आप सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करते है तो यह आपके द्वारा बनाये गए पोर्फोलिओ के परफॉरमेंस पर भी सही पभाव डालेगा और इसी क्रम में आज के समय में इंटरनेट पर ढेरों सारे प्लेटफॉर्म ( zerodha , 5paisa , upstock )मौजूद है और उन सभी की खासियत अलग – अलग है जिसे आप अपने पसंद के अनुसार चुन सकते है ।
उन सभी पलटफोर्म में दी जाने वाली टैक्निकल चार्ट , बाजार के रुझान , टैक्स , टूल्स , इंडिकेटर आदि का भी ध्यान देना होता है तभी आप किसी चुने हुए स्टॉक का विश्लेषण अच्छे ढंग से कर सकेंगे इसलिए कोई सा भी प्लेटफॉर्म चुनने से पहले इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखें ।
शेयर मार्किट में सुरुवात कहाँ से करे ? | शेयर किस कंपनी का ख़रीदे | gtt oreder का फायदा |
knowledge of share market in hindi
analysis – शोध
स्टॉक मार्किट में शोध की भूमिका सबसे अहम् होती है क्योंकि इसी के वजह से आप शेयर मार्किट में किसी भी स्टॉक का खरीदारी और मुनाफा के टारगेट प्राइस सेट करते है बिना शोध के के आप कोई भी स्टॉक को सही समय पर नहीं खरीद पाएंगे और अक्सर लोग यही पर सबसे ज्यादा गलती कर देते है जिससे उनको नुक्सान झेलना पड़ता है ।
इसलिए आपका शोध जितना बढ़िय होगा आप शेयर मार्किट में निरन्तर प्रॉफिट कमाते रहेंगे और शेयर मार्किट में शोध का मतलब किसी चुने हुए स्टॉक के ऊपर अच्छी तरह से जाँच पड़ताल करना यानी की
वह स्टॉक आने वाले दिनों में कैसा नतीजा देगा उसके खरीदने और बेचने के प्राइस क्या हो सकते है , उसका फ़ण्डामेंटल परफॉरमेंस और क्वाटर्ली रिजल्ट कैसे है आदि
यदि आपको किसी न्यूज़ या इंटरनेट से कोई खबर पता चला की , कोई स्टॉक का भाव ऊपर जानेवाला है तो इसका मतलब यह नहीं की आप अपने प्लेटफॉर्म में जाकर तुरंत ही उस स्टॉक को खरीद ले
यह तरीका आपको बहले एक्का दुक्का शेयर में प्रॉफिट दे दे परन्तु अंत में आपको लोस्स ही होगा और हो सकता है की आपका पैसा बहुत दिनों तक उस शेयर में होल्ड हो जाए ।
इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए आपको यदि कहीं से कोई स्टॉक की जानकारी मिल रही है तो उसपर अपने तरीके से सोढा करे चाहे वो कोई भी तरीका हो लेकिन उसपर एनालिसिस करने की कोसिस जरूर करे
तब जाके के कोई अंतिम निर्णय ले चाहे वो आपके पक्ष में या ना हो क्योंकि इससे आपका अनुभव बढ़ने के साथ एक दिन ऐसा भी आएगा जब आपको किसी न्यूज़ या हेल्प की जरुरत नहीं होगी ।
शेयर खरीदने का आसान तरीका | बने करोड़पति शेयर बाजार से |
share market tips in hindi pdf
सही स्टॉक चुने
यदि अपने अपने मन में यह ठान लिया है की मुझे शेयर मार्किट से निरंतर कुछ ना कुछ प्रॉफिट जरूर कमाने है तो आपको सबसे पहले उन स्टॉक को चयन करके अलग करना होगा जो पिछले कुछ वर्षो से बढ़िया परफॉर्म कर रहे
या एवरग्रीन स्टॉक है अथवा उन सभी स्टॉक की एक सूचि बनाये जिनका हिस्ट्री , ताकत , क्वाटर रिजल्ट , सेक्टर परफॉरमेंस , pe ratio , eps आदि सभी में बढ़िया परफॉरमेंस कर रहे है ।
ऐसे भी आप यदि कुछ दिनों से भी शेयर मार्किट में है तो आपको यह भलीभांति मालूम होगा की भारत में कौन सबसे अच्छे शेयर है इनको ज्यादा सर्च करने की कोई जरुरत भी नहीं है वो आपके जुबान पर हरदम रहता होगा जैसे – रिलायंस , बजाज , मारुती , icici बैंक , हिन्दुस्तान यूनिलीवर , एसीएन पेंट्स आदि ।
इससे भी बेहतर यह होगा की आप nse के वेबसाइट पर जाकर कोई भी स्टॉक चुने लेकिन वह अलग – अलग सेक्टर के जरूर हो जैसे कुछ स्टॉक फार्मा से चुने , कुछ ऑटोमोबाइल , आईटी क्षेत्र , टेक्नोलॉजी , fmcg , बैंक सेक्टर आदि के स्टॉक की लिस्ट तैयार करे
और रोज उनपर अध्यन करते रहे ऐसा करने से आपको कभी भी स्टॉक खरीदने के मामले में कभी भी उसकी कमी महसूस नहीं होगी और सभी सेक्टर के स्टॉक हर दिन एक जैसे बर्ताव नहीं करते ।
इस तरह से आप एक सफल इन्वेस्टर बनने के लक्ष्य पर चल सकते है रोजाना अध्यन करने से आपका अनुभव में भी इजाफा होगा जो बाद में सही निर्णय लेने में आपकी मदद करेगा ।
intraday में bollinger band का इस्तेमाल | intraday में super trand का प्रयोग | stop loss कहाँ लगाए |
भावनाओ पर काबू -(शेयर बाजार के नियम)
80 प्रतिसत नए लोगो में यह देखा गया है की वे शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके कमाने के लिए आ तो जाते है और उनके पास जानकारी भी ठीक – ठाक रहती है लेकिन वो एक समस्या से बच नहीं पाते है और रातो – रात आमिर बनने के चाहत को पूरा करने के लिए अपना पैसा लोस्स कर देते है क्योंकि उनके अंदर धैर्य बनाये रखने की क्षमता नहीं होती है ।
शेयर मार्किट में यही सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि जब कोई नया निवेशक अपने पैसा किसी स्टॉक में बढ़िया से अध्यन करने के बाद इन्वेस्ट करता है तब वह यह भी तय कर लेता है की उसे किस प्राइस पर शेयर को सेल्ल करने है लेकिन खरीदने के साथ वह स्टॉक थोड़ा सा भी निचे जाता है तो उसकी धड़कने तेज हो जाती है ।
लेकिन वह नहीं समझ पाता है की शेयर में उतार चढ़ाव होता रहता है और इसी चककर में उस स्टॉक को बेच भी देता है यह सोचकर की अभी इतना लोस्स हुआ है थोड़ा देर कहीं इससे ज्यादा ना लोस्स हो जाए
जबकि वह स्टॉक किसी कारण से निचे गया है तो वह ऊपर भी आने का क्षमता रखता है लेकिन यह बात उस इन्वेस्टर को मालूम नहीं होता है इसलिए लोस्स में ही शेयर को बेच देता है ।
उसके बेचने के बाद ही वह स्टॉक उसके टारगेट को भी अचीव कर जाती है और निवेशक निराश हो जाता है क्योंकि उसने लोस्स में ही शेयर के सारे क्वांटिटी बेच दी है इसलिए अच्छा यही होगा की आपके द्वारा ख़रीदा गया शेयर यदि कुछ दिनों के लिए है तो उसपर बार – बार ध्यान न दे उसे अपने परफॉर्म करने दे , एक दिन इन आपके टारगेट को वह जरूर छुवेगा ।
swing trading में कैसे इन्वेस्ट करे | intraday में कैसे इन्वेस्ट करे | renko-macd stretagy |
share market details in hindi ( शेयर बाजार के नियम)
stop loss का उपयोग
बहुत से लोग ऐसे है जो स्टॉप लोस्स का प्रयोग नहीं करते है क्योंकि या तो उनके उपयोग करना नहीं आता है या बार – बार हिट होने के दरसे प्रयोग नहीं करते है । यहाँ पर मैं आपको एक बढ़िया तरीका बताने वाला हूँ मान लीजिये की स्टॉप लोस्स हिट होने के दर से आप इसका उपयोग नहीं कर रहे है तो इससे अच्छा है की आप अपना स्टॉप लोस्स थोड़ा निचे के प्राइस में सेट कर दे ।
इससे आपको दो तरह से फायदा होगा पहला यह की आपके अंदर का दर खतम हो जायेगा और ऐसा होने भी चाहिए और दूसरा अपने स्टॉप लोस्स जहाँ रखा है वह थोड़ा निचे है तो वहां पर प्राइस आने का चांस ना के बराबर है मान लीजिये कभी आ भी गया तो आपको ज्यादा नुक्सान होने से बचा भी सकता है ।
निवेश के लिए उधार
यह अभी तक का सबसे निराश करने वाला टॉपिक हो सकता है क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करने का सबसे पहला निर्देश यही है की आप अपने कमाकर बचाये हुए धन के ही उपयोग करे जिसे हम अतिरिक्त इनकम कहते है और कैसे इस अतिरिक्त धन को बढ़ाया जाए अधिकतर लोगो का सोच यही होता है ।
इसलिए बेहतर यही होगा की आप अपने निजी बचाये हुए पैसे का इस्तेमाल शेयर मार्किट में करे उधार लेकर कभी भी शेयर मार्किट में इन्वेस्ट नहीं करे क्योंकि इसके कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है की
आप उस ख़रीदे हुए स्टॉक में मुनाफ कमाकर कर ही बाहर होंगे क्योंकि बड़े से बड़े ट्रेडर के भी ख़रीदे गए दसों में से दसो ट्रेड फायदे में नहीं होता है इसलिए उधार को छोड़ अपने पैसे से कोई शेयर खरीदें ।
super trend – rsi strategy | स्टॉक चुनने का बेस्ट उपाय | 5 simple moving average strategy |
basic of share market in hindi
अफवाह से बचे
इंटरनेट में बहुत सारे ऐसे वीडियो या लेख या फिर न्यूज़ है जो किसी खास स्टॉक को खरीदने के लिए सलाह दी जाती है जिसमे अधिकतर अफवाह के अलावा कुछ और नहीं है हो सकता है की
उस टारगेट किये गए शेयर को थोड़ा हाईलाइट करने के लिए जोर दिया गया हो । इसलिए इन अफवाह से दूर रहे और यदि उस शेयर को खरीदना भी है तो उसका अच्छी तरह से एनालिसिस करे उसपर थोड़ा समय वयतीत करे तभी कोई फैसला ले ।
मजबूत बने
कोई भी फैसला लेने के बाद अपने फैसले से कभी नहीं मुकरे बल्कि उस पर डेट रहे आपको प्रॉफिट जरूर होगा चाहे थोड़ा समय ज्यादा ही क्यों न लग जाए क्योंकि उस शेयर को खरीदने के पीछे आपका उस शेयर के अध्यन में दिया गया समय भी भी शामिल है जो आपको लोस्स को बचाने के लिए काफी है
यह जरुरी नहीं यही की सभी शेयर में आपको प्रॉफिट ही मिले आपके एनालिसिस के विर्ध कोई शेयर जा रहा है है तो उसे तुरंत सेल कर दे क्योंकि शेयर मार्किट आपको हर समय खरीदने के मौका देता रहता है इसलिए किसी एक स्टॉक के पीछे पड़ने से अच्छा यही है की ध्यान कही दूसरे जगह केंद्रित करे ।
बड़ा निवेश
अक्सर यह देखा गया है की ज्यादा कमाने के चक्कर में लोग अपना सारा पैसा किसी एक ही शेयर में इन्वेस्ट कर देते है जो की गलत है आप अपने पैसे की कुल पूंजी की दसवा भाग ही किसी शेयर में लगाए तभी अच्छा होगा चाहे वो 1000 रूपए ही क्यों ना हो क्योंकि थोड़े – थोड़े कमा कर ही एक सफल इन्वेस्टर बन सकते है ।
शेयर बाजार से loss कैसे वापस लाये | सबसे सस्ता शेयर | swing trading kya hai |
what is share market in hindi basic knowledge ( शेयर बाजार के नियम)
बाजार के विपरीत( शेयर बाजार के नियम )
यदि आप किसी शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते है तो पहले बाजार के चाल को भांपने की कोसिस करे यदि उसका रुझान खरीदने के तरफ है तो आप भी स्टॉक को खरीदने के तरफ जाए यदि रुझान उलटी दिशा में है तो आप भी शार्ट की तरफ जा सकते है ।
मान लीजिये की पाने ऐसा नहीं किया उसके नियम का पालन नहीं किया तो मार्किट आपको प्रॉफिट तो दूर की बात है आपका सबसे बड़ा नुक्सान करा सकता है इसलिए शेयर मार्किट में कहा जाता है की कभी भी मार्किट के विपरीत चलने की कोसिस नहीं करे ।
पोर्टफोलियो में विवधता
अपने पोर्टफोलियो में एक ही तरह के स्टॉक का गुच्छा नहीं रखे बल्कि हर तरह के शेयर का संयोजन रखें जिससे आपको हर समय कुछ न कुछ प्रॉफिट दिखाई देता रहेगा यदि आप एक तरह के स्टॉक पोर्फोलिओ मे रखता है तो आपको हमेशा दो तरह के रिजल्ट दिखेंगे या तो प्रॉफिट में पोर्टफोलियो होगा या लोस्स में होगा इसलिए इससे बचे ।
निष्कर्ष ( शेयर बाजार के नियम)
दोस्तों उम्मीद है की यह आर्टिकल capital market in hindi या शेयर बाजार क्या होता है इसके नियम क्या है इसके बारे में जान गए होंगे । आपको यदि समझने कोई दिक्कत आयी है तो अपने सवाल को कमेंट में छोड़ सकते है निश्चित ही उसका जवाब आपको जल्द दिया जायेगा