वह देश, जिसके द्वारा “सैन्य अंतरिक्ष बल” स्थापित करने की घोषणा की गई ?

वह देश, जिसके द्वारा “सैन्य अंतरिक्ष बल” स्थापित करने की घोषणा की गई ?

आज हम इस सिंपल से सवाल का जवाब देने वाले हैं लेकिन इसका उत्तर देने के साथ मैं आपको उस देश के बारे में कुछ रोचक बातें भी बतानेवाला हूँ जिस आप चाहे तो पढ़ सकते है जिससे आपको उस देश के बारे में कुछ अनकही बातें पता चलेगी जिसके बारे में सायद आपको मालूम ना हो ।

वह देश दोस्तों united state of america है अथार्त ( usa) .

वह-देश,-जिसके-द्वारा-“सैन्य-अंतरिक्ष-बल”-स्थापित-करने-की-घोषणा-की-गई-?

अमेरिका के कुछ रोचक तथ्य 

  • क्या आपको मालूम है की है एक घंटे के अंदर में अमेरिका के ऊपर से हवाई जहाज के द्वारा 60000 लोग गुजरते हैं ।
  • भारत को 1924 तक अमेरिका की तरफ से नागरिकता नहीं मिली थी ।
  • अमेरिका में हर साल लगभग 800 चक्रवात तूफ़ान आते हैं ।
  • यहाँ सबसे ऊँची पर्वत चोटी का नाम माउंट मैकिनल है जिसकी ऊंचाई 6194 मीटर है ।
  • अमेरिका के एक शहर का नाम ding-dong है ।
  • अमेरिकी लोग अपनी आमदनी के कुल हिस्से में बचत करने का हिस्सा एक प्रतिसत से भी कम है ।
  • यहाँ के लोग किसी दूसरी देश की तुलना सबसे ज्यादा आइस क्रीम खाते है ।
  • अमेरिका का कोई भी आधिकारिक भासा नहीं है ।
  • अवसतन लोग रोज जरुरत से 6 गुना ज्यादा प्रोटीन का सेवन करते है ।
  • अमेरिका का सबसे घनी जनसँख्या वाला शहर न्यूयोर्क है उसके बाद लॉस एजिल्स और शिकागो है ।
  • आज के समय में अमेरिका के हर 8 वयक्ति में एक वयक्ति ऐसा होता है जिनका शादी ऑनलाइन दोस्त बनाने के कारण हुआ है ।
  • अपने जीवन काल के समय में यहाँ के लोग स्किन सेव करने में कुल 3500 घंटे बिता देते है ।
  • हर साल अमेरिका में कागज का इस्तेमाल 8 करोड़ 50 लाख टन क होता है

वह-देश,-जिसके-द्वारा-“सैन्य-अंतरिक्ष-बल”-स्थापित-करने-की-घोषणा-की-गई-?-2

america के 50 खास बातें (वह देश, जिसके द्वारा “सैन्य अंतरिक्ष बल” स्थापित करने की घोषणा की गई ?)(वह देश, जिसके द्वारा “सैन्य अंतरिक्ष बल” स्थापित करने की घोषणा की गई ?)

  • 1794 में अमेरिका में पहला सिक्का का चलन सुरु  हुआ था जो चांदी का बना था ।
  • पर्दूषण फ़ैलाने के मामले में यहाँ के लोग सबसे आगे है ।
  • न्यूयोर्क शहर में पुराने समय में डचो का अधिकार था जिन्हे न्यू एम्स्टर्डम कहा जाता था ।
  • यहाँ की 33 % जनता मोटापे की शिकार है ।
  • 18 से 20 प्रतिसत लोग अभी भी यह मानते है की सूर्य पृथ्वी की चक्कर लगाती  है
  • अमेरिका में फीमेल की एवरेज वजन 50 किलो है ।
  • यहाँ के लोग हर साल 1 करोड़ 50 लाख हॉट डॉग खा जाते है ।
  • अमेरिका में 1913 में 10 लाख कारे बेचीं गयी थी ।
  • 1867 में अमेरिका ने रूस से अलास्का पर्वत ख़रीदा था जिसके लिए उसने 72 लाख डॉलर अदा किये थे ।
  • एक साल में यहाँ के प्रतेक लोग लगभग 600 कोल्ड्रिंक पि जाते हैं ।
  • अमेरिका में कुत्तों की संख्या 5 करोड़ 26 लाख है ।
  • यहाँ के लोग एक साल में 18 एकड़ की जमीन जितना पिज़्ज़ा खा जाते हैं ।
  • अमेरिकी लोग हर साल 4 करोड़ 20 लाख चेक सिग्नेचर करते है ।
  • अटलांटा हवाई अड्डा दुनिया का सबसे वयस्त हवाई अड्डा में से एक है ।
  • अमेरिका हवाई सेना पहले स्थान पर और जल सेना दूसरे स्थान पर है ।
  • 63 % नौजवान इराक को नक़्शे पे खोज नहीं सकते हैं ।
  • सबसे पहली फ़ोन डाइरेक्टरी किताब 1878 में अमेरिका में छपी थी ।
  • अमेरिका के लोग हर साल 50 लाख साइकिल बिक देते है ।
  • यहाँ का हर वयक्ति अपने जीवनकाल में 465 पेड़ जितना कागज का इस्तेमाल करता है ।
  • हर 45 सेकंड में अमेरिका का एक घर आग से जल जाता है ।
  • अमेरिका के लोग एक साल में 35000 टन पास्ता खा जाते हैं ।
  • रोज 4 करोड़ 40 लाख अखबार की खपत होती है ।
  • अमेरिका के 25% लोग कभी ना कभी टीवी शो में जरूर आते है ।

निष्कर्ष (वह देश, जिसके द्वारा “सैन्य अंतरिक्ष बल” स्थापित करने की घोषणा की गई ?)

यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आये तो हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताये और किसी दूसरे सवाल को भी हमसे पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द देने की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।

Leave a comment