12 वोल्ट की बैटरी का चार्जर कैसे बनाएं-simple battery charger kaise banaye

12 वोल्ट की बैटरी का चार्जर कैसे बनाएं

यदि आप अपने 12 volt बैटरी के लिए एक बहुत ही आसान और सिंपल सा चार्जर बनाना चाहते हैं तो आप निश्चित हो जाए मैं आपको आज इस आर्टिकल में बहुत ही सस्ता , टिकाऊ , बनाने में भी आसान , और आपके बैटरी के लिए फ़ास्ट चार्ज वाला एक सर्किट लेकर आया हूँ जो हो सकता हैं आपके लिए यह परफेक्ट हो ।

इस सर्किट में लगे जितने भी इलेक्ट्रिक पुर्जे है वे सभी के बारे में भी मैं आपको बताऊंगा जिससे आपको 12 volt battery charger बनाने के साथ सरे पार्ट्स की भी जानकारी हो जाए जिससे आप समझ सकें की किस पार्ट्स का क्या काम हैं । तो चलिए इस सर्किट को बनाते हैं ।

12 वाल्ट चार्जर बनाने के लिए जरुरी कम्पोनेनेट 

  • स्टेप -डाउन ट्रांफॉर्मर 12/ 14 वोल्ट 3 एम्पेयर 
  • 4 पीस in 4007 डायोड 
  • कपैसिटर 100 mf / 0.01mf
  • led
  • 1 किलो ohms रेजिस्टेंस ( 1 वाट )
  • बैटरी चार्ज करने के लिए 

देकः दोस्तों हमे इसे बनाने के लिए मात्र 5 से 6 electronics items चाहिए और ये सभी पुर्जे मार्किट में आसानी से मिल जायेंगे यदि आपका मार्किट काफी दूर हैं तो इन कॉम्पोनेन्ट को इंटरनेट सभी माँगा सकते हैं वहां पर भी आपको सस्ते दामों में आसानी से मिल जायेगा ।

12-वोल्ट-की-बैटरी-का-चार्जर-कैसे-बनाएं-1

200 एम्पेयर बैटरी कितना बैकअप देता है  500 वाट इन्वर्टर बनाने क तरीका 

बैटरी चार्जर कैसे बनाये (12 वोल्ट की बैटरी का चार्जर कैसे बनाएं)

battery charger kaise banaye

इन सभी component को आपस में जोड़कर एक बहुत ही पॉवरफुल 12 वोल्ट अडाप्टर अपने बैटरी के लिए बनाते हैं । सबसे पहले ट्रांसफार्मर में हम चार डायोड को आपस में जोड़कर ब्रिज कनेक्शन का लेंगे यदि आपको diode bridge connection कैसे करते हैं नहीं पता हैं तो आप निचे इमेज को देख सकते हैं

फ्री में बैटरी कैसे बनाये ??

इस चारो डायोड को  जोड़ने का तरीका अलग है पहले दो डायोड ले और उसके एक के एनोड और दूसरे के कैथोड में जोड़े फिर यही प्रक्रिया बचे दोनों diode के साथ करे ,उनके बचे हुए किनारों को मिला ले एनोड को anode की तरफ और cathode को कैथोड की तरफ कनेक्ट करे

12-वोल्ट-की-बैटरी-का-चार्जर-कैसे-बनाएं-2

इस प्रकार हमारा डायोड का ब्रिज कनेक्शन बनकर तैयार हो जायेगा अब इस तरह हमारा एनोड वाले सिरे को नेगेटिव होगा और कैथोड वाले सिरे को positive होगा एवं बाकी बचे दो कनेक्शन को हम transformer में जोड़ेंगे चूँकि बाकी बचे दो पॉइंट देखने में एक जैसे है उसे आप ट्रांसफार्मर के दो तार में किसी भी तरफ जोड़ सकते है

डायोड के कनेक्शन करने के बाद पैरेलल में capacitor को लगाना हैं एक पेपर कपैसिटर है जिसके दोनों छोर को किसी तरफ से भी लगा सकते हैं लेकिन दूसरा कपैसिटर में आपको प्लस और माइनस लिखा हुआ मिलेगा उसके पॉजिटिव सिरे को कैथोड के तरफ और नेगेटिव सिरे को एनोड के तरफ जोड़ देंगे

अब हम एक रेजिस्टेंस लेंगे उसको पॉजिटिव में जोड़ देंगे फिर उसके दूसरे छोर को led के एनोड में हुए उसके बचे कैथोड को माइनस यानी एनोड में जोड़ लेंगे । इस तरह हमारा circuit बनकर ready  है अब हम बैटरी के पोस्टिव और नेगेटिव की पहचान कर इस power supply में जोड़ेंगे और हमारा battery charge होना स्टार्ट हो जायेगा

mobile battery power bank

12 वोल्ट चार्जर कॉम्पोनेन्ट लिस्ट  

all-electric-device-watt-value

transformer(12-0-12 / 1.5 से 3 amp )

इस सर्किट के लिए हमे जो ट्रांसफार्मर का चुनाव करना हैं वो स्टेप – डाउन ट्रांफॉर्मर होना चाहिए क्योंकि हमे सप्लाई से आ रहे 220 वोल्ट को घटाकर 12 वोल्ट करना होता है

इसलिए स्टेप डाउन ट्रांफॉर्मर को ही हम प्रयोग करते हैं । आपके बैटरी को जल्दी चार्ज कराना है या स्लो चार्ज कराना है इसमें इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं इसलिए मैं आपको राय दूंगा की यदि आपका बैटरी यूपीएस का है ( 7amp) तो आप मार्किट से 1.5 ampere वाला ही ट्रांफॉर्मर इस्तेमाल करे नहीं तो बैटरी जल्दी खराब हो सकती हैं ।

diode in4007 

डायोड का काम ट्रांसफार्मर से आ रहे ac  वोल्टेज को dc वोल्टेज में बदलना होता हैं जैसा की हम जानते हैं की एक की फ्रीक्वेंसी एक वेव की तरह होती हैं और दस को हम स्थिर वोल्टेज कहते हैं

बस इतने से अंतर को हटाने के लिए हम डायोड का प्रयोग करते हैं डायोड ac के वेव फॉर्म को अपने अंदर से पार नहीं होने दता हैं जिससे इसके आउटपुट में हमे दस वोल्टेज की प्राप्ति होती हैं ।

मोबाइल बैटरी बैकअप प्रॉब्लम  solar inverter kya hai

resistance

इस सर्किट में रेजिस्टेंस का उपयोग led के लिए कर रहें हैं क्योंकि हमे पता हैं की हमारा आउटपुट वोल्टेज 12 वोल्ट है और led को जलने के लिए 2 से 3 वोल्ट ही जरुरी है तो ऐसे में यदि हमे डायरेक्ट लगा देंगे तो हमारा led शार्ट हो जायेगा इसलिए इसको सुरक्षा देने केलिए रेजिस्टेंस का उपयोग किया गया हैं ।

led

led  का प्रयोग हमने इंडिकेटर के रूप किया है जैसे की हमारे घर के बिजली बोर्ड में लगा हुआ इंडिकेटर बिजली की उपस्थिति और अनुपस्थिति को  दर्शाता है  ठीक उसी प्रकार इस सर्किट में भी हमे यह मालूम चल जायेगा की हमारा यह सर्किट अभी के समय ऑन है या ऑफ हैं ।

capacitor

बैटरी चार्ज होने के बाद ज्यादा देर चले और उसकी लाइफ भी ज्यादा हो इसके लिए हम कपैसिटर को लगाते हैं । जब वोल्टेज ट्रांसफार्मर से होकर डायोड में पहुँचती हैं तो वह पर dc वोल्टेज में कन्वर्ट हो जाती है लेकिन अभी भी उसके अंदर ac करंट के कुछ पल्स रह जाते है

जिसे सुध करना जरुरी होता है । यदि हम बिना कपैसिटर के बैटरी को चार्ज करे तो हमारा बैटरी तो चार्ज होगा लेकिन उसके अंदर ac के भी कुछ अंस जाने लगेंगे जिससे हमारा बैटरी खराब हो सकता हैं

इसलिए हम कपैसिटर के प्रयोग करते हैं यह वायर से आ रहे ac और dc दोनों को अपने अंदर  से  dc को जाने देता हैं और ac को रोक लेता है जिअसे हमे सुध dc वोल्टेज मिलती हैं और हमारा बैटरी भी सुरक्षित हो जाता हैं ।

eco mode inverter kya hai  inverter- battery backup kaise badhaye

निष्कर्ष (12 वोल्ट की बैटरी का चार्जर कैसे बनाएं)

यदि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो हमे कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं और कोई कमी हैं तो वो भी बताएं जिसको मैं समय रहते ही सुधार कर लूंगा

इस आर्टिकल में मैंने आपको बहुत ही सिंपल तरीके से 12 volt ka charger bnane ka tarika के बारे में बताया हैं । आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो हमे कमेंट में पूछ सकते हैं जिसके जवाब जल्दी देने की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।

6 thoughts on “12 वोल्ट की बैटरी का चार्जर कैसे बनाएं-simple battery charger kaise banaye”

Leave a comment