share market kaise start kare in hindi-शेयर मार्किट गाइड पीडीऍफ़ इन हिंदी

share market kaise start kare in hindi

दोस्तों आज हम बहुत ही एक महत्वपूर्ण टॉपिक पर डिसकस करेंगे और इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज आखिर में शेयर मार्किट क्या है ?इसमें इन्वेस्ट कैसे करे , शेयर मार्किट में लगा हुआ पैसा से प्रॉफिट कैसे कमाएं , शेयर मार्किट में नुक्सान से कैसे बचे अदि के बारे में मैं आपको बहुत ही सिंपल तरीके से समझाऊंगा ।

यदि आप नए हैं तो ये आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय हैं जिससे आप मेरे बत्ताए हुए सुझाव को ,अपने इन्वेस्ट करने के तरीके में एक बार जरूर शामिल करे और यकीन मानिये दोस्तों मेरे इस आईडिया से आपको फायदा जरूर मिलेगा क्योंकि मैं बहुत दिनों से शेयर मार्किट को फॉलो करता हूँ, पैसा भी लगाता हूँ , और मुझे फायदा ज्यादा और नुक्सान  कम होते हैं ।

ऐसा नहीं हैं की आप इस क्षेत्र में आये और आपको  केवल फायदा होने लगे एवं नुक्सान ना हो , शेयर मार्किट में आपको फायदे और नुक्सान दोनों होंगे लेकिन नुक्सान को कम कैसे करे यदि इस विषय में थोड़ा मेहनत ज्यादा करे और इस ओर ध्यान केंद्रित करे तो आपको निश्चित ही फायदा ज्यादा होने लगेगा ।

नए लोगो को जो शेयर मार्किट में अपना किस्मत आजमाने आते हैं उनमे एक ख़ास चीज जरूर देखने को मिलती हैं की , रातों रात बहुत सारे पैसा कामना चाहते हैं जबकि यह बिलकुल गलता हैं आप कभी भी किसी भी फिल्ड में रातों – रात आमिर नहीं बन सकते

उस जगह पर पहुंचने के लिए आपको समय देने का साथ अपने ऊपर धैर्य और इन्वेस्ट करने के तरीके को समझना होगा तभी आप इस क्षेत्र में बने रह सकते हैं । तो चलिए मैं आपको शेयर मार्किट से जुडी कुछ जरुरी बातें बताने वाला हूँ जिसे आप ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े ।

शेयर बाजार के नियम  स्टॉक मार्किट गणित 

किसी कंपनी का शेयर कैसे ख़रीदे?(share market kaise start kare in hindi)

यदि अपने किसी भी प्लेटफॉर्म में अपना demat account  खुलवाया है और आपको यह समझ नहीं आ रहा है की शेयर कैसे खरीदें तो मैं आपको बिलकुल सिंपल तरीका बतानेवाला हूँ जिससे आप कोई भी स्टॉक को खरीद या बेच सकते हैं ।share-market-kaise-start-kare-in-hindi-1

सबसे पहले आप अपने टेक्निकल चार्ट को ओपन करे और दाएं तरफ ऊपर सर्च बार में कोई स्टॉक को टाइप करें ( nifty 50 stock ही चुने )

फिर उसके बाद ntpc के ऊपर क्लीक करके चार्ट को ओपन करे । अब उस चार्ट में राइट साइड में सबसे ऊपर जाकर टाइम पीरियड day (D) पर करे और उसके ठीक बगल में इंडिकेटर सर्च बॉक्स में pivot point टाइप करे ।

share-market-kaise-start-kare-in-hindi-2

पाइवोट पॉइंट सेलेक्ट करने के बाद उसके सेटिंग में कोई भी बदलाव नहीं करें अब हमे किसी स्टॉक को कैसे खरीदना हैं उसके बारे में जानना हैं इसके लिए आप निचे इमेज में देखें तो आपको सुविधा के लिए मैंने B( buy) और  S(sell) से इंडीकेट किया है ।

जब भी कोई स्टॉक s1 ( support ) पर आता हैं तो हमे उस शेयर को खरीदने के लिए जाना चाहिए और उस स्टॉक के ठीक निचे या फिर s2 पर हमारा stop loss सेट होगा ।

अब हमे शेयर को बेचना भी हैं जिससे हमे कुछ प्रॉफिट मिल सकें इसके लिए आप चाहे तो 5 % का प्रॉफिट लेकर उस शेयर को बेच दे या R1 ( resistance ) तक आने का इंतज़ार करे जब आ जाए तभ भी स्टॉक को बेच सकते हैं ।

share-market-kaise-start-kare-in-hindi-3

इस तरह आप कोई भी स्टॉक को बिलकुल सिंपल तरीके से buy और sell कर सकते हैं और इस चार्ट में आप देख सकते हैं की तीन बार शेयर खरीदने का मौका मिला हैं और हर बार मेरे ज्यादा दिन तक पैसे भी होल्ड नहीं हुए ।

शेयर कौनसा ले  सबसे सस्ता शेयर लिस्ट 

शेयर मार्केट को कैसे समझें- share market ko kaise samjhen

हर दिन हज़ारों और लाखों की संख्या में लोग शेयर मार्किट में आते हैं लेकिन शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करे इसका प्रॉपर जानकारी नहीं होने के कारण अपना पैसा खो देते हैं और शेयर मार्किट को जुआ समझ बैठते हैं जो की ऐसा नहीं हैं आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे उदाहरण मिल जायेंगे जो शेयर मार्किट को एक जॉब की तरह समझते हैं और इसी के द्वारा पैसे कमाते हैं ।

शेयर मार्किट को सिंपल तरीके से आपको समझाने के लिए मैं एक छोटे सा उदाहरण आपके सामने रखना चाहते हूँ , मान लीजिये A नाम की कोई कंपनी हैं और वह दवा बनाती हैं एवं उसका शेयर मार्किट भाव 100 रूपए चल रहा हैं ।

इसका भाव थोड़ा निचे आने पर मैंने इसे 95 रूपए में 10 शेयर खरीद लिए और मैं यह जनता हूँ की यह एक दवा तैयार करने वाली कंपनी हैं तो इस कंपनी के दवा का डिमांड हर समय बना रहता हैं ।

जैसे ही इसके दवा का डिमांड और ज्यादा बढ़ेगा इसके शेयर मार्किट भाव भी बढ़ने लगेंगे । यह प्रक्रिया सालों भर चलता रहता हैं तो आप भी किसी ऐसे कंपनी को चुने जो हर महीने कुछ न कुछ प्रॉफिट देते रहें और वैसे भी भारत में 3000 से ज्यादा शेयर कमपनी हैं जिसमे कोई ऐसा कंपनी जरूर होगा जिसकी डिमांड हर समय बनी रहती होगी ।

जैसे ही A कंपनी का भाव 100 रूपए आता हैं मैं उस शेयर को मैं 5% के प्रॉफिट पर बेच देता हूँ और आपको यहाँ ध्यान देना हैं की ज्यादा प्रॉफिट कमाने का लालच कभी ना करे क्योंकि इसमें जो बड़े इन्वेस्टर हैं वो आपको लालच देकर अपने जाल में फ़साने की कोसिस करते हैं इसलिए इससे बचने के लिए आप अपने प्रॉफिट को कम रखें ।

शेयर ट्रेडिंग के प्रकार  स्विंग ट्रेडिंग कैसे करे 

share market kaise kare hindi(share market kaise start kare in hindi)

अब बात करते हैं B कंपनी की जो की एक पंखे और कूलर बनाने का काम काम करती हैं लेकिन हो सकता है की पिछली कंपनी की तरह इसको हम अच्छे ढंग से जायज नहीं कर पाएंगे ।

ऐसा क्यों मैं कह रहा हूँ , इसके पीछे कारण को समझने की कोसिस करते हैं जैसा की हम सब जानते हैं हैं की भारत में कम से कम 6 से 8 महीने ही गर्मी का समय रहता हैं और इन्ही दिनों में मैं पंखा और कूलर का डिमांड ज्यादा होता हैं ।

डिमांड ज्यादा होने के वजह से आप इसके शेयर को केवल गर्मी  में  ही खरीद कर प्रॉफिट कमा सकते हैं यदि आप गलती से भी इसके शेयर को ठंड के समय में खरीद लिया तो आपको भारी नुकसान झेलना पद सकता हैं

या फिर अपने पैसे को होल्ड करना पड़ेगा तब तक , जब तक की गर्मी स्टार्ट नहीं हो जाती क्योंकि गर्मी आते ही इस B कंपनी के शेयर का भाव बढ़ने लगेगा और आप आप अपना इसमें लगे शेयर बेचकर  मुनाफा कमा सकते हैं ।

यदि मान लीजिये आप किसी 10000 रूपए को हर महीने किसी डिमांड वाले शेयर लगाकर 5% तक का मुनाफा कमा रहें हैं और वही दूसरे तरफ किसी ऐसा कंपनी को आपने चुना

( उदहारण – पंखा , कूलर , ac बनाने वाली कंपनी ) जो साल में 8 महीने व्यपार करती हैं तो आपका पैसा हो सकता हैं की बाकि 4 महीने होल्ड पर चला जाए जिसमे आप उसी 10000 रूपए में 20% मुनाफा कमाने से चूक जाए या फिर अपने पूंजी को बचाने के चक्कर में लोस्स कर जाए ।

शेयर बाजार में पैसा लगाने के नियम  सबसे सस्ते शेयर प्राइस 

जरुरी ध्यान देने वाली बातें  ,

1 ) यदि आप नए है तो शेयर मार्किट में कम से कम पैसा लगाकर सुरुवात करे जिससे आपको कुछ सिखने के साथ नुक्सान भी कम पैसे का होगा और साथ में शेयर मार्किट में पैसा लगाने के प्रति आपके अंदर जज्बा भी बना रहेगा

2 ) हो सके तो इसमें आपको कितना पैसा इन्वेस्ट करना हैं वो अमाउंट का चुनाव पहले कर ले और वह अमाउंट ज्यादा बड़ा हैं तो उसे 10 भागों में बाँट ले । अपने अंदर शेयर मार्किट के प्रति आत्मविश्वास जगाने के लिए उन लगाए गएँ सारे पैसों को कुछ समय के लिए भूल जाए या फिर ऐसा मान ले की वो पैसा मेरा डूब भी गया तो मेरे ऊपर उस नुक्सान का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा

3 ) प्रॉफिट को कम रखें ( 3 से 5 % ) जिससे आपका पैसा ज्यादा देर के लिए होल्ड नहीं होगा और आप किसी दूसरे कंपनी के शेयर को भी उसी पैसे से खरीद सकेंगे

4 ) कोई ऐसे कंपनी को न चुने जो साल भर व्यपार नहीं करती हो यदि उसे चुनना भी हैं तो उसके अंदर डिमांड आने तक इंतजार करे जैसे की कोई पंखे बनाने वाली कंपनी मैं यदि पैसा लगाना चाहता हूँ तो उसे मैं केवल गर्मी के दिनों में ही खरीदूंगा और बेचूंगा ना की ठंड के समय में

5 ) शेयर मार्किट में जो नए लोग होते हैं उन्हें कभी भी इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें प्रॉफिट कमाना आज के समय में बहुत मुश्किल हैं और मैंने जितने सारे टिप्स आपको बताएं हैं वो सारे लॉन्ग ट्रेड , मध्यम ट्रेड या फिर स्विंग ट्रेड स्ट्रेटेजी हैं इसलिए आप स्विंग ट्रेड करे तो बहुत बढ़िया रहेगा इसमें आपके पासी ज्यादा दिन तक होल्ड भी नहीं होंगे और महीने में एक से दो बार प्रॉफिट भी मिलते रहेंगे

zerodha में इंट्राडे ट्रेडिंग ? jobs इन शेयर मार्किट 

शेयर मार्केट क्या है हिंदी में – share market kya hai hindi me

मान लीजिये की मैंने किसी व्यपार को सुरु किया और कुछ महीने के बाद उसकी डिमांड ज्यादा आने लगती है लेकिन मेरे पास पर्याप्त पूंजी ना होने कारण मैं दो तरह के सहायता ले सकता हूँ एक तो लोन के द्वारा और दूसरा शेयर मार्किट में अपने कंपनी के नाम को दर्ज करा कर ।

सारे नियम को पालन करते हुए जब मैं अपने कंपनी के नाम को शेयर मार्किट में लिस्टिंग कराता हूँ तो बहुत सारे इन्वेस्टर( जिसमे आप भी हो सकते हैं ) मेरे कंपनी के हिस्ट्री को पढ़ेंगे और इसका फ्यूचर के बारे में पूरी पड़ताल करेंगे

जैसे की क्या मेरी कम्पनी आने वाले दिनों में बढ़िया परफॉर्म करेंगे की नहीं , क्या वाकई में मेरे कमपनी को डिमांड की ज्यादा जरुरत हैं । इन सब पर विचार करने के बाद यदि उनका सोच पॉजिटिव होगा तो हो सकता हैं की वे मेरे कमपनी के शेयर में पैसा लगाए ।

जिससे मुझे अपने कम्पनी के डिमांड को पूरा करने के लिए , आवस्यक पूंजी की कमी पूरी हो जाएगी और जाहिर सा बात हैं की कम्पनी का डिमांड पूरा होते ही उसकी वैल्यू दिन पे दिन बढ़ती जाएँगी और उसके परफॉरमेंस को नजरअंदाज नहीं करते हुए बहुत सारे इन्वेस्टर की नजर भी मेरे कंपनी के ऊपर पड़ेगी जिससे मेरे शेयर का भाव ऊपर की तरफ चलता चला जायेगा ।

मान लीजिये की जब मेरे कम्पनी को डिमांड की जरुरत थी तब उसका शेयर प्राइस 100 रुपये था और इन्वेस्टर जब मेरे कंपनी में ज्यादा इन्वेस्ट करने लगे यह जानकार की फ्यूचर में यह कंपनी बढ़िया परफॉर्म करेगी तब मेरे शेयर की वैल्यू 110 रूपए हो गयी और उसी समय आपने मेरे कमपनी के शेयर को 100 रूपए में खरीद कर 110 रूपए में बेच दिया ।

intraday और delivery में अंतर  इंट्राडे के लिए लाइव स्टॉक कैसे चुने 

शेयर मार्केट कब खुलता है? – share market kab khulta hai

share market सुबह 9: 15 से लेकर 3: 30 बजे तक खुला रहता हैं लेकिन मैं आपको यहाँ पर एक बात बताएं चाहूंगा की यदि आप इंट्राडे या स्विंग ट्रेड में कोई स्टॉज खरीदना चाहते हैं तो कभी भी शेयर मार्किट के तुरंत खुलने के बाद कोई भी शेयर में अपना पैसा नहीं लगाएं या फिर कोई लिया हुआ स्टॉक को ना बेचे थोड़ा समय वेट करे जो की 1 घण्टे का हो सकता हैं यानी की सुबह 10 बजे के बाद ही कोई  ट्रेड ले

उस समय शेयर मार्किट स्टेबल हो जाता हैं क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण मैं आपको बता देता हु की जो बड़े इन्वेस्टर होते हैं वो मार्किट के खुलते ही हावी हो जाते हैं जिससे मार्किट में उतार – चढ़ाव ज्यादा रहता हैं

यदि अपने कोई इंट्राडे के लिए शेयर ख़रीदा हुआ है तो उसे उसी दिन 3 बजे के अंदर सेल करने की कोसिस करे ताकि और भी किसी दूसरी चार्ज के लगने से बच सकें ।

शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं?(share market kaise start kare in hindi)

जब किसी भाव में कोई शेयर को खरीदना चाहते हैं तो उससे जुडी सारी इनफार्मेशन सीधे एक्सचेंज में चली जाती हैं अगर उसी प्राइस पर उस एक्सचेंज में कोई दूसरा इन्वेस्टर अपने शेयर को बेचने के लिए कोई इनफार्मेशन एक्सचेंज को देता है तो हमारा शेयर buy के लिए सबमिट हो जाता हैं

इस पर कार हम जिस भाव में शेयर को खरीदना चाहते हैं उसी प्राइस में खरीद लेते हैं अतः हम यह कह सकते हैं की जिस प्राइस में स्टॉक खरीदना हैं उसी प्राइस में कोई सेलर भी होना जरुरी है तभी यह प्रक्रिया पूरी होती हैं नहीं तो कोई सेलर के ना होने की स्थिति में हमारा स्टॉक पेंडिंग में शो होने लगता हैं

macd का इस्तेमाल ? nse और उसके स्टॉक 

शेयर मार्केट गाइड – share market guide (share market kaise start kare in hindi)

  • जब किसी शेयर का भाव कुछ दिनों से ऊपर चल रहा हैं तो उसमे पूरा एनालिसिस करने के बाद ही अपना पैसा इन्वेस्ट करे ।
  • किसी भी स्टॉक के सप्लाई जोन में आने के बाद कभी भी न खरीदें ।
  • strong fundamental स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जरूर जोड़ें ।
  • थोड़े से नुक्सान होने पर घबराये नहीं बल्कि थोड़ा समय वेट करे हो सकता हैं कोई छोटा – मोटा करेक्शन आ गया हो ।
  • पैसा इन्वेस्ट करने से पहले आपको जो भी एनालिसिस करने का तरीका हो या टेक्निकल चार्ट पर कोई भी इंडिकेटर लगे हो उसका एनालिसिस अच्छी तरह करे ।
  • आप कहाँ तक किसी स्टॉक में लोस्स को झेल सकते हैं इसका भी निर्णय स्टॉक को खरीदने से पहले जरूर ले ले ।

निष्कर्ष (share market kaise start kare in hindi)

आपको मेरा यह आर्टिकल what is share market in hindi कैसा लगा हमे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं जिससे हमे इस तरह के मददगार आर्टिकल लिखने में काफी मदद मिलती हैं

और यही कारण है की आपके लिए हेल्पफुल आर्टिकल लाते रहते हैं । इस आर्टिकल में मैंने शेयर मार्किट से सम्बंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तारपूर्वक बताया हैं जिससे आपको समझने में आसानी हो और आप चाहे तो अपने सवाल को भी हमसे पूछ सकते हैं जिसका जवाब जल्द देने की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।

Leave a comment