saur urja se chalne wale upkaran

saur urja se chalne wale upkaran

लगातार बढ़ रहे बिजली के दाम ने हम जैसे मिडिल क्लास के लोगो के बजट को खराब कर दिया है ऐसे में सौर ऊर्जा हमारे लिए एक वरदान साबित हो सकता है solar power upkaran से बनाने वाली एनर्जी से आपके घर के बिजली के कम होने के साथ ग्रिड के ऊपर निर्भर रहने का झंझट भी ख़त्म हो सकता हैं और साथ में पर्यावरण और हमारे सेहत के लिए भी खतरनाक नहीं हैं ।

कुछ समय पहले तक हम केवल धुप से कपडे ही सुखाया करते थे और ठंड के दिनों में अपने शरीर को सकते थे लेकिन आज का समय बदल चूका हैं और हमारे भारत में एक साल में 200 से 300 दिनों तक धुप निकलते हैं

जिसका फायदा सरकार भी सोलर पैनल के दवारा उठा रही है और सूर्य की रौशनी को सोलर ऊर्जा के माध्यम से कइयों मेगा वाट बिजली उत्पादन कर रही हैं ।

आज इसी पर चर्चा करते हुए सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण की जानकारी आपको देने वाले हैं जिसे हो सकता हैं आपके लिए यह आर्टिकल काफी फायदेमंद साबित हो ।

सौर ऊर्जा  से चलने वाली सारी उपकरण की लिस्ट आपके सामने रखना चाहते और उनके बारे में पूर्ण जानकारी भी आपको बताएँगे जिसे पढ़ने के बाद आपको इस इसे के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर देगा ।

solar energy se chalne wale upkaran

  • स्ट्रीट लाइट
  • सोलर कुकर
  • सोलर इन्वर्टर
  • solar  वाटर हीटर
  • सोलर टोर्च
  • solar  फैन
  • सोलर चार्जर
solar panel kaise bnaaye सोलर बैटरी क्या है 

सौर ऊर्जा उपयोग-sour urja upyog

सोलर स्ट्रीट लाइट

saur-urja-se-chalne-wale-upkaran-1

यह सबसे प्रचलित उपकरण हैं जो आपको पुरे भारत में कहीं भी जाये अक्सर देखने को मिल ही जाता है बस उस जगह में धुप रहना चाहिए । आप चाहे तो इसे अपने गार्डन के लिए भी मंगा सकते हैं

क्योंकि वहां तक तार को ले जाने और उसमे कोई प्रोटेक्शन  नहीं होने के कारण थोड़ा रिस्क रहता है इसलिए उसके जगह पर सोलर स्ट्रीट लाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको बस एक बार इंस्टाल करना होगा ।

उसके बाद यह आटोमेटिक काम करता हैं जैसे ही धूप खिलेगी यह solar upkaran की मदद से बैटरी को चार्ज करने लगता हैं और साम होते ही इसमें लगे लाइट आटोमेटिक जल जाते है

आपको कोई स्विच भी नहीं प्रेस करना पड़ता हैं । इसके लाइफ के बारे में बात करे तो यह बहुत दिनों तक चलती हैं बस समय – समय पर इसके प्लेट के ऊपर से गन्दगी साफ़ करना होता हैं ।

solar  कुकर 

solar-कुकर 

आपकी जानकारी के लिए बता दू की सूर्य की रौशनी से खाना भी बनाया जा सकता हैं और उसके लिए हम जो उपकरण प्रयोग करते हैं उसे सोलर कुकर या सौर ऊर्जा कुकर के नाम से जानते हैं ।

यह मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं पहला बॉक्स टाइप सोलर कुकर जिमे केवल घर के 4 से 5 सदस्य का ही खाना बन सकता हैं और दूसरा डिश टाइप जिसमे 10 से 12 लोगो का खान आसानी से बनाया जा सकता है यानी की इन दोनों में सिर्फ जगह का फर्क हैं ।

सोलर इन्वर्टर 

सोलर-इन्वर्टर 

हम अपने घरों में सोलर प्लेट को इंस्टाल कराकर उसकी एनर्जी को इन्वर्टर के माध्यम से उससे जुड़े बैटरी को आसानी से चार्ज कर सकते हैं जिससे हम बिजली के उपयोग से बच जाते हैं

और बिजली की तरह ही हम अपने घर के सारे उपकरण को चला सकते हैं जैसे टीवी , लाइट , पंखा , आदि । इस सिस्टम को कम्पलीट करने के लिए हमे तीन इलेक्ट्रिक डिवाइस की जरुरत पड़ती हैं जो की सोलर पैनल , सोलर बैटरी , इन्वर्टर है । इन तीनो के रहने से हम आसानी से सूर्य की एनर्जी को बिजली में कन्वर्ट कर सकते हैं ।

सोलर water  heater  

सोलर-water-heater

यह सौर ऊर्जा से इस्तेमाल किया जानेवाला सबसे पुराना उपकरण हैं जिसके द्वारा ठन्डे पानी को गरमा करने के लिए किया जाता हैं और उस ठन्डे पानी का उपयोग हम नहाने , कपडे धोने या फिर खाना बनाने के लिए करते हैं

इसका इस्तेमाल ज्यादातर हॉस्पिटल , फैक्ट्री में किया जाता हैं । इस उपकरण को हम घर मे भी लगाकर सालाना 1000 यूनिट बिजली बिल से भी ज्यादा क बचत कर सकते हैं और और मशीन में लगे पैसे को वसूल कर सकते हैं । इस उपकरण की लाइफ भी 15 से 20 सैलून की होती हैं जो की बहुत ज्यादा हैं ।

solar  टोर्च / lamp

solar-टोर्च

अभी कुछ समय पहले ही प्रधान मंत्री द्वारा हर राज्य में सोलर टोर्च का वितरण किया गया था जो पूरी तरह से सुरुर्जा द्वारा संचालित होता हैं । खासकर यह सहरी इलाके को छोड़ गाओं वाले क्षेत्र को ध्यान में रखकर बनाया गया था जिसे इमरजेंसी सोलर लाइट भी कहते हैं । यही सुबह से लेकर साम तक धु के द्वारा चार्ज होता हैं और रात के समय  इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं ।

solar charger kaise bnaye

सोलर फैन (saur urja se chalne wale upkaran)

saur-pankha

यह अभी हाल का ही उपकरण हैं जो सोलर के माध्यम से चलता हैं इस पंखे के अंदर एक छोटे साइज के सोलर बैटरी लगे हुए होते हैं जो 12 वाल्ट मोटर को चलते हैं और हमे ठंडी हवा मिलती हैं इसके अंदर लगे बैटरी को दिन के समय सोलर प्लेट द्वारा चार्ज किया जाता हैं और फिर साम में बैटरी के चार्ज होने के बाद इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

सोलर चार्जर 

saur-urja-se-chalne-wale-upkaran-charger

इस उपकरण में किसी भी तरह का कोई बैटरी नहीं लगा होता हैं  इसलिए यह केवल धुप में ही काम कर सकता हैं और इसमें दो उपकरण होते हैं एक सौर प्लेट और दूसरे कंट्रोल सर्किट है जो मोबाइल को चार्ज के लिए जरुरी वोल्टेज को बनाकर देता हैं

जिससे मोबाइल को चार्ज किया जा सके यह डिवाइस आपको इंटरनेट में आसानी से मिल जायेगा यह डिवाइस जहाँ लाइट की सबसे ज्यादा दिक्कत रहती हैं वहां के लिए यह सबसे जरुरी उपकरण माना जाता हैं

सोलर पैनल की जानकारी 

सौर ऊर्जा सब्सिडी – suar urja subsidy(saur urja se chalne wale upkaran)

यदि आप सौर ऊर्जा से सम्बंधित कोई बिज़नेस को चालू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सीधे तौर पर pm kusum yojna के साथ जुड़ सकते हैं वैसे तो केंद्र सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानो की आय दुगुनी करने का लक्ष्य हैं

और इस डिमांड को पूरा करने के लिए सरकार अनेको स्किम चला रही हैं जिसमे किसानो को अपने खेत में सौर ऊर्जा लगवाना भी उस स्किम का प्रमुख हिस्सा है ।

इस सब्सिडी के दौरान किसानो को अपने जमीन में सोलर पैनल लगाने के लिए दिया जाता हैं जिसका उपयोग करके वह बिजली को पैदा कर सकते हैं और साथ में वह उस बिजली में अपने जरुरत को पूरा करने के बाद बची हुई बिजली को वापस सरकार को बेच सकते हैं

जिसमे उन्हें कुछ अतिरिक्त लाभ भी मिल जायेगा । इस योजना में 20 लाख  किसानो को सोलर पंप लगवाने में मदद की जाएगी और इसके लिए सरकार ने 34422 करोड़ रूपए खर्च करने का एलान किया हैं ।

आवेदन कैसे करे 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट www.mnre.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसके लिए आपसे आधार कार्ड , जमीन के कागज , बैंक अकाउंट आदि माँगा जायेगा । यदि आप सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं तो आपके जमीन से 5 किलोमीटर के अंदर पावर सुब स्टेशन का होना जरुरी हैं ।

सोलर पंप लगवाकर पैसा कमाए – solar pump lagwakar paisa kamaaye

इस योजना को चालू हो जाने के बाद अभी तक आप जो अपने खेत की सिंचाई के लिए पंप का इस्तेमाल करते हैं वो सोलर पैनल से चालेगी और उसमे लगने वाले बिजली या डिसल की जरुरत नहीं पड़ेगी

जिससे यह साफ़ हो जाता है की आपका बिजली या फिर डीजल में लगने वाला पैसा बच जायेगा और सोलर का पूरा उपयोग करने के बाद भी यदि आपकी बिजली बच रही हैं तो उसे (discom)बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं ।

यह आमदनी आपको 20 से 25 साल तक होती रहेगी और सोलर पैनल का देख रेख में भी ज्यादा मेहनत की जरुरत नहीं पड़ती हैं । सरकार इस योजना में ज्यादा ध्यान दे रही हैं और हर साल इसके बजट को बढ़ाया जा रहा हैं

ताकि किसान को आमदनी पहुंचने के साथ वातावरण को भी प्रदुसित होने से बचाया जा सकें यदि आपके पास जमीन ज्यादा हैं तो आप बड़े आराम से एक साल में 60 हजार रुपये से लेकर 1 लाख तक कमा सकते हैं ।

90 परसेंट का छूट 

किसानो को इस योजना के तहत अपनी जमीन पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए केवल 10 परसेंट का ही  भुगतान करना होता हैं  और बाकी के 60 प्रतिसत सब्सिडी के रूप में राज्य सरकार

और केंद्र सरकार किसानो के बैंक खाते में पैसा वापस कर देती हैं और 30 फीसदी रकम बैंक से लोन के रूप में मिलता हैं जिसे आप आसानी से सोलर ऊर्जा से हुई कमाई के द्वारा भर सकते हैं ।

कुसुम योजना के फायदे 

इस स्किम से किसान खेती करने के साथ उसी जमीन में सोलर पैनल लगाकर बिजली हुए डीजल पर निर्भरता को कम कर सकते हैं और साथ में कुछ आमदनी भी कर सकते हैं ।

सब्सिडी के साथ केवल 37000 में लगाए अपने छत पर सोलर पैनल (saur urja se chalne wale upkaran)

भारत में सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए देश भर में सोलर पैनल से सम्बंधित कई स्किम को चला रही हैं जिसमे लोगो को सब्सिडी के द्वारा सोलर पैनल इनस्टॉल कराया जाता हैं । अनेक योजना में से रूफटॉप सोलर एनर्जी भी उन योजनाओ में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं एवं इस योजना का लाभ पुरे देश के हर क्षेत्र में दिया जा रहा हैं ।

इस योजना में आम लोग अपने घरों के छत पर सोलर पैनल लगाकर अपने घर में जरुरत के हिसाब बिजली का प्रयोग करने के साथ बची हुई बिजली को वापस बिजली विभाग को दे सकते हैं जिससे उनका बिजली बिल शून्य होने के साथ कुछ अतिरिक्त इनकम भी कर सकते हैं । 

इस योजना में दी जानेवाली सब्सिडी 
मध्य प्रदेश सरकार घरो में सोलर पैनल लगाने के लिए एक कीमत को निर्धारित किया  हैं जिसका लाभ आप भी ले सकते हैं

  • 3 किलो वाट 37000 रूपए पार्टी किलो वाट के दर से हैं ।
  • 3 से 10 किलो वाट सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको 39800 रूपए प्रति किलो वाट का भुगतान करना होगा ।
  • 10 से 100 किलो वाट में 36500 रूपए पार्टी किलोवाट भुगतान करने होंगे

3 किलो वाट में 40 % और इससे अधिक पैनल में 20 % सब्सिडी देने का एलान किया गया हैं और इसके अलावा group housing society में 500 किलो वाट में 20 % तक की सब्सिडी दी जा रही हैं । इसके फायदे को देखे तो हमे सिर्फ 3 किलोवाट के लिए बाजार में 66000 रूपए देने पड़ते हैं ।

सोलर रूफटॉप लगाने के लाभ – solar rooftop lagaane ke labh 

1 ) आप इसे अपने खाली पड़े छत में लगाकर इससे बनाने वाली बिजली का उपयोग अपने घरो में कर सकते हैं

2 ) जहाँ पर बिजली के जाने की ज्यादा शिकायत रहती है या हमारे घरों में भी दिनभर में कई बार बिजली नहीं रहती ऐसी स्थिति में आप सोलर एनर्जी  का उपयोग कर सकते हैं जो बिजली के रहने और ना रहने की कमी को पूरा करने में सक्षम है

3 ) सोलर पैनल की लाइफ 25 साल तक की होती है यानी की आपको सोलर पैनल लगवाने के बाद 25 साल तक की वारंटी मिलती है जो की किसी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम के मुक़ाबले बहुत ज्यादा है और इसे लगाने के बाद 5 साल में आपकी पूंजी वसूल हो जाएगी और फिर इसके बाद 20 साल तक बिना कोई पैसा दिए बिजली का उपयोग कर सकते हैं

4 ) इसके लगाने के बाद वातावरण में परदूसण की मात्रा घाट जाती हैं और इसके लगाने के कोई नुक्सान भी नहीं हैं

5 ) 1 किलो वाट सोलर पैनल लगाने के लिए 10 वर्ग मीटर जगह की जरुरत पड़ती हैं इसके हिसाब से आप अपनी छत का कैलकुलेशन कर सकते हैं

आवेदन कहाँ करे 

इसको रजिस्ट्रेशन करने के लिए portal.mpcz.in वेबसाइट में जा सकते हैं और आपको प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड , जमान के कागज़ और बैंक अकॉउंट मांगी जा सकती हैं यदि आप इसे लगन चाहते है तो इन सारे कागज को एक जगह जमा करने के बाद ही आवेदन करे ।

निष्कर्ष 

आपको मेरा यह solar energy se chalne wale upkaran hindi me कैसा लगा हमे जरूर बताएं  और इस तरह की जानकारी हम आपके सामने लाते रहते हैं जो काफी हेल्पफुल होती हैं । आप चाहे तो अपने सवाल को भी हमे कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं जिसका जवाब जल्दी देने के प्रयास किये जायेंगे धन्यवाद ।

Leave a comment