samsung fridge kitne watt ka hota hai

samsung fridge kitne watt ka hota hai

यदि आपका सैमसंग कंपनी फेवरेट है और इसी कंपनी में कोई फ्रीज खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं समझ में आ रहा है की सैमसंग फ्रिज कितने वाट का ले जिससे बिजली का बोझ कम हो सके

इस आर्टिकल में मैं आपको सैमसंग से जुडी कुछ फ्रिज के बारे में पूरी डिटेल जानकारी दूंगा जिसमे फ्रिज के फंक्शन क्या हैं , कितने वाट का होता है , कौन सा बेहतर फ्रिज हैं

Samsung 192 L 2 Star Direct Cool Single Door Refrigerator

> सैमसंग फ्रिज एक 192 लीटर का सिग्नल डोर वाला रेफ्रिजरेटर है जिसका मतलब यह है की इसमें आप 192 लीटर तक के ही सामान रख सकते हैं और साथ में 192 लीटर तक सामान को यह जल्दी ठंडा करने में सक्षम हैं यदि आपने इससे ज्यादा के सामान रखते हैं तो यह उसमे रखे किसी भी समान को ठंडा करने में काफी वक़्त ले सकता हैं

> यह फ्रिज 1 घंटा में 203 वाट बिजली की खपत करता हैं यदि आप इसे 5 घंटे चलाते हैं तो आपका 1 यूनिट यानी 1000 वाट का बिल बन सकता हैं और इसका कैलकुलेशन भी आसानी से कर सकते बस आपको यह मालूम करना होगा की आपके सहर में 1 यूनिट का कितना बिल लिया जा रहा हैं

samsung-fridge-kitne-watt-ka-hota-hai-1

CHECK PRICE

> इस फ्रिज की एनर्जी स्टार रेटिंग 2 हैं जिससे यह पता चलता है की यह फ्रिज एनर्जी सेविंग के मामले में थोड़ा फीका हैं

> आप इसे बिना स्टेपलाइज़र के भी आसानी से चला सकते हैं क्योंकि यह 130 वोल्ट से लेकर  290 वोल्ट तक आसानी से चल सकता हैं इसलिए हम इसे बिना स्टेपलीज़ेर के भी चला सकते हैं

 

Samsung 253 L 3 Star with Inverter Double Door Refrigerator(samsung fridge kitne watt ka hota hai)

all-electric-device-watt-value

double door fridge kitne watt ka hota hai

> samsung ka fridge फ्रिज डबल डोर का होता हैं जिससे मालूम पड़ता है की इसकी कैपेसिटी बहुत ज्यादा होती हैं

> इस फ्रिज की कैपेसिटी 253 लीटर हैं जिसका मतलब यह हैं की इसमें आप 253 लीटर तक के ही सामान को रख सकते हैं उससे ज्यादा रखने पर यह कूलिंग करने में लेट कर सकता हैं

> इसका पावर रेटिंग 193 वाट हैं जिससे पता चलता है की कम वाट में ज्यादा सामान को ठंडा कर सकते हैं । यदि आप इसे 4 से 5 घंटे चलाएंगे तभी यह 1 यूनिट की बिजली खपत करेगा ।

samsung-fridge-kitne-watt-ka-hota-hai-2

CHECK PRICE

> इस रेफ्रिजरेटर में इन्वर्टर कंप्रेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसका मतलब यह हैं की आपके फ्रिज के अंदर रखे गए सामान को जितना ठंडा करना होगा उतना ही स्पीड से इसका कंप्रेसर वर्क करेगा जिससे आपके घर में बिजली  तार के ऊपर ज्यादा लोड न पड़े

साथ में नार्मल फ्रिज में यह सुविधा नहीं होती हैं और वह जब भी ऑन होता है तब फुल स्पीड के साथ वर्क करता हैं जिससे ज्यादा बिजली लेने के साथ आपके घर में लगे बिजली वायर के ऊपर भी ज्यादा लोड डालता हैं

> इसमें भी किसी भी स्टेपलाइज़र की जरुरत नहीं पड़ती हैं क्योंकि यह रेफ्रिजरेटर 100 वोल्ट से लेकर 300 वोल्ट तक का करंट झेल सकता है जो की एक बहुत ही बढ़िया सुविधा हैं जिससे हम एक अतरिक्त स्टेपलाइज़र खरीदने से बच सकते हैं

> इसकी एनर्जी स्टार रेटिंग 3 की है जो एक ठीक ठाक रेश्यो है

इस फ्रिज में नॉइस की लेवल बहुत ही कम हैं इसका में कारण है इसका इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का होना और साथ में यह कुछ ही समय में पानी को बर्फमें कन्वर्ट कर सकता हैं

सबसे कम वाट और सस्ता 5 स्टार फ्रिज लिस्ट ?

Samsung 198 L 5 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator

  • यह फ्रिज 198 लीटर का हैं और इसमें आप 198 लीटर क्षमता वाले सामान को जल्दी ठंडा कर सकते हैं और इससे ज्यादा का सामान रखते हैं तो इसके कूलिंग पर असर पड़ सकता हैं ।
  • यह एक घंटे में 104 किलो वाट बिजली खपत करता हैं  । जो की एक अच्छा उदाहरण हैं यदि आप इसे 10 घंटे चलाएंगे तभी यह 1 यूनिट बिजली की खपत करेगा  और हम जानते हैं की बिजली विभाग वाले 1 यूनिट का 6 से 9 रूपए तक के चार्ज लेते हैं और यह रेट हर सहर में अलग – अलग होता हैं ।
  • इसका कंप्रेसर भी भी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं और इसके ठीक निचे एक अलग से बॉक्स दिया गया होता हैं जिसमे आप कोई भी सुखी सब्जी जैसे आलू , प्याज , लहसुन आदि को रख सकते हैं ।

samsung-fridge-kitne-watt-ka-hota-hai-3

CHECK PRICE

  • इस फ्रिज में किसी भी स्टेपलाइज़र की अवस्य्क्ता नहीं होती है क्योंकि यह भी औरो फ्रिज की तरह 100 वाल्ट से 300 वाल्ट तक का करंट बर्दास्त करने में सक्षम होता हैं इसलिए आप इसे बिना स्टेपलाइज़र के भी चला सकते हैं जिससे आपके स्टेपलाइज़र के पैसे बच जायेंगे ।
  • यह सिंगल डोर का रेफ्रिजरेटर हैं इसलिए इसमें ज्यादा सामान रखने की उम्मीद न करे ।
  • इसकी एनर्जी पावर रेटिंग 5 है जो सबसे ज्यादा होने के साथ सायद यही कारण है की ज्यादा देर चलने के बाद भी बहुत ही कम बिजली खपत करता हैं ।

सैमसंग रेफ्रिजरेटर टिप्स इन हिंदी 

> सैमसंग जैसी दूसरी कंपनी भी अपने कंप्रेसर पर कम से कम 10 साल की वारंटी देती है लेकिन विथाउट कंप्रेसर 1 साल की की ही वारंटी मिलती हैं लेकिन मैं आपको यहाँ एक बात बता दू की कंप्रेसर फ्रिज की सबसे अहम् पार्ट्स होती हैं इसलिए आप निश्चित होकर कोई भी सैमसंग का रेफ्रिजरेटर खरीद सकते हैं ।

> जब आपके आइस चैम्बर में बर्फ काफी मात्रा में जम जाए तो कभी भी किसी नुकीले मेटल के औज़ार से साफ़ ना करे नहीं तो आपके फ्रिज में डाली गयी गैस लीकेज के द्वारा बाहर निकल सकती हैं  जिससे आपका फ्रिज कूलिंग करना बंद कर देगा और आपकी फ्रिज वारंटी में हैं तो उसकी वारंटी भी समाप्त हो सकती हैं ।

फ्रिज ज्यादा ठंडी हो गयी है ये समझकर यदि आप उसका स्विच ऑफ कर रहे है तो यह ठीक फैसला है लेकिन उससे आपको कुछ ज्यादा फायदा नहीं होगा क्योंकि आज के समय में आने वाले हर रेफ्रिजरेटर में ऑटोकंट्रोलर की सुविधा दी जाती हैं

जिससे आपका फ्रिज अपने आप पावर सेविंग मोड में चला जाता हैं जिससे आपके बिजली की बचत होने के साथ आपके उसमे रखें हुए सामान भी सुरक्षित होते हैं ।

samsung किस देश की कंपनी है 

निष्कर्ष 

मैंने आपको इस आर्टिकल में सैमसंग रेफ्रिजरेटर के बारे में बताया है यदि आपको मेरा यह लेख पसंद आया तो हमे कमेंट जरूर करे और कोई दूसरी समस्या को भी मेरे साथ शेयर कर सकते हैं धन्यवाद ।

Leave a comment