power bank banane ka sabse aasan tarika

power bank banane ka sabse aasan tarika

यदि आपके लैपटॉप की बैटरी खराब हो गयी है तो उसे फेकिये नहीं , बल्कि मैं आपको आज एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहा हूँ  जिससे एक पावर बैंक बनाने का सबसे आसान तरीका  को समझ कर अपने मोबाइल के लिए एक अच्छा डिवाइस तैयार कर सकते हैं ।

इसे बनाने के लिए आपको बस थोड़े से इलेक्ट्रिक पुर्जे की जरुरत होगी जो आपके नजदीदकी इलेक्ट्रिक दूकान में आसानी से मिल जाएगी या फिर इंटरनेट से भी इन सारे सामान को मंगा सकते हैं ।

यदि आपके पास लैपटॉप की बैटरी नहीं हैं तो आप किसी भी ऐसे दूकान में जाये जहाँ पर लैपटॉप या कम्प्यूटर के सामान बिकते हों मैं भी वहीँ से जाकर 50 रूपए में एक लैपटॉप की बैटरी ख़रीदा हूँ जी आज मैं आपको उससे एक बढ़िया सा पावर बैंक बनाकर दिखाऊंगा और यह काफी सस्ता भी बनेगा यदि आप किसी नए पावर बैंक को खरीदते हो तो आपको कम से कम 800 रूपए तक देने पड़ेंगे लेकिन मैं आपको आज इसके दो प्रोसेस बताऊंगा जिसको बनाने में 200 से 300 रूपए ही लगेंगे ।

सबसे अच्छी बात यह हैं की इसे बनाने में ज्यादा वक़्त भी नहीं लगेगी और हम जो सामान इस्तेमाल करेंगे वो भी रेडीमेड , पहले से कम्पलीट बना हुआ मिल जाता हैं जिससे हमे कोई ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं  और आसानी के साथ बस कुछ पुर्जों को आपस में जोड़कर बना सकते हैं । तो चलिए बनाना सुरु करते हैं ।

how to make power bank in hindi(power bank banane ka sabse aasan tarika)

power-bank-banane-ka-sabse-aasan-tarika-1

सबसे पहले हमे कोई बॉक्स या इंटरनेट पर पावर बैंक के केस बड़े आसानी से 200 से 250 रुपये के मिल जाते हैं आप किसी को भी चुन सकते हैं । यदि आप  केवल सर्किट मांगों चाहते है तो वो भी मंगा सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ कवर की जरूरत पड़ेगी और कवर के साथ किट भी आता हैं उसे भी मंगा सकते हैं मैं अपने लिए पूरा सेट ही मंगाया था जो मुझे 250 रूपए में मिला और बैटरी मैंने दूकान से लिया था ।

कवर मंगाने के बाद उसमे हम बैटरी को फिक्स करेंगे उसके लिए आपको लपटोवाले बैटरी को बहरा निकाल कर अलग कर लेना हैं ओर उस बैटरी को अपने पावर बैंक कवर में डालकर देख ले की कितने पीस सेट हो रहे हैं और एक बात मैं आपको बता दू की एक लैपटॉप की बैटरी में आसानी से 4 से 6 पीस बैटरी निकल जाती हैं ।

power-bank-banane-ka-sabse-aasan-tarika-2

अब इनसभी बाटरी को आपस में जोड़ ले , जोड़ते समय इसके पॉजिटिव को एक तरफ और नेगेटिव को एक तरफ जोड़े और सभी कनेक्शन पैरेलल में होने चाहिए इतना सब करने के बाद हमे सिर्फ दो तार ही उस बैटरी से निकलने है नेगेटिव और पॉजिटिव होंगे जिसको चाहे तो आप निसान भी लगा सकते हैं जिससे पहचानने में आसानी होगी ।

अब बैटरी के पॉजिटिव और नेगेटिव वायर को हमे सर्किट के साथ जोड़ना हैं और उसमे भी हमे पॉजिटिव और नेगटिव पॉइंट को हूंदना होगा इसके लिए मैं आपकों एक इमेज दे दे रह हूँ जिसे आप देखकर आसानी से उस सर्किट को अपने बैटरी के साथ जोड़ सकते हैं और यह इतना कठिन भी नहीं है इसे कोई भी जोड़ सकता हैं क्योंकि हमे बने बनाये सर्किट मिल चुकी हैं बस उसमे कनेक्शन करना हैं ।

power-bank-banane-ka-sabse-aasan-tarika-3

how to make power bank at home in hindi

अब आखिरी स्टेप में कनेक्शन करने के बाद इसे केस में डाल दे या फिर अपनी इसके लिए अलग से कोई बॉक्स डिज़ाइन किया हैं तो उसमे सेट कर दे इस तरह से आपका एक नया पॉवरबैंक बनकर तैयार हो जायेगा और आपके मोबाइल को चार्ज करने के लिए यह छोटा सा पावर बांके रेडी हो चूका हैं ।

अब मैं आपको इससे से सबसे आसान तरीका पावर बैंक बनाने के लिए बताने वाला हूँ जिसमे आपको किसी तरह का कोई सोल्डरिंग भी करने की जरुरत नहीं हैं और आप को लगे की पावर में मेरा कोई बैटरी खराब हैं तो उसे भी बदल सकते है और आपका पावर बैंक पहले की तरह ज्यादा बैकअप देने लगेगा । लेकिन इसमें एक दिक्कत हैं की यह आपको सिर्फ इंटरनेट में ही मिलेगा जिसका दाम 300 से 400 के बिच में हैं चाहे तो आप उसे भी इस्तेमाल करने के लिए खरीद सकते हैं ।

power-bank-case

जैसा की आप ऊपर में देख सकते हैं की इसको लेने के बाद आपका काम कितना आसान हो जायेगा आप कभी भी बैटरी को बदल सकते हैं निकाल सकते है । पावर बैंक बनाने का इससे आसान तरीका और कुछ नहीं हो सकता हैं मई तो यही कहूंगा की यदि आपको यह सामान सस्ता लगे तो इसे ही चुने ।

निष्कर्ष (power bank banane ka sabse aasan tarika)

मैंने आपको इस आर्टिकल में power bank kaise banate hain के तरीके को अच्छी तरह से सिंपल भासा में बताया हैं और आपको यह पसंद भी आया होगा यदि आपके कोई सवाल है तो हमे कमेंट में बता सकते हैं जिसका जवाब तुरंत दिया जायेगा धन्यवाद ।

Leave a comment