muthoot gold loan ki jankari- मुथूट फाइनेंस क्या है
मुथूट फाइनेंस एक सखा हैं जो हमे हर तरह के लोन मुहैया कराता हैं लेकिन इसकी सबसे ज्यादा चलने वाली लोन gold loan हैं । मैं आज आपको इस आर्टिकल में इसके द्वारा दी जाने वली दो तरह के लोन के बारे में बताऊंगा जो पहला हैं personal loan और दूसरा है gold loan .
इन दोनों लोन के लेने के लिए आपको किन डॉक्यूमेंट को देना हैं , इनके चार्जेज क्या , कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता हैं आदि की पूरी जानकारी मैं आपको देने वाला हूँ जिससे आपके मन में उठ रहे सारे सवाल के जवाब मिल जाएँ ।
personal loan
मुथूट फाइनेंस कुछ समय के लिए आर्थिक समस्या को आसानी से निपटाने के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं चाहे आप शादी के लिए , घूमने के लिए , पढ़ाई के लिए , या घर बनाने के लिए लोन लेने के बारे में सोच रहें हैं तो आप बड़े ही आसान तरीके से मुथूट फाइनेंस के दवारा लोन ले सकते हैं । यह साखा अपने ग्रहको के लिए 50000 रुपये से लेकर 10 लाख रूपए तक लोन मुहैया कराता हैं ।
मुथूट फाइनेंस की ब्याजदर
muthoot finance की ब्याजदर 14.5 % से सुरु होती हैं । और यहाँ ध्यान देनेवाली बात यह हैं की यह ब्याजदर पर्सनल लोन के लिए हैं और साथ में कस्टमर की प्रोफाइल के हिसाब से ब्याजदर कम या ज्यादा भी हो सकती हैं ।(muthoot finance kya h in hindi)
muthoot finance personal loan – लाभ / विशेस्ता


- यह लोन के रूप में बहुत ज्यादा राशि प्रदान कर सकता हैं लेकिन उसके लिए योग्य होना भी जरुरी हैं इसकी लोन की सुरुवाती राशि 50000 रूपए से लेकर 10 लाख तक हैं ।
- लोन लेने से पहले जरुरी डॉक्यूमेंट सबमिट करना होता हैं यदि आपके कागज में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली हैं तो आपको तुरंत ही लोन की रकम दी जा सकती हैं ।
- मुथूट की पर्सनल लोन देने में एक ख़ास बात यह हैं की यह आपसे ज्यादा डॉक्यूमेंट जमा करने की डिमांड नहीं करता हैं ,जिससे आप ज्यादा परेशान ना हो जाए कम डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , इनकम प्रूव आदि डॉक्यूमेंट को दिखाकर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
- यह आपको लोन जमा करने के 12 महीने से 60 महीने तक की समय सिमा उपलब्ध कराता हैं जिसमे आप कोई सा भी अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं जिससे दो फायदे होते हैं पहला की ज्यादा समय सिमा होने से emi की राशि कम हो जाती हैं और दूसरा डिफ़ॉल्ट होने का खतरा भी कम होता हैं ।
पर्सनल लोन के लिए विकल्प
- इसके लिए 26 से 58 वर्ष का होना अनिवार्य हैं ।
- जिन लोगों की नौकरी के द्वारा 20000 रूपए का तनख्वा है वो आसानी से इसे अप्लाई कर सकते हैं ।
- वे लोग जो पर्सनल लोन के लिए योग्य नहीं हैं वो lic , rbi bond आदि दिखाकर कर भी लोन पा सकते हैं ।
जरुरी डॉक्यूमेंट
- पहचान प्रमाण पत्र
- अड्रेस प्रूव
- 3 महीने का सैलरी स्लिप
- 2 वर्ष इनकम टैक्स रिटर्न फाइल
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- फॉर्म 16
muthoot finance – gold loan (muthoot gold loan ki jankari)
गोल्ड लोन में सोना को जमकर उससे अपनी जरुरत को पूरा करने के लिए लोन लिया जाता हैं जो एक सबसे आसान तरीका होने के साथ हमे लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट भी नहीं देने पड़ते हैं । हमारे सोने पर लोन मिलने के बाद उस सोने को लॉकर में सुरक्षीत रखा जाता हैं जब तक की हम उसे लोन को चुकता करके छुड़ा न ले
गोल्ड लोन – लाभ और विशेस्ता
- कस्टमर सोना देकर कम से कम 1500 रूपए लोन ले सकते हैं और अधिकत्तम की कोई लिमिट नहीं हैं
- किसी तरह का कोई पेनल्टी नहीं है और प्री- पेमेंट सुविधा मौजूद हैं
- मुथूट में ही आपके सोने का नाप – तौल किया जाता हैं इसके लिए आपको कहीं बहार जाने की जरुरत नहीं हैं
- 18 वर्ष के ऊपर क कोई भी वयक्ति सोना जमाकर लोन ले सकता हैं
जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- अड्रेस प्रूव
- पैन कार्ड
लोन कितना मिलेगा
मान लीजिये की आपको 50000 रूपए लोन की जरुरत हैं और आपके पास में 20 ग्राम सोना हैं तो आप उसे जमा कर आसानी से लोन ले सकते हैं और इसके लिए मुथूट में दो विकल्प भी मौजूद हैं ।
muthoot advantage loan | 3 से 12 महीने तक | 18 से 21 % |
muthoot high value loan | 3 से 12 महीने तक | 16 से 18% |
यदि आप पहले वाले ऑप्शन को चुनते है आपका समय तीन महीने का हैं तो आपको कम से कम 18 % ब्याज का भुगतान करना होगा और अपने समय को बढ़ाना कहते हैं तो आपको अधिकत्तम 21 % व्याज देने होंगे
वहीँ आप दूसरे ऑप्शन को चुनते हैं तो 16 % पहले तीन महीने और और उसके बाद आप जितना भी टाइम बढ़ाएंगे आपका व्याज भी बढ़ता जायेगा जो 18 % तक जा सकता हैं