mobile ki battery se power bank kaise banaye
क्या आप 100 या 200 रूपए के अंदर कोई पावर बैंक ढूंढ रहे हैं और आपको मिल नहीं रहा हैं तो घबराये नहीं मैं आपको एक ऐसा ट्रिक बताने वाला हूँ जिसे आप बिलकुल फ्री में पावर बैंक बना सकते हैं बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी और आपका सबसे सस्ता पावर बैंक बनकर रेडी हो जायेगा ।
कुछ सामान की जरुरत होगी जो किसी भी घर में आसानी से मिल जाती हैं और वो हैं mobile की बैटरी जी हाँ दोस्तों मोबाइल की बैटरी से आप पावर बैंक बना सकते हैं यदि आपके घर में मोबाइल की बैटरी नहीं है तो किसी दोस्त से मांग सकते हैं क्योंकि यह जल्दी खराब नहीं होता हैं
लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें की इस पावर बैंक को बनाते वक़्त किसी भी तरह के फूली हुई बैटरी का प्रयोग नहीं करे । क्योंकि उसे आपको बॉक्स में सेट करने में दिक्कत आएगी और वो कभी भी आपके द्वारा बनाये गए power bank को डैमेज भी कर सकता हैं इसलिए फूली बैटरी को इस्तेमाल ना करे तो अच्छा है
इसे बनाने के लिए हमे सिर्फ तीन सामान की जरुरत पड़ेगी पहला एक कोई सा भी साधारण बॉक्स उस battery के साइज के हिसाब से बना ले आप चाहे तो प्लास्टिक के पाइप से भी कटिंग करके बॉक्स बना सकते हैं वो इस मामले में काफी मजबूत साबित हो सकती जो गिरने के बाद भी आपके पावर बैंक में कोई नुक्सान नहीं होगा
दूसरा किट जो आपको इंटरनेट में आसानी से 100 रूपए में मिल जायेंगे जिससे आपका बैटरी भी चार्ज होगा और मोबाइल भी तीसरा मोबाइल का पुराना बैटरी इसकी संख्या जितना ज्यादा होगा उतना अच्छा होगा
battery charger kaise banaye | normal vs solar battery | inverter main line connection |
mobile ki battery se power bank kaise banaye
सबसे पहले एक बॉक्स को इसके हिसाब से तैयार करेंगे जैसे की मुझे दो बैटरी मिली हैं इसलिए उसके साइज के हिसाब से मैंने अपना बॉक्स रेडी कर लिया हैं आप के पास भी जितनी बाटरी हैं उसके साइज के अनुसार एक बॉक्स बना ले ।
ऊपर इमेज में देखें तो एक किट नजर आएगी वो आपको अमेज़न या फ्लिकार्ट पर 99 रूपए में मिल जायेंगे उसे खरीद ले और साथ में मैंने इसके पॉजिटिव और नेगेटिव पिन को भी मार्किंग किया हुआ हैं ।
इसमें हमे दोनों बाटरी से निकले पॉजिटिव और नेगेटिव वायर को जोड़ना होगा । इसके लिए आप चाहे तो दोनों बैटरी के प्लस और माइनस को मिला दे और इन दो तारों को इस किट में जोड़ दे और जोड़ते समय एक बात का ध्यान जरूर रखे की पोसिटिव कौन सा है नेगेटिव कौन सा ।
अब किट के जगह के अनुसार उसमे होल कर ले जिससे आपकी किट हानि से उसमे सेट हो जाए ।बैटरी के तार को किट के साथ जोड़ने के बाद हमारा पावर बैंक बनाकर रेडी हो जायेगा
अब आपका पावर बैंक चार्ज नहीं है तो इसे कम से कम 5 घंटे चार्ज करे फिर उसक बाद अपने मोबाइल में लगाए तो आप का मोबाइल चार्ज होना सुरु हो जायेगा । इस तरह आप बिलकुल फ्री या ना के बराबर पैसे लगा के एक बढ़िया पावर बैंक बना सकते हैं ।
पावर बैंक बनाने से पहले आप जो बैटरी के इस्तेमाल करेंगे वो जितना नया होगा उतना ही ज्यादा बार आपके मोबाइल को चार्ज करेगा इसलिए कोसिस करे की जो बाटरी आप चुने वो नया हो पुराने बाटरी से भी बनेंगे लेकिन वो ज्यादा बार आपके मोबाइल को चार्ज नहीं कर पाएंगे इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें ।
छोटा स्पीकर कैसे बनाये | एम्पलीफायर कैसे बनाये | solar mobile charger |
पावर बैंक से कितना बार चार्ज होगा ?
यह मुख्य रूप से दो बातों पे निर्भर करता हैं की पहला की आपका मोबाइल का बाटरी कितना mah का हैं और दूसरा अपने जो मोबाइल बैटरी से पावर बैंक बनाया हैं वो बाटरी कितनी माह की हैं
अब मैं इसे थोड़ा विस्तार से आपको बताना चाहता हूँ ताकि आपको अच्छी तरह से समझ आ जाये मान लीजिए की आपकी मोबाइल की बाटरी 3000 mah की हैं और अपने जो पावर बैंक में बैटरी इंस्टाल किया हैं।
वो 3000 mah x 2 = 6000mah की है और आपकी यह बैटरी ठीक कंडीशन में हैं तो जब पावर बैंक को फुल चार्ज करके अपने मोबाइल को चार्ज करेंगे तो कुछ एनर्जी उसमे के रूप में लोस्स होगी जो 20% हो सकती हैं
आपका मोबाइल एक बार से थोड़ा ज्यादा चार्ज हो सकता हैं । इस तरह से आप भी अपने मोबाइल को कितने बार चरगे कराना चाहते है उसका कैलकुलेशन निकाल सकते हैं ।
solar panel कैसे बनाये | mobile charger से एम्पलीफायर कैसे बनाये |
electric device kitne watt ka hota hai | 12 volt bttery charger banane ka tarika |
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद है की आपको मेरा यह phone ki battery se power bank kaise banaye आर्टिकल अच्छा लगा होगा जिसमे मैंने पावर बैंक को बनाने के साथ – साथ कुछ कैलकुलेशन को भी बताया है जिससे किसो भी पावर बैंक की क्षमत को नाप सकते हैं यदि पसंद आया तो हमे कमेंट के द्वारा सूचित जरूर करे धन्यवाद ।