मेरे फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है-mere phone ki battery jaldi khatm ho jati hai

मेरे फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है 

स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए बैटरी एक बड़ी समस्या है। इन दिनों, सभी कम्पनिया फ़ास्ट चार्ज मोबाइल  भी मार्किट में बेच रही है जो मोबाइल को स्पीड के साथ चार्ज कर सकता हैं फिर भी यह स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए यह एक  समस्याएं हैं।

हालांकि, अगर स्मार्टफ़ोन उपयोगकर्ता सावधानी बरते तो अपनी स्मार्टफ़ोन सेटिंग्स में कुछ बदलाव करते हैं, तो वे अपने सेलफोन बैटरी प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं। आज हम आपको दस युक्तियां देंगे जो आपकी स्मार्टफ़ोन बैटरी को पहले से बेहतर बना देंगे।

  • screen brightness को आटोमेटिक करे 

अपने मोबाइल के स्क्रीन के ब्राइटनेस को हमेशा आटोमेटिक मोड में रखे इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की दिन और रात के समय में आपके मोबाइल की ब्राइटनेस एक सामान नहीं रहेगी कहने का मतलब यह है की

मोबाइल की स्क्रीन बैटरी का 60 % पावर खुद इस्तेमाल कर लेता है जिसका आधा हिस्सा मोबाइल के जलने वाले स्क्रीन के लिए चला जाता हैं ऐसे में आप यदि इसके ब्राइटनेस को आटोमेटिक कर देंगे तो आपकी बैटरी ज्यादा चलने लगेगी

  • blutooth और  wi-fi बंद रखे 

कभी कभी क्या होता हैं की गलती से हमारे द्वारा ही या फिर घर में मौजूद किसी सदस्य द्वारा हमारे मोबाइल का ब्लूटूथ या वाई फाई चालू हो जाता है जिसका हमे पता भी नहीं लगता और ये दोनों ऑप्शन भी ऑन रहने पर बैटरी तेजी से डाउन होने लगते हैं

साथ में गर्म भी होते हैं जिसका हमे अंदाज़ा नहीं होता है और लगता है की कोई इसमें खराबी आ गयी है लेकिन कुछ करने से पहले इसके ब्लूटूथ और वाई – फाई के ऑप्शन को जरूर चेक करें यदि ऑन है तो उसे बंद कर दे

दुनिया का सस्ता फोन  mi का सस्ता 4g phone
  • location और gps को बंद रखें

यदि आप मोबाइल में बैंक से सम्बन्धित किसी आप जैसे की paytm , किसी बैंक की app , news app , अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि को इंस्टाल किया है तो मैं यहाँ पर एक बात बता दू की इनको चालू करते ही हमारी मोबाइल में लोकेशन और जीपीएस अपने आप चालू हो जाती है

जिनका काम सिर्फ लोकेशन के इनफार्मेशन भेजना होता हैं इन सारे app को इस्तेमाल करने के बाद जब हमारा काम समाप्त हो जाता हैं तो location और gps के ऑप्शन बंद नहीं होते हैं जिसके कारण बैटरी जल्दी खत्म होने लगती हैं इसलिए मोबाइल में इन सभी app को इस्तेमाल करने के बाद लक्शन और gps को जरूर बंद कर दे ।

मेरे-फोन-की-बैटरी-जल्दी-खत्म-हो-जाती-है-2

  • स्क्रीन टाइमआउट 

मोबाइल को इस्तेमाल करने के बाद जब हम इसे कहीं पर रखते हैं तो काफी देर तक इसकी स्क्रीन जलती रहती हैं जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है इसलिए अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर इसके ऑप्शन में 2 से 3 मिनट का स्क्रीन टाइमआउट को ही सेलेक्ट कर दे जिससे आपकी मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी

  • app नोटिफिकेशन 

मोबाइल मेरा ज्यादा ram वाला है यह जानकार हम इसमें बहुत सारे अप्प इनस्टॉल तो कर लेते है लेकिन इनकी नोटिफिकेशन को बंद नहीं करते हैं इस कारण से वो सारे app आपके मोबाइल के अंदर लाइव मोड में रहते हैं

थोड़े देर पर कोई न कोई नोटिफिकेशन इनके द्वारा आता रहता है जिससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होता है हुए ऐसा भी नहीं है की सारे नोटीकेशन को बंद कर दे , बस आपके जो काम के हैं उन्हें छोड़कर बाकी सबके नोटिफिकेशन को ऑफ कर दे इससे भी आपकी बैटरी की बचत होगी ।

oppo का सस्ता 4g phone दुनिया का सबसे महँगा मोबाइल 
  • app प्रयोग करने के बाद बंद करे 

हम दिन भर में अपने मोबाइल में कोई ना कोई अप्प खोलते रहते हैं जो पूरी तरह से बंद नहीं होता है और वह मिनीमाइज सेक्शन में जाकर स्टोर हो जाता हैं जिससे हमारी अंदर लगी ic रेस्ट में नहीं जा पति हैं जिससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होता है इसलिए कोई भी app इस्तेमाल करने के बाद उसे पूर्ण रूप से बंद कर दे ।

  • flash को चेक करे 

मोबाइल के लिए आज कल प्लीस्टोर में इतने सारे अप्प आ चुके है और उन्ही में से एक अप्प ऐसा है की जब भी किसी का फ़ोन आता है तो फ़्लैश ऑन हो जाता है इससे भी बैटरी जल्दी ख़त्म होती हैं इसलिए इस तरह के app को इनस्टॉल करने से बचे ।

  • ज्यादा गर्म होने पर 

मोबाइल में गेम ना हो ऐसा कभी नहीं हो सकता हैं इसलिए आप जब भी गेम खेले तब कोसिस करे की मोबाइल ज्यादा गर्म ना होने पाए क्योंकि मोबाइल जीतनी गर्म होगी आपकी बैटरी उतनी जल्दी डिस्चार्ज होने लगेगी

कभी –  कभी ज्यादा बात करने से मोबाइल गर्म होता है यदि इन सभी स्टेप के फ्लो करने के बाद भी आपकी मोबाइल गर्म हो रही है तो इसे सर्विस सेण्टर में जरूर दिखाए हो सकता है कोई अंदुरुनी फाल्ट हो ।

मेरे-फोन-की-बैटरी-जल्दी-खत्म-हो-जाती-है-3

  • मोबाइल को पूरा डिस्चार्ज ना करे 

स्मार्ट फ़ोन  यूज़ करते समय अपने यह जरूर ध्यान दिया होगा की जब भी हमारी बैटरी 10 से 20 % के बिच आती है तो मोबाइल से हमे चार्ज करने के लिए नोटिफिकेशन मिलता है

जिसको आप कभी भी अनदेखा ना करे यह बैटरी के लाइफ को बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन होता है जिसे हम यदि गौर नहीं करंगे तो तो इसके अंदर लगा लिथियम आयन बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज होने खराब भी हो सकता हैं ।

 मोबाइल  नंबर कैसे पता करे  kaun mobile अच्छा होता है 
  • power bank इस्तेमाल करे(मेरे फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है)

यदि आपको लगता है की ऊपर दी हुई सारे सलूशन में आपका मोबाइल पास है तो एक आखिरी विकल्प यही है की आप अपने मोबाइल के लिए कोई बढ़िया पावर बैंक का इस्तेमाल करे और वैसे भी आज के समय में बहुत सारे पावर बैंक बाजार में उपलब्ध है

जो आपके मोबाइल के लिए सही हो इसलिए कोई बढिये कंपनी का पावर बैंक इस्तेमाल करे जिससे आपकी बैटरी बैकअप की परेशानी भी दूर हो जाएगी और मोबाइल को भी ज्यादा नुक्सान नहीं होगा ।

निष्कर्ष 

दोस्तों उम्मीद है की आपको मेरा यह आर्टिकल मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये  खूब  पसंद आया होगा और इस तरह के हेल्पफुल आर्टिकल पढ़ने के लिए हमे कमेंट करे । आपके मन में अभ भी किसी तरह का सवाल है तो उसे भी हमसे पूछ सकते है जिसका जवाब बहुत जल्द देने की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।

Leave a comment