line current and phase current in hindi
दोस्तों आज मैं आपको लाइन करंट और फेज करंट के बारे में बतानेवाला हूँ जिससे आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इन दोनों के बारे में बहुत ही आसान शब्दों समझ आ जाये की लाइन करंट और फेज करंट क्या होता हैं ।
साथ में मैं स्टार और डेल्टा के line current and phase current के बारे में बताऊंगा और जैसा की हम जानते हैं की स्टार में न्यूट्रल कनेक्शन तो होते हैं पर डेल्टा में न्यूट्रल नहीं होते हैं तब भी उसमे लाइन करंट और फेज करंट को डिफाइन किया जा सकता हैं ।
- line current
जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हैं की इसमें ग्राउंड तो एक है पर लाइन 3 हैं जिसका नाम r लाइन , b लाइन, y लाइन है । अब हमे इसमें लाइन करंट का कैलकुलेशन निकालना हैं जो बिलकुल ही सिंपल है । r लाइन जो न्यूट्रल जा कर जुड़ रही है और इसी तरह b लाइन एवं y लाइन भी न्यूट्रल में जुड़कर एक star connection का निर्माण कर रही हैं लेकिन इन तीनो लाइन में हमे करंट को निकलना हैं ।
ir = iy= ib=il (line current)
यदि हम न्यूट्रल को n से सम्बोधित करे तो rn एक लाइन बनता हैं bn और yn एक लाइन बनता है और इन तीनो के बिच का अंतर को लाइन करंट के नाम से जाना जाता हैं इसलिए यदि करंट को i मान ले तो r से n तक जो करंट का फॉलो होगा वो irn करंट होगा ।
ठीक उसी तरह b से n लाइन तक जो करंट का फॉलो होगा वो ibn करेंट होगा और y से n लाइन तक जो कररने का बहाव होगा वो iyn करंट होगा ।
irn=iyn=ibn=iphase
Table of Contents
3 switch 1 socket connection diagram
phase current
चूँकि इसमें न्यूट्रल का कोई कनेक्शन नहीं है इसलिए बिना नेत्रल के ही फेज करंट का मान निकलना हैं तो सबसे पहले हम इसका फेज कररनेट का मान निकालेंगे जो की ir=iy=ib=il है । हमने तीनो लाइन के अंदर बह रहे करंट को i माना हैं और अब हमे तीनो का ही फेज करंट का मान निकालना हैं जो की इस प्रकार है iry=iyb=irb=iphase.इस प्रकार से हम लाइन करंट और फेज करंट को बड़े आसानी से निकाल सकते हैं ।
transformer kis siddhant par karya karta hai
line voltage and phase voltage in hindi
अब बात करते हैं लाइन वोल्टेज और फेज वोल्टेज में क्या अंतर होता हैं और ऊपर आप दिए हुए इमेज में देखा सकते हैं यह एक स्टार लाइन वोल्टेज का कनेक्शन जो की एक स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर का हैं जिसमे मैंने तीन r , y , और b लाइन के रूप में बताया हैं और इसमें वोल्टेज के पोटेंशियल डिफरेंस 440 वोल्ट का हैं ।
3 phase water level controller circuit diagram
यह इमेज देखने से ही पता चलता हैं की एक स्टार कनेक्शन है जिसके बिच में न्यूट्रल है और उसके साथ r लाइन , y लाइन , b लाइन आपस में जुड़े हुए हैं । अब हमे इन तीनो में वोल्टेज के अंतर को नापना हैं जो की सभी बराबर होते हैं । अतः हम यह कह सकते हैं की line voltage के लिए vry=vyb=vbr=( 440v)voltage line .
ठीक इसी प्रकार हमे पहसे वोल्टेज भी निकलने होंगे जो तीन फेज r , y , b से न्यूट्रल के बिच काउंट किया जाता हैं इसलिए इसका कैलकुलेशन phase voltage के लिए vrn = vyn = vbn = ( 220v)फेज वोलटेज । इसमें जो वोलटेज का पोटेंशियल डिफरेंस होता हैं वो 220 वोल्ट का होता हैं ।
4 switch 1 socket connection diagram
delta line and phase voltage
जैसा की ऊपर यह जान चुके हैं की डेल्टा में कोई न्यूट्रल नहीं होता हैं इसलिए r और y के बिच में या r और b के बिच में या फिर y और b के बिच में जो लाइन और फेज का अंतर होगा वो बराबर होगा । क्योंकि r लाइन से जो फेज वोल्टेज है मान लीजिये की उसमे 440 वोल्ट है और यह जहाँ जाकर ज्वाइन हो रहा हैं वो b लाइन है और न्यूट्रल ना होने से वो भी 440 वोल्ट का है तो इस परिस्थिति में दोनों का ही वोल्टेज सेम हैं ।
share market me invest kaise karen
FAQs
3 फेज में 440 वोल्ट क्यों?
३ फेज में तिन आपूर्ति चरण की लाइन होती है जो एक दुसरे से 120 डिग्री कोण से स्थान्तरित होती हैं . इसलिए १२० डिग्री कोण के कारण उन दोनों चरण के बिच का वोल्टेज अन्तेर ४४० हो जाता हैं
सिंगल फेज में कितना वोल्टेज आता है?
सिंगल फेज में 220 वाल्ट आता हैं
सिंगल फेस और 3 फेस में क्या अंतर है?
सिंगल पहसे में हम २ तार को यूज करते है जबकि ३ फेज के आउटपुट में ३ तार होते हैं , सिंगल फेज में मोटर खुद स्टार्ट नहीं होता है उसके लिए कापसिटर की जरुरत पडती है जबकि ३ फेज में मोटर खुद से स्टार्ट हो जाता हैं .
फेज कितने प्रकार के होते हैं?
फेज मुख्य रूप से तिन तरह के होते हैं
1- सिंगल फेज
२ – २ फेज
३ – ३ फेज
निष्कर्ष (line current and phase current in hindi)
दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट में लिखकर जरूर बताये और किसी दूसरे सवाल को भी हमे कमेंट के द्वारा बता सकते हैं जिसको तुरंत सॉल्व करने की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।