led tv kitne watt ka hota hai
आज आपको led tv के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ जिसमे एल इ डी टीवी कितना वाट का होता है ,जिससे आप कम पैसे में ज्यादा फंक्शन वाले टीवी का चुनाव कर सकेंगे । जहाँ पर कोई 24 इंच का led tv 36 से 50 watt का हो सकता हैं वही पर 32 इंच का led tv 45 से 70 वाट तक होता हैं
आप कोई नयी टीवी खरीदने के मुंड में हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा हैं की कौन सा टीवी खरीदें कितने साइज के ले और tv kitne watt ka hota hai कैसे पता करे जिससे आपका बिजली बिल कम आये तो मैं आपको इससे सम्बंधित सारी जानकारी बताने वाला हूँ
led tv के साइज के हिसाब से भी उसके वाट में अंतर आता हैं यानि की जैसे ही आप 24 इंच से 32 इंच या फिर 50 से 60 इंच का टीवी खरीदेंगे तो उसका वाट बढ़ जाता हैं वही दूसरी तरफ 24 इंच का लेंगे तो उसका वाट कम रहता हैं और काफी हद तक यह उसके स्क्रीन के वजह से होता हैं क्योंकि जितना बड़ा स्क्रीन होगा वो उतना ज्यादा WATT का खपत करेगा
लेकिन मैं यहाँ एक बात स्पस्ट कर देना चाहता हूँ की अपने किसी दो कंपनी का कोई 24 इंच का TV पसंद किया तो यह जरुरी नहीं हैं की दोनों सेम साइज होने के वजह से , उनके वाट भी सेम हो ऐसा बिलकुल नहीं हैं इसलिए मैं इन्ही अंतर को आपके सामने पेश करना चाहता हूँ
सबसे सस्ता और कम वाट का LED TV लिस्ट |
32 inch led tv कितने वाट का होता है (kitne watt ka hota hai)
SAMSUNG 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV
LG 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV
- एक घंटे में 60 watt बिजली की खपत करता हैं और आज के समय में हम टीवी का उपयोग ज्यादा कर रहें है इसलिए यदि हम इस टीवी को एक दिन में 15 घंटे भी चलाते हैं तो 60 x 15 = 900 वाट एक दिन का होगा
- एक घंटे में 45 watt बिजली की खपत करता हैं इसलिए यदि हम इस टीवी को एक दिन में 15 घंटे चलाते हैं तो 45 x 15 = 675 वाट एक दिन का होगा
- SAMSUNG TV 60 वाट का होता हैं
- lg tv 45 वाट का होता हैं
- आपके सहर में 7 रूपए 1000 वाट का बिजली दर चल रहा हैं तो आपको 15 घंटे के लिए एक दिन में 7 रूपए के करीब बिल अदा करने होंगे और इसे महीने में कन्वर्ट करे तो 30 x 7 = 210 रूपए प्रति माह केवल टीवी के बिजली बिल के रूप में जमा करना होगा
- lg tv की बात करते है उसी 7 रूपए वाले बिजली दर के लिए, यदि आप 15 घंटे एक दिन में इस्तेमाल करते हैं तो 675 watt के हिसाब से 5 रूपए के करीब बिल बनेगा और इसे महीने में कन्वर्ट करे तो 5 x 30 = 150 रूपए हर महीने
- इस मॉडल के टीवी के प्राइस की बात करे तो 18000 रुपये हैं जो की ज्यादा वाट खाने के साथ महंगा भी हैं
- lg टीवी का दाम सामसुंग के मुक़ाबले कम है अतः इसका प्राइस 17000 रूपए है
- हम यह कह सकते है की हर महीने हमे lg tv के मुक़ाबले 60 रूपए ज्यादा देने होंगे
- इसमें हम सालाना 700 रूपए बचा सकते हैं
solar inverter क्या है ?? | fridge कितने वाट का होता है ? |
24 inch led tv kitne watt ka hota hai-colour tv kitne watt ka hota hai
SONY 59.9 cm (24 inch) HD Ready LED TV
|
Thomson R9 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV |
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
purana tv kitne watt ka hota hai- टेलीविजन कितने वाट का होता है
आज के समय में कुछ बदलाव होने के वजह से बाजार से पुराने टीवी क चलन समाप्त सा हो गया हैं जिसके वजह बहुत सारे हैं फिर भी बहुत से लोगो के घरों में OLD TV से ज्यादा लगाव होने के कारण उसे वह रेप्लस नहीं करना चाहते हैं या फिर कोई दूसरे कारण भी हो सकते हैं । purana tv kitna watt ka hota hai इसका जवाब आज मैं आपको देने वाला हूँ
पहले जो पुराने टीवी चला करते थे जो वजन में काफी भारी होने के साथ काफी बिजली के खर्चीले होते थे ।यदि 24 इंच टीवी के बिजली खपत की बात करे तो यह एक घंटे में 120 से 150 watt तक का बिजली खर्च करेगा अतः हम यह कह सकते हैं की पुराना टीवी 120 से 150 वाट का होता हैं
यह वैल्यू मैं सबसे अच्छे ब्रांड के टीवी का बता रहा हूँ यदि आपके घर में कोई लोकल टीवी लगा रखा है या फिर बहुत बार टीवी को रिपेयर कराया हैं तो हो सकता हैं इस स्थिति में आपका टीवी इससे भी ज्यादा वाट की खपत करे
इसके महीने का कैलकुलेशन निकालते हैं मान लीजिये की एक दिन में आप इस टीवी को 10 घंटे चलाते हैं और एक घंटा में 120 वाट बिजली खपत करता हैं 120 x 10 = 1200 वाट ( 1.2 UNIT ) रोज ।
माना 1000 वाट का 8 रूपए लेता है तो रोज के हिसाब से 9.60 रूपए देने होंगे और महीने में 9.60 x 30 = 288 रूपए देने पड़ेंगे जो आज के led टीवी के मुक़ाबले बहुत ज्यादा हैं । इस तरह आप television kitne watt ka hota hai इसका वैल्यू निकाल सकते है
ac का बिल कम कैसे करे | इन्वर्टर कितना वाट का होता है |
tv ka bijli bill kam kaise kare- normal tv kitne watt ka hota hai
1 ) यदि आप led tv का इस्तेमाल कर रहे है तो उसे हो सके तो standby मोड में रखने के बजाये उसे पूरा बंद कर दे क्योंकि उस समय वह हर घंटे 0.5 वाट से 5 वाट तक का बिजली खपत करता हैं
लेकिन आपको लगता हैं की इसको बंद करने से आपके टीवी को चालू होने में ज्यादा वक़्त लगता है जो आपको पसंद नहीं है तो इस परिस्थिति में आप केवल टीवी को बंद कर दे और सेटअप – बॉक्स को ऑन रहने दे इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी
2 ) कभी भी ज्यादा ब्राइटनेस में टीवी को देखने की गलती ना करे क्योंकि जितना ज्यादा ब्राइटनेस करेंगे आपका बिजली खपत भी उतना ज्यादा होने लगेगा
3 ) यदि आपके घर में वोलटेज की रेंज ठीक हैं तो स्टेपलाइज़र का इस्तेमाल मत करे इससे भी बिजली बिल ज्यादा आता हैं
4 ) टीवी को लगातार मत चलने दे उसे भी कुछ घंटे के अंतराल पर थोड़ा ठंडा होने के लिए समय दे क्योंकि टीवी जितना गर्म होगा उतना ही ज्यादा बिजली कोन्सुम्प्शन करेगा और सात में ज्यादा गर्म होने के वजह से खराब भी हो सकता हैं इसलिए इसे ज्यादा गर्म वाले स्थान पर इनस्टॉल कभी ना करे
यह भी पढ़े , |
निष्कर्ष (led tv kitne watt ka hota hai)
आपको मेरा यह आर्टिकल led tv kitna watt ka hota hai कैसा लगा जिसमे मैंने टीवी से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी आपके साथ शेयर की हैं जिससे आपको टीवी खरीदने से लेकर उसके इस्तेमाल तक की सारी जनकारी को बताये हैं यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हैं तो हमसे पूछ सकते हैं जिसका जवाब देने के लिए हम हमेशा तत्पर रहते हैं धन्यवाद ।