lamp banane ka tarika
वैसे तो लैंप बनाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आपको मैं बहुत ही सिंपल तरीका आज बताने वाला हूँ जिसे आप बड़े आसानी से बना सकते हैं और इसको बनाना में लगने वाले सामान भी आपको आसानी से मार्किट में मिल जायेंगे ।
यदि आप मार्किट से नया लैंप चाहे वो अपने पढ़ने के लिए या फिर एमर्जेन्सी काम के लिए लेने जायेंगे तो बहुत महंगा मिलता हैं जिसे खरीदने के लिए हमे सोचना पड़ता हैं और हम उसे नहीं ले पाते हैं ।
इसलिए इस समस्या को सोल्वे करने के लिए आज मैं आपको एक ऐसा लैंप बनाना सिखाऊंगा जिसे बना कर आप अपने नॉलेज को भी बढ़ा सकते हैं और साथ में एकदम ना के बराबर पैसे खर्च कर एक बहुत ही बढ़िया लैंप अपने घर पर बना सकते हैं ।
इसे बनाने के लिए हमे आठ सामान की जरुरत पड़ने वाली हैं जिसमे से कुछ सामान आपके घर पर ही मिल जायेंगे और हो सकता हैं की कुछ सामान आपको बाजार से खरीदना पड़े ।
बोतल – इसका हमे सिर्फ आगे का ही हिस्सा चहिये जिसमे धकां में हम led को फिक्स करेंगे और कटे हुए भाग को लैंप में कैप के रूप में इस्तेमाल करेंगे ।
वायर – तार हमे दो तरह के चाहिए एक 10 mm / 6mm का जिससे लैंप को फोल्ड कर सके इसके जगह पर आप फेल्क्सिबल पाइप को भी यूज़ कर सकते हैं और दूसरा led को कनेक्शन देने के लिए ।
ढक्कन – किसी भी बड़े डब्बे का ढक्कन जिसपे हम अपने लाइट को खड़ा करेंगे
एल्युमीनियम फॉयल – इसके कुछ हिस्से चाहिए जिसको हम बॉटल के कटे हुए हिस्से में लपेटेंगे जिससे हमारी रौशनी और भी तेज हो जाएगी ।
फेविकोल / ग्लूगन – सभी को जोड़ने के लिए ।
सफ़ेद led 2 पीस
lamp kaise banate hain
खाली बोत्तल ले उसके आगे वाले हिस्से को काँट ले क्योंकि उसके आगे वाले हिस्से की ही जरूर हैं । अब उस बोत्तल के ढक्कन में 4 छेद करे और उसमे दो led को डालकर उसके पॉजिटिव और नेगटिव को जोड़ ले ।
led के दो पिन में जो बड़े होंगे वो नेगेटिव और जो छोटे है वो पॉजिटिव होता हैं । इस आधार पर भी आप कनेक्शन कर सकते हैं और यह बड़ा आसान तरीका हैं इसके लिए आपको कोई मीटर की भी जरुरत नहीं होगी ।
अब बोत्तल के ढक्कन में हम सप्लाई वाले तार को जोड़ देंगे और उस जगह को अच्छी तरह से फेविकोल या ग्लूगन से फिक्स कर ले जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं । फिर उस ढक्कन के तार को बोत्तल के हिसे के आगे वाले भाग से निकाल ले और एक बार दुबारा उस ढक्कन को उस बोत्तल के साथ चिपका दे ।
एल्युमीनियम फॉयल को अपनी जरुरत के अनुसार चाहे तो बाहर के तरफ या अंदर के साइड में चिपका ले जिससे देखने में भी अच्छा लगेगा और प्रकाश भी ज्यादा हो जाएगी ।
बोत्तल के आगे वाले हिस्से में हमारा दो तार पहले से और हमे फ्लेक्सिबल बनाने के लिए इसमें 6 या 10 mm के वायर को डाले और उस जगह को सील कर दे अपने साइज के हिसाब से pvc पाइप काट ले और इसके अंदर से सिर्फ सप्लाई वाले तार को आर – पार करना हैं । 6mm तार को डालकर सील करना हैं और पाइप के दूसरे छोर को हल्का सा कांटे ताकि सप्लाई तार को सेट किया जा सकें ।
बड़े ढक्कन में पाइप के साइज का होल करके उसे फिक्स करे और सप्लाई तार को usb वायर में जोड़ें और अडाप्टर में लगाकर टेस्ट करे ।
नोट -lamp banane ka tarika
- नार्मल लैंप का बिजली खपत एक घंटा में 20 वाट तक होता हैं जबकि इस प्रक्रिया द्वारा बनाया गया लैंप से एक घंटे में 5 वाट की खपत होता हैं किसी लैंप में तो 100 वाट के भी बल्ब लगे होते है जो आपके बिजली बिल को बढ़ने के लिए काफी हैं इसलिए उस तरह के लैंप खरीदने से बचे और कम बिजली खपत वाले लैम्प को ही चुने या फिर इस लैंप को भी बना सकते हैं ।
- तार जोड़ते समय इसके पॉजिटिव और नेगेटिव का हमेशा ख्याल रखें क्योंकि यह एक बार ही बनाया जा सकता हैं फिर दुबारा बनाने के लिए आपको नए मटेरियल इस्तेमाल करने होंगे ।
- led की संख्या दो ही रखें और उसका कनेक्शन पैरेलल में करे अगर किसी कारण led शार्ट हो रही हैं तो हो सकता है आपका अडॉप्टर ज्यादा एम्पेयर का हो इसलिए इसे बनाने से पहले एक घंटा लेद जलाकर करे टेस्ट कर ले यदि शार्ट हो रही हैं तो उसे एक बार सीरीज में जोड़कर चेक करे ।
निष्कर्ष -lamp banane ka tarika
आपको मेरा या हेल्पफुल आर्टिकल आखिर में lamp kaise banate hain खूब पसंद आया होगा और इसके लिए हमे कमेंट भी कर सकते हैं और यदि आपको बनाने में अभी भी कोई परेशानी आ रही हैं तो उसके लिए भी हमसे सवाल पूछ सकते हैं जिसका जवाब तुरंत दिया जायेगा धन्यवाद ।