konsa share lena chahiye – शेयर मार्केट टिप्स

konsa share lena chahiye- कोनसा शेयर लेना चाहिए 

Share Market में पैसा लगाने की ख्वाइस को पूरा करने के लिए हम अक्सर demat account तो खुलवा लेते हैं लेकिन हमे यह नहीं समझ नहीं आता है की आखिर कोनसा शेयर को चुने जो हमे प्रॉफिट दे सके

जानकारी ज्यादा ना होने के वजह से हम अक्सर धोखा खा जाते हैं या फिर कोई एकाद शेयर में ही हमे profit होता हैं । इसी समस्या को दूर करने के लिए  मैं आपको आज कुछ ऐसे टिप्स की जानकारी दूंगा जिससे आप बड़े आसानी से share buy कर सकेंगे

कुछ भी बताने से पहले मैं आपसे कहूंगा की कभी भी पैनी या घटिया stock को ना ले या ऐसा स्टॉक को न चुने जो कुछ सालों से बढ़िया perform न कर रहा हो

1 ) मान लीजिये की आपके पास share market में इन्वेस्ट करने के लिए बहुत कम पैसे हैं और आप कोई low price वाला share चुनना चाहते हैं ये समझ कर की आपको share कम दाम में ज्यादा quantity मिलेंगे तो आप गलत फैसला ले रहे हैं

उदहारण के साथ मैं आपको प्रूव कर सकता हूँ ।  मान लेते हैं की मेरे पास इन्वेस्ट करने के लिए 5000 रुपये ही हैं और मैंने कोई 100 रूपए वाले स्टॉक में पैसा invest कर दिया और profit कम से कम 5% सेट किया हैं

konsa-share-lena-chahiye-1

लेकिन दूसरे तरफ कोई स्टॉक 500 का हैं और उसको भी 5000 में 10 क्वांटिटी खरीद सकते हैं तो ऐसे में उसमे भी 5% जोड़े तो हमे प्रॉफिट उतना ही मिलेगा इससे अच्छा हैं की 500 रूपए वाला share ही लेना ठीक होगा

kaun sa share lena chahie- कौन सा शेयर लेना चाहिए 

2 ) हमेशा उसी स्टॉक को चुने जो 300 रूपए के ऊपर हो क्योंकि हाई प्राइस वाले स्टॉक फ़ण्डामेंटली strong होते हैं और बड़े investor तो 100 रूपए के share को ज्यादा क्वांटिटी में खरीदकर कभी भी उसके भाव को अपने मन के मुताबिक चला सकते हैं

जिसका हमे पता नहीं चल पता हैं और बेवजह उसके भाव को ऊपर करके हम जैसे इन्वेस्टर का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं जिससे हम कम प्राइस के चक्कर में पढ़कर उस share को खरीद लेते और जैसे ही उस शेयर का भाव ऊपर जाकर उन बड़े इन्वेस्टर के प्रॉफिट के दायरे में आता हैं तो

intraday-strategy

अभी पढ़े 

 

candlstick-book

अभी डाउनलोड करे 

वो अपने सारे share को बेंच देते हैं और उनकी share की quantity बहुत ज्यादा होती हैं जिससे उस शेयर का priceबहुत तेजी से निचे की तरफ गिर जाता है और इसमें हम जैसे छोटे इन्वेस्टर नुक्सान कर बैठते हैं

3 ) उन्ही स्टॉक को चुने जो nse के वेबसाइट पर listed हैं क्योंकि  हमारा उन शेयर में इन्वेस्ट किया हुआ पैसा भी सेव रहता हैं । यदि मैं आपको छोटा advice दू तो आप निफ़्टी 50 या निफ़्टी बैंक के स्टॉक को चुने

konsa-share-lena-chahiye-2

4 ) सबसे पहले nse  के websiteपर जाए और वहां से निफ़्टी 50 के section में जाए वहां दिया हुआ कोई भी स्टॉक को सेलेक्ट करे और उस share को कहीं लिख ले या याद कर ले , फिर गूगल में bse  टाइप करे

उसके वेबसाइट पर जाकर दाए साइड में सर्च बॉक्स में  स्टॉक को सर्च करे फिर थोड़ा निचे की तरफ आकर एरो पर क्लीक करे इसके बाद एक नया चार्ट आपके सामने आएगा उसमे eps को ढूंढे और उसके बगल के प्राइस को जरूर देखें । उस प्राइस का वैल्यू माइनस में नहीं होना चाहिए

gtt order kase kare stop-loss रिकवर कैसे करे 

kaun sa stock lena chahiye(konsa share lena chahiye)

A ) ऐसा करने से आपका लोस्स होने का चांस बहुत ही कम हो जायेगा और साथ में यह कम प्राइस वाले शेयर में भी वर्क करता है लेकिन ज्यादा प्राइस वाले share की एक्यूरेसी इस मेथोड़े में बहुत अच्छी होती हैं ।

B ) फिर इसके बाद यदि आपके द्वारा चुना गया कोई share का eps पॉजिटिव बता रहा हैं तो उसे अपने प्लेटफॉर्म के technical chart पर सेट करे जैसे की मैं zerodha का इस्तेमाल करता हूँ इसलिए अमीने आपको एक्साम्प्ल के लिए उसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करूँगा ।

C ) अभी तक हमने स्टॉक को चुन लिया हैं लेकिन हमे उस स्टॉक के ट्रेंड का पता करना हैं जो की बहुत जरुरी हैं जब वो उप ट्रेंड में होगा तभी हम उस share को ख़रीदा सकते हैं अन्यथा नहीं ।

D ) इसके लिए हमे टेक्निकल चार्ट में जाकर तीन इंडिकेटर का इस्तेमाल करना हैं पहला 50 डेज मूविंग एवरेज, दूसरा rsi और तीसरा macd .

share-market-technical-chart

E ) अब हमे तीनो इंडिकेटर को लगाकर उस share को फ़िल्टर करना होगा तभी हम उस स्टॉक को खरीदना हैं या नहीं इसका चुनाव कर सकेंगे ।

F ) मैंने इसके लिए icici बैंक का स्टॉक को चुना हैं जो सबसे पहले 50 डेज मूविंग एवरेज को छूकर ऊपर की ओर जा रही हैं और उसके निचे macd में भी निचे से ऊपर की तरफ क्रासिंग दिख रहा हैं और अंत में rsi भी 50 के ऊपर हैं अतः हम इस share को कुछ दिनों के लिए खरीद सकते हैं और इस तरह से चुने गए स्टॉक में हमे अच्छा return भी मिल जाता हैं ।

stock-market-trading-tips

rsi indicator in hindi bollinger bands use in intraday

stock market trading tips in hindi

1 ) किसी भी शेयर को खरीदने के बाद ज्यादा उतावला ना होकर अपने अंदर कॉफिडेंस लाये अक्सर नए लोग जो share market में आते हैं उनमे यह देखा गया हैं की शेयर को खरीदने के बाद जैसे ही उसका भाव निचे जाता हैं

वे उसे बेचने के बारे में सोचने लगते हैं लेकिन वे यह नहीं सोचते हैं की उस share को उन्होंने काफी रिसर्च करने के बाद खरीदने के लिए चुना हैं इसलिए कभ ना कभी वो share जरूर चलेगा

इसलिए अपने अंदर थोड़ा धैर्य बनाकर रखें क्योंकि वो स्टॉक जितना निचे गया हैं उससे दुगना ऊपर जाने का भी ताकत रखता हैं बस केवल उस shareको परफॉर्म करने के लिए थोड़ा समय अवश्य दे

2 ) यदि आप intraday के लिए कोई स्टॉक चुन रहे हैं तो  1 से 2 percent का मुनाफा रखें क्योंकि यही रेश्यो सेव माना जाता हैं और यदि आप कोई swing trade लेना चाहते हैं तो 3 से 5 % का मुनाफा सेट करे और कोई long trade ले रहे है तो 20 से 30 percent का मुनाफा चुने

 3 )  आप इंट्राडे और स्विंग ट्रेड में पैसा लगाना चाहते हैं तो मार्किट के खुलने के 1 घंटे बाद ही कोई स्टॉक में ट्रेड ले क्योंकि मार्किट के खुलते ही काफी उथल – पुथल देखने को मिलती हैं ऐसे में कोई स्टॉक को खरीदना या बेचना थोड़ा रिस्की हो सकता हैं

 4 ) trade लेते समय हमेशा बढिये फंडामेंटल वाला स्टॉक को चुनना चाहिए और साथ में उसका प्राइस वैल्यू 500 के ऊपर हैं तो और भी बढ़िया मन जाता हैं

5 )share को खरीदते समय उसके पिछले एक हफ्ते का रिकॉर्ड जरूर देख ले जिससे परफॉरमेंस का पता चल जाता हैं और कोई निर्णय लेने में आसानी होती हैं

konsa-share-lena-chahiye-2022

शेयर बाजार से करोड़पति कैसे बने  कौन सा कंपनी का शेयर खरीदें 

konsa share lena chahiye 2022 – कौन सा शेयर खरीदना चाहिए 2022?

2021 में आप फार्मा कंपनी के शेयर ले सकते हैं क्योंकि इस सेक्टर का शेयर ने काफी बढ़िया रिटर्न  दिया है जिसका सबसे बड़ी वजह हैं कोरोना महामारी और इसके वजह से ही सारे के सारे फार्मा सेक्टर के शेयर ने बहुत बढ़िया रिटर्न दिया हैं और इसके अलावा आप it  सेक्टर या फिर technology से जुडी share में भी अपना पैसा लगा सकते हैं जिसे सदाबहार सेक्टर के रूप में जाना जाता हैं ।

इसके बाद bank सेक्टर में भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसमे खासकर प्राइवेट बैंक शामिल है जो बहुत बढ़िया परफोर कर रहें हैं एक उदहारण के लिए मैं कोटक महिंद्रा बैंक को चुनूंगा

जो कुछ समय पहले 1100 के भाव पर चल रहा था और एक दो महीने के अंदर ही उसमे ऐसा उछाल आया की उसका भाव 2100 तक पहुँच गया और इसके बाद metal sector में भी share खरीद सकते हैं जो आये दिन उसके भाव भी ऊपर निचे होते रहता हैं ।

यदि आप कोई सस्ता और आगे आनेवाले कुछ सालों में कोई बढ़िया शेयर के बारे में जानना चाहते हैं जो कम दाम होने के साथ टिकाऊ भी हो जो रिटेलर को 5 से 10 साल के भीतर बाध्य return  निकाल कर दे सके तो उसको भी मैं बताने वाला हूँ ।

लेकिन उन सभी share को बताने से पहले आपसे निवेदन करता हूँ की ये सभी बढ़िया होने के बावजूद भी पैनी शेयर के केटेगरी में आते हैं यदि आपको नहीं पता की penny stock / share क्या होता है तो पेनी  शेयर में क्लीक करे उसके बारे में जान सकते हैं ।

कम-कीमत-वाले-मजबूत-कंपनियों-के-शेयर

intraday के लिए शेयर कैसे चुने  share bazar suru kaise kare
कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर नवंबर 2021-2022

ऐसा नहीं हैं की किसी एक पैनी share में आप सभी पैसे को इन्वेस्ट कर दे क्योंकि यह निर्णय आपको गलत शाबित करेगा चाहे आप कितना भी बढ़िया एनालिसिस कर ले कोई भी share आपके उम्मीद पर खरा नहीं उतरेगा

क्योंकि कब किसी कंपनी में बुरी खबर आ जाए यह कोई नहीं बता सकता हैं इसलिए बेहतर यही होगा की आप थोड़े – थोड़े पैसा निचे बताये गए सभी share में लगाकर long term के लिए छोड़ दे

मेरा काम सिर्फ आपको सभी शेयर (किस कंपनी के शेयर खरीदे 2022)के बारे में विस्तार से बताना इसलिए share खरीदने के निर्णय में इस लेख से कोई लेना देना नहीं हैं क्योंकि यह लेख किसी कमपनी का कोई भी share खरीदने के लिए कोई दबाव नहीं डालता हैं

ACI INFOCOM LTD- (konsa share lena chahiye)

इस कंपनी के सबसे पहले प्राइस की बात करे तो अगस्त 2021 को 1.35 के भाव में चल रहा हैं परन्तु यदि मैं एक महीने पहले की बात करू तो 0.70 पैसे के प्राइस पर था यदि 1000 रूपए में इनके शेयर पिछले महीने खरीद लिए जाते तो 1430 शेयर आसानी से मिल जाते और इसमें आपको अगस्त महीने में 700 रूपए का मुनाफा हो सकता था परन्तु इस तरह के स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए ही चुनना चाहिए

अब इस कंपनी के कारोबार के बारे में बताता हूँ की यह कमपनी कंप्यूटर से जुडी पार्ट्स का निर्माण करती हैं जो भारत में करीब हर तरह के computer से जुड़े कंपनी के लिए कंप्यूटर पार्ट्स का एक्सपोर्ट करती हैं

साथ में यह इतने काम प्राइस में होने के बावजूद विदेश में 20 country को भी पार्ट्स exports करती हैं जिसके लिए भारत सरकार द्वारा सबसे ज्यादा विदेश में अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करने के लिए अवार्ड्स भी मिल चूका हैं

super trend and rsi strategy renko chart सीखें 
CASTEX TECHNOLOGIES LTD- ( कौन सा शेयर खरीदना चाहिए 2022 ) 

हम सभी जानते हैं की लगातार बढे रहे पेट्रोल के दाम और आने वाले समय में पैट्रॉल की कमी के वजह से पूरा दुनिये इलेक्ट्रिक वहां की तरफ बढ़ रहा हैं वैसे में भारत भी पीछे नहीं हैं

भारत के भी कई  ऐसे कंपनी हैं जो वाहन या फिर इलेक्ट्रिक वाहन के पार्ट्स का निर्माण कर रही हैं परन्तु डिमांड ज्यादा न होने के वजह से उनके शेयर प्राइस आज के समय में बहुद ज्यादा प्राइस में नहीं हैं जिसमे कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की नजर से बहुत बढ़िया स्टॉक हैं ।

इसका प्राइस आजा के समय में 1 रूपए (आज कौन सा शेयर खरीदे) के आस पास ट्रेड करता हुआ मिल जायेगा । जिसमे आप कम पैसे लगाकर भी इसके बहुत ज्यादा क्वांटिटी को उठा सकते हैं। जो बड़े इन्वेस्टर होते हैं वे ज्यादातर इसी तरह के कंपनी को ज्यादा फोकस करते हैं

जो फ्यूचर में बढ़िया परफॉर्म कर सकती हैं इसका भाव आज से तीन साल पहले 350 रूपए था । यदि आने वाले सालो में यह अपने अब तक के हाई प्राइस को touch करता हैं तो सोच सकते है आपका पैसा का वैल्यू  कितना बढ़ जायेगा

CONSOLIDATED CONSTRUCTION CONSORTIUM LTD

यह कंपनी काफी चर्चा में अहति है क्योंकि इसका return एक दिन में कभी – कभी 10 % तक भी चला जाता हैं इसलिए आप इसमें चाहे तो swing trading या फिर long term के लिए भी इन्वेस्ट जकर सकते हैं यह अभी 0.50 पैसे पर ट्रेड करता हुआ मिल जायेगा ।

यह कंस्ट्रक्शन से जुड़े बिज़नेस करती हैं । पिछले एक साल में यह कंपनी पैसे को डबल किया है और 3 साल पहले  200 रूपए पर ट्रेड कर रही थी । 5 साल के लिए मात्र 100 रूपए भी इन्वेस्ट करते है तो यह 10000 तक का मुनाफा  दे सकता हैं

MFL INDIA LTD-( कौन सा शेयर खरीदना चाहिए 2022? )

यह कम्पनी LOGISTIC  SECTOR  से जुड़ा हुआ कारोबार करता हैं और मैं आपको एक जानकारी दे दू की यह सेक्टर भारत में सबसे पिछड़ा हुआ सेक्टर हैं लेकिन आने वाले सालों में इसके ग्रो होने का सबसे ज्यादा चांस हैं इसलिए आप चाहे तो इस सेक्टर में अपन किस्मत एक बार जरूर आजमा सकते हैं ।

अब मैं आपको इस शेयर का प्राइस बताऊंगा तो आप चौक सकते हैं क्योंकि इसका प्राइस 0.30 पैसे के आस – पास है और इसके 100 क्वांटिटी भी खरीदते है तो मात्र आपको 30 रूपए खर्च करने होंगे इसलिए आज के समय में 30 रूपए कोई मायने नहीं रखता हैं ।

मेरी एक राय माने तो इसमें 120 रूपए का इन्वेस्टमेंट करके छोड़ सकते हैं जिसमे आपको 400 शेयर इस कंपनी के मिल जायेंगे फिर इसे कुछ सालों के लिए ग्रो होने के लिए छोड़ दे ।

pe ratio और eps क्या है   candlestick सीखे ?

RAMCHANDRA LEASING AND FINANCE – (konsa share lena chahiye)

यदि आपको buy करने का मन नहीं है तो इन सभी शेयर को हर दिन जरूर वाच करे क्योंकि इससे आपको खरीदना हैं या नहीं इसके बारे में अत चल जायेगा और इस शेयर का भाव 0.50 पैसे हैं जो पिछले महीने करीब 0.20 पैसे थे । यदि आप 1000 रूपए को गवाना चाहते हैं तो उस पैसे से इन सभी share को जरूर ख़रीदे

भविष्य-में-बढ़ने-वाले-शेयर-2022

सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है 2022-भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022

यदि आप कोई सस्ता शेयर की तलाश में हैं या फिर आने वाले समय में कोई ऐसा शेयर को बढ़िया परफॉर्म करेगी या आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए  इन सभी सवाल के जवाब आपको इस लेख में मिलेगा तो निचे दिए गए शेयर में कम से कम 100 रूपए जरूर इन्वेस्ट करे ।

किस कंपनी के शेयर खरीदे today

gvfilm 

जैसा की नाम से ही पता चल रहा ही की यह शेयर फिल्म उद्योग से जुड़ा हुआ हैं जो प्रोडक्शन , डस्ट्रीब्यूशन आदि का काम करती हैं । यदि सुरु के प्राइस पर गौर करे तो 15 रूपए से इस कंपनी ने सुरुवात किया था ।

कुछ साल में इस कंपनी का शेयर प्राइस 130 का हाई लगाया और उसके बाद लगातार इसमें गिरावट देखने को मिलता गया जिसे भयंकर गिरावट भी कह सकते हैं  जिसमे हो सकता हैं कंपनी ने कोई गलत डिसीजन लिया हों ।

परन्तु आज के समय में फिर से इसके share में प्रमोटर अपने holding रहे हैं जिसका नतीजा यह हुआ की पिछले एक साल में इस कंपनी ने 180% का मुनाफा दिया हैं और यदि पिछले 6 महीने  की बात करू तो 130 % का मुनाफा दिया हैं ।

ऐसा भी नहीं है की इस कंपनी के शेयर खरीदने के लिए आपको कोई भारी – भरकम पैसा इन्वेस्ट करना होगा बल्कि इसका प्राइस सुनेंगे तो आप भी चौक जायेंगे मात्र 0.80 पैसे इसके एक शेयर का दाम हैं और आप सोच सकते हैं जब महामारी में पूरी फिल्म इंडस्ट्री बंद थी तब इसने 180 % का मुनाफा दिया ।

तो दोस्तों मैं आपको यही राय दूंगा यदि आप इस शेयर में पैसा लगाने के इच्छुक नहीं है तब भी कम से कम 100 रूपए तो जरूर इन्वेस्ट करे क्योंकि आज के समय में 100 रूपए कोई ज्यादा मायने नहीं रखते हैं ।

indian infotech and software ltd (konsa share lena chahiye)

यह कंपनी मुख्य रूप से फाइनांस , सॉफ्टवेयर , आदि जैसे बिज़नेस के लिए जानी जाती हैं । जब यह कंपनी share market में लिस्टेड हुई थी तब इसका प्राइस 2 रूपए था परन्तु जैसे ही कंपनी ने बढ़िया परफॉर्म किया तो आने वाले कुछ साल में इसका प्राइस 45 का आस पास चला गया था ।

लेकिन दुर्भाग्य से इसमें कोई बुरी खबर आयी और इसका वैल्यू घटने लगा जो आज के समय में 1.40 पैसे पर ट्रेड कर रहा हैं । परन्तु यदि पिछले साल के रिटर्न की बात करे तो 680% का दमदार रेतुर्न दे चूका हैं ।

पिछले 6 महीने में यह शेयर 240 % का मुनाफा दिया हैं इसलिए फिर से इस शेयर में निवेशक हो या प्रमोटर सभी अपना पैसा लगा रहे हैं आप भी चाहे तो इसमें मात्र 150 रूपए लगाकर कम से कम 100 शेयर जरूर खरीद सकते हैं ।

पाइवोट पॉइंट  moving average
tuni textile mills pvt ltd

अब जिस शेयर की बात करने वाले हैं वो एक तरह से अब बताये गए सभी स्टॉक से सबसे बढ़िया शेयर हैं क्योंकि इसका फंडामेंटल मजबूत होने के साथ यह कंपनी डेब्ट फ्री हैं अथार्त इसके ऊपर कहीं से भी कोई कर्ज नहीं हैं ऐसा इस कंपनी का  क़्वार्टर रिजल्ट बताता हैं ।

किसी शेयर में पैसा लगाए चाहे नहीं लगाए इसमें जरूर अपना पैसा इन्वेस्ट करे क्योंकि पिछले साल में इसने 240 % का मुनाफा और 6 महीने में 180 % का मुनाफा अपने निवेशक को दिया हैं । जब यह कंपनी लिस्टेड हुई थी तब इसका प्राइस 1.60 पैसे था और इसने कुछ साल में 270 का हाई भी पर किया था परन्तु अब यह 1.37 पैसे में बिक रही हैं और फिर से बढ़ने के लिए तैयार हैं ।

vandana knitwear ltd-(konsa share lena chahiye)

यह कंपनी मुख्य रूप से होइसेरी गुड्स का निर्माण करती हैं और साथ में उसका इम्पोर्ट एवं एक्सपोर्ट भी करती हैं । 5 रूपए के प्राइस पर शेयर मार्किट में लिस्टेड हुई थी और कुछ साल बाद इसने 35 रूपए का हाई भी लगाया था ।

परन्तु कोई गड़बड़ी के वजह से इसके प्राइस लगातार गिरते चले गए जो आज के समय में 1.36 पैसे पर ट्रेड कर रहे हैं और ऐसा नहीं हैं की यह इस प्राइस से आगे नहीं बढ़ेगा क्योंकि इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 300 % क मुनाफा कमाकर अपने निवेशक को दिया हैं ।

swadeshi industries and leasing ltd

यह कंपनी क्लॉथ निर्माण का काम करती हैं और ज्यादातर पोलीएथीलेने का निर्माण करने पर फोकस करती हैं । जब यह कंपनी शेयर मार्किट में आयी थी तब इसका एक शेयर प्राइस 10 रूपए था जो आने वाले कुछ साल में 650 रूपए तक गया था ।

लेकिन अभी इसका भाव 1.32 पैसा में बिक रहा हैं आप चाहे तो इसमें मात्र 150 के इन्वेस्ट पर 100 शेयर खरीद सकते हैं क्योंकि पीछ साल में इसने 325 % का रिटर्न दिया था इसलिए अभी यह रुका नहीं हैं आगे भी मुनाफा देगा ।

tatia global vennuture ltd

यह कंपनी टेक्सटाइल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करती हैं । इसका सुरुवाती प्राइस 25 पैसे था जो 30 रूपए तक गया और उसके बाद से यह आज के समय में 1.48 पैसे में ट्रेड कर रहा हैं ।

पिछले एक साल में इसने 410% का मुनाफा दिया हैं और इसका बढ़ने का मुख्य वजह है की यह कंपनी अपना कर्ज को कम रही हैं और आने वाले समय में देबतफरी भी हो सकती हैं इसलिए अभी के समय में इसे खरीदना मुनाफा का सौदा हो सकता हैं ।

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स- (konsa share lena chahiye)

शेयर मार्किट जो नए लोग होते हैं उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती हैं जिसके वजह से वे नुक्सान कर बैठते हैं लेकिन जो नुक्सान के मुख्य वजह को समझकर उसमे सुधार करने के प्रयाश करेंगे वो ज्यादा दिन तक इस शेयर मार्किट में बने रहने का क्षमता रखते हैं इसलिए कुछ टिप्स जो आपको नुक्सान से बचा सकता उसके बारे में निचे बताया गया हैं ।

  • सबसे पहले आपको स्टॉप लोस्स लगाना सीखना होगा क्योंकि अधिकतर नए लोग इस टिप्स को हलके में लेते हैं । वैसे भी स्टॉप लोस्स लगाने के बहुत सारे तरिके है जिसमे आप अपने सुविधा अनुसार चुन सकते हैं ।
  • यदि आप स्विंग ट्रेडिंग कर रहे है तो अपना मुनाफा 3 से 5 % तक ही रखें और इंट्राडे कर रहे है तो 1 % से ज्यादा का नहीं रखें ।
  • जी शेयर को लोग सबस ज्यादा खरीद और बेच रहे हैं उन्हें ही चुने यदि आपको प्रॉफिट एक दिन में चाहोये या कुछ दिन में पाना हो तो किसी सस्ते या पैनी स्टॉक को नहीं खरीदे ।
  • कोशिस करे की जो शेयर चुने वो निफ़्टी 50 या निफ़्टी 100 में मौजूद हों चाहे तो आप निफ़्टी बैंक के शेयर भी चुन सकते हैं ।
  • किसी एक तरह का टेक्निकल एनालिसिस करे और बार – बार टेक्निकल चार्ट नहीं बदले ।

अब हम शेयर बाजार में होने वाले नुक्सान को थोड़ा विस्तार से समझते हैं ।

स्टॉक मार्किट में  नुकसान से बचने के टिप्स 

अब मैं आपको किन्ही 5 तरह के ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताने वाला हूँ जो आपको हेल्प करेगा –

फंडामेंटल एनालिसिस 

किसी भी स्टॉक को चुनने का सबसे पहला कदम है जिसमे किसी शेयर का वास्तविक डाटा को देखा जाता हैं जिसे देखने के बहुत सारे तरिके हैं लेकिन यदि कोई इंट्राडे करना चाहता हैं तो उन लोगो को फंडामेंटल में ज्यादा एनालिसिस करने की आवस्यकता नहीं होती ।

लेकिन कोई लम्बे समय के लिए यह swing trading के लिए कोई शेयर खरीदने का विचार करा रहा हैं तो उन लोगो को सबसे पहले फंडामेंटल एनालिसिस करना चाहिए जिसमे किसी स्टॉक का परफॉरमेंस को चेक किया जाता हैं ।

अथार्त , क्वाटर रिजल्ट , एक साल के रिटर्न , प्रमोटर होल्डिंग , FII होल्डिंग , pe ratio , face value आदि के बारे में पहले विश्लेषण करते है तो आपके लिए कोई शेयर को चुनना बेहद आसान हो जाता हैं ।

stop – loss का उपयोग -konsa share lena chahiye

चाहे किसी भी टाइम पीरियड में कोई सरे खरीद रहे हैं तो उसके बाद सबसे पहला काम स्टॉप लोस्स लगाना होता है जो बहुत जरुरी हैं क्योंकि कोई भी ट्रेडर नुक्सान लेना पसंद नहींकरता इसलिए इससे बचने के लिए या तो शेयर में दुबारा खरीदकर एवरेज करेगा और नहीं तो लोस्स दिखने पर लगा हुआ स्टॉप लोस्स हटा देगा जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए

कैंडल स्टिक चार्ट को पहले समझे 

यदि आप नए है तो सबसे पहला काम candlestick को समझना होगा इसमें हर कैंडल की बनाने की वजह और कौन सा पैटर्न मार्किट को अपट्रेंड की तरफ ले जाता और कौन सा डाउन ट्रेंड की तरफ ले जाता हैं आदि इसे जानना जरुरी हैं ।

नहीं तो कभी – कभी मार्किट में गलत सिग्नल मिलता है या फिर जो अनुभवी होते है वे कहीं ना कहीं किसी शेयर में न्यूज़ के तर्ज पर अंदर घुसते है या फिर बाहर निकलते है जिसका पता हमे नहीं होता और इस वजह से मार्किट में अचानक उछाल या फिर bearish trend देखने को मिलता है इसलिए candle के सही जानकारी होने से हम इसे पहचान सकते हैं और ट्रेड लेने में हमारी एक्यूरेसी बढ़ जाती हैं ।

जो नए होते है वे कैंडल के पैटर्न का पालन नहीं करते सिर्फ किसी इंडिकेटर के सहारे मार्किट में बने रहते है जिन्हे नुक्सान होने का चांस ज्यादा रहता है इसलिए बेहतर यही होगा की कैंडल के बारे में अच्छी तरिके से ज्ञान हासिल करे ।

पोर्टफोलियो कैसा हो 

यदि आप सही तरिके से अपना portfolio बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको खुद से analysis करना बेहद जरुरी है ना की किसी के टिप्स पर जाकर अपना पोर्ट फोलियो बनाये क्योंकि आपके पोर्टफोलियो में उन सभी शेयर का समायोजन होना चाहिए जो लॉन्ग टर्म में मुनाफा दे कोई शार्ट टर्म में मुनाफा दे और इन सभी का एग्जिट डेट भी पहले से तय जरूर करे ।

पूंजी का सही उपयोग -konsa share lena chahiye

अक्सर लोग किसी शेयर में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए किसी एक शेयर में पैसा इन्वेस्ट करते जबकि बाजार में अलग – अलग category में कई सारे शेयर है जो जिनका दूसरे शेयर के मुक़ाबले हर दिन उतार चढ़ाव अलग रहता हैं । इसलिए कोसिस करे की अपने इन्वेस्टमेंट को अलग अलग शेयर में investकरे ताकि आपको प्रॉफिट होने का संभावना ज्यादा रहे ।

मान लीजिये की आपके पास एक लाख रूपए है तो उसे कुछ हिस्से में जरूर बाँट ले इससे आपको नुक्सान का खतरा कम हो जाता हैं और यह कैसे होता है उसे बारे  भी जान लेते हैं ।

यदि अपने कोई बढ़िया फ़ण्डामेंट शेयर में 25000 रूपए एक साल के लिए इन्वेस्ट किया फिर अगला 25000 हजार रूपए mutual fund में इन्वेस्ट कर दिया , और बाकी के बचे दो अलग अलग 25000 रूपए को स्माल शेयर कम्पनी में एक साल के लिए और swing trading के लिए लगा दिया ।

अब एक साल बाद मान लीजिये म्यूच्यूअल फण्ड और लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट से 20 % का मुनाफा हुआ , स्माल कैप के शेयर में 10 पेरेसन्ट का नुक्सान  हुआ एवं स्विंग ट्रेड जो की हफ्ते के लिए होता है उससे महीने 3 % जो साल का 36 % होगा । 100000 में हमे कुल 20+36-10 = 46 % का मुनाफा हुआ

निष्कर्ष (konsa share lena chahiye)

आपको मेरा यह आर्टिकल शेयर मार्केट कैसे सीखे  या  konsa sher lena chahiye कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं जिसमे मैंने share market से जुडी बहुत सारे हेल्पफुल टॉपिक को बताया हैं जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी और अपने सवाल  को भी हमसे पूछ सकते हैं जिसका सलूशन जल्द देने की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।

8 thoughts on “konsa share lena chahiye – शेयर मार्केट टिप्स”

    • pahle apko koi bhi badhiya platform me demat acount khulwaana hoga fir uske baad sabse phle bina paisa lgaaye tin mahine tak paper trading kare jisme aap koi bhi sauda ko analyisis karne ke baad use ek copy me note karte jaaye aur usi ke madad se buy aur sell karte rahe aisa kuchh din tak karte rahe yadi apko lage ki munaafa hone lga tab jaker paisa invest kare aur ek baat bta du ki isase asaan trika apko nahi milega kyonki maine bhi lagataar 6 mahine tak isi trah paper trading karke sikha hain .

      Reply
    • apka mere site par swagat hai yahan apko padhne hetu bahut sare artical mil sakte hai jo apke bahut kaam aa sakten hain isliye aap chahe to unhe apne suruwaati trainging me shamil kar sakte hai thank you .

      Reply
      • मै शेयर मार्केट में नया हूं मुझे कौन कौन से Indicater Use करना चाहिए। क्या buy and sell signel Indicater के द्वारा Trade करने के लिए मिल सकता है।

        Reply
        • dekhiye share market me bahut saare indicator maujud hain isliye aap par jo shhot karta hai uska istemaal kar sakte hain isliye main to yahi kahunga pahle jo bhi indicator aap use kar rahe hain usko km se km wikl jarur istemaal kare yadi usme apko 60% ka bhi munaafa ho raha hain to use continue kare 60 % se mera matlab pure hafte maan lijiye aapne 10 trade liya jisme apko 6 me munaafa aur 4 me nuksaan hua hai to thik hain kyonki kisi bhi indicator me 100% munaafa nahi hota hain .

          Reply
  1. Sir me bhi share market me share lena chahta hu pr kon cha lu samaj me nhi aa rha please help me and contact me

    Reply
    • share chunana asaan hain iske liye apko practice jada karna hoga km se km 2 mahine paper trading karen lekin jo share aap chunenenge uske baare me bta deta hun google me nse type kare aur uske website par visit are wahan se nifty 50 ke saare 50 stock ko note kar le aur unhe apne technical chart(swing trading / intraay trading mere tag me milega ) pat lagakar roj analyisi kare yaani ki bina paise invest kare kharide aur bech de ise paper trading kahte hain dhire dhire apka confident badhega aue sath me sabhi share ka deeply anlysis bhi kar sakte hain .

      Reply

Leave a comment