iti electrician karne ke baad kya kare

iti electrician karne ke baad kya kare

यदि आपने iti का कोर्स कम्पलीट कर लिया है और आपके मार्क्स बहुत ही अच्छे आये हैं लेकिन आपको यह नहीं समझ आ रहा है की आगे क्या करे जिससे आप अपना करियर इस क्षेत्र में बना सके और अपने सपने को पूरा करे

मैं आपको बस एक रास्ता दिखाऊंगा की कौन सा बेहतर हो सकता है , तथा उन सभी एरिया को इस आर्टिकल में कवर करने की कोसिस करूँगा जिससे आपको  ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके और आप उनमे से ही  कोई एक अच्छा विकल्प चुन सकें

वैसे तो iti इलेक्ट्रीशियन के लिए छोटी – मोटी जॉब ढूंढ़ना कोई बड़ी बात नहीं हैं बस आपके अंदर इस सब्जेक्ट की थोड़ी बहुत नॉलेज होना बहुत जरुरी हैं क्योंकि आज का समय इतना एडवांस और कम्पटीशन हो गया है की

एक सही से जॉब मिलना भी बहुत मुश्किल हो गया है इसलिए इसका बस एक ही सलूशन है की आप अपने स्किल को मजबूत बनाये ताकि आपके पास भी हर सवाल का जवाब हो 

iti-electrician-karne-ke-baad-kya-kare-1

मुझे आज भी याद हैं जब मैं आईटीआई इलेक्ट्रिशन से कोर्स करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू देने गया तो पता चला की सिर्फ एक सीट ही खाली हैं और जॉब पाने के लिए 5 लड़के को बुलाया गया था मैं 3 नंबर पर गया था मुझे सवाल किये गए मैं जवाब भी देता गया 10 में से मैंने 7 के जवाब सही दिए फिर

मुझे वेट करने के लिए कहा गया और कुछ घंटो के बाद मुझे उन चारों लड़के को मुझे इलेक्ट्रीशियन मेंटेनेंस जॉब के लिए चुन लिया गया । इस लये मैं आपसे यही कहना चाहूंगा की आप अपने स्किल को मजबूत करे ताकि आपके पास हर सवाल का जवाब हो

 500 watt inverter कैसे बनाये   wireless charger बनाने का तरीका 

iti electrician ke baad kya kare

मैं आपको कुछ पॉइंट पर आपके इस सवाल का जवाब देना चाहूंगा जिसे आप निचे पढ़ सकते हैं  और मुझे पूरा भरोसा है की आपको मेरा यह आईडिया बहुत पसंद आएगा ।

होम वायरिंग का काम 

आप चाहे तो कोई अपना एक बिज़नेस खोल सकते हैं जो इलेक्ट्रिक से जुड़ा होगा जैसे की वायरिंग की दूकान खोल ले जहाँ पर आप इलेक्ट्रिक से जुडी सामान को सेल करे

और उसी के साथ होम वायरिंग का भी काम करे इसकी भी डिमांड आज के समय में बहुत ज्यादा हैं ढूंढ़ने से भी इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री नहीं मिलते है इसलिए इसका ऐड अपने सहर में करवा दे ।

iti-electrician-karne-ke-baad-kya-kare-2

यदि आपको यह नहीं समझ आ रहा की अभी ज्यादा जानकारी नहीं है यह काम कैसे होगा तो मैं आपको एक सुझाव दे सकता हूँ की किसी ऐसे आदमी का पता लगाए जो होम वायरिंग का काम बहुत दिनों से कर रहा हो भले वह आपको पैसा ना दे लेकिन कुछ महीने उनके साथ रहे रोज कुछ ना कुछ सिखने के लिए मिलता रहेगा

आप 5 से 6 महीने में इस क्षेत्र में मैं आपको विस्वास दिलाता हूँ की बहुत कुछ सिख जायेंगे और और होम वायरिंग का काम खुद अकेले भी करना सिख जायेंगे । इस क्षेत्र में काम करने के पैसे बहुत मिलते हैं

आपका काम जितना अच्छा और जितना जल्दी फिनिश करेंगे आपको पैसे भी उसी के हिसाब से मिलेंगे इसलिए अपने आप को कुछ सिखने के लिए थोड़ा वक़्त दे फिर देखें जॉब आपको मिलना ही मिलना हैं ।

mosfet क्या है  transistor क्या है  सिंपल बैटरी चार्जर सर्किट 

अपरेंटिस और सरकारी जॉब की तयारी ( iti electrician ke baad kya kare)

जब आपने आईटीआई कर लिया और सोच रहें हैं की मैं कोई सरकारी जॉब करूँगा तो सबसे पहले आप इंटरनेट के द्वारा आईटीआई अपरेंटिस साइट पर अपने आप को रजिस्टर्ड करे क्योंकि वहां पर सबसे ज्यादा जॉब की वैकेंसी आती हैं

जिसको सबमिट करते रहे कभी ना कभी आपको इस पोर्टल द्वारा इंटरव्यू के लिए जरूर बुलाया जायेगा लेकिन इसमें एक दिक्कत यह हैं की इसमें प्राइवेट और सरकारी की अपरेंटिस सूचि एक साथ दी गयी होती है

इसलिए सबमिट करते समय इसका ध्यान जरूर रखें । आपको यदि प्राइवेट जॉब करना पसंद नहीं है तो उसे छोड़ भी सकते हैं ।

यदि आपको कोई बड़ी प्राइवेट कंपनी में अपरेंटिस करने का मौका मिल रहा हैं तो उस मौके को छोड़े नहीं क्योंकि प्राइवेट कम्पनीय भी कोई खराब नहीं होती हैं और सरकार के पालिसी का भी उनको पालन करना होता हैं

इसलिए आप चाहे तो वहां भी जाकर सिख सकते हैं हो सकता है सिखने के दौरान आपकी पफोर्मन्स बढ़िया रहा तो उसी कम्पानी में एक अच्छे वेतन के साथ आपको जॉब मिल जाए ।

समय समय पर आयल कम्पनी , रेलवे , बिजली विभाग , ntpc आदि की वैकेंसी आती रहती है उनको भी ध्यान में जरूर रखें ताकि समय रहते उसमे आपको दाखिला मिल जाए

और साथ में रेलवे के तो दोनों अपरेंटिस और डायरेक्ट आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के लिए जॉब की वैकेंसी आती रहती हैं उसको भी अप्लाई करते रहे बस इसमें आपको एग्जाम निकलना होगा फिर उसके बाद जॉब तो आराम से मिल जायेगा ।

टाच सेंसर सर्किट  soil moisture circuit नया स्पीकर कैसे बनाये 

इलेक्ट्रीशियन से डिप्लोमा करे (iti electrician karne ke baad kya kare)

इलेक्ट्रीशियन करने के बाद हमारे पास जॉब के लिए बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जैसे की होम वायरिंग , मोटर वायरिंग , कम्प्यूटर हार्डवेयर – सॉफ्टवेयर , ट्रांसफार्मर सेक्शन , मोबाइल रिपेरिंग , आदि आप चाहे तो अपने को एक कदम आगे बढ़ने के लिए इन सबकी पढाई कर सकते है लेकिन आपको इनमे से कोई एक सब्जेक्ट चुनना होता है ।

आपको जिसमे रूचि हो उस सब्जेक्ट को आराम से सेलेक्ट कर सकते हैं और डिप्लोमा में अड्मिशन ले सकते हैं यह कोर्स 2 साल का होता हैं जिसमे आपके द्वारा चुना गया सब्जेक्ट को ही पढ़ाया जाता है

जैसे की अपने होम वायरिंग को चुना हैं तो इसमें आपको इससे सम्बंधित सब्जेक्ट को ही पढ़ाया जायेगा और यकीन मानिये दोस्तों 2 साल सिखने के लिए बहुत हैं इसमें आपको बहुत कुछ सिखने के लिए मिलेगा ।

यह कोर्स भारत के हर जगह कराये जाते हैं कुछ बड़े संस्था भी है जो थोड़े महंगे प्राइस में यह कोर्स कराते हैं । यह कोर्स करने के बाद आप कोई अपना पर्सनल बिज़नेस या फिर कोई प्राइवेट कंपनी में जॉब या कोई सरकारी जॉब के लिए इस डिग्री पर आवेदन कर सकते हैं जिनकी कॉम्पिटिशन आईटीआई के मुक़ाबले कम रहता हैं ।

इस कोर्स का एक सबसे बड़ा फायदा यह की इसी कोर्स के साथ आप पॉलिटेक्निक का भी कोर्स साथ में कर सकते है जिससे आपकी सर्टिफिकट की वैल्यू और भी बढ़ जाएगी और जॉब भी अच्छे मिलेंगे और साथ में उस जॉब के द्वारा पेमेंट भी ज्यादा मिलते हैं जो 50 हजार से 1 लाख मंथली भी हो सकते है और यह मैं प्राइवेट जॉब की बात कर रहा हूँ ।

5 वोल्ट amplifier circuit mobile प्रोक्सिमिटी सेंसर क्या है  एम्पलीफायर क्या है 

apprentice ke baad kya kare(iti ke bad kya kare )

यह सबसे  बड़ा सवाल है की अपरेंटिस करने के बाद क्या करना चाहिए और इसका सटीक जवाब सायद दो तरह का हो सकता हैं क्योंकि अपरेंटिस सरकारी भी होती है और प्राइवेट कंपनी के द्वारा भी कराया जाता हैं इसलिए मैंने इसे दो भाग में बाँट दिया हैं ।

यदि आपने सरकारी संस्था जैसे रेलवे , आयल कंपनी आदि से किया है तो आप सरकार के तरफ से निकलने वाले जॉब वैकेंसी की तरफ ध्यान दे क्योंकि इसका सबसे ज्यादा फायदा वहीँ होगा सिर्फ आपको एग्जाम निकलना होता हैं

और उसके भी किसी दूसरे के मुक़ाबले कट – ऑफ  मार्क्स बहुत ही कम होते है जिससे आपके जॉब लगने के चांस बहुत ज्यादा रहते हैं बस आपको एग्जाम देने के लिए ही मेहनत करना होगा ।

यदि आपने किसी प्राइवेट कंपनी से अपरेंटिस किया हैं तो कई मायने में यह कहीं – कहीं जॉब पाने के लिए अच्छा भी और नहि भी क्योंकि सरकारी जॉब में इसकी वैल्यू ज्यादा नहीं होती हैं और आप कोसिस यही करना चाहिए अपने जहाँ से यह कोर्स किया हैं वहीँ पे जॉब के लिए अप्लाई करें ।

निष्कर्ष (iti electrician karne ke baad kya kare)

उम्मीद है की आपको मेरा यह आर्टिकल iti copa ke baad kya kare  , iti ke baad kya kare , iti electrician ke bad kya kare , iti electrician me kya hota hai , आईटीआई के बाद क्या करना चाहिए  पसंद जरूर आया होगा यदि अच्छा लगा तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर सूचित करे आप अपनी राय को हमे जरूर बताएं और किसी दूसरी जानकारी जिसे आप जानना चाहते है उसे भी हमसे पूछ सकते हैं धन्यवाद ।

Leave a comment