इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने
आज हम इस आर्टिकल में intraday trading kya hai in hindi के बारे में जानेंगे और मैं आपको आज इंट्राडे कैसे किया जाता हैं , इंट्राडे के नियम क्या हैं , नुक्सान को कैसे कम करे , गोल्डन टिप्स , कौन सा चार्ट इस्तेमाल करे , आदि के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ ।
सुबह के समय शेयर मार्किट के खुलने के दौरान किसी भी कंपनी के शेयर की जाने वाली खरीद या बिक्री को इंट्राडे के नाम से जाना जाता हैं और इसकी समय सिमा फिक्स की हुई रहती हैं।जैसे भारत में इसका समय 9:15 से लेकर 3 बजे तक ही हैं और आपको 3.20 के अंदर बेचना होता हैं ।
यदि आपने लवरेज का प्रयोग नहीं किया हैं तो अपने स्टॉक को अगले दिन के लिए होल्ड कर सकते हैं और यदि अपने लवरेज का प्रयोग किया है तो आपको उसी दिन सारे स्टॉक को बेचने होंगे चाहे आप प्रॉफिट में हो या फिर नुक्सान में ,
यदि आप फिर भी यह सोच रहें हैं की मैं कोई डिसिशन नहीं लूंगा तो आप गलत हैं क्योंकि शेयर मार्किट का समय समाप्त होने के बाद आपका शेयर आटोमेटिक सेल्ल कर दिया जायेगा और उसके टैक्स भी आपसे वसूले जायेंगे ।
एक बात मैं क्लियर कर दू की इंटरडे करना सबके बस के बात नहीं हैं इसमें पैसा कमाने के लिए बहुत ही एक्सपीरियंस की जरुरत होती हैं तभी आप इसमें पैसा कमा सकते हैं
लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसको अपनाकर आप शेयर मार्किट में जल्दी से ग्रो कर सकते हैं और इंट्राडे में भी अपना सौदा लगा सकते हैं ।
intraday trading rules in hindi(इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने)
इंट्राडे में कुछ नियम हैं जिसे फॉलो करके अपने नुक्सान को कम या बच सकते हैं इसके लिए आपको बहुत सख्त होना पड़ेगा क्योंकि इंट्राडे में नए निवेशक हमेशा धोखा खा जाते हैं और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो इंट्राडे को सबसे आसान समझते हैं लेकिन यह उनके सोच से कई गुना ज्यादा हार्ड होता है ।
1 ) शेयर मार्किट के खुलने के बाद कभी भी तुरंत कोई सौदा कभी नहीं खरीदें क्योंकि मार्किट ओपन होने के बाद जो बड़े निवेशक होते हैं उनके द्वारा सौदा ख़रीदा या बेचा जाता है जिसके कारण 9:15 से लेकर 10:00 बजे तक मार्किट में काफी उतार चढ़ाव रहता हैं
जिसके कारण यदि अपने कोई सौदा लिया तो 80% चांस है की आप उस सौदे में लोस्स करोगे और एक तरह से सुबह का एक घंटा को बड़े निवेशक का समय कहा जाता हैं
2 ) हाई लिक्विडिटी वाले शेयर को ही चुने मेरा कहने का मतलब यह है की आप इंट्राडे कोई शेयर खरीदने के लिए हाई वॉल्यूम वाला शेयर का चुनाव करे इससे आपको उस शेयर में 1 से 5 % तक के उतार और चढ़ाव देखने को मिलेंगे
जिससे आपको प्रॉफिट कमाने के चांस बढ़ जायेंगे और इसके ठीक उलट कोई ऐसा शेयर न चुने जिसमे वॉल्यूम बहुत ही कम हो जो आधे या एक घंटे में निचे या ऊपर जाने के संकेत देता हो
3 ) जब कोई स्टॉक को खरीदें स्टॉप लोस्स जरूर लगाएं लेकिन एक बात सच हैं की इंट्राडे के दौरान स्टॉप लोस्स हिट होने का चांस ज्यादा होता हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जो नए लोग होते हैं वो कम नुक्सान उठाने के चक्कर में स्टॉप लोस्स बहुत नजदीक रखते हैं जिससे उनका सतोप्प लोस्स हिट कर जाता हैं
इंट्राडे ट्रेडिंग फार्मूला इन हिंदी -intraday trading formula in hindi
4 ) हर रोज नए इंडिकेटर का इस्तेमाल नहीं करे यदि आप कोई इंडिकेटर इस्तेमाल कर रहे है तो उसे कुछ दिनों तक होल्ड जरूर करे
क्योंकि किसी भी इंडिकेटर का एक्यूरेसी सौ प्रतिसत नहीं हो सकता हैं यदि ऐसा होता तो शरमार्केट के सभी लोग पैसे वाले बन जायेंगे यदि आप रोज नए इंडिकेटर को बदलेंगे तो आपका नुक्सान भी उतना ही ज्यादा होगा ।
5 ) कोई भी शेयर को खरीदने के दौरान उसे 10 के क्वांटिटी में काउंट जरूर करे इससे आपको दो फायदे होंगे पहला की आप जो इंडिकेटर इस्तेमाल कर रहे हैं वो आपके लिए सूटेबल हैं की नहीं इसका पता चल जायेगा
और दूसरा यह है की अपने मान लीजिये की इंट्राडे के समय कुछ दिनों में 10 ट्रेड लिया हैं उसमे से आपको 6 में फायदा और 4 में लोस्स हुआ है । इससे आप यह पता लगा सकते हैं की आप जिस दिशा में जा रहे है वो सही है या गलत हैं
यदि आपको सुरु में ही 3 शेयर में लोस्स हुआ है तो भी अपने स्ट्रेटेजी को ना बदले बल्कि उसी स्ट्रेटेजी में कुछ शेयर और खरीद कर चेक करे सायद उसमे आपको प्रॉफिट मिल जाए ।
6 ) इंट्राडे में शेयर खरीदने के लिए हमेशा 2 से 3 इंडिकेटर के ही इस्तेमाल करे उससे ज्यादा ना करे नहीं तो यह आपके दिमाग में बुरा असर करेगा जिससे आप अंदर से कोई भी शेयर खरीदने या फिर बेचने के लिए सोच में पड़ सकते हैं
इसलिए इससे बचने के लिए हमे कम से कम इंडिकेटर का प्रयोग करे और साथ में उन्ही इंडिकेटर को ज्यादा यूज़ करे जिसमे आपकी पकड़ सबसे अच्छी हो ।
किसी शेयर में कितना प्रॉफिट कमाए ये पहले से ही तय कर ले और फिर उस टारगेट को दुबारा न बदले ।
tips for intraday trading in hindi
1 ) यदि आप कोई शेयर खरीदते समय उसे किस प्राइस पे बेचना हैं यह तय नहीं करेंगे तो आप हो सकता हैं परेशानी में आ जाए जब आप प्रॉफिट में आएंगे तो पके मन में और ज्यादा प्रॉफिट कमाने का लालच पैदा होगा जिसके कारण आप बहुत बड़ा नुक्सान भी कर सकते हैं ।
2 ) बाजार के खिलाफ कभी भी सौदा न खरीदें मेरे कहने का मतलब यह है की यदि बाजार पॉजिटिव में है तो आप शेयर को खरीदने की तरफ जा सकते हैं और यदि बाजार निचे गिर रहा हैं तो आप शार्ट सेल्ल के तरफ जा सकते हैं
इससे आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा की आपके प्रॉफिट कमाने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे इसलिए कुछ समय के अंतराल पर शेयर मार्किट के रुख को जरूर चेक करते रहें ।
3 ) कभी भी किसी एक स्टॉक में या फिर किसी एक सेक्टर में आपने पैसे इन्वेस्ट मत करे क्योंकि शेयर मार्किट में बहुत सारे सेक्टर हैं और उसके अंदर बहुतो शेयर हैं और साथ में हर सेक्टर रोज एक ही तरह परफॉर्म नहीं करता हैं
इसलिए अच्छा यही होगा की आप हर सेक्टर में अच्छे स्टॉक को चुनकर एक सूचि बना ले और उसे रोज एनालिसिस करे जिससे आप एक तरह के शेयर में पैसा लगाने से बच सकते हैं
4 ) रोज इंट्रडये के लिए ज्यादा ट्रेड लेने से बचे यदि सुरु में ही आपको नुक्सान हुआ है तो उस दिन ट्रेड न ले दूसरे दिन की तयारी करे
5 ) आपने अंदर धैर्य बनाये रखे यह इंट्राडे का सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको केवल नुक्सान ही होगा
6 ) प्रॉफिट 1 से 3 % ही रखें ,यदि आप रोज 1 % कमाते है तो 30 दिन में आपने पूंजी का 30 % मुनाफा बना सकते हैं
इंट्रा डे के लिए सबसे अधिक अस्थिर शेयरों एनएसई
जिस शेयर में प्राइस का मूवमेंट ज्यादा होता हैं उसको ही इंट्राडे के लिए सबसे बढ़िया शेयर माना जाता हैं और इसी परेशानी को दूर करने के लिए मैं आपको 10 तरह के ऐसे शेयर बारे में बताने वाला हूँ
जिससे आपको थोड़ा लाभ मिल सके या फिर आप खुद nse के साइट पर जाकर इस तरह के शेयर को चुन सकते हैं ।
- mahindra and mahindra – इस कंपनी का शेयर में आप बड़े आसानी से इंट्राडे का सौदा ले सकते हैं इसमें हर दिन 5 से 30 रूपए का मूवमेंट बना रहता हैं इसलिए आप आसानी से रोज इसमें आधा से 1% तक का मुनाफा कमा सकते हैं और इसका रोज का वॉल्यूम 5 से 20 लाख का है ।
- bajajfinsv – इस शेयर में रोज आप आसानी से केवल एक शेयर में पैसा लगाकर 100 रूपया तक कमा सकते हैं और इसमें यदि एक महीने की एवरेज वॉल्यूम की बात करे तो 2 से 5 लाख तक का हैं ।
- bajajfinance – इसमें रोज 10 से 25 लाख का वॉल्यूम आता है जिसके कारण यह शेयर ज्यादा मोलेटाइल रहता हैं और इसके प्राइस में मेभी उतार चढ़ाव ज्यादा रहता हैं ।
- maruti – इसके रोज प्राइस में 50 से 300 रूपए तक के मूवमेंट रहती हैं और वॉल्यूम 5 से 10 लाख के बीच है और इस लिहाज से आप इसको भी अस्थिर शेयर नसे मान सकते हैं ।
- hdfc – इसमें वॉल्यूम 30 से 50 लाख रोज का आता हैं और यह कम प्राइस का शेयर होने के कारण इसके प्राइस का मूवमेंट 50 से 100 रूपए तक हैं ।
- icici bank – इसमें प्राइस का अंतर 20 से 100 रुपये तक का रहता हैं और वॉल्यूम इसमें 1 से 3 करोड़ तक रोज का है जो की सबसे ज्यादा हैं ।
intraday trading ke liye stock kaise chune(इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने)
- jswsteel – इस शेयर में रोज 80 लाख से 5 करोड़ तक का वॉल्यूम आसानी से देखने को मिल जाता है और इस वजह से आप इसमें भी इंट्राडे के लिए शेयर को खरीद सकते हैं , इसकी प्राइस वॉल्यूम में डिफरेंस 20 से 100 तक का रहता है इस कारण इसमें आप 1 से 3 % का मुनाफा रोज कमा सकते हैं ।
- sbi – यह एक बैंक सेक्टर का शेयर है जिसका वॉल्यूम इंट्राडे के दौरान 3 से 5 करोड़ हैं और प्राइस में मूवमेंट 10 से 30 रूपए तक रहता हैं इसमें भी आप रोज इंट्राडे का दाव खेल सकते हैं ।
- heromotoco – यह ऑटोसेक्टर का दमदार शेयर हैं जिसकी रोज की वॉल्यूम 7 से 15 लाख रहती हैं और इसके प्राइस मूवमेंट में 20 से 100 रूपया तक का अंतर रहता है और इसमें आप रोजाना 1 % का मुनाफा आराम से कमा सकते हैं ।
- kotakbank – यह प्राइवेट बैंक का सबसे बढ़िया शेयर हैं जिसका रोज का ओलुमे 30 से 50 लाख के बिच रहता हैं और कम प्राइस का शेयर होने के कारण इसमें 20 से 100 रूपए का अंतर रोज देखने को मिल जाता हैं इस शेयर में आप रोज 1 से 3 % का मुनाफा आराम सेबना सकते हैं बस आपको थोड़ा आपने स्ट्रेटेजी पर म्हणत करने की जरुरत पड़ेगी ।
पढ़े ,
intraday aur delivery में क्या अंतर है ?
इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे कम राशि कितना होना चाहिए
share market में पैसा कैसे लगाए
इंट्राडे ट्रेडिंग ज़ेरोढा में कैसे करे ?
best intraday trading strategy in hindi(इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने)
आज मैं आपको इंट्राडे में ट्रेड लेने के दो तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप बड़े आसानी से इंट्राडे में ट्रेड ले सकते हैं लेकिन याद रहे की जैसे ही आपको 1% का मुनाफा मिल जाए वैसे ही उस स्टॉक सेल्ल कर देना है ।
indicator
- time – 15 minute
- moving average – 50 days
- macd
हमे इंट्राडे में एक बढ़िया चार्ट को बनाने के लिए मुख्य रूप से 3 इंडिकेटर की जरुरत पड़ेगी जिसमे से पहला टाइम पीरियड है जो 15 मिनट का होगा इससे छोटा टाइम फ्रेम ना रखें नहीं तो रॉंग सिग्नल मिल सकते हैं ।
दूसरा मूविंगे एवरेज है जो 50 दिन का हैं और जैसा की हम जानते हैं की 50 डेज मूविंग एवरेज को गोल्डन मूविंगे एवरेज के नाम से भी जाना जाता है इसलिए हमने इस मूविंग एवरेज को चुना हैं ।
तीसरा macd हैं जिसकी सेटिंग में कोई बदलाव नहीं होगा और इससे हमे केवल ट्रेंड किस ओर है उसका पता करना हैं ।
buy – जब स्टॉक 50 दिन के मूविंग एवरेज को टच करेगी तब हमे उस मूविंग एवरेज के ऊपर बने ग्रीन कैंडल के हाई टूटने का इंतजार करना हैं जैसे ही हाई टूटेगा हमे उस स्टॉक को buy कर लेना हैं और इस समय macd को जरूर चेक करे की वो निचे से ऊपर की तरफ क्रॉस किया है या नहीं ।
stop loss – जिस कैंडल में अपने स्टॉक को ख़रीदा हैं उसके पिछले वाले कैंडल के लौ प्राइस पर अपना स्टॉप लोस्स सेट करे
sell – सेल्ल केलिए आप इंट्राडे में 1 % प्रॉफिट ही रखें और यदि रिस्क लेना चाहते हैं तो macd को निचे की तरफ क्रॉस होने तक वेट कर सकते हैं ।
intraday strategy in hindi(इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने)
अब मैं आपको जो स्ट्रेटेजी बताने वाला हूँ उसकी एक्यूरेसी थोड़ी कम रहेगी , मान लीजिये की आपने इस चार्ट के द्वारा अपने कोई 10 ट्रेड लिया हैं तो आपको उसमे से हो सकता है की 6 ट्रेड में मुनाफा ही और 4 में नुक्सान लेकिन यह रेश्यो भी आपको फयदा पूछा सकती हैं ।
इंडिकेटर (intraday trading kya hota hai)
- moving average – 7 days और 13 days
- macd
- time period – 15 minute
मैंने इस चार्ट में दो मूविंग एवरेज का इस्तेमाल कियहिं जो 13 दिन और 7 दिन का हैं और सिंपल मूविंग एवरेज हैं जिसको आप अलग – अलग कलर में रखें जिससे इसको पचाना जा सके ।
macd को भी इस चार्ट में लगाए और इसके सेटिंग को वैसे ही रहने दे और चूँकि हम इंट्राडे के लिए ट्रेड लेंगे इसलिए टाइम पीरियड को छोटा रखना होगा जिसको मैंने 15 मिनट पर सेट किया हैं ।
buy – कोई भी स्टॉक को खरीदने के लिए जब तक 7 दिन की मूविंग एवरेज 13 दिन को क्रॉस नहीं करेगी और साथ में macd का भी क्रासिंग निचे से ऊपर की तरफ नहीं होगा
तब तक हम उस स्टॉक को नहीं खरीदेंगे बस इन्ही दो नियम का ख्याल रखना है । ऊपर इमेज में आप देख सकते है की एक दिन के चार्ट पर दो बार शेयर खरीदने का मुका मिला हैं ।
stop loss – क्रॉस वाले कैंडल के लौ पॉइंट पर अपने स्टॉप लोस्स रख सकते हैं
sell – एक प्रतिसत मुनाफा होते ही स्टॉक को बेच दे ।
इंट्राडे ट्रेडिंग नई रूल्स इन हिंदी (इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने)
एक मार्च 2021 से इंट्राडे के लिए नए नियम लागू हुए है जिसमे यदि आप अपने पैसे से इंट्राडे करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं है लेकिन आप कोई लवरेज के द्वारा इंट्राडे में कोई सौदा खरीदना चाहते हैं तो आपके अकॉउंट में 10 % अमाउंट होना जरुरी हैं ।
मान लजिए की आप कोई स्टॉक को खरीदना चाहते हैं जिसका प्राइस 100 रुपये हैं तो ऐसे में आपके अकॉउंट में 10 रूपए होना जरुरी है तभी आप उस शेयर को खरीद सकते हैं और साथ में इस नियम को साल के हर तीन महीने बाद इस मार्जिन को बढ़ाया जायेगा ।
निष्कर्ष (इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने)
उम्मीद है की आपको मेरा यह आर्टिकल intraday trading in hindi पसंद आया होगा जिसमे मैंने इंट्राडे से सम्बंधित सारी जानकारी , शेयर को चुनने से लेकर खरीदने और बेचने तक के बारे में बहुत ही आसान तरीके से बताया हैं यदि आपको अच्छा लगा तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये यदि आपको अभी भी समझने में कोई परेशानी हो रही है तो हमे कमेंट करे और आपको तुरंत मदद की जाएगी धन्यवाद ।