how to do intraday trading in zerodha in hindi
यदि अपने zerodha में अपना अकॉउंट खुलवाया है और उसमे कैसे ट्रेडिंग किया जाये इसके बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपको आज इसी विषय के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आपको ज़ेरोढा में ट्रेडिंग करते वक़्त कोई परेशानी न हो
सबसे पहले आपको nse के साइट से कुछ ज्यादा प्राइस और हाई वॉल्यूम वाले स्टॉक को अपने ज़ेरोढा के लिस्ट में रखने होंगे और यह ध्यान देने वाली बात यह है की वे सारे शेयर एक ही सेक्टर के नहीं हो सब अलग – अलग हों चाहिए और साथ में ज़ेरोढा प्लेटफार्म भी 5 भागो में कुल 250 स्टॉक रखने की सुविधा देती हैं इसका लाभ आप जरूर ले
ऊपर इमेज में मैंने महत्वपूर्ण भाग को एक लाइन के द्वारा चिन्हित किया हैं सबसे पहले आप nse के साइट से स्टॉक को चुनकर एक कॉपी में लिख ले और उसके बाद उन सारे लिखे हुए स्टॉक को ज़ेरोढा के बॉक्स में इन्सर्ट कर ले ।
इंट्राडे करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता हैं रोजाना के बेसिस पर स्टॉक का अध्यन करना की कौन सा स्टॉक उप ट्रेंड में हैं या कौन सा स्टॉक डाउन ट्रेंड में यदि कोई स्टॉक उप ट्रेंड है तो उसे खरीदना हैं और कोई स्टॉक निचे गिर रहा है तो उसे शार्ट सेल्ल करना हैं ।
अब बारी हैं स्टॉक को चुनने की और उसपर एक ट्रेड लेकर कैसे मुनाफा कमाए इसके बारे में मैं आपको अब बताने वाला हूँ लेकिन उससे पहले आपको एक बात ध्यान देना है की इंट्राडे में ट्रेड लेते समय कभी भी ज्यादा प्रॉफिट कमाने का लालच ना करे नहीं तो ज्यादा फायदा कमाने के चक्केर में नुक्सान भी हो सकता हैं ।
ट्रेडिंग के प्रकार | स्टॉक बाजार में निवेश कैसे करे | इंट्राडे के लिए शेयर कैसे चुने |
zerodha intraday trading in hindi
मान लीजिये की इंट्राडे करने के लिए मैंने ज़ेरोढा के बॉक्स से आईसीआईसीआई बैंक को इंट्राडे के लिए चुन लिया हैं और अब हमे इंडिकेटर का भी इस्तेमाल करना हैं तभी हम कोई ट्रेड ले पायंगे ।
इंडिकेटर के लिए मैंने बोलिंगर बंद को चुना हैं जो भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला एकलौता इंडिकेटर हैं और ट्रेंड को पाचन करने के लिए macd का प्रयोग करेंगे । चूँकि हमे इंट्राडे के लिए ट्रेड लेना है इसके लिए टाइम पीरियड 15 मिनट का होगा ।
- time period – 15 minute
- bolinger band
- macd
buy – कोई भी स्टॉक खरीदने से पहले मैड पर उसके ट्रेंड को चेक करेंगे और इसके चेक करने के सबसे आसान तरीका हैं जब macd line signal लाइन को निचे से ऊपर की ओर क्रॉस करे
तब आप समझ जाइये की अब इस स्टॉक में buy की अवसर आने वाले हैं । यह सिग्नल मिलने के बाद अब हमे बोलिंगर बैंड के तरफ जाकर उसके बिच वाली लाइन जो की 20 डे मूविंग एवरेज की होती हैं
उसके ऊपर किसी ग्रीन कैंडल के क्लोज होने का इंतजार करना हैं जैसे ही कोई ग्रीन कैंडल क्लोज होगी उसके हाई के ऊपर हम स्टॉक को खरीद लेंगे ।
stop loss – इसमें आप स्टॉप लोस्स दो तरह से लगा सकते हैं पहला की बढ़िया रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो पाने के लिए bolinger band के निचे वाली लाइन में अपना स्टॉप लोस्स रखे नहीं तो बिच वाली लाइन के ठीक निचे वाले प्राइस पर भी अपने स्टॉप लोस्स रख सकते हैं ।
sell – इंट्राडे में स्टॉक को buy करने के बाद उसे सेल्ल भी करना पड़ता हैं इसके लिए आप प्रॉफिट के मार्जिन को फिक्स कर दे जो 1 से 3 प्रतिसत तक हो सकता हैं
swing trading कैसे करे | किस कंपनी का शेयर चुने | लोस्स को वापस कैसे लाये |
margin intraday square off meaning in hindi
1 ) पहला जब इंट्राडे के दौरान कोई स्टॉक को हम खरीदते हैं तो हमे उस स्टॉक के प्राइस के हिसाब से 10% का बैलेंस अपने demat खातेमें रखना पड़ता हैं जैसे की मान लीजिये की मुझे icici बैंक का 10 शेयर खरीदना हैं
और उसका एक शेयर का प्राइस 500 रूपए हैं तो मुझे अपने अकाउंट में कम से कम 500 रूपए रखने होंगे तभी मैं उस शेयर के 10 कॉन्टिटी खरीद पाउँगा यदि आपके अकाउंट में 5000 रूपए है तो आप बिना लवरेज और मार्जिन के भी उस स्टॉक को खरीद सकते हैं ।
2 ) यदि आपने इंट्राडे के दौरान लवरेज के माध्यम से कोई स्टॉक को ख़रीदा हैं और आपको ऐसा लगता हैं की उस स्टॉक की और ऊपर जाने की संभावना हैं तो आप उसे अपने खुद के पैसे से कन्वर्ट करके अगले दिन के लिए भी होल्ड कर सकते हैं
3 ) intraday squre off का मतलब है की जब आपने कोई स्टॉक को इंट्राडे के लिए ख़रीदा हैं तो आपको मार्किट बंद होने के 10 से 15 मिनट पहले अपने सारे सौदे को क्लोज करने होते हैं यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपसे फाइन के रूप में कुछ पैसे काट लिए जायेंगे इसलिए हो सके तो अपने सौदे को 3 बजे तक जरूर क्लोज कर ले
शेयर बाजार के नियम क्या है | सबसे सस्ता शेयर | supertrend and rsi strategy |
निष्कर्ष (how to do intraday trading in zerodha in hindi)
आपको मेरा यह आर्टिकल zerodha me intraday trading kaise kare कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं जिससे हमे और भी इस तरह के आर्टिकल लिखने में मदद मिलती हैं और साथ में अपने सवाल को भी हमसे पूछ सकते हैं जिसका जवाब देने की पूरी कोसिस की जाएगी धन्यवाद