emergency light kaise banaye
क्या आप अपने हाथों से इमरजेंसी लाइट बनाना चाहते हैं और आपको कुछ आईडिया नहीं मिल पा रहा हैं की आखिर कैसे एक बढ़िया एमर्जेन्सी लाइट बनाई जाए जिससे की हमारा पैसा भी बचे और काम भी हो जाए ।
वैसे तो मार्किट में एमर्जेन्सी लाइट बहुत ही महंगे मिलते हैं जबकि उसके अंदर वही इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेन्ट लगे हुए होते हैं जो की आज मैं इसे बनाने के लिए लगाऊंगा वो भी बिलकुल कम कॉस्ट में और यह भी बता दू की मार्किट के प्राइस में ही ऐसे बहुत सारे emergency light बना सकते हैं ।
इसे बनाने के लिए जो पार्ट्स आपको लेने होंगे वो भी ज्यादा नहीं हैं और आप चाहे तो इंटरनेट से माँगा ले या फिर मार्किट से परचेस करे तो चलिए अब इसे बनाना सीखते हैं ।
- led – 4
- रेड led – 1
- रेजिस्टेंस 50 से 100 ohms – 1 वाट ( 1 पीस )
- मोबाइल या लैपटॉप बैटरी
- in4007 diode
- बॉक्स
led
हमने यह सर्किट बनाने के लिए दो तरह के led का प्रयोग किया हैं एक वाइट है जिससे हम टोर्च की तरह इस्तेमाल करेंगे और एक रेड led है जिसे सिर्फ चर्जिंग करते वक़्त इस्तेमाल करेंगे यानी की जब हम emergency light को चार्ज करेंगे तो हमारा red led जलने लगेगा जिससे हमे यह मालूम हो जायेगा की हमारा डिवाइस अब चार्ज होना सुरु कर दिया हैं लेकिन इसका कनेक्शन मैंने नहीं बताया हैं मैं सिर्फ इसके कनेक्शन का आईडिया दूंगा लगाना आपको हैं ।
diode
मैं चाहता हूँ की जब मैं इस डिवाइस को चार्ज में लगाऊं तभी रेड led जले अन्यथा नहीं इसलिए यदि डायोड नहीं लगाऊंगा तो red led हर वक़्त जलती रहेगी ।
resistance
हमारे led को कोई नुक्सान ना पहुंचे इसलिए रेजिस्टेंस को जोड़ा गया हैं ।
switch
ऑन और ऑफ करने के लिए
emergency light banane ki vidhi(emergency light kaise banaye)
सबसे पहले कार्ड स्टॉक पेपर को बराबर साइज के चार भाग में काट ले और उसके एक भाग में हम led को फिट करेंगे जिसके ऊपर यदि आप चाहे तो एल्युमीनियम फॉयल भी चिपका सकते हैं जैसा की मैंने चिपकाया है और नहीं तो किसी छटे साइज के बॉक्स को भी प्रयोग कर सकते हैं ।
आपको चाहे जितनी भी led को इस्तेमाल करना हैं कर सकते हैं मैं अपने लिए 12 led को यूज़ कर रहा हूँ और इन सभी led को एक क्रम में सजा ले जिसके प्लस एक तरफ और माइनस एक तरफ रहने चाहिए थोड़ी सी भी गड़बड़ी से आपकी या तो सभी led में कोई नहीं जलेगी या फिर शार्ट हो सकता हैं तो इस बात का ध्यान जरूर करे ।
सभी को सजाने के बाद उसके पॉजिटिव को एक साथ जोड़े और और नेगेटिव को एक साथ जोड़कर दो सिरा बनाये और उसमे एक इंडिकेशन के लिए लाल और काला तार जोड़ दे । अब इस led को जलने के लिए हमे एक सर्किट बनाना होगा तभी इसे जला पाएंगे , तो चलिए सर्किट बनाते हैं ।
note
- यदि आप एल्युमीनियम फॉयल का प्रयोग कर रहें है तो सारे led पिन के कनीतिनिटी को जरूर चेक करे क्योंकि एल्युमीनियम विधुत का सुचालक होता हैं ।
- led को सजाने से पहले यूज़ जला कर जरूर चेक करे ।
- बैटरी को बॉक्स में सेट करते वक़्त कहीं से शार्ट ना हो उसे किसी टेप या प्लास्टिक से कवर करे ।
- बॉक्स में चार्जिंग इंडिकेटर , स्विच , चार्जिंग सॉकेट आदि को सेट करते वक़्त ज्यादा पास में ना करे ।
- इसका बैटरी मोबाइल के चार्ज से चार्ज हो जाता हैं किसी नए चार्जर का इस्तेमाल ना करे और 5 volt के चार्ज का ही प्रयोग करे ।
how to make emergency light at home
- सबसे पहले स्विच को बैटरी के साथ कनेक्ट करे और उसके दूसरे सिरे में रेजिस्टेंस को जोड़े । रेजिस्टेंस के बचे दूसरे दूसरे छोर को led के पॉजिटिव में जोड़ें । अब बैटरी के नेगेटिव को led के नेगेटिव में कनेक्ट करे इस तरह हमारा पहला कनेक्शन पूरा हो जायेगा ।
- इसके बाद हमे चार्जिंग को जोड़ना हैं चार्जिंग सॉकेट के पॉजिटिव सिरे में एक डायोड के anode साइड को सोल्डरिंग करे फिर उसके दूसरे सिरे को बैटरी के साथ जोड़ दे और चार्जिंग के नेगेटिव को बैटरी के नेगेटिव से कनेक्ट कर दे ।
- अब मैं आपको charging led को जोड़ने का तरीका बताने वाला हूँ जिसका कनेक्शन मैंने नहीं किया हैं और उसको लगाए बिना भी इस डिवाइस को बना सकते और काम भी करेगा यदि आप लगाना जानते हैं तो उसका कनेक्शन आपको बताता हूँ । red led के एनोड सिरे को ठीक डायोड के एनोड यानि की चार्जिंग पोर्ट के पॉजिटिव में जोड़े और दूसरे सिरे में 1 किलो ohms का रेजिस्टेंस लगाकर कोई भी नेगेटिव भी जोड़ दे इस तरह जब आप चार्ज कोड लगाएंगे तो रेड led जलने लगेगा और निकालेंगे तो बंद हो जायेगा ।
निष्कर्ष (emergency light kaise banaye)
आपको मेरा यह how to make emergency light at home का आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं जिससे हमे इस तरह के आर्टिकल लाने में मदद मिलती रहे और आपके लिए सिंपल और हेल्पफुल आर्टिकल लाते रहें धन्यवाद ।