bijli ke upkaran-बिजली के उपकरण
क्या आप बिजली से चलने वाली upkaran का नाम जानना चाहते हैं और अपने जनरल नॉलेज को बढ़ाना चाहते हैं तो मैं आपको आज इस लेखा में मुख्य 10 ऐसे इलेक्ट्रिक उपकरण के नाम बताने वाला हूँ जो विधुत से चलते हैं ।
उन सभी 10 उपकरण के कार्य , बजिली खपत , प्राइस , लाइफ के बारे में बताऊंगा जिससे आपको समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी और साथ में ऐसे बिजली उपकरण के बारे में भी बतानेवाला हूँ जो कम ऊर्जा का का इतेमाल करते हैं जी हम बिजली बचत उपकरण भी कहते हैं ।
सभी 10 तरह के बिजली के उपकरणों के नाम इस प्रकार हैं ,
01) बल्ब
यह बिजली से चलने वाल मुख्या डिवाइस हैं जो हमे अँधेरे में रौशनी बनाकर देता हैं जिसके कारण हूँ रात में भी इस बल्ब के द्वारा रौशनी पाकर अपने जरुरी काम को कर सकते हैं जैसे की खाना बनाना , पढाई करना , आदि शामिल हैं ।
2) पंखा
इसकी जरुरत हमे सिर्फ गर्मी में होती हैं ठन्डे में इसकी हमें कोई जरुरत नहीं होती हैं । यह गर्मियों के समय में ठंडी हवा देने का काम करता हैं जिससे हमारे शरीर को आराम मिलती हैं और हम सुकून से रात में पंखे को चला कर सो पाते हैं ।
3) टीवी
हमे अपने मनोरंजन के लिए वैसे तो बहुत सारे खेल भी हैं लेकिन टीवी के द्वारा भी हम बहुत मनोरंजन कर सकते हैं जैसे समाचार देखना , विभिन्न प्रकार के पशुओं के बारे में जानकारी , खेल क्रिकेट , फूटबाल आदि को देख कर हम अपना मनोरंजन कर सकते हैं ।
4) वाशिंग मशीन
हमारे जब कपडे गंदे हो जाते हैं तो उसे अपने हाथों से धोना पड़ता हैं लेकिन एक उपकरण है जिसे हम वाशिंग मशीन के नाम से जानते हैं वो हमारे गंदे कपडे को आसानी से साफ़ कर तुरंत सूखा भी सकता हैं ।
5) आयरन
बहुत सारे कपडे ऐसे होते हैं जो पहनने के बाद ठीक नहीं लगते इसलिए उन्हें स्त्री करना पड़ता है पहले तो यह आग में किसी चिकनी लोहे से बानी औज़ार को गर्म करके कपड़ा प्रेस किया जाता था लेकिन आज के समय में बिजली से चलने वाली आयरन जैसी उपकरण भी मौजूद है जिससे यह काम आसानी से किया जा सकता हैं ।
6) कूलर
जब गर्मी में हमारे पंखे भी ठन्डे हवा देने में असफल हो जाते हैं और खासकर जब लू चलता है तब हमे कोई ऐसे उपकरण चाहिए होते हैं जो हमे ठंडी हवा प्रदान कर सके और हमारे सरीर को आराम मिले इसकलए लिए हम कूलर का इस्तेमाल करते है जो एक प्रकार से इलेक्ट्रिक उपकरण हैं ।
7) ओवन (bijli ke upkaran)
यह हमारे किचन के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरण हैं जो किसी भी खाने को आसानी से गर्म कर सकता हैं वो भी चुटकियों में जो हमारी गैस चूल्हे भी नहीं कर सकते हैं ।

8) गीज़र
जब ठंडे का मौसम आता हैं तो हमे सबसे ज्यादा परेशानी स्नान करने को लेकर होती हैं ऐसे में हमे तुरंत गर्म पानी चाहिए जिसके लिए हम गैस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन एक ऐसा बिजली उपकरण हैं जो तुरंत पानी को गेम कर सकता है जिसे हम गीज़र के नाम से जानते हैं ।
9) फ्रीज
गर्मी के दिनों में हमारे किचन में रखी हुई साग – सब्ज़ी , फल , कोल्ड्रिंक्स आदि जल्दी खराब हो जाती हैं इसलिए हम एक ऐसे उपकरण का इस्तेमाल करते हैं जिससे की हमारी सारी किचन की साम्रगी कई दिनों तक खराब होने से बच जाते हैं अतः उसके लिए हमे फ्रिज उपकरण का प्रयोग करना पड़ता हैं ।
10) रूम हीटर
यह आम तौर पर सिर्फ ठन्डे के दिनों में उपयोग किया जाता हैं । जब ठण्ड के समय हमारे रूम के तापमान ज्यादा हो जाता है तो हमारे सरीर उस तापमान को झेलने में असमर्थ रहती हैं जिसके लिए हमे एक ऐसे उपकरण की जरुरत पड़ती हैं जिसके अंदर से गर्म हवा निकलती हैं इसलिए हमे रूम हीटर के इस्तेमाल करना पड़ता हैं जिससे हमारी रूम का टेम्प्रेचर काफी हद तक कंट्रोल हो जाती है और हमे ठंड भी माहि लगता हैं ।
what is the meaning of bijli in english
बिजली को इंग्लिश में इलेक्ट्रिक ( electric)कहते है
bijli ke upkaran means
वो वस्तु जो बिजली के द्वारा संचालित होती हैं उन्हें बिजली के उपकरण कहा जाता हैं ।
english of bijli ke upkaran
bijli ke upkaran को इंग्लिश में electric device कहा जाता हैं
बिजली बचत उपकरण – bijli bachat upkaran
अब हम कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक डिवाइस के बारे में बात करंगे जो बिजली से तो चलेंगे लेकिन किसी दूसरे बिजली उपकरण के मुक़ाबले बिजली की कम खपत करता हैं जिससे आपकी बिजली बिल भी कम आएगा तो चलिए उन उपकरण के बारे में बात करते हैं
- led टीवी
आम टीवी की तुलना में थोड़ा महंगा होता हैं लेकिन एक ख़ास बात इसकी यह है की यह बहुत ही कम बिजली का उपयोग कर हमे एंटरटेनमेंट करने का मौका देता हैं आम तौर पर सधारण टीवी को चलने के लिए 150 वाट से 250 वाट तक बिजली चाहिए होती हैं
इसलिए आप समझ सकते हैं की यदि आपके सहर में बिजली का प्राइस 6 रूपए चल रहा है तो 4 घण्टे चलाने के बाद यह आपका 6 रूपए का बिल बना देगा इसलिए led टीवी को इस्तेमाल करे क्योंकि 7 घंटे तक 6 रूपए के बिल में इस्तेमाल कर सकते हैं
- led बल्ब
आज से 5 – 6 साल पहले हम बल्ब के प्रयोग करते थे जो 100 वाट से लेकर 200 वाट तक मार्किट में मिलती थी जिसकी रोशनी हलके पिली कलर की थी और मैं आपको इसका इतना बढ़िय उदाहरण दूंगा की आप हैरान हो जायेंगे
इस तरह के बल्ब को यदि हम एक एक्साम्पल के लिए 10 घंटे जलाये तो 6 रूपए का बिल बन जाता हैं और इसके जगह लेद बल्ब का इस्तेमाल करते हैं जो 9 वाट के होते और इनका चलन ज्यादा है , इनकी रोशनी भी आपको वही मिलेगी जो 100 वाट बल्ब की होती है
led बल्ब 6 रुपय के खर्च पर 100 घण्टे तक चला सकते हैं यानी की करीब 4 दिन तक बड़े आराम से जला सकते हैं इसलिए आप कोसिस करे की आपके घर में जहाँ कहीं भी बल्ब लगाने के जगह हैं वहां led बल्ब का इस्तेमाल करे
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के नाम- बिजली से चलने वाली वस्तुओं के नाम
जैसा की इस लेख में बिजली उपकरण नाम ऊपर बताया जा चूका हैं जिनकी संख्या 10 है और उसके बाद कुछ बिजली बचाने वाले उपकरण भी है जो हमलोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं इसलिए उसके बारे में भी जरूर पढ़े अब मैं एक उपकरण का नाम बताइए या फिर कुछ और उपकरण के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आपके लिए उपयोगी हो सकता हैं ।
- computer- कंप्यूटर
आज के समय में हम सबने कंप्यूटर जरूर देखा होगा और यह पहले महंगा हुआ करता था परन्तु अब बाहर सारी कंपनी कंप्यूटर का निर्माण करती है जिसके वजह से यह सस्ता हो चूका है और हो सकता हैं आपके पास भी हो इसलिए कंप्यूटर भी एक बिजली से चलनेवाली वस्तु हैं ।
इसका उपयोग आज के समय में शिक्षा से जुडी हर क्षेत्र में किया जाता हैं चाहे वो किसी गाने को कंपोज़ करना हो या फिर किसी जगह पर नया घर बनाने के लिए कोई डिज़ाइन तैयार करना हो , करीब – करीब सभी जगह कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता हैं ।
लेकिन कंप्यूटर एकलौता डिवाइस नहीं होता हैं इसके साथ कुछ और भी जरुरी उपकरण जोड़े जाते हैं जिससे यह कम्पलीट डिवाइस बनता हैं जिसमे लगने वाले मुख्य डिवाइस मॉनिटर , सीपीयू , कीबोर्ड , तथा माउस यदि आप इन चार सामान को आपस में जोड़ते हैं तो एक सम्पूर्ण कंप्यूटर का निर्माण होता हैं ।
कोरोना जैसी माहमारी में स्कूल बंद होने के कारण इसका उपयोग सबसे ज्यादा किया गया क्योंकि कंप्यूटर के माध्यम से स्टूडेंट एवं टीचर के बिच में ऑनलाइन पढ़ाई करने की प्रक्रिया भारत में सुरु की गयी थी हालाँकि यह सुविधा विदेश में पहले से उपयोग होता आया हैं जिसमे कंप्यूटर का उपयोग लिया गया ।
-
मोबाइल – mobile
मोबाइल भी एक इलेक्ट्रिक उपकरण हैं जिसे इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर की तरह बिजली का इस्तेमाल नहीं किया जाता बल्कि एक छोटे से कम वाल्ट के बैटरी के प्रयोग किया जाता हैं जिसके समाप्त होने पर पुनः चार्ज कर लिया जाता हैं ।
ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते होंगे क्योंकि आज के समय में पुरे दुनिया में इसका इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा हैं जिसका उपयोग मुख्य रूप से एक जगह से दूसरी जगह बात करने के लिए किया जाता हैं ।
लेकिन आज के समय में कंप्यूटर की तरह इसका भी इस्तेमाल किया जा रहा हैं क्योंकि इंटरनेट की सुविधा होने के वजह से मोबाइल में भी आप बात करने के अलावा भी हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसमे न्यूज़ , गेम , शेयर मार्किट , ऑनलाइन स्टडी , टीवी आदि शामिल हैं ।
- टेलीफोन – telephone
मोबाइल से पहले एक दूसरे से संपर्क साधने के लिए टेलीफोन का इस्तेमाल किया जाता था जो एक तरह से बिजली उपकरण हैं लेकिन इसमें मोबाइल की तरह बात करने के अलावा कोई दूसरी सुविधा मौजूद नहीं होती हैं तथा इसे हम मोबाइल की तरह एक स्थान से दूसरे स्थान भी नहीं ले जा सकते हैं ।
इसलिए इसका चलन अब बहुत ही कम देखने को मिलता हैं लेकिन आज भी कई सरकारी दफ्तर , बैंक , या प्राइवेट कंपनी में इस्तेमाल किया जाता हैं आपकी जानकारी के लिए बता दू की टेलीफोन में इस्तेमाल किया जानेवाला वैरे से आप बात करने के साथ इंटरनेट भी चला सकते हैं ।
निष्कर्ष
आपको मेरा यह आर्टिकल बिजली उपकरण नाम कैसा लगा हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताएं और किसी सवाल को भी हमसे पूछ सकते हैं जिसका चरण जवाब दिया जाएगा धन्यवाद ।