1 kilowatt me kitne ampere hote hain
दोस्तों आज हम बहुत ही महत्वपूर्ण और सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल के उपे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं जिसकों जांनने के बाद आप इलेक्ट्रिक से जुड़े किसी भी डिवाइस का कैलकुलेशन आसानी से निकाल सकते हैं
लेकिन इस सवाल में एक चीज मिसिंग है इसलिए मैं आपको इसक दो जवाब के बारे में बतानेवाला हूँ जिसमे से हो सकता हैं की एक जवाब आपका हो हुए एक जवाब आपका न हो क्योंकि इस सवाल में वाल्ट का उपस्थिति नहीं है इसलिए यह सवाल अधूरा हैं
अभी तक जितने भी डिवाइस इस्तेमाल किये जाते हैं उन सबमे वोल्ट, और एम्पेयर की उपस्थिति होती है लेकिन सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस को हम वाट में ज्यादातर काउंट करते हैं जैसे led बल्ब 1 से 500 वाट तक हो सकता हैं , फ्रिज 200 से 500 तक होता है आदि । इसलिए मैंने इस सवाल के जवाब को दो भागों में बांटा हैं
- 1 kilowatt 12 volt ke liye
यदि आपका डिवाइस 12 वोल्ट का है और उसका आप 1 किलोवाट के लिए वैल्यू एम्पेयर में निकालना चाहते हैं तो हमे यह मालूम है की 1 kilowatt= 1000 वाट। होता है और इस कैलकुलेशन के हिसाब से 12/1000= .012 एम्पेयर होगा लेकिन हम इसे और भी विस्तार से समझेंगे
Table of Contents


मान लीजिये की 12 वोल्ट पर चलने वाला कोई डिवाइस है जैसे कोई led बल्ब हैं जो 40 वाट का हैं लेकिन हमे इसका एम्पेयर निकालना हैं यदि आप यहाँ पर ध्यान दे तो मैंने 2 वैल्यू को डिफाइन किये हैं जिसमे एक वोल्ट है और दूसरा एम्पेयर इसलिए मैं यही स्पस्ट करना चाहता हूँ की कोई दो वैल्यू होगा तभी हम एम्पेयर को निकाल पाएंगे ।
अतः 12/ 40 = 0.3 एम्पेयर इस led बल्ब का कुल लोड होगा
1 kilowatt 220 volt ke liye(1 kilowatt me kitne ampere hote hain)
यदि हम कुछ डिवाइस को छड़ दे तो सारे डिवाइस लाइन यानी की 220 वोल्ट ac पर ही चलते है पर वे सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस एक जैसे एम्पेयर या फिर वाट के नहीं हो सकते हैं उनमे सिर्फ एक ही समानता हो सकती हैं की वो सारे इलेक्ट्रिक डिवाइस 220 वोल्ट से 260 वोल्ट तक चालू होने के लिए ले सकते हैं । इसलिए 220 को 1000 से भाग देंगे तो 0.22 की वैल्यू हमे प्राप्त होगी जो एम्पेयर कहलाएगी ।
जैसे की यदि कोई फ्रिज अपने लिए है तो वह चालू होने के लिए 220 वोल्ट तो लेता हैं लेकिन वह एक घंटे चलने के लिए 200 वाट का बिजली खपत करता हैं और यदि हम इस डिवाइस को 5 घंटा चलाएंगे
तो 1000 वाट यानी की आपका सवाल 1 kilowatt का बराबरी कर सकता है अथार्त हम कभी भी इसको 1000 वाट से भाग ना देकर बल्कि इसके एक घंटे की वैल्यू में आनेवाले 200 वाट से भाग देंगे तभी हम इस डिवाइस का एम्पेयर निकाल सकते हैं इसलिए यह फ्रिज 220/200= 1.1 एम्पेयर तक लोड ले सकती हैं ।
लेकिन हमे यहाँ पर एक चीज समझना बहुत जरुरी हैं की मैंने जो 220 वोल्ट की बात की है वो हमेशा सेम नहीं रहती हैं थोड़ा ऊपर या निचे भी हो सकता हैं इसलिए जब वोल्टेज 200 के निचे होगी तो हमारा कैलक्युलेशन भी बदल जायेगा ।
हम जो घर में लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं उसमे किसी – किसी में 100 -220 वोल्ट और 1.7 एम्पेयर लिखा हुआ होता है लेकिन एक्चुअल में जब हम अपने लैपटॉप को चार्ज करेंगे तब उस समय खर्च होनेवाले वाट ही असल में उसका लोड होगा जो 65watt है ।
1 किलोवाट में कितने एंपियर होते हैं
- एक किलोवाट 6 वोल्ट के लिए
यदि एक किलो वाट 6 वोल्ट में निकालना चाहते है तो उसे भी निकाल सकते है जो 6/1000= 0.006 एम्पेयर होगा लेकिन इसे आसानी से समझने के लिए हमे एक उदाहरण को लेना होगा
जो की आजकल सभी के घरों में आसानी से मिल जाता है और वो है मोबाइल का चार्जर हाँ दोस्तों मोबाइल चार्जर सभी के घरों में आसानी से मिल जाता है लेकिन वह कितना ऊर्जा या एम्पेयर चलने के लिए लेता है इसकी जानकारी हमे नहीं होती है इसलिए मैं आपको उसका भी वैल्यू निकालना सिखाऊंगा ।
चार्जर में यदि गौर करें तो वह 5 वोल्ट और एक या दो एम्पेयर तक का हो सकता है लेकिन इसमें वाट की वैल्यू नहीं दी गयी है तथा इसको निकालने के लिए हमे इन दोनों वैल्यू को गुना करना होगा जिससे हमारा वाट का वैल्यू मिल जायेगा जो 10 वाट आएगा ।
हम इमरजेंसी में मोबाइल को चार्ज करने के लिए पॉवरबैंक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमे यह नहीं मालूम होता है की वो पावर बैंक हमारे मोबाइल को कितना बार चार्ज करेगा । इसका वैल्यू निकालने के लिए यदि पावर बैंक 10000 मिनी एम्पेयर का है और हमारे मोबाइल में लगा हुआ बैटरी 4000 मिनी एम्पेयर का है तो कम से कम 1 से दो बार तक चार्ज कर सकता है ।
FAQs
1 किलोवाट में कितने यूनिट बिजली होती है?
आप 1 किलो वाट को 1००० वाट के रूप में भी समझ सकते हैं और एक यूनिट को 1000 वाट के बराबर होता हैं
किलोवाट को एंपियर में कैसे बदलें?
किलो वाट को एम्पेयर में बदलने से पहले यह जांचे की उसका वोल्टेज कितना है यदि 220 वोल्ट है तो उसमे भाग करे या फिर 12 वोल्ट है तो उसमे किलोवाट भाग कर दे एम्पेयर निकल जायेगा
12 वोल्ट में कितना एंपियर होता है?
12 वोल्ट में एम्पेयर का पता तभी चलेगा जब उसमे कोई लोड देंगे मान ले की 10 वाट का कोई लोड दिया तो १२ /10 = 1.२ एम्पेयर आयेगा
निष्कर्ष
आपको मेरा यह आर्टिकल 1 kilowatt mein kitne ampere hote hain कैसा लगा अपना सुझाव हमे कमेंट के दवारा जरूर बत्तायें जिससे हमे और भी इस तरह के हेल्पफुल आर्टिकल लिखने में काफी मदद मिलेगी धन्यवाद ।
नमस्कार जी
15 एचपी का सबमर्सिबल पंपके लिए मुझे इन्वेटर बनाना है जो कि बिजली कटने पर सबमर्सिबल पंप चला सकू तो बैटरी कितनी और कौनसी लगाई जाए और कैसे होगा
aap is link ke dwara inverter chun sakte hain https://www.flipkart.com/invt-ac-drive-11kw-15hp-solar-compatible-pure-sine-wave-inverter/p/itm3b3c9c60f1359
आपके द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी
thank you