सौर ऊर्जा बनाने की विधि

सौर ऊर्जा बनाने की विधि

दोस्तों हम आज एक बहुत ही दुलर्भ प्रोजरक्ट को बनाएंगे जिसको यदि आप इंटरनेट पर खोजेंगे तो आपको सिर्फ इसके फाल्स वीडियो ही मिलेंगे जो ठीक तरह से काम नहीं करते हैं और मैंने भी बहुत सारे वीडियो देखि है इस इसे के बारे में और खुद से कितने सारे प्रोजेक्ट बनाया भी हैं ।

लेकिन वे सरे काम नहीं कर सकें क्योंकि इसका सबसे बड़ा मैं कारण हैं की जब भी हम इस तरह के सर्किट बनाते हैं तो नेगेटिव और पोसिटवी के जो लेयर बिछाए जाते है उनका बहुत ही पास होना जरुरी हैं ।

तभी हीट के वजह से उस प्रोजेक्ट के सर्किट में इलेक्ट्रान का निर्माण होगा और उस सर्किट में मौजूद दो लेयर ( नेगेटिव और पोसिटिव ) धराये बहेंगी

हमारा कोई भी इलेक्ट्रिक डिवाइस जैसे led या फैन वर्क करना आरम्भ कर देगा। इस लिए मैंने बहुत सारे प्रोजेक्ट देखने के बाद उनमे से एक सर्किट को पसंद किया है जिसको मैं आपके सामने पेश करूँगा और यह सर्किट  मुझे भी काफी पसंद आया ।

सोलर प्लेट बनाने के लिए आवस्यक  सामान ,

  • copper clap board 
  • ferric choloride solution 
  • crystal silicon paste 
  • marker 
  • alcohol 

इसे बनाने के लिए ऊपर दिया सारे सामान को अपने पास के मार्किट से खरीद सकते हैं लेकिन इसके साथ एक परेशानी है की ये सारे सामान इंटरनेट में तो आसानी से मिल जायेंगे पर लोकल मार्किट में इन सारे सामान को खोजने में थोड़ा परेशानी हो सकता हैं । लोकल मार्किट की तुलना में इसके दाम इंटरनेट पर महंगे हो सकते हैं इसलिए इसको खरीदते समय प्राइस को ध्यान में जरूर रखें ।

सौर ऊर्जा का महत्व और प्रयोग

सबसे पहले 3 से 4 इंच  के कॉपर प्लेट के टुकड़े लेने होंगे फिर उसमे एक मार्कर की मदद से दोनों तरफ लाइन खींचे और याद रहे की दोनों लाइन आपस में मिलना नहीं चाहिए

क्योंकि हम जानते हैं की पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों मिल जाने पर शार्ट सर्किट हो जाता हैं तो इस बात का आप जरूर ख्याल करे और जब कॉपर प्लेट में ही जब पॉजिटिव और नेगेटिव मिल जायेंगे तो तो हमे आउटपुट पर कोई वोल्टेज नहीं मिलेगा ।

सौर-ऊर्जा-बनाने-की-विधि-1

अब हमे ferric choloride solution में डुबाकर कुछ घंटे के लिए रखना होगा लेकिन याद रहे की यह काम करते समय अपने सेफ्टी का जरूर ख्याल रखे क्योंकि इससे निकलने वाले गंध आपको नुक्सान पंहुचा सकते और मिक्स करते समय हैंड्स ग्लोब का इस्तेमाल जरूर करे । भिगोने के बाद इसे सावधानी के साथ बहार निकाले और अल्कोहल के मदद से अच्छी तरह से साफ़ कर ले ।

सौर-ऊर्जा-बनाने-की-विधि-2

साफ़ करने के बाद अब हमे इसके ऊपर सोल्डरिंग करना होगा और उसी जगह पर करेंगे जहाँ पर हमे चमकती हुई कॉपर नजर आएगी और इसी समय अपने पॉजिटिव और नेगेटिव वायर को जरूर निकाल ले ।

अब हमे इसके ऊपर crystal silicon paste की परत चढ़ानी हैं इसके लिए पेस्ट को किसी पलास्टिक के छोटे टुकड़े की मदद से उस प्लेट के ऊपर चारो तरफ फैला दे ।

सौर-ऊर्जा-बनाने-की-विधि-3

अब इसे धुप में 5 से 6 घंटे के लिए सूखने के लिए रख दे ताकि यह अच्छे से सुख सके चाहे तो आप पॉजिटिव और नेगेटिव वायर को सिलिकॉन लगाने के बाद भी जो सकते हैं

सूखने के बाद अब बारी है इसे टेस्ट करने के लिए , एक मल्टीमीटर को  dc वोल्ट पर सेट करे ,प्लेट को धुप्प में  रौशनी की तरफ रखें और  चेक करे जैसा आप देख सकते हैं की 4.63 वोल्ट बता रहा है ।

सौर-ऊर्जा-का-महत्व-और-प्रयोग

importance(सौर ऊर्जा बनाने की विधि)

सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा लाभ वातावरण को नुकसान पहुंचाए बिना बिजली का उत्पादन करना है। सौर पैनलों से बिजली बनाते वक़्त किसी  प्रकार के जहरीले गैसों का कोई उत्सर्जन नहीं होता है, और इसके  दौरान कोई ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण भी नहीं होता है।

भारत एक कृषि देश है और वर्तमान में, कृषि पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करने के लिए  सरकार ने भारतीय किसानों के लिए सबसे अच्छी परियोजना भी शुरू कर दी हैं ।

साथ ही आप अपने घर, वाणिज्यिक भवनों, कंपनियों आदि में सौर पैनल भी लगा कर सोलर बिजली का आनंद ले सकते हैं। न केवल, कार क्षेत्र में सौर ऊर्जा का विस्तार भी किया गया है, जहां सौर ऊर्जा पर चलने वाले वाहन शुरू हो गए हैं।

इस साल, सौर पैनल भी भारत में मेट्रो स्टेशन पर स्थापित किया गया है और भविष्य में यह बढ़ने की संभावना है।

सौर ऊर्जा उपकरण 

सौर ऊर्जा ऊर्जा का  उपयोग कर, आप पर्यावरण को बिना नुकसान पहुचाये बिजली पैदा कर सकते हैं और महंगे बिजली  बिलों से छुटकारा पा सकते हैं और सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं से भी लाभ उठा सकते हैं।

अब जब आपके पास सौर ऊर्जा के बारे में पूरी जानकारी है, तो यह उम्मीद की जाती है कि आप इस दिशा में सोच समझने का फैसला करेंगे।

सोलर सेल बनाने की विधि

पहले प्रयोग में हमने सोलर पैनल बनाना सीखा है लेकिन यह सच है की उसे बनाना थोड़ा कठिन है क्योंकि उसमे लगने वाले मटेरियल आसानी से बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन अब मैं जो आपको सोलर सेल्ल के बारे में बताने जा रहा हूँ ।

उसे बनाना बहुत ही आसान है और इसमें बहुत ज्यादा मटेरियल की भी अव्सय्कता नहीं होती है इसलिए इसे घर पर बनाना आसान माना जाता है चाहे तो आप भी एक बार ट्राई कर सकते है ।

फोटोवोल्टाइक के प्रभाव से सौर सेल्ल या सोलर बैटरी सूर्य का प्रकाश  या अन्य किसी सोर्स की मदद से ऊर्जा प्राप्त करती है । सबसे ज्यादा उपकरण में सौर बैटरी इस तरह से कनेक्ट किया जाता है की वह उन्ही का एक हिस्सा बन जाती है । इससे दोनों को अलग करना थोड़ा कठिन हो जाता है और सूर्य की रौशनी में या कुछ ही घंटो के अंदर उस बैटरी को फुल चार्ज कर सकती है ।

सौर बैटरी में लगे सेल्ल प्रकाश की उपस्थिति  में  अर्धचालक के इलेक्ट्रान को उस धातु से क्रिया करने के लिए प्रेरित करता है और एक बार या प्रक्रिया होने के बाद इलेक्ट्रान की उपस्थिति में यह ऊर्जा या तो बैटरी में जमा की जाती है या सीधे इस्तेमाल कर लिया जाता है । इसे हम घर पर कैसे बनाये अथवा इसे बनाना सीखते है ।

solar sell kaise banaye 

इसे बनाने के लिए जरुरी सामान की लिस्ट निचे दी गयी है जिसे आप एक जगह इकठ्ठा कर घर पर आराम से बना सकते है ।

  • गर्म पानी 
  • नमक 
  • कॉपर शीट 
  • खाली प्लास्टिक बॉटल 
  • कॉपर वायर 

1  ) सबसे पहले  कॉपर शीट को बराबर भाग में दो हिस्से में काटे

2 ) दोनों शीट को लगभा आधे घंटे तक गर्म करे और उसे बिना पानी डाले रूम टेम्प्रेचर में ठंडा होने के लिए छोड़ दे

3 ) अब इस शीट में  कॉपर वायर को जोड़ ले

4 ) जहाँ भी तार जोड़ना है उसे अच्छी तरह से साफ़ करे ताकि दोनों तार का आपस में कांटेक्ट हो सके और यही प्रक्रिया दूसरे वाले शीट के साथ भी करे

5 ) अब एक प्लास्टिक का बॉटल ले उसको बिच से काटकर अलग करे ताकि इन दोनों शीट को आसानी से उसमे फिट किया जा सके

6 ) अब उसमे पानी और नमक डालकर एक घोल तैयार करे ।

7 ) अब दोनों गर्म ताम्बे की शीट थोड़े दूर – दूर में इस नमक घोल में डाल दे  यहाँ ध्यान रहे की की केवल शीट ही पानी को छूना चाहिए ।

8 ) इस तरह आपका सोलर सेल्ल बनकर रेडी हो गया चाहे तो आप इसमें लाइट या मोटर का कनेक्शन करके चेक कर सकते है

टिप्स  ( सौर ऊर्जा बनाने की विधि)

  • दो से तीन दिन में पानी बदलते रहे 
  • जितना तेज धुप पड़ेगा उतना ज्यादा वोल्टेज बनेगा 
  • नमक का घोल बहुत जरुरी है 

conclusion

दोस्तों मेरा यह आर्टिकल how to make solar panel at home in hindi आपको पसंद आये तो हमे कमेंट में जरुरु बताएं और अपने कोई सवाल को भी पूछ सकते हैं जिसका जवाब मई जल्दी देने की कोसिस करूँगा धन्यवाद ।

2 thoughts on “सौर ऊर्जा बनाने की विधि”

  1. सोलर सेल कैसे बनाये का डायग्राम भेजें

    Reply
    • solar cell kaise bnega iska daigraam apko isi blog me diya gya hai lekin youtube par bahut saare aise daigraam wale video maujud hai jike wajah se log bewakuf ban rahe hai isliye actual solar panel bnane ke sahi trika yahi hai jo digraam ke saath is blog me btaaya gya hain

      Reply

Leave a comment