सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट
क्या आप सोलर इन्वर्टर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं समझ आ रहा है की कितना दाम वाला खरीदें या कौन सा खरीदें या फिर किस कंपनी का पसंद करे तो मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इन सारे सवालों का जवाब देने वाला हूँ
ताकि आपको solar inverter खरीदते समय किसी भी प्रकार का सनका नो हो और बिलकुल बेफिक्र होकर अपना solar panel के लिए एक बढ़िया सा सोलर इन्वर्टर खरीद सकें । तो चलिए सुरु करते हुए सबसे पहले top 5 सोलर इन्वर्टर को डिटेल में जानने की कोसिस करते हैं
Luminous Solar Inverter NXG1400 12V यह 700va का हैं ,इसे वाट में कन्वर्ट करे तो करीब 550 watt आएगा जिसमे आप तीन पंखे , 5 led , और एक टीवी बड़े आराम से चला सकते हैं
इसमें सोलर लगाने की क्षमता 12 वोल्ट के 1000 वाट के पैनल लगा सकते हैं यानी की आपके पास 200 वाट के5 पैनल है तो इसमें लगा सकते हैं
- यदि मेरे द्वारा सुझाये गए 1000 वाट के पैनल लगाते हैं तो आपको रोज 1.5 से 3 unit की बचत होगी जिससे आप बड़े आसानी से 2 पंखे को रोज 15 से 20 घंटे चला सकते हैं
- इसका ऑपरेटिंग वोल्टेज 100 से 290 है इसका मतलब यह है की यदि आप इसे eco मोड में रखेंगे तो 180 से 260 volt तक काम करेगा यदि इन दोनों रेश्यो को पार कर गया तो आपका इन्वर्टर एक बीप करेगा और चार्जिंग को ऑफ करके इन्वर्टर मोड में चला जायेगा और यह पूरी प्रक्रिया आटोमेटिक होगी
- इस इन्वर्टर के लिए आपको 110 से 200 ampere तक के बैटरी को इंस्टाल करना होगा
- इसके एक कमी है की इस्पे आप ज्यादा लोड चलाने के लिए ज्यादा वाट के इन्वर्टर लेने होंगे
200 ampere battrey बैकअप?? | luminous inverter repair |
Luminous NXG1800-24V Solar Hybrid Inverter(solar inverter price-10000 rs)
- इस इन्वर्टर की ख़ास बात यह है की यह 24 वोल्ट का इन्वर्टर हैं जिसमे आप 1800 वाट के panel लगा सकते हैं
- यदि धुप तेज हो तो यह आपको रोज 3 से 5 यूनिट आराम से बना कर दे सकता हैं जो किसी नार्मल 2 से 3 रूम के लिए बहुत ज्यादा हैं
- इसमें आप 5 led , 5 pnkha , 1 tv , 1 cooler , का लोड एक बार में दे सकते हैं
- यह पुरे साइन वेव हैं जिससे आपके बैटरी को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा और 1500va यानी 1200 वाट का लोड को आसानी से चला सकता हैं
- यह इन्वर्टर भी 100 से 290 वोल्ट के बिच वर्क कर सकता हैं
- इसकी एक खूबी यह हैं की जबी आपके सोलर पैनल से दिन के समय में किसी भी तरह का कोई वोल्टेज नहीं आ रहा या कम आ रहा है तो या inverter अपनी जरुरत के हिसाब से उतना ही पावर आपके ग्रिड यानी बिजली से लेकर अपने जरुरत को मेक अप कर लेगा
- एक बात का ध्यान रखें की इसके लिए 24 वोल्ट की बैटरी यानी की समान एम्पेयर के दो बैटरी की जरुरत पड़ेगी
V-Guard Smart Pro 1200 S Solar Inverter with Wi-Fi & Bluetooth Connectivity and Free Installation(इनवर्टर की प्राइस-9000 rs)
यह आज का समय का सौर ऊर्जा इन्वर्टर प्राइस है जो बहुत ही एडवांस फंक्शन और कस्टमर के जरुरत के हिसाब से बनाया गया हैं और अभी नए होने के कारण थोड़ा महंगा हैं
- इसे आप wi- fi या ब्लूटूथ से भी कनेक्ट करके इसके सारे फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं
- यह कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा भी देती हैं
- इसमें आप 750 वाट तक के mixer , fridge 350 ltr , टीवी , led , पंखा , कूलर 300 वाट , आदि को चला सकते हैं
इन्वर्टर eco mode क्या है | 500 वाट इन्वर्टर बनाये |
microtek M-Sun Solar Inverter ups 935va / 12v Pure sine Wave Inverter( सोलर इन्वर्टर की कीमत-5100 rs)
- यह इन्वर्टर 935 va यानी की 750 वाट का ही कोई लोड दे सकते हैं ।
- इसमें सिंगल सोलर बैटरी का इस्तेमाल बड़े आराम से कर सकते हैं ।
- यह धुप के नहीं रहने पर अपनी जरुरत के हिसाब से ग्रिड से भी वोल्टेज लेकर बैटरी चार्ज कर सकता हैं ।
- इसमें आप 500 वाट तक के पैनल को जोड़ सकते हैं ।
- इसके अंदर 40 एम्पेयर का सोलर का charging kit दिया गया हैं ।
- इसको रोजजन इस्तेमाल करके आप आप आसानी से 2 से 3 यूनिट डेली बचा सकते हैं ।
- यह सबसे सस्ता सोलर पैनल है जो वर्क भी ठीक करता हैं लेकिन इसमें ज्यादा फंक्शन नहीं दिए गए हैं ।
Microtek M-SUN SOLAR UPS 1135VA Solar(माइक्रोटेक सोलर पैनल प्राइस लिस्ट-6000 rs)
- ऊपर दिय हुए इन्वर्टर और इसमें कुछ ज्यादा अंतर नहीं हैं यह 1135va , मतलब 900 वाट का इन्वर्टर हैं ।
- इसमें आप 600 वाट के सोलर पैनल को जोड़ सकते है ।
- यह बिजली द्वारा 11 से 15 ampere के हिसाब से चार्ज करता हैं यानी की आपके बैटरी यदि 150 एम्पेयर का हैं तो यह 10 घंटे में उसे फुल चार्ज कर देगा ।
- धुप ना रहने की स्थिति में यह ग्रिड से आटोमेटिक चार्ज लेना सुरु कर देता हैं ।
- इसमें आप 150 वाट के 4 सोलर पाने आराम से लग सकते हैं ।
- यह 12 वोल्ट के सोलर प्लेट और 12 वोल्ट के बाटरी पर काम करता हैं ।
- जैसा की आप जानते हैं की मिक्रोटेक का इन्वर्टर हैं इसलिए इसकी सर्विस भी बहुत अच्छी मिलती हैं
- यह सबसे सस्ता और इस्पे आप लोड भी ज्यादा दे सकते हैं ।
simple inverter banane का तरीका | inverter kitna watt ka hota hai |
utl सोलर इन्वर्टर(इनवर्टर का प्राइस-9500 rs)-सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट
- यह अब तक का सबसे अच्छा सोलर इन्वर्टर है और आपको एक खूबी बता देता हूँ की इसके जो डिस्प्ले हैं उसका कलर बदलता रहता हैं मतलब की जब यह सोलर से चार्ज होगा तब किसी दूसरे रंग का जलेगा , चार्ज होगा तो भी रंग बदलेगा , फुल चार्ज और लौ बैटरी रहेगा तब भी इसके रंग बदलते रहेंगे यानी की यह आपको रंग के अनुसार सारे सिग्नल देता रहेगा ।
- यह mppt टेक्नॉलजी को सपोर्ट करता हैं इसका मतलब यह होता है की दिन के समय सोलर के माध्यम से आनेवाले वोल्टेज थोड़े ज्यादा होते है जिसको कोई दूसरा नार्मल इन्वर्टर इग्नोर कर देता है यही उसी बचे हुए voltage को ampere में कन्वर्ट करके बैटरी को चार्ज करता हैं अतः आप यह कह सकते हैं की यह बैटरी को किसी दूसरे इन्वर्टर के मुक़ाबले जल्दी चार्ज करता हैं ।
- इसकी लोड सहने की क्षमता 800watt तक है ।
- यह 12 volt battery को सपोर्ट करता हैं ।
- इसमें आप 500 वाट तक के पैनल डाल सकते हैं ।
- आप इसमें जरुरत के हिसाब से चार्जिंग करंट को सेट कर सकते हैं ।
- जब धुप अच्छी रहेगी तो यह पूरी तरह से सोलर पर निर्भर हो जाता है और बैटरी को चार्ज करने के साथ आपके घर के लोड को भी चलाता रहता हैं और किसी दिन कम धुप रहने से यह ग्रिड से बिजली लेने लगता हैं ।
inverter और solar battery में अंतर ? | inverter main line connection |
conclusion(सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट)
मैंने आपको इस आर्टिकल में इनवर्टर प्राइस के साथ सभी तरह के इन्वर्टर के खूबियों को एक सिंपल तरीके से समझाने की कोसिस की है यदि आपको अभी भी कोई परेशानी आ रही समझने में तो हमे कमेंट कर सकते हैं धन्यवाद ।
3 kv ya 4 kv kv solar enveter kon sa achchha he esme kitne watt ka solarplannt lagega or kitni Betty
यदि आप नार्मल सोलर इन्वर्टर को छोड़कर किसी 3kva या फिर 4kv वाले सोलर इन्वर्टर लगाने की सोच रहे है तो इसमें आपको फंक्शन और फीचर सभी अलग देखने को मिलेंगे।
जिसमे इन्वर्टर को आपको डबल (24 volt )या ट्रिपल बाटरी (36 वाल्ट ) जोड़ना होगा और साथ में सोलर भी 24 वाल्ट वाले इनस्टॉल करने पड़ेंगे।
आपका अव्सय्कता यदि ज्यादा है तो ४kv को इनस्टॉल कराये नहीं तो 3kv वाला सोलर इन्वर्टर इनस्टॉल करा सकते हैं।
4 kv वाले सोलर इन्वर्टर में आप 3500 watt के सोलर पैनल आसानी से इनस्टॉल करा सकते हैं इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए मैं आपको एक लिंक smarten 4kv solar inverter दे रहा हूँ जिससे आपको समझने में आसानी होगी।