rccb and elcb difference in hindi- rccb क्या हैं | वर्क | कनेक्शन

rccb and elcb difference in hindi

दोस्तों आज हम rccb और elcb के अंतर के बारे में बात करेंगे वैसे तो हम जानते हैं rccb से पहले तक elcb का हम इस्तेमाल करते रहें हैं इसलिए हम ऐसा कह सकते हैं की rccb हमारा एक नया डिवाइस है जो करंट को सेन्स करने का काम करता है ।

आज मैं आपको इस आर्टिकल के जरिये इन दोनों के बिच में अंतर के बारे में बात करते हुए इसके वर्किंग , प्रकार , और फंक्शन के बारे में भी बताऊंगा जिससे आपको rccb और  elcb के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो जाए ।

(rccb and elcb difference in hindi)

RCCBELCB
  • RCCB का पूरा नाम residual current circuit breaker होता है ।
  • यह इस ग्रुप का ही नया नाम है जो केवल करंट को ऑपरेट करने का काम करता है ।
  • rccb किसी जगह पर इनस्टॉल करने के बाद वहां हो रहें करंट लीकेज का सौ प्रतिसत  पता लगाने का कार्य करता हैं ।
  • इसका अर्थिंग के तार से कोई लेना देना नहीं रहता हैं और इसी कारण यह दोनों धराय में आसानी से बह सकता है और सेन्स कर सकता है
  • जब दोनों तार( न्यूट्रल और फेज ) में करेंट का मान सम्मान नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में यह ट्रिप कर जाता है
  • ELCB का पूरा नाम electric leakage circuit breaker होता है ।
  • यह अर्थ लीकेज और वोल्टेज को ऑपरेट का काम करता है ।
  • यह इस मामले में बढ़िया नहीं है यह केवल अर्थिंग से बह रहे करंट को ही सूचित करने का काम करता हैं ।
  • ELCB अर्थिंग तार में मौजूद करंट के लीकेज को ही सेन्स करके हमे सिग्नल देता हैं ।
  • यह केवल अर्थिंग तार में करंट के लीकेज होने पर ट्रिप करता है ।
home wirng kaise kare inverter wiring 

what is residual current circuit breaker in hindi

rccb फेज और न्यूट्रल वायर में बह रहे करंट को मापने का काम करता है और जैसे ही दोनों तार में जब करंट का मान सामान नहीं होती है तब यह ट्रिप कर जाता है जिससे वहां की लाइन कट हो जाती हैं अथार्त  इसे ही ही rccb कहलाता हैं

इसकी सबसे अच्छी फंक्शन यह हैं की थोड़े से बी करंट के अंतर को यह आसानी से पहचान कर लेता है और अपने अंदर से बह रहे सप्लाई बिजली को बंद कर देता है जिसके कारण उससे जुड़े हमारे सारे डिवाइस सुरक्षित रहती है । इसकी एक दोस भी है जो कभी कभी किसी एक वैरे में करंट के कम होने पर भी यह सप्लाई लीन को बंद कर देता है

इसके उदाहरण के द्वारा इसे समझने की कोसिस करते हैं जैसा की आप इस निचे इमेज में देख सकते हैं की फेज से नेउत्रक की तरफ 10 ampere का करंट बह रहा है लेकिन इसी सर्किट में फेज से अर्थिंग की तरफ 0.5a का करंट लीकेज होने ऐसी स्थिति में दौड़ने धाराओं में अंतर पैदा हो जायेगा और rccb इस लीकेज को पकड़ लेगा एवं वह एक्शन लेते हुए पावर को कट कर देगा

rccb-and-elcb-difference-in-hindi-1

types of rccb in hindi

  • A type residual current circuit breaker

इस प्रकार के rccb ac करंट और पल्स के लिए प्रयोग किया जाता है जैसे की जहाँ पर इन्वर्टर का इस्तेमाल होता हों या फिर रेक्टिफियर  या थायरिस्टोर लगा हुआ हो वहीँ पर इसका प्रयोग होता है

  • AC type residual current circuit breaker

इसे हम अपने घरों में इस्तेमाल करते है जहाँ ac बिजली की सप्लाई होती हैं वहां इसे लगाते है

  • B type residual current circuit breaker

इस तरह के रक्कब को हम ac और दस दोनों में उपयोग कर सकते हैं

ek unit me kitna rupya extension board wiring 

rccb working in hindi(rccb and elcb difference in hindi)

rccb एक फेज और न्यूट्रल के बिच अंतर नापने वाला डिवाइस है जो जरा सा भी अंतर होने पर ट्रिप कर जाता है और अपने पास से गुजर रहे में पावर को कट कर देता हैं ।

माना की लाइन की चालु अवस्था में हमने गलती से एक करंट को छू दिया तो ऐसी स्थिति में  यह मिनी एम्पेयर में फेज और न्यूट्रल के वायर पर अनबैलेंस को सेकंड से भी कम अंतराल पर चेक करता रहता है ।

जब इसे दोनों तार पर अनबैलेंस का संकेत मिलती है वैसे ही यह ट्रिप हो जाता है और हमे करंट लगने से पहले ही लाइन बंद हो जाती हैं और इस प्रकार कार्य करके हमारे परिवार को करंट लगने से बचा देता हैं । 

मैं आपसे एक निवेदन करता हूँ की इस rccb  को अपने घर में इंस्टाल जरूर कराएं भले ही इसकी प्राइस थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं लेकिन आपके परिवार को सेफ रखता हैं ।

rccb connection hindi

मैं आपको निचे इमेज में दी गए कनेक्शन के बार में बतानेवाला हूँ । यह एक दो पोल का rccb है चाहे तो आप इसे सिंगल पोल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको जहाँ पर मैंने फेज को संकेत किया हैं वहां न्यूट्रल और फेज डालने होंगे

और ठीक इसके निचे अपने घर के सारे लोड को कनेक्ट कर दे और बिच में ट्रिप वाले सेक्शन में मकब जैसी की एक स्विच होती है , जब भी rccb को दोनों तारो में करेंट का डफिफरन्स महसूस होता हैं वैसे ही ट्रिप का स्विच निचे गिर जाता हैं ।

rccb-connection-hindi

FAQs

Rccb कितने एम्पीयर तक होता है?

मैक्सिमम की बात करे तो 63 एम्पेयर घरों के यूज के लिए होते हैं इसके अलावा 8 , १6 ,३२ एम्पेयर के भी मिलते हैं

ईएलसीबी और आरसीसीबी में क्या अंतर है?

1 – rccb पूरा नाम residual current circuit breaker और elcb electric leakage circuit breaker
२ – rccb करंट लीकेज का सौ प्रतिसत  पता लगाने का कार्य करता हैं और elcb केवल अर्थिंग से बह रहे करंट को ही सूचित करता है

आरसीसीबी का उपयोग घर में क्यों किया जाता है?

इसके इस्तेमाल से आपको करंट लगने से पहले ही बिजली कट – ऑफ हो जाती हैं जिससे आपको करेंट के झटके नहीं लगते साथ ही सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस भी सुरक्षीत रहती हैं

ईएलसीबी का मतलब क्या होता है?

elcb electric leakage circuit breaker होता है जो केवल अर्थिंग से बह रहे करंट को ही सूचित करता है

conclusion 

दोस्तों यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया तो हमे कमेंट जरूर करे जिससे मुझे और भी दूसरे तरह के आर्टिकल लिखने में मदद मिलती हैं धन्यवाद ।

Leave a comment