luminous inverter repairing-लुमिनस इनवर्टर रिपेयरिंग
दोस्तों आज मैं लुमिनोस इन्वर्टर में आने वाले सबसे common fault के बारे में बताऊंगा जिसे आप समझ कर बड़े आसानी से इस कंपनी के इन्वर्टर को बना सकते हैं । इस तरह के इन्वर्टर में सबसे ज्यादा फाल्ट जो आते हैं
वो या तो डेड के होते हैं या फिर मॉस्फेट के जल जाने से फाल्ट आते हैं तो इस समस्या को ठीक करने के जो सिंपल प्रोसेस हैं आज मैं वही प्रक्रिया बताने वाला हूँ जिसे आप जानकार डेड पड़े इन्वर्टर को बड़े आसानी से बना सकते हैं
सबसे पहले आप inverter में लगे दोनों फ्यूज को चेक करें , एक fuse इन्वर्टर के पीछे साइड में लगा हुआ होता है उसे चेक करे यदि ठीक हैं तो उसे लगे रहने दे , या खराब हैं तो तो उसे बदल दे
अब इसके बाद इन्वर्टर के अंदर भी फ्यूज लगे हुए होते हैं जो बैटरी वाले वायर के आपको बड़े आसानी से दिख जायेंगे उसे भी चेक करे यदि ठीक तो उसे उसी तरह रहने दे और फ्यूज जला हुआ हैं तो उसे बदल दे
अपने इन्वर्टर को फिर से दुबारा जोड़कर चेक करे 50 से 70 प्रतिसत fault इसी तरह के आते हैं । यदि अभी इन्वर्टर on करने के बाद भी आपका अंदर वाला फ्यूज जल जा रहा हैं तो हो सकता है की आपका मॉस्फेट में कुछ खराबी आ गयी हो
उसे चेक करना बड़ा आसान हैं अपने मीटर को beep पर रखें और black probe को नेगेटिव में जोड़े और मॉस्फेट के तीनो पिन को चेक करे यदि कोई शॉर्टिंग आ रही है तो उसे बदल दे यदि आपका इन्वर्टर ज्यादा पुराण है तो इसके सारे मॉस्फेट को बदल सकते हैं और मॉस्फेट बदलते समय इसी बढ़िया कंपनी का mosfet लगाए
Table of Contents
luminous inverter repair in hindi
ऊपर बताएं गए फाल्ट में आपका इन्वर्टर पास हो जाता हैं यानी की उसे चेक करने के बाद कोई खराबी नहीं निकलती तो ऐसे में मैं आपको अब दूसरे तरह से चेक करने का मेथड बताता हूँ इन्वर्टर के transformer वाले सेक्शन में जाएँ


वहां से बोर्ड के supply के लिए 12 वोल्ट का एक वायर सीधे बोर्ड से कनेक्ट होगा उसे चेक करे की उसमे 12 volt आ रहें हैं की नहीं यदि नहीं आ रहें हैं तो उस पिन पर 12 वोल्ट की सप्लाई देकर उसकी कॉन्टिनुइटी को चेक करे उसमे एक रेजिस्टेंस लगा होगा जो एक ohms का होगा ।


उस रेजिस्टेंस को चेक करे और खराब है तो बदल दे फिर उसके बाद उसके आगे एक ट्रांजिस्टर लगा होगा जो 12 वोल्ट को 5 वोल्ट में कन्वर्ट करने का काम करता है उसे भी चेक करे यदि खराब है तो बदल दे
और यही transistor के output पर हमारा microcontroller ic जुड़े हुए होते है जो पुरे इन्वर्टर को सेन्स करने का काम करते हैं तो सिंपल सी बात है की जब यह ic को सप्लाई नहीं मिलेगी तो हमारा इन्वर्टर चालू ही नहीं होगा


इतना सब कुछ करने के बाद भी आपका इन्वर्टर ऑन नहीं हो रहा है तो आप मिक्रोकंट्रोलर ic को चेक करे या फिर बदल दे और साथ में उसके पास लगे क्रिस्टल और दो paper capacitor को भी हो सकें तो बदल कर चेक करे
उसमे हो सकता हैं कोई फाल्ट हो जिसके कारण इन्वर्टर काम ना कर रहा हो । मैंने इसके सारे इमेज को आपके साथ साँझा किया है उसे भी देख ले ताकि आपको समझने में कोई परेशानी न हो और चेक करते समय मीटर के ब्लैक प्रोब को प्लेट के नेगेटिव में जरूर जोड़े
लुमिनोस इन्वर्टर रिपेयर नियर मि –(luminous inverter repairing-लुमिनस इनवर्टर रिपेयरिंग)
यदि आपका इन्वर्टर वारंटी में हैं और आप इसे बिना कोई पैसा लगाए बनाना चाहते हैं या फिर वारंटी समाप्त होने के बावजूद आप इसे luminous service center में बनाना चाहते हैं तो इस कंपनी के द्वारा स्थापित सर्विस सेंटर की लिस्ट आपको निचे दिख जाएगी जो की पुरे भारत में जहाँ – जहाँ इसकी सर्विस सेंटर है उसकी सारी जानकारी दे दी गयी हैं ।
वेस्ट बंगाल – (luminous inverter repairing-लुमिनस इनवर्टर रिपेयरिंग)
- No. 21/C, एकदलीअ Pl, गोलपार्क , एकदलीअ , Ballygunge , कोलकाता , West Bengal 700019
- घोष (8420105986). 154/1, लेक टाउन , ब्लॉक कोलकाता Pincode:-700048.
बिहार –
- सर्विस सेण्टर नाम :Ajit ऑटोमोबाइल सर्विस सेण्टर एड्रेस :Mg रोड औरंगाबाद , बिहार सर्विस सेण्टर कांटेक्ट No: 9386442223
दिल्ली –
- D-12/182, Sai Baba चौक , opp. मेट्रो पिलर no-393, सेक्टर 8, रोहिणी , नई दिल्ली , दिल्ली 110085 , 09560381245
- हसनपुर विलेज 50 Nr.Relince Fresh, Delhi 110092 , 09910622828
उत्तर प्रदेश –
- 80-C, कैनाल रोड , बाँसगाओं कॉलोनी , बिलंदपुर , गोरखपुर , उत्तर प्रदेश 273001 , 09936302888
- धर्मवीर मार्ग , ट्रांसपोर्ट नगर , ग़यासुद्दीनपुर , प्रयागराज , उत्तर प्रदेश 212662 , 05322230003
मुंबई –
- शॉप No-2/3/4, धनजी सदन , कटाई विलेज , कल्याण – शिलफाटा Rd, नियर वैभव नगरी , डोम्बिवली , 1800103039
मध्य प्रदेश –
- No. 78, 80 फ़ीट Rd, शिवजी नगर , भोपाल , मध्य प्रदेश 462011
हरयाणा –
- सेक्टर 52 A, सेक्टर 55 -56 रोड , नियर आर दी सिटी गेट No 1&2, धनि मार्किट , वज़ीराबाद , गुरुग्राम , हरयाणा 122001 , 09991537917
FAQs
लुमिनस कंपनी का इनवर्टर कितने का आता है?
लुमिनस इन्वर्टर सबसे कम 3००० रूपए से सुरु होता हैं लेकिन आपके घर में लोड जादा नहीं है तो आपको बता दे की इसपर आप 2 पंखे , २ टीवी , और 15 पिस 10 वाट बल्ब जला सकते हैं .
ल्यूमिनस इनवर्टर कितने प्रकार के होते हैं?
कई तरह के होते हैं लेकिन आपको लेते समय जो ध्यान देना होगा वह है की उसमे आपको लोड कितना चलाना हैं , इन्वर्टर का प्योर शाइन वेव चेक करे , सोलर एवं नार्मल इन्वर्टर का पता करे , 12 या 24 वाल्ट इन्वर्टर जांचे आदि
लुमिनस बैटरी की गारंटी कितने दिन की होती है?
यदि आप नार्मल बैटरी लेते है तो ३ साल तक की गारंटी मिलती हैं और सोलर बैटरी के उपर ५ साल की वारंटी मिल जाती हैं .
conclusion(luminous inverter repairing-लुमिनस इनवर्टर रिपेयरिंग)
दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल उम्मीद है की पसंद आया होगा जिसमे मैंने बड़े ही विस्तार से लुमिनोस कंपनी का इन्वर्टर बनाने के बारे में बताया है और इस इन्वर्टर में आनेवाले महत्वपूर्ण खराबी को बड़े ही सिंपल भासा में आपको समझने की पूरी कोसिस की हैं यदि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छे लगा तो हमे कमेंट में लिखकर जरूर बताएं ताकि हम इस तरह के हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए लाते रहे धन्यवाद ।