12 volt battery se inverter kaise banaye-इन्वर्टर कैसे बनाएं
दोस्तों यदि आप आप अपने हाथ से एक छोटा इन्वर्टर बनाना चाहते हैं तो आज मैं आपको बहुत ही सिंपल तरीका बताऊंगा जिसे आप अप्लाई करेंगे तो एक बिलकुल ही आसान तरीके से एक बेहतरीन इन्वर्टर अपने पर्सनल यूज़ के लिए बना पाएंगे ।
इसे बनाने में ज्यादा पार्ट्स भी आपको नहीं जुटाने होंगे इसलिए बस थोड़े इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेनेट को जोड़कर एक बढ़िया inverter बना सकते हैं
इसे बनाने के लिए हमे कुल 5 कॉम्पोनेन्ट की अव्सय्कता पड़ेगी
- 2 एम्पेयर ट्रांसफार्मर
- 2N3055 ट्रांजिस्टर
- कपैसिटर 2a104j
- डायोड in4007
- 3.3 k ohms रेजिस्टेंस
देखा दोस्तों सिर्फ 5 इलेक्ट्रिक पुर्जे से हम एक इन्वर्टर को बड़े आसानी से बना सकते हैं और ये सारे पार्ट्स आपको मार्किट में भी आसानी से मिल जायेंगे इसे खोजने में भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी ।
Table of Contents


transformer हमे 2 ampere का लेना है आप चाहे तो 3 या 5 amp का भी ले सकते हैं लेकिन 2 एम्पेयर से कम का वैल्यू ना रखे मैंने 2 एम्पेयर इसलिए लिया है क्योंकि आप जितना ज्यादा वैल्यू का लेंगे प्राइस उतना ही ज्यादा हो जायेगा


अब मैं transistor के पिन के बारे में बता दू ताकि आपको कनेक्शन करने में कोई परेशानी न होने पाए । जैसा की आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं की इसके एक नंबर पिन को base , दो नंबर पिन को emitter और उसके कैप यानी की जहाँ tab लिखा हुआ है वो collector है


इस कपैसिटर के दो पिन है और ये दोनों पिन आप किसी भी तरह जोड़ सकते हैं इसके पिन किस तरफ जोड़े ये ज्यादा मायने नहीं रखते हैं
- डायोड in4007


डायोड के बारे हम सभी जानते हैं की इसके दो पिन में एक एनोड और दूसरा कैथोड होता है
inverter kaise banaye(12 volt battery se inverter kaise banaye-इन्वर्टर कैसे बनाएं)
सबसे पहले ट्रांजिस्टर के बेस में डायोड के कैथोड सिरे को जोड़ेंगे और उसके दूसरे छोर को ट्रांजिस्टर के एमिटर में कनेक्ट करेंगे । इसके बाद हम कपैसिटर और रेजिस्टेंस को आपस में जोड़ेंगे
और जैसा की मैंने पहले भी बता दिया है की रेजिस्टेंस और कपैसिटर के पिन इस सर्किट में कोई मायने नहीं रखते है आप इसे किसी भी तरफ जोड़ सकते हैं


दोनों को आपस में जोड़ने के बाद किसी एक पिन को ट्रांजिस्टर के बेस में जोड़ देंगे । अब हमे ट्रांसफार्मर के वायर को इनके साथ कनेक्ट करना है और हम जानते है की ट्रांसफार्मर में दो तार मैन सप्लाई के होते हैं
और दूसरे साइड में 3 वायर 12-0-12 होते हैं एवं इसी तार को हमे अभी बनाये गए सर्किट में जोड़ देना है जिसके बिच वाले तार को छोड़ कर एक तार को ट्रांजिस्टर के कलेक्टर में जोड़ेंगे और दूसरे तार को कपैसिटर और रेजिस्टेंस वाले बचे दूसरे पिन में जोड़ देंगे
अब हमे 12 वोल्ट के बैटरी के लिए कनेक्शन करना है उसके लिए ट्रांफॉर्मर का जो बिच वाला तार छोड़ा है बैटरी के पॉजिटिव में और ट्रांजिस्टर के एमिटर से एक वायर को निकालकर बैटरी के पॉजिटिव में जोड़ देंगे और इस तरह हमारा सर्किट कम्पलीट हो जायेगा
आप चाहे तो एक स्विच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका कनेशन सीरीज में बैटरी के पॉजिटिव वाले तार के साथ कर दे ताकि बार – बार आपको तार को तोड़कर निकलना ना पड़े और होल्डर में कम से कम 5 वाट का led bulb बड़े आराम से जला सकते हैं जैसे ही स्विच को on करेंगे वैसे ही हमारा लेद ऑन हो जायेगा
FAQS-12 volt battery se inverter kaise banaye-इन्वर्टर कैसे बनाएं
Q- inverter kaise banta hai , inverter banane ki vidhi , inverter kaise banate hain , mini inverter kaise banaen , inverter kaise banaen ,inverter kaise banaya jata hai
A- अब मैं आपको इस लेख में एक और इन्वर्टर बनाने के बारे में बतानेवाला हूँ जो पिछले वाले से थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप इस इन्वर्टर में पहले के मुक़ाबले ज्यादा लोड दे सकते है जो 50 वाट तक हो सकते हैं यानी की 10 वाट के 5 led bulb आसानी से जला सकते हैं ।
- electric parts list
- 12 वोल्ट बैटरी
- मॉस्फेट IRF 630 -2 पीस
- ट्रांजिस्टर 2n2222 – 2 पीस
- कपैसिटर 2.2uf – 2 पीस
- रेजिस्टेंस 680 ohms और 12 kilo ohms – 2-2 पीस
- 12 – 220 वोल्ट सेण्टर टेप स्टेप अप ट्रांसफार्मर


सर्किट को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है: थरथरानवाला, एम्पलीफायर और ट्रांसफार्मर। एक 50 हर्ट्ज ऑसिलेटर की आवश्यकता होती है क्योंकि एसी आपूर्ति की आवृत्ति 50 हर्ट्ज है।
जैसा की हम जानते है की dc एक स्थिर करंट है और ac एक वेव निर्माण करने जैसा करेंट है इसलिए सबसे पहले हमे dc current को oscillator circuit की मदद से वेव निर्माण जैसे कररनेट म बदलना होगा
और फिर इसके बाद उसे amplifier और tranformer की मदद से एक 50 हर्ट्ज़ एवं 220 volt में चेंज करना होगा अतः हम यह कह सकते है की इस पुरे सर्किट में 3 स्टेज का प्रयोग किया गया है
जिसमे oscillator , amplifier , और transformer मुख्या है और इन्ही के मदद से हम एक छोटा इन्वर्टर कैसे बनाएं जैसे प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं । सबसे पहले इलेक्ट्रिक पार्ट्स की मदद से एक इन्वर्टर सर्किट का निर्माण करेंगे और अंत में इसे ट्रांसफार्मर और बैटरी के साथ जोड़ देंगे ।
सबसे सस्ता इन्वर्टर कैसे बनाएं
इस सर्किट में सबसे पहले हमे दो प्रमुख पार्ट्स मॉस्फेट और ट्रांजिस्टर के बारे में समझना होगा की उसके कौन से पिन कहाँ कनेक्ट होंगे और इसके जानकारी होते ही आप बड़े आसानी से ऊपर दिए गए इमेज के दवारा कनेक्शन खुद से कर सकते हैं एवं मॉस्फेट और ट्रांजिस्टर की इमेज निचे दी गयी है जिसका कनेक्शन करते समय सावधानी जरूर रखें ।


- मॉस्फेट
यह irf630 mosfet है जिसका बीचवाला पिन drain ( d ) , और उसके दाए तरफ source ( s ) और बाए तरफ gate ( g ) की पिन है और हो सके तो इसमें हिट सिंक जरूर लगाए जिससे आपका मॉस्फेट जल्दी खराब नहीं होगा ।
- ट्रांजिस्टर
इस सर्किट में 2n2222 ट्रांजिस्टर का उपयोग किया गया है जो npn टाइप का बाइपोलर ट्रांजिस्टर है जिसके तीन पिन है जिसमे बिच में base और उसके दाए तरफ emitter और बाए तरफ collector की पिन है ।
यह एक एस्टेबल मल्टीवीब्रेटर का निर्माण करके प्राप्त किया जा सकता है जो 50 हर्ट्ज पर एक वर्ग तरंग उत्पन्न करता है। परिपथ में, R1, R2, R3, R4, C1, C2, T2 और T3 oscillator बनाते हैं और प्रत्येक ट्रांजिस्टर इनवर्टिंग स्क्वायर वेव्स पैदा करता है।
ये एम्पलीफाइड सिग्नल स्टेप-अप ट्रांसफॉर्मर को दिए जाते हैं, जिसका सेंटर टैप 12V DC से जुड़ा होता है और इसके बाद ट्रांसफार्मर इस ac wave signal को 220 volt ac में बदल देता है ।
inverter connection in main line
FAQs
क्या मैं अपना खुद का इन्वर्टर बना सकता हूं?
1 -2 एम्पेयर ट्रांसफार्मर
२ -2N3055 ट्रांजिस्टर
३ -कपैसिटर 2a104j
4 -डायोड in4007
५ -3.3 k ohms रेजिस्टेंस
इन पुरजो से इन्वर्टर बना सकते है .
घर पर इन्वर्टर कैसे बना सकते हैं?
आप घर पर इन्वर्टर बनाने के लिए इस इलेक्ट्रिक पुरजो को इस्तेमाल कर सकते हैं –
2 एम्पेयर ट्रांसफार्मर
2N3055 ट्रांजिस्टर
कपैसिटर 2a104j
डायोड in4007
3.3 k ohms रेजिस्टेंस
इन्वर्टर बनाने के लिए किन घटकों की आवश्यकता होती है?
सिंपल इन्वर्टर बनाने के लिए इन मुख्य घटक की जरुरत पड़ेगी
2 एम्पेयर ट्रांसफार्मर
2N3055 ट्रांजिस्टर
कपैसिटर 2a104j
डायोड in4007
3.3 k ohms रेजिस्टेंस
इन्वर्टर की बैटरी के अंदर क्या होता है?
बैटरी के अंदर प्लेट होते है जिनमे कॉपर , जिंक , आदि जैसे मेटल का इस्तेमाल होता है
निष्कर्ष (12 volt battery se inverter kaise banaye-इन्वर्टर कैसे बनाएं )
आपको मेरा यह लेख 12 वोल्ट इन्वर्टर कैसे बनाएं और इनवर्टर कैसे बनाएं कैसा लगा हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताये और किसी सवाल को भी हमसे पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द देने के प्रयास किये जायेंगे धन्यवाद।