wireless charger kaise kam karta hai
इसे बनाना बेहद आसान होने के साथ इसका इस्तेमाल भी आप अपने मोबाइल को charge करने के लिए कर सकते हैं वैसे तो हम कोई भी प्रोजेक्ट को बनाते हैं तो उसका प्रयोग सायद ही कभी कभार करते होंगे लेकिन इसे आप हर दिन मोबाइल को चार्ज करने के लिए कर सकते हैं ।
इसे बनाने के लिए हमे मुख्य रूप से तीन सामान की जरुरत पड़नेवाली हैं जो मार्किट में या आप इन सब चीजों को बनाने के शौकीन हैं तो आपके पास ये तीनो इलेक्ट्रिक कम्पोनेट आसानी से मिल जायेंगे तो चलिए देर न करते हुए इस सर्किट को बनाते हैं ।
जरुरी इलेक्ट्रिक कम्पोनेनेट ,(wireless charger kaise banaye-वायरलेस चार्जर कैसे काम करता है )
- usb केबल
- ट्रांजिस्टर 2n222a
- कोइल (27 नो। कॉपर वायर )


Table of Contents
note-
सबसे ध्यान देनेवाली बात यह है की इस सर्किट के निर्माण में दो सबसे महत्वपूर्ण कम्पोनेनेट पहला ट्रांजिस्टर और दूसरा कोइल दिए गए मॉडल नंबर के ही होने चाहिए तभी आपका मोबाइल अच्छी तरह चार्ज को पकड़ेगा । इसलिए कोसिस करे की ये दोनों पार्ट्स आपके पास अवेलेबल हो नहीं तो हो सकता हैं की ठीक से काम ना करे तो चलिए अब इसे बनाते हैं ।
how to make wireless charger at home in hindi
step-1
सबसे पहले एक इंच या डेढ़ इंच व्यास वाले किसी गोल वस्तु को ले और उसमे कोइल को 20 टर्न लपेटे और ध्या रहे की सभी टर्निंग एक के ऊपर ना होने पाए एवं उसे फैला कर घूमते हुए लपेटे ।
पहला 20 टर्न होने के बाद थोड़ा सा तार को बहार के तरफ निकाल ले जैसे की पिक्चर B में दिखाया गया हैं और इतना करने के बाद उसके उसी दिशा में फिर से 20 टर्न घुमाये । इतना करने के बाद हमारे पास सोल्डरिंग करने के लिए तीन वायर होने चाहिए ।


wireless charger kaise kam karta hai
step-2
अब हमे रिसीवर बनाना है उसके लिए हमे एक पेन के अकार के वस्तु को लेना हैं और वायर का नंबर 27 ही रहेगा एवं उस तार को 150 टर्न घूमना है ।
और याद रहे की तार को फैलते हुए घुमाना है न की एक के ऊपर एक । इसके बाद usb केबल को दो भाग में काट लेंगे और मोबाइल के चार्ज करने वाले कोड को इस रिसीवर में कनेक्ट कर देंगे जैसा की इमेज में बताया गया हैं ।


step-3
अब हमने जो पहले वाले कोइल को बनाया था उसमे हम ट्रांजिस्टर का कनेक्शन करेंगे जिसका निचे दोनों फोटो में कनेक्शन के बारे में साफतौर पर दिखाया गया है जिसमे हम कोइल के पहले किनारे वाले वायर की ट्रांजिस्टर के c यानि की कलेक्टर में जोड़ेंगे और दूसरे किनारे को b यानि बेस में जोड़ देंगे ।


इतना करने के बाद हम अब ट्रांजिस्टर के बचे तीसरे पिन यानि e या एमिटर को usb पोर्ट के नेगेटिव में कनेक्ट करेंगे । कोइल के बचे बीचवाले वायर को usb के पॉजिटिव में जोड़ देंगे । इस तरह हमारा mobile wirless charging circuit बनकर तैयार हैं ।


BUY OFFER PRICE WIRELESS CHARGER
वायरलेस मोबाइल चार्जर बनाते वक़्त ध्यान देने वाली बातें -wireless charger kaise kam karta hai
- अब हम पहले कोइल वाले सेक्शन को अडाप्टर में डाल देंगे और दूसरे सेक्शन को अपने मोबाइल के चार्जिंग पोईं में इन कर देंगे जैसे ही हम अडाप्टर को ऑन करेंगे वैसे ही हमारा मोबाइल चार्ज होने लगेगा ।
- चार्ज करते समय कभी भी मोबाइल को अडाप्टर से ज्यादा दूर ना रखें इससे दो समस्या पैदा हो सकती हैं पहला की चार्ज नहीं पकड़ेगा और दूसरा की यदि पकड़ भी ले तो थोड़ा स्लो चार्ज हो सकता हैं ।
- पहले कोइल को लपेटने के बाद अच्छे से इंसुलेटेड टेप या नार्मल टेप से जगह – जगह पर लगा दे ताकि तार फैलने ना पाएं ।
- इसे बनाते समय वायर को छीलकर बढिये से सोल्डरिंग करे , सोल्डरिंग ढीला नहीं होना चाहिए ।
- जिस मोबाइल के लिए आप यह wireless charger बनाना चाहते हैं उसी का ही usb केबल का प्रयोग करे यदि आप दो तरह के usb कोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो मोबाइल वाले साइड पर दो कोड लगा सकते हैं ।
FAQs-wireless charger kaise kam karta hai
वायरलेस चार्जिंग बैटरी के लिए सुरक्षित है?
हाँ यह बैटरी के लिए सुरक्षीत है क्योंकि इसमें बिजली को कुछ हलके कॉम्पोनेन्ट के साथ जोड़कर वायरलेस बनाया जाता जो तार वाले चार्जर के जैसा ही सुरक्षीत फीचर हैं .
वायरलेस चार्जिंग कैसे करें?
आप आपने किसी भी तरह के मोबाइल के लिए वायरलेस चार्जर बना सकते हैं जिसके लिए आपको बहुत कम इलेक्ट्रिक पुर्जे की जरुरत हैं और कुछ मिनट में आपका वायरलेस चार्जर बन जायेगा .
क्या वायरलेस चार्जिंग से आईफोन को नुकसान होता है?
नहीं , यह एक तरह से बिलकुल सिंपल तरीके से बनाया जाता हैं जिसमे आइफोन कम्पनी अपने मोबाइल में वायरलेस चार्जर के फीचर प्रदान करती हैं जिससे तार वाले चार्जर और बिना तार के चार्जर दोनों ही सुरक्षीत एवं इस्तेमाल करने लायक हैं .
क्या हम किसी भी फोन को वायरलेस चार्जर से चार्ज कर सकते हैं?
नहीं , आप किसी भी फ़ोन से वायरलेस चार्ज नहीं कर सकते हैं बल्कि मात्र कुछ इलेक्ट्रिक पुर्जे की मदद से अपना खुद का एक वायरलेस चार्जर बना सकते हैं चाहे वह कोई भी मोबाइल हो .
conclusion(wireless charger kaise banaye-वायरलेस चार्जर कैसे काम करता है)
आपको मेरा यह आर्टिकल mobile wireless charger bnane ka tarika कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं यदि आपको इसे बनाने में कोई परेशानी हो रही हैं तो उसके लिए भी हमे कमेंट कर सकते हैं जिसका जवाब जल्दी से दिया जायेगा
और किसी दूसरी जानकारी जिसे आप जानना चाहते हैं उसे भी हमे लिखकर बताएं उसे भी नए आर्टिकल के मदद से आपके सामने पेश किया जायेगा धन्यवाद ।