सोलर मोबाइल चार्जर कैसे बनाये-bina bijli ke mobile kaise charge kare / Best तरीका जाने

सोलर मोबाइल चार्जर कैसे बनाये-bina bijli ke mobile kaise charge kare

क्या आप इन गर्मियों के तेज धुप में एक ऐसा चार्जर डिवाइस बनाने की सोच रहे हैं जो धुप से चार्ज हो और वो भी बिना बिजली के तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं .

मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से solar mobile charging बनाना सिखाऊंगा जिससे आप बड़े आसानी से अपने घर पर बस थोड़े से इलेक्ट्रिक कम्पोनेनेट को जोड़ कर सोलर मोबाइल चार्जर  बना सकते हैं ।

वैसे तो इंटरनेट पर solar charge बनाने के बहुत सारी जानकारी उपलब्ध हैं लेकिन उनका बनाने का कोई लॉजिक नहीं बनता हैं  किसी भी इलेक्ट्रिक डिवाइस को बनाने से पहले हमे जिसके लिए हम बनाएंगे उसके जरुरत के हिसाब से बनाने के लिए सोचना पड़ता हैं

तभी हमे कामयाबी मिल पाती हैं ऐसा थोड़े नहीं है की मुझे किसी हठी के कपडे बनाने हैं और उस कपडे को किसी चींटी को पहना दिया और आपको मैं यह भी बता दू इंटरनेट पर सारी बस कुछ को छोड़कर सारे जानकारी पूर्ण आधे अधूरे हैं ।

solar mobile charger बनाने के लिए आपके जेब से कुछ पैसे जरूर लगेंगे तो इसका भी आप जरूर ध्यान दीजियेगा इसलिए ऑनलाइन से छोटे सोलर खरीद सकते हैं .

जिस मोबाइल के लिए हम चार्जर बनाएंगे सबसे पहले उस उस मोबाइल के चार्जर के ऊपर कितने एम्पेयर का हैं उसे जरूर चेक करे जैसा की मेरा मोबाइल 1 एम्पेयर चार्जर से चार्ज होता है तो मैं 1 एम्पेयर वाला सोलर चार्जर बनाऊंगा ।

electric componenet 

  • फेविकोल 
  • कार्ड बोर्ड या थर्मोकोल 
  • ic7805 फिक्स 5v
  • 2 पीस सोलर पैनल 3.8v/1amp
  • वायर 
  • चार्जर वायर 

सोलर मोबाइल चार्जर कैसे बनाएं(सोलर मोबाइल चार्जर कैसे बनाये-bina bijli ke mobile kaise charge kare)

सबसे पहले सोलर पैनल को रखने के लिए एक कार्ड बॉक्स बनाएंगे जिसका साइज 16×7 = 2 पीस / 16×9=2 पीस  और  बॉक्स को एक साइड लॉक करने के लिए कार्ड बॉक्स का एक टुकड़ा ले लेंगे । अब फेविकोल या ग्लौ गन के मदद से चारों तरफ चिपकते हुए solar charger को रखने के लिए एक बॉक्स तैयार कर लेंगे ।

सोलर-मोबाइल-चार्जर-कैसे-बनाये-bina-bijli-ke-mobile-kaise-charge-kare-1

बॉक्स का साइज आप चाहे तो अपने साइज के हिसाब से भी बना सकते हैं और इसके बिच में वायर को बहार निकलने के लिए होल जरूरर कर ले । अब हम दो पीस सोलर पैनल ( 1 amp / 3.8v ) को सिरिस में जोड़ देंगे

और उनके आउटपुट से निकले दो तार पॉजिटिव और नेगेटिव तार को बॉक्स के होल से बहार निकाल कर ग्लू के मदद से सोलर प्लेट को चिपका देंगे । सिरिस में सोल्डरिंग करने के बाद हमारा solar panel  का कैलकुलेशन 1amp/7.5 वाल्ट के करीब आएगा जो मोबाइल चार्ज करने के लिए काफी हैं ।

सोलर-मोबाइल-चार्जर-कैसे-बनाये-bina-bijli-ke-mobile-kaise-charge-kare-2

इतना सब कुछ करने के बाद अब हमे सोलर पैनल से निकले दो तार (+ ) और (- )को ic के साथ जोड़ना हैं ताकि हमारे मोबाइल को ज्यादा वोल्टेज न मिल सके और हमारा मोबाइल खराब होने से बचा रहे ।

पैनल के पॉजिटिव तार को ic के input(1) में और नेगेटिव को बिच में जोड़ देंगे जैसा की आप निचे इमेज में भी देख कर समझ सकते हैं ।

सोलर-मोबाइल-चार्जर-कैसे-बनाये-bina-bijli-ke-mobile-kaise-charge-kare-3

अब हमे चार्जर पिन वाले तार को इस ic 7805 में लगाना हैं , उसके लिए हम उसके ग्राउंड वायर को इस ic के बिच में और पॉजिटिव वायर को output(3) में जोड़ देंगे इस तरह हमारा solar mobile charing circuit बनकर तैयार हो जायेगा और इस बॉक्स को धुप में रखकर हम अपने मोबाइल को आराम से चार्ज कर सकते हैं ।

सौर ऊर्जा के बारे में जानकारी

solar-mobile-charging-box

सौर ऊर्जा मोबाइल चार्जर बनाने के फायदे और नुक्सान 

BUY SOLAR MOBILE CHARGER IN OFFER PRICE ( AMZON )

advantage

  • दिन के समय बिजली के ना रहने और सोलर मोबाइल चार्जर को एक एमर्जेन्सी चार्जर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • किसी दूसरे मोबाइल चार्जर को बनाने के मुक़ाबले में इसे बनाना बहुत आसान हैं इसे कोई भी बना सकता हैं बस पॉजिटिव और नेगेटिव की जानकारी होनी चाहिए ।
  • इसे बनाने में बहुत ही कम इलेक्ट्रिक कम्पोनेनेट की जरुरत पड़ती हैं जबकि दूसरे तरीके से मोबाइल चार्जर बनाने में बहुत सारे इलेक्ट्रिक पुर्जे की अव्सय्कता पड़ती हैं और काफी समय भी हमारा बर्बाद होता हैं ।
  • यह वजन में काफी हल्का होता हैं और इसे कही भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं और दिन के समय कहीं पर भी धुप वाले जगह पर रख सकते हैं और चार्ज कर सकते हैं ।
  • यदि आपको जल्दी से किसी प्रोजेक्ट को बनाकर पर्सेन्टेशन में दिखाना है तो इस प्रोजेक्ट को जरूर चुने क्योंकि इसे बनाने में मुश्किल से 30 मिनट या एक घंटे में बनाकर रेडी कर लेंगे ।

disadvantage

  • इसमें एक परेशानी हैं की इलेक्ट्रिक चार्जर के तुलना में यह थोड़ा स्लो होता हैं ।
  • सोलर पैनल को खरीदने में आपको पैसा थोड़ा ज्यादा लग सकता हैं ।
  • इसे हम रात के समय में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं ।
  • ज्यादा ऊँचा स्थान से गिरने का बाद यह डैमेज हो सकता हैं ।
  • जिस दिन धुप नहीं निकलेगी उस दिन इसका उपयोग करना बेकार हैं ।

FAQs-सोलर मोबाइल चार्जर कैसे बनाये-bina bijli ke mobile kaise charge kare

क्या सोलर से फोन चार्ज हो सकता है?

हाँ सोलर से फोन चार्ज किया जा सकता हैं जिसके मुख्य दो तरीके है पहला की यदि आपके पास पहले से सोलर पैनल है तो आपको सोलर कंट्रोलर विथ usb पोर्ट वाला लेना होगा जो महंगे मिलेंगे या फिर खुद से कोई सस्ता सोलर फ़ोन चार्जर बना सकते है जिसका खर्च बहुत कम आता हैं .

धूप से फोन कैसे चार्ज करें?

खुद से एक छोटे सोलर डिवाइस बनाकर आप धुप से फ़ोन चार्ज कर सकते है जिसे बनाना बेहद आसान हैं .

मैं अपने फोन को छोटे सोलर पैनल से कैसे चार्ज कर सकता हूं?

यदि आपके पास पहले से सोलर पैनल है तो इसके लिए आपको कोई usb वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना होगा या फिर खुद से एक छोटे सोलर चार्जर बना सकते है जिसमे बहुत कम खर्च आता हैं .

क्या सोलर चार्जिंग से फोन की बैटरी खराब होती है?

यदि मोबाइल को जरुरत के मुताबिक एम्पेयर और वोल्ट दिया जाए तो वह सोलर चार्जिंग से फ़ोन की बैटरी को खराब नहीं करती हैं .

conclusion(सोलर मोबाइल चार्जर कैसे बनाये-bina bijli ke mobile kaise charge kare)

मेरा यह solar mobile charger bnane ka tarika आपको कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं जिसमे मैंने बहुत ही आसान तरीके से आपको सोलर चार्जर बनांने के बारे में बताया हैं और किसी दूसरे प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी हमे कमेंट करे जिसे जल्दी से बनाकर आपके सामने लेन की कोसिस की जाएगी  धन्यवाद।

Leave a comment